Matric Hindi Viral Objective Question हिंदी के 200 सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न परीक्षा में सीधे आने वाला प्रश्न
Matric Hindi Viral Objective Question हिंदी के 200 सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न परीक्षा में सीधे आने वाला प्रश्न
Matric Hindi Viral Objective Question SECONDARY SCHOOL EXAMINATION
2023 – (ANNUAL)
200 vvi objective question
मातृभाषा हिन्दी (HINDI – MT)
Time : 03Hrs. 15 Minutes
समय : 03 घंटे 15 मिनट
Total No of Question :- 100+6= 106
कुल प्रश्नों की संख्या :- 100+6= 106
1. भीमराव अम्बेदकर के चिंतन और रचनात्मकता के मुख्यतः कितने प्रेरक व्यक्ति रहे ?
(A) 5
(B) 8
(C) 10
(D) 3
उत्तर – (D) 3
2. उसने जहर पी ली । इस वाक्य में ‘जहर’ को किस संज्ञा के अन्तर्गत रखेंगे?
(A) जातिवाचक
(B) भाववाचक
(C) द्रव्यवाचक
(D) समूहवाचक
उत्तर – (C) द्रव्यवाचक
3. डॉ० अम्बेदकर किस वर्ग के परिवार में जन्म लिए थे ?
(A) पिछड़ा वर्ग
(B) सामान्य वर्ग
(C) दलित वर्ग
(D) मध्यम वर्ग
उत्तर – (C) दलित वर्ग
4. देवनागरी लिपि का विकास किस लिपि से हुआ ?
(B) खरोष्ठी
(A) ब्राह्मी
(C) रोमन
(D) गुरुमुखी
उत्तर – (A) ब्राह्मी
5. ‘लौटकर आऊँगा फिर’ कविता किस कवि द्वारा भावांतरित की गई?
(A) जीवनानंद दास
(B) विनोद कुमार शुक्ल
(C) प्रयाग शुक्ल
(D) कुँवर नारायण
उत्तर – (C) प्रयाग शुक्ल
6. कपोल का अर्थ है
(B) ललाट
(C) गाल
(A) सिर
(D) चेहरा
उत्तर – (B) ललाट
7. निर्वासित का अर्थ है
(A) प्रवास
(B) आवास
(C) बेघर
(D) घर
उत्तर – (C) बेघर
8. निम्नलिखित में कौन-सा वर्ण तालु से उच्चरित होता है ?
(A) प
(B) छ
(C) ष
(D) ट
उत्तर – (B) छ
9. नलिन विलोचन शर्मा के पिता का नाम क्या था ?
(A) राम पोद्दार शर्मा
(B) रामस्नेह शर्मा
(C) रामानुज शर्मा
(D) रामावतार शर्मा
Matric Hindi Viral Objective Question
उत्तर – (D) रामावतार शर्मा
10. सेन साहब की मोटरकार थी
(A) स्ट्रीमल इंड
(B) मारुती 800
(C) इंडिका स्ट्रीमल
(D) डिजायर मोटरकार
उत्तर – (A) स्ट्रीमल इंड
11. ‘बी. आर. नारायण’ ने किसी कहानी का अनुवाद किया है ?
(A) ढहते विश्वास
(B) दही वाली मंगम्मा
(C) नगर
(D) माँ
उत्तर – (B) दही वाली मंगम्मा
12. श्रीनिवास किस भाषा के साहित्यकार हैं ?
(A) कन्नड़
(B) तमिल
(C) मराठी
(D) गुजराती
उत्तर – (A) कन्नड़
13. कौन स्वेच्छासेवक दल के साथ बाँध की मरम्मत में लगा था?
(A) लक्ष्मण
(B) गुणनिधि
(C) अच्युत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) अच्युत
14. मैक्समूलर ने सर्वविद् सम्पदा और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण कि
देश को माना है ?
(A) जापान को
(B) श्रीलंका को
(C) भारत को
(D) कनाडा को
उत्तर – (C) भारत को
15. मेरा जूता फट गया । इस वाक्य में ‘जूता’ को किस संज्ञा के अन्तर रखेंगे?
(D) समूहवाचक
(A) द्रव्यवाचक
(B) जातिवाचक
(C) भाववाचक
उत्तर – (A) द्रव्यवाचक
16. ‘निर्विवाद’ का सन्धि-विच्छेद क्या होगा ?
(A) निः + विवाद
(B) नि + विवाद
(C) निः + वाद
(D) नी + विर्वाद
उत्तर – (A) निः + विवाद
17. ‘पवन’ में कौन-सी सन्धि है ?
(A) दीर्घ
(B) गुण
(C) यण
(D) अयादि
उत्तर – (D) अयादि
18. लक्ष्मी लक्ष्मण की थी।
(A) माँ
(B) बेटी
(C) सास
(D) पत्नी
उत्तर – (D) पत्नी
19. मंगु के अलावा उसकी माँ की कितनी संतानें थीं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) ए
उत्तर – (B) तीन
20. ‘माँ’ कहानी किस लेखक द्वारा रचित है ?
(A) श्रीनिवास
(B) सातकोड़ी होता
(C) ईश्वर पेटलीकर
(D) सुजाता
उत्तर – (C) ईश्वर पेटलीकर
21. ‘पवित्र’ का सन्धि-विच्छेद क्या होगा?
(A) पो : वित्र
(B) पो + इत्र
(C) पिव + इत्र
(D) पोः + इत्र
Matric Hindi Viral Objective Question
उत्तर – (B) पो + इत्र
22. मैक्समूलर कौन-सी भाषा में बाल्यकाल में ही निपुण होकर कविता लिखने लगे थे?
(A) संस्कृत
(B) लैटिन
(C) अंग्रेजी
(D) अमेरिकन
उत्तर – (B) लैटिन
23. मनुष्य को नाखून की जरूरत कब थी ?
(A) जंगली जीवन में
(B) शिक्षित जीवन में
(C) अशिक्षित जीवन में
(D) अविकसित जीवन में
उत्तर – (A) जंगली जीवन में
24. असुरों के पास नहीं थे
(A) विद्याएँ
(B) शक्ति
(C) युद्ध कौशल
(D) लोहे के अस्त्र
उत्तर – (D) लोहे के अस्त्र
25. ‘निर्गुण’ का सन्धि-विच्छेद है-
(A) निः + गुण
(B) नि + गुण
(C) नि : गण
(D) नी + गुण
उत्तर – (A) निः + गुण
26. वल्लि अम्माल की पुत्री कौन थी ?
(B) पाप्पाति
(A) सीता
(C) गीता
(D) लक्ष्मी
उत्तर – (B) पाप्पाति
27. ‘धरती कब तक घूमेगी’ के कहानीकार हैं
(A) सातकोड़ी होता
(B) ईश्वर पेटलीकर
(C) श्रीनिवास
(D) साँवर दइय
उत्तर – (D) साँवर दइय
28. ‘दीर्घायु’ में समास बताइए
(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) कर्मधारय
(D) तत्पुरुष
उत्तर – (C) कर्मधारय
29. ‘पंचानन’ में समास बताइए
(A) तत्पुरुष
(B) द्विगु
(C) द्वन्द्व
(D) बहुव्रीहि
उत्तर – (D) बहुव्रीहि
30. उत्तर भारत से नागरी लिपि के लेख कब से मिलने लगते हैं ?
(A) आठवीं सदी
(B) छठी सदी
(C) नौवीं सदी
(D) चौथी सदी
उत्तर – (A) आठवीं सदी
31. नागरी लिपि के आरंभिक लेख हमें कहाँ से मिलते हैं ?
(A) पूर्वी भारत से
(B) पश्चिमी भारत से
(C) दक्षिणी भारत से
(D) उत्तरी भारत से
उत्तर – (C) दक्षिणी भारत से
32. बहादुर पर कितने रुपये की चोरी का इल्जाम लगा था ?
(A) 10 रुपये
(B) 11 रुपये
(C) 12 रुपये
(D) 13 रुपये
उत्तर – (B) 11 रुपये
33. “त्रिनेत्र’ में समास बताइए
(A) द्विगु
(B) दन्द्र
(C) बहुव्रीहि
(D) तत्पुरुष
उत्तर – (A) द्विगु
34. ‘आकण्ठ’ में समास बताइए
(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) अव्ययीभाव
(D) तत्पुरुष
उत्तर – (C) अव्ययीभाव
35. ‘प्रत्यक्ष’ में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) प्र
(B) परि
(C) प्रति
(D) परा
उत्तर – (C) प्रति
36. बहादुर लेखक के घर से अचानक क्यों चला गया ?
(A) दूसरी नौकरी मिल जाने के कारण
(B) माँ की याद आने के कारण
(C) चोरी के इल्जाम के कारण
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (C) चोरी के इल्जाम के कारण
37. रामविलास शर्मा किस संस्थान के निदेशक बने ?
(A) के. एम. हिन्दी संस्थान
(B) जे. एम. हिन्दी संस्थान
(C) हिन्दी साहित्य अकादमी
(D) राष्ट्रभाषा परिषद
उत्तर – (A) के. एम. हिन्दी संस्थान
38. “निराला की साहित्य साधना’ के रचनाकार हैं :
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) शिवपूजन सहाय
(C) अशोक वाजपेयी
(D) रामविलास शर्मा
उत्तर – (D) रामविलास शर्मा
39. ‘अधीश’ में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) अति
(B) अधि
(C) अ
(D) अनु
उत्तर – (C) अ
40. ‘अभिशंसा’ में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) अपि
(B) अभि
(C) अव
(D) अनु
उत्तर – (B) अभि
41. ‘परिष्कृत’ में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) प्र
(B) परि
(C) प्रति
(D) परा
उत्तर – (B) परि
42. पंडित बिरजू महाराज लखनऊ घराने की किस पीढ़ी के कलाक हैं?
(A) छठी पीढी
(B) सातवीं पीढी
(C) नौवीं पीढ़ी
(D) आठवीं पीढी
उत्तर – (B) सातवीं पीढी
43. जब पंडित बिरजू महाराज को संगीत नाटक अकादमी अवार्ड मि तब उनकी उम्र क्या थी?
(A) 27 वर्ष
(B) 26 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 24 वर्ष
उत्तर – (A) 27 वर्ष
44. ‘भारत से हम क्या सीखें’ पाठ में ‘नए सिकन्दर’ विशेषण किस लिए प्रयुक्त हुआ है ?
(A) भारत के वीरों के लिए
(B) युवा अंग्रेज अधिकारियों के लि
(C) यूरोप के वीरों के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) युवा अंग्रेज अधिकारियों के लि
45. ‘टिकाऊ’ में प्रत्यय बताइए
(A) अक
(B) अक्कड़
(C) आड़ी
(D) आऊ
उत्तर – (D) आऊ
46. ‘तैराक’ में कौन-सा प्रत्यय है ?
(A) आकू
(B) आक
(C) अक
(D) अक्कड़
उत्तर – (B) आक
47. निम्नलिखित में से सही शब्द का चुनाव कीजिए ।
(A) प्रतिवादी
(B) प्रतिवादि
(C) प्रतीवादी
(D) प्रतिवादि
उत्तर – (A) प्रतिवादी
48. अशोक वाजपेयी की रचनात्मक कृति कौन-सी है ?
(A) प्रतीक्षा करते हैं पत्थर
(B) नदी के किनारे भी नदी है
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर – (C) (A) और (B) दोनों
49. बाबा साहब (डॉ० भीमराव अम्बेदकर) का विख्यात भाषण इन से कौन-सा है?
(A) भारत भक्त ऑफ कास्ट
(B) नकेत के प्रपद्य
(C) एनीहिलेशन ऑफ कास्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) एनीहिलेशन ऑफ कास्ट
50. इनमें किसका सम्पादन अशोक वाजपेयी ने किया ?
(A) थोड़ी-सी जगह
(B) कविता का गल्प
(C) बहुरि अकेला
(D) पहचान
उत्तर – (D) पहचान
51. निम्नलिखित में से सही शब्द का चुनाव कीजिए ।
(A) तरुण
(B) तरण
(C) तरुनु
(D) तरुन
उत्तर –
52. निम्नलिखित में से सही शब्द का चुनाव कीजिए।
(A) जान्हवी
(B) जानहवी
(C) जाह्नवी
(D) जाहन्वी
उत्तर – (C) जाह्नवी
53. निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
(A) ऐसी एकाध बातें और देखने में आती हैं ।
(B) ऐसा एकाध बातें और सुनने में आती हैं ।
(C) ऐसी एकाध बात और सुनने में आती है ।
(D) ऐसा एकाध बातें और जानकारी में आती है।
उत्तर – (C) ऐसी एकाध बात और सुनने में आती है ।
54. ‘मछली’ कहानी में किस वर्ग का चित्रण है ?
(A) उच्चवर्गीय परिवार
(B) निम्नवर्गीय परिवार
(C) निम्नमध्यवर्गीय परिवार
(D) मध्यवर्गीय परिवार
उत्तर – (C) निम्नमध्यवर्गीय परिवार
55. ‘मछली’ पाठ के लेखक कौन हैं ?
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) रामचन्द्र शुक्ल
(C) विनोद कुमार शुक्ल
(D) प्रेमचंद
उत्तर – (C) विनोद कुमार शुक्ल
56. बहादुर कहाँ का रहने वाला था?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) नेपाल
(D) भूटान
उत्तर – (C) नेपाल
57. ‘नौबतखाने में इबादत’ साहित्य की कौन-सी विधा है ?
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) व्यक्तिचित्र
(D) साक्षात्कार
उत्तर – (C) व्यक्तिचित्र
58. निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
(A) जहाँ तक हमारा विचार तो यही है ।
(B) जैसा कि हमारा विचार तो यही है ।
(C) जैसा भी हमारा विचार तो यही है ।
(D) हमारा विचार तो यही है ।
उत्तर – (D) हमारा विचार तो यही है ।
59. निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए ।
(A) यहाँ गाय का शुद्ध दूध मिलता है ।
(B) यहाँ शुद्ध गाय का दूध मिलता है ।
(C) यहाँ गाय दूध का शुद्ध मिलता है ।
(D) शुद्ध दूध गाय का यहाँ मिलता है
उत्तर – (A) यहाँ गाय का शुद्ध दूध मिलता है ।
60. ‘जोश’ का लिंग निर्णय करें ।
(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) पुल्लिंग
61. बिस्मल्ला खाँ के साथ किस मुस्लिम पर्व का नाम जुड़ा हुआ है ?
(A) ईद
(B) बकरीद
(C) शबे बारात
(D) मुहर्रम
उत्तर – (D) मुहर्रम
62. ‘यंग इंडिया’ क्या है ?
(A) पत्रिका
(B) नौजवानों का समूह
(C) संस्था
(D) पुरस्कार
उत्तर – (A) पत्रिका
63. ‘शेक्सपीयर’ को किस रूप में जाना जाता है ?
(A) कवि
(B) नाटककार
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) (A) और (B) दोनों
64. ‘रहिरास’ किसकी रचना है:
(A) गुरु गोविन्द सिंह
(B) गुरुनानक
(C) नानक
(D) घनानंद
उत्तर – (B) गुरुनानक
66. ‘अश्रु’ का लिंग निर्णय करें।
(A) पुल्लिग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) पुल्लिग
67. ‘आत्मा’ का लिंग निर्णय करें।
(A) पुल्लिग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) स्त्रीलिंग
68. वाणी कब विष के समान हो जाती है ?
(A) राम नाम के बिना
(B) तीर्थ यात्रा के बिना
(C) ज्ञान के बिना
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) राम नाम के बिना
69. ‘सुजान रसखान’ किस प्रकार की रचना है
(A) सुजान संबंधी
(B) प्रेम-निरूपण संबंधी
(C) सगुण भक्ति संबंधी
(D) कृष्ण की भक्ति संबंधी
उत्तर – (D) कृष्ण की भक्ति संबंधी
70. कवि रसखान ने अपने दोहे में ‘बेमन’ किसे कहा है ?
(A) श्रीकृष्ण को
(B) ग्वाल बालों को
(C) यशोदा को
(D) भक्त के रूप में स्वयं को
उत्तर – (D) भक्त के रूप में स्वयं को
71. ‘अपना उल्लू सीधा करना’ मुहावरा का सही अर्थ क्या है ?
(A) गाली देना
(B) अपना काम निकालना
(C) धूर्तता करना
(D) उल्लू पालना
उत्तर – (B) अपना काम निकालना
72. ‘टोपी बदलना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है ?
(A) दल बदलना
(B) घर बदलना
(C) विदेश जाना
(D) टोपी रंगवाना
उत्तर – (A) दल बदलना
73. ‘मक्खन लगाना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है ?
(A) मालिश करना
(B) मक्खन खाना
(C) खुशामद करना
(D) परहेज करना
उत्तर – (C) खुशामद करना
74. घनानंद की भाषा क्या है ?
(A) अवधी
(B) ब्रजभाषा
(C) प्राकृत
(D) ये सभी
उत्तर – (B) ब्रजभाषा
75. कवि ने ‘परजन्य’ किसे कहा है ?
(A) कृष्ण
(B) सुजान
(C) बादल
(D) हवा
उत्तर – (C) बादल
77. ‘वीरगति पाना’ मुहावरे का सही अर्थ है-
(A) वीर बनना
(B) वीरों के रास्ते पर चलना
(C) युद्ध-भूमि में मर जाना
(D) वीरता से युद्ध करना
उत्तर – (C) युद्ध-भूमि में मर जाना
78. ‘तालाब’ का पर्यायवाची है
(A) तड़ाग
(B) सर
(C) कासार
(D) पाली
उत्तर – (D) पाली
79. ‘शोणित’ किसका पर्यायवाची है ?
(A) चाँदी
(B) चन्दन
(C) खून
(D) जल
उत्तर – (C) खून
80. ‘जीर्ण जनपद’ किसकी कृति है ?
(A) प्रेमघन की
(B) श्रीधर पाठक की
(C) रामनरेश त्रिपाठी की
(D) नागार्जुन की
उत्तर –
81. ‘भारतमाता’ कविता में भारत का कैसा चित्र प्रस्तुत किया गया है ?
(A) आदर्श
(B) काल्पनिक
(C) यथातथ्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) आदर्श
82. ‘भारतमाता’ किस कवि की रचना है ?
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) प्रेमधन
(C) सुमित्रानंदन पंत
(D) कुंवर नारायण
उत्तर – (C) सुमित्रानंदन पंत
83. दिनकर को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस कृति पर मिला ?
(A) समधेनी पर
(B) संस्कृति के चार अध्याय पर
(C) उर्वशी पर
(D) द्वंद्वगीत पर
उत्तर – (B) संस्कृति के चार अध्याय पर
84. ‘खल’ का पर्यायवाची है
(A) नीच
(B) दुष्ट
(C) पाजी
(D) ये सभी
उत्तर – (D) ये सभी
85. दिनकर किस विश्वविद्यालय के उपकुलपति (कुलपति) बनाये गये थे?
(A) बिहार विश्वविद्यालय
(B) पटना विश्वविद्यालय
(C) भागलपुर विश्वविद्यालय
(D) मगध विश्वविद्यालय
उत्तर – (C) भागलपुर विश्वविद्यालय
86. ‘अज्ञेय’ का जन्म कब हुआ ?
(A) 1910 ई० में
(B) 1911 ई० में
(C) 1912 ई० में
(D) 1913 ई० में
उत्तर – (B) 1911 ई० में
87. मदन किससे उलझ रहा था ?
(A) शोफर से
(B) सेन साहब से
(C) काशू से
(D) मि० सिंह से
उत्तर – (A) शोफर से
88. “हिरोशिमा’ कविता किसका चित्रण करती है ?
(A) प्राचीन सभ्यता की खुशहाली का
(B) आधुनिक सभ्यता के विकास का
(C) प्राचीन सभ्यता की मानवीय विभीषिका का
(D) आधुनिक सभ्यता की दुर्दात मानवीय विभीषिका का
उत्तर – (D) आधुनिक सभ्यता की दुर्दात मानवीय विभीषिका का
89. शहर को बचाना है
(A) गंदगी से
(B) भ्रष्टाचार से
(C) नादिरों से
(D) शोर-गुल से
उत्तर – (C) नादिरों से
90. ‘चन्दन’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) गन्धराज
(B) मलय
(C) श्रीखण्ड
(D) ये सभी
उत्तर – (D) ये सभी
91. “स्वच्छता’ का विपरीतार्थक शब्द होगा
(A) स्वच्छ
(B) अस्वच्छ
(C) अस्वच्छता
(D) शुद्ध
उत्तर – (C) अस्वच्छता
92. ‘इहलोक’ का विलोम क्या होगा ?
(A) परलोक
(B) भूलोक
(C) ब्रह्माण्ड
(D) इनमें से कोई नही
उत्तर – (A) परलोक
93. नदियों को बचाना है
(A) नाला हो जाने से
(B) बाढ़ आने से
(C) सूख जाने से
(D) इनमें से कोई नही
उत्तर – (A) नाला हो जाने से
94. वीरेन डंगवाल को किस कृति के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है ?
(A) इसी दुनिया में
(B) दुष्चक्र में स्रष्टा
(C) पहल पुस्तिका
(D) कवि ने कहा
Matric Hindi Viral Objective Question
उत्तर – (B) दुष्चक्र में स्रष्टा
95. गरीब बस्तियों में क्या हुआ ?
(A) कई शिशु पैदा हुए
(B) दंगे, आगजनी और बमबारी
(C) धमाके से देवी जागरण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) धमाके से देवी जागरण
96. ‘इति’ का विपरीतार्थक शब्द कौन-सा है ?
(A) अनुसार
(B) अथ
(C) श्रुति
(D) निधि
उत्तर – (B) अथ
97. ‘उत्कृष्ट’ का विलोम होगा
(A) अपकृष्ट
(B) व्यर्थ
(C) निकृष्ट
(D) विकराल
उत्तर – (C) निकृष्ट
98. कौन फुदक जाता है ?
(A) तोता
(B) खरगोश
(C) मैना
(D) कबूतर
उत्तर – (D) कबूतर
99. ‘पंक्ति’ में कौन-सा अक्षर उतर जाता है ?
(A) अ
(B) ब
(C) ख
(D) क
उत्तर – (C) ख
100. जीवनानंद दास की किस कविता को प्रबुद्ध आलोचकों द्वारा रवीन्द्रोत्तर युग की श्रेष्ठतम प्रेम कविता की संज्ञा दी गई है
(A) मनविहंगम
(B) वनलता सेन
(C) रूपसी बंग्ला
(D) झरा पालक
उत्तर – (B) वनलता सेन
S.N | Bihar Board Class 10th Model Paper 2023 |
1. | Science Model Paper 2023![]() |
2. | Social Science Model Paper 2023![]() |
3. | Hindi Model Paper 2023![]() |
4. | Sanskrit Model Paper 2023![]() |
5. | English Model Paper 2023![]() |
6. | Math Model Paper 2023![]() |
101. ‘जातिवाद’ के पोषकों द्वारा श्रम-विभाजन किसका दूसरा रूप माना जाता है ?
(A) मजदूरी प्रथा
(B) जाति प्रथा
(C) बाल मजदूरी प्रथा
(D) समरसता
Matric Hindi Viral Objective Question
उत्तर – (B) जाति प्रथा
102. विडंबना का अर्थ क्या है ?
(A) उपेक्षा
(B) उपहास
(C) अवलंबन
(D) आडम्बर
उत्तर – (B) उपहास
103. सेन साहब की नई मोटरकार किस रंग की थी ?
(A) लाल
(B) सफेद
(C) आसमानी
(D) काली
उत्तर – (D) काली
104. सेन साहब की कितनी बेटियाँ थीं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर – (D) पाँच
105. कौन-सी लिपि दायीं से बायी ओर लिखी जाती है ?
(A) रोमन
(B) खरोष्ठी
(C) देवनागरी
(D) फारसी
उत्तर – (D) फारसी
106. ‘श’ ध्वनि का उच्चारण स्थान क्या है ?
(A) दंत
(B) तालु
(C) ओष्ठ
(D) दंतालु
उत्तर – (D) दंतालु
107. ‘हिमालय’ शब्द किस संज्ञा के भेद के अंतर्गत है ?
(A) जातिवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) भाववाचक
(D) द्रव्यवाचक
उत्तर – (B) व्यक्तिवाचक
108. ‘लघुता’ संज्ञा है।
(A) जातिवाचक
(B) समूहवाचक
(C) भाववाचक
(D) व्यक्तिवाचक
उत्तर – (C) भाववाचक
Class 10th Hindi Official Model Paper 2023
109. ‘निर्मोह’ का सन्धि-विच्छेद क्या होगा ?
(A) निः + मोह
(B) निः + र्मोह
(C) निर् + मोह
(D) निः + मुह
उत्तर – (A) निः + मोह
110. ‘प्रत्न मानव’ का अर्थ है
(A) लघु मानव
(B) महामानव
(C) प्राचीन मानव
(D) निर्धन मानव
उत्तर – (C) प्राचीन मानव
111. मैक्समूलर ने संस्कृत भाषा का अध्ययन कौन-से विश्वविद्यालय में प्रारंभ किया ?
(A) लिपजिंग विश्वविद्यालय
(B) कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय
(C) लंदन विश्वविद्यालय
(D) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
उत्तर – (A) लिपजिंग विश्वविद्यालय
112. भीमराव अम्बेदकर ने निम्न में से किसकी रचना की ?
(A) बहादुर
(B) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(C) जाति प्रथा और श्रम विभाजन
(D) भारत से हम क्या सीखें
उत्तर – (C) जाति प्रथा और श्रम विभाजन
113. मैक्समूलर ने हितोपदेश का अनुवाद कौन-सी भाषा में करवाया ?
(A) अंग्रेजी
(B) उर्दू
(C) जर्मन
(D) फ्रेंच
उत्तर – (C) जर्मन
114. ‘नखधर’ मनुष्य किस पर भरोसा करके आगे की ओर चल पड़ा है ?
(A) स्वयं पर
(B) देवताओं पर
(C) पाषाण-अस्त्र पर
(D) एटम बम पर
उत्तर – (D) एटम बम पर
115. ‘षडयन्त्र’ का सन्धि-विच्छेद है-
(A) षट् + यन्त्र
(B) षड् + यन्त्र
(C) षट् + यन्त्र
(D) षड + यन्त्र
उत्तर – (A) षट् + यन्त्र
116. ‘अभ्यर्थी’ में कौन-सी सन्धि है ?
(A) दीर्घ
(B) यण
(C) अयादि
(D) गुण
उत्तर – (B) यण
117. ‘पर्यावरण’ में है-
(A) दीर्घ सन्धि
(B) यण सन्धि
(C) अयादि सन्धि
(D) वृद्धि सन्धि
उत्तर – (B) यण सन्धि
118. किस समास में पहला पद संख्यावाचक होता है
(A) अव्ययीभाव
(B) द्विगु
(C) द्वन्द्व
(D) कर्मधारय
उत्तर – (B) द्विगु
119. दधीचि की हड्डी से क्या बना था ?
(A) त्रिशूल
(B) इन्द्र का वज्र
(C) तलवार
(D) कुछ भी नहीं
उत्तर – (B) इन्द्र का वज्र
120. देवनागरी लिपि में मुद्रण के टाइप कब बने ?
(A) दो सदी पहले
(B) दो दशक पहले
(C) बीसवीं सदी में
(D) 11वीं सदी में
उत्तर – (A) दो सदी पहले
Matric Hindi Viral Objective Question
121. हिन्दी भाषा की लिपि है
(A) ब्राह्मी लिपि
(B) रोमन लिपि
(C) देवनागरी लिपि
(D) गुरुमुखी लिपि
उत्तर – (C) देवनागरी लिपि
122. कहानी है-
(A) नाखून क्यों बढ़ते हैं
(B) बहादुर
(C) नौबतखाने में इबादत
(D) परंपरा का मूल्यांकन
उत्तर – (B) बहादुर
123. ‘बहादुर’ कहानी के कहानीकार कौन हैं ?
(A) नलिन विलोचन शर्मा
(B) अमरकांत
(C) विनोद कुमार शुक्ल
(D) अशोक वाजपेयी
उत्तर – (B) अमरकांत
124. अमरकांत का जन्म कब हुआ ?
(A) जुलाई 1925
(B) जुलाई 1926
(C) जुलाई 1924
(D) जुलाई 1927
उत्तर – (A) जुलाई 1925
125. ‘युधिष्ठिर’ में समास बताइए
(A) द्वन्द्व
(B) बहुब्रीहि
(C) द्विगु
(D) तत्पुरुष
उत्तर – (D) तत्पुरुष
126. इनमें से किस शब्द में द्वन्द्व समास नहीं है ?
(A) न्यूनाधिक
(B) राजा-रंक
(C) गंगा-यमुना
(D) पाप-पुण्य
(e) all of those
उत्तर – (e) all of those
127. ‘षडानन’ में समास बताइए
(A) बहुव्रीहि
(B) द्विगु
(C) द्वन्द्व
(D) अव्ययीभाव
उत्तर – (A) बहुव्रीहि
Matric Hindi Viral Objective Question
128. ‘परंपरा का मूल्यांकन’ किस विधा की रचना है ?
(A) कहानी
(B) निबंध
(C) संस्मरण
(D) लघुकथा
उत्तर – (B) निबंध
129. किन लोगों के लिए साहित्य की परम्परा का ज्ञान सबसे आवश्यक है ?
(A) जो लकीर के फकीर हैं
(B) जो रूढ़िवादी हैं
(C) जो साहित्य में युग परिवर्तन करना चाहते हैं
(D) जो साहित्यकार बनना चाहते हैं
उत्तर – (C) जो साहित्य में युग परिवर्तन करना चाहते हैं
130. पंडित बिरजू महाराज का जन्म कब हुआ ?
(A) 4 फरवरी 1938
(B) 4 फरवरी 1937
(C) 4 फरवरी 1936
(D) 4 फरवरी 1935
उत्तर – (A) 4 फरवरी 1938
131. पंडित बिरजू महाराज का संबंध किस घराने से है ?
(A) लखनऊ
(B) डुमराँव
(C) बनारस
(D) किसी से भी नहीं
उत्तर – (A) लखनऊ
132. ‘स्वदेश’ में उपसर्ग बताइए
(A) स्व
(B) सु
(C) सत्
(D) सम्
उत्तर – (A) स्व
133. ‘अलविदा’ में उपसर्ग बताइए
(A) अ
(B) अन्
(C) अल
(D) ऐन
उत्तर – (C) अल
134. ‘ऐनवक्त’ में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) ऐन
(B) अ
(C) अल
(D) खुश
उत्तर – (A) ऐन
135. आविन्यों फ्रांस का एक प्रमुख रहा है
(A) संगीत केन्द्र
(B) कला केन्द्र
(C) नृत्य केन्द्र
(D) श्रवण केन्द्र
उत्तर – (B) कला केन्द्र
136. पिकासो की प्रसिद्ध रचना का शीर्षक है :
(A) वीलनव्व ल आविन्यों
(B) ल मादामोजेल द आविन्यों
(C) ला शत्रूज
(D) नदी के किनारे भी नदी है
उत्तर – (B) ल मादामोजेल द आविन्यों
Matric Hindi Viral Objective Question
137. ‘मछली’ कहानी में किस वर्ग का जीवन वर्णित है ?
(A) उच्च वर्ग
(B) मध्यम वर्ग
(C) निम्न मध्य वर्ग
(D) मजदूर वर्ग
उत्तर – (C) निम्न मध्य वर्ग
138. विनोद कुमार शुक्ल का जन्म कब हुआ था ?
(A) 5 फरवरी 1827 ई०
(B) 6 जनवरी 1937 ई०
(C) 14 नवम्बर 1867 ई०
(D) 1 जनवरी 1937 ई०
उत्तर – (D) 1 जनवरी 1937 ई०
139. ‘प्रतिबिम्ब’ में उपसर्ग बताइए
(A) प्र
(B) प्रति
(C) परि
(D) परा
उत्तर – (B) प्रति
140. ‘धमाका’ में प्रत्यय बताइए
(A) आक
(B) अक
(C) आका
(D) अक्कड़
उत्तर – (C) आका
141. ‘गुजारा’ में कौन-सा प्रत्यय है ?
(A) आऊ
(B) आड़ी
(C) अक
(D) आ
उत्तर – (D) आ
142. निम्नलिखित में से सही शब्द का चुनाव कीजिए ।
(A) उद्योगीकरण
(B) ओद्योगीकरण
(C) औद्योगिकरण
(D) औद्योगीकरण
उत्तर – (C) औद्योगिकरण
143. ‘नौबतखाने में इबादत’ पाठ के लेखक कौन हैं ?
(A) विनोद कुमार शुक्ल
(B) यतीन्द्र मिश्र
(C) अशोक वाजपेयी
(D) अमरकांत
उत्तर – (B) यतीन्द्र मिश्र
144. बिस्मल्ला खाँ का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) काशी में
(B) दिल्ली में
(C) डुमराँव में
(D) पटना में
उत्तर – (C) डुमराँव में
Matric Hindi Viral Objective Question
145. शेक्सपीयर किस भाषा के कवि हैं ?
(A) ग्रीक
(B) अंग्रेजी
(C) फ्रेंच
(D) जापानी
उत्तर – (B) अंग्रेजी
146. टॉलस्टॉय किस देश के साहित्यकार थे ?
(A) अमेरिका के
(B) इटली के
(C) रूस के
(D) दक्षिण अफ्रीका के
उत्तर – (C) रूस के
147. निम्नलिखित में से सही शब्द का चुनाव कीजिए ।
(A) रसायनिक
(B) रासायनिक
(C) रासयनीक
(D) रसयनीक
उत्तर – (B) रासायनिक
148. निम्नलिखित में से सही शब्द का चुनाव कीजिए ।
(A) सरवावसर
(B) सर्वावसर
(C) सर्ववासर
(D) सवर्वासर
उत्तर – (B) सर्वावसर
149. निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए ।
(A) ये पुस्तक छात्रों को बाँट दो ।
(B) ये पुस्तकें छात्रों को बाँट दो ।
(C) ये पुस्तकें छात्र को बाँट दो ।
(D) ये पुस्तकें बाँट दो छात्रों को ।
उत्तर – (B) ये पुस्तकें छात्रों को बाँट दो ।
150. निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए ।
(A) राम और सीता वन में गए ।
(B) राम और सीता वन गए ।
(C) राम और सीता वन को गए ।
(D) राम और सीता वन की ओर गए ।
उत्तर – (C) राम और सीता वन को गए ।
151. गुरुनानक की रचना है ?
(A) अति सुधो सलेट को मारता है
(B) मो अँसुवा निहि लै बरसौ
(C) जो नर दुख में दुख नहिं मानै
(D) स्वदेश
उत्तर – (C) जो नर दुख में दुख नहिं मानै
152. “सिक्ख धर्म का प्रवर्तन’ किसने किया ?
(A) गुरुनानक
(B) गुरुगोविन्द सिंह
(C) गुरु तेगबहादुर
(D) गुरु अर्जुनदेव
उत्तर – (A) गुरुनानक
153. ‘अयनि’ का अर्थ है
(A) आँख
(B) प्रेम
(C) सखी
(D) खजाना
उत्तर – (D) खजाना
154. ‘प्रेम-वाटिका’ किस प्रकार की रचना है :
(A) भक्ति संबंधी
(B) प्रेम निरूपण संबंधी
(C) आत्मज्ञान संबंधी
(D) निराकार ब्रह्म संबंधी
उत्तर – (B) प्रेम निरूपण संबंधी
155. निम्न में से शुद्ध वाक्य है
(A) गाय और बैल घास चर रही है ।
(B) गाय, बैल घास चर रहे हैं ।
(C) गाय-बैल घास चर रहे हैं ।
(D) गायें एवं बैलें घास चर रही हैं ।
उत्तर – (C) गाय-बैल घास चर रहे हैं ।
156. ‘आहट’ का लिंग निर्णय करें।
(A) पुल्लिग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) उभयलिंग
157. ‘ताज’ का लिंग निर्णय करें।
(A) पुल्लिग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) पुल्लिग
158. ‘तकिया’ का लिंग निर्णय करें।
(A) पुल्लिग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) पुल्लिग
160 ‘घनानंद’ किस काल के कवि थे ?
(A) भक्तिकालक
(Bारगाथा काल के
(C) छायावाद युग
(D) रीति युग के
उत्तर – (D) रीति युग के
161. “क्रिस्तान’ का अर्थ है :
(A) मुस्लिम
(B) सिख
(C) रेगिस्तान
(D) क्रिश्चियन
Matric Hindi Viral Objective Question
उत्तर – (D) क्रिश्चियन
162. कवि प्रेमघन के अनुसार देश के नेताओं से क्या नहीं संभल रहा है ?
(A) देश
(B) समाज
(C) स्वदेशी परिधान
(D) राजकाज
उत्तर – (C) स्वदेशी परिधान
163. ‘तलवार’ का लिंग निर्णय करें।
(A) पुल्लिग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) पुल्लिग
164. “सिर पर भूत सवार होना’ का सही अर्थ क्या है ?
(A) धुन सवार होना
(B) रोग होना
(C) पागल हो जाना
(D) पीछे पड़ जाना
उत्तर – (A) धुन सवार होना
165. ‘कान देना’ मुहावरे के चार अर्थ दिए गए हैं । इनमें जो अर्थ सबसे अधिक सही हो, लिखें ।
(A) ध्यान देना
(B) कान साफ करना
(C) किसी की शिकायत करना
(D) कान काट लेना
उत्तर – (A) धुन सवार होना
166. पंतजी की भारतमाता कहाँ की निवासिनी है ?
(A) ग्रामवासिनी
(B) नगरवासिनी
(C) शहरवासिनी
(D) पर्वतवासिनी
उत्तर – (A) ग्रामवासिनी
167. ‘भारतमाता’ कविता कवि के किस काव्य ग्रंथ से संकलित है ?
(A) वीणा
(B) ग्रंथि
(C) ग्राम्या
(D) उच्छवास
उत्तर – (C) ग्राम्या
168. ‘गवाक्ष’ का अर्थ है :
(A) गौ की सींग
(B) गौ की आँखें
(C) बड़ी खिड़की
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) बड़ी खिड़की
169. ‘उर्वशी’ किसकी कृति है ?
(A) निराला की
(B) दिनकर की
(C) महादेवी वर्मा की
(D) सुमित्रानंदन पंत की
उत्तर – (B) दिनकर की
170. ‘धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का’ कहावत का सही अर्थ क्या है ?
(A) गधा बनना
(B) धीरे-धीरे चलना
(C) कहीं ठौर-ठिकाना न होना
(D) बीमार होना
उत्तर – (C) कहीं ठौर-ठिकाना न होना
Class 10th Hindi Official Model Paper 2023
171. ‘दाल-भात में मूसलचंद’ कहावत का सही अर्थ क्या है ?
(A) अतिथि का आना
(B) बिना मतलब का दखल देना
(C) दाल भात पर चटनी
(D) स्वादिष्ट भोजन
उत्तर – (B) बिना मतलब का दखल देना
172. निम्नलिखित में से “विपिन’ किसका पर्यायवाची शब्द है ?
(A) विकास
(B) बाँसुरी
(C) स्थिरता
(D) जंगल
उत्तर – (D) जंगल
173. ‘प्रभाकीट’ किसका पर्यायवाची है ?
(A) पतंग
(B) तारा
(C) जुगनू
(D) मच्छर
उत्तर – (C) जुगनू
174. हिरोशिमा के कवि कौन हैं ?
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) कुंवर नारायण
(C) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
(D) जीवनानंद दास
उत्तर – (C) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
175. अज्ञेय का जन्म कब हुआ था ?
(A) 8 मार्च 1911
(B) 9 मार्च 1911
(C) 7 मार्च 1911
(D) 10 मार्च 1911
Matric Hindi Viral Objective Question
उत्तर – (C) 7 मार्च 1911
176. ‘खोखा’ को ट्रेनिंग देने के लिए घर पर कौन आता था ?
(A) लोहार
(B) पेंटर
(C) दर्जी
(D) बढ़ई मिस्त्री
उत्तर – (D) बढ़ई मिस्त्री
177. कवि कुछ देर के लिए कहाँ बैठ जाते हैं ?
(A) मंदिर में
(B) घर में
(C) पड़ोस में
(D) वृक्ष की छाया में
उत्तर – (D) वृक्ष की छाया में
178. कवि के अनुसार घर को किससे बचाना है ?
(A) धनहीनता से
(B) भूकंप से
(C) लुटेरों से
(D) झंझट स
उत्तर – (C) लुटेरों से
179. ‘निष्पक्ष’, ‘निर्लिप्त’, ‘बेलाग’ किसका पर्यायवाची है ?
(A) निर्भीक
(B) वीर
(C) निराश
(D) तटस्थ
उत्तर – (D) तटस्थ
180. हमारी नींद के रचयिता कौन हैं ?
(A) सुमित्रानंदन पंत
(B) वीरेन डंगवाल
(C) रामधारी सिंह दिनकर
(D) कुँवर नारायण
उत्तर – (B) वीरेन डंगवाल
181. ‘हमारी नींद’ में ‘नींद’ किसका प्रतीक है ?
(A) गफलत
(B) बेहोशी
(C) पागलपन
(D) मदहोशी
उत्तर – (A) गफलत
182. ‘बीजाक्षर’ किस प्रकार की रचना है ?
(A) काव्य संकलन
(B) कहानी संकलन
(C) निबंध
(D) उपन्यास
उत्तर – (A) काव्य संकलन
Class 10th Hindi Official Model Paper 2023
183. ‘अक्षर ज्ञान’ कविता कहाँ से ली गई है ?
(A) गलत पते की चिट्ठी से
(B) ‘कवि ने कहा’ से
(C) कहती हैं औरतें से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) ‘कवि ने कहा’ से
184. “लौटकर आऊँगा फिर” किसकी कविता है ?
(A) अनामिका
(B) जीवनानंद दास
(C) वीरेन डंगवाल
(D) सुमित्रानंदन पंत
उत्तर – (B) जीवनानंद दास
185. “जीवनानंद दास’ का निधन कितनी आयु में हुआ ?
(A) 45
(B) 54
(C) 55
(D) 56
Matric Hindi Viral Objective Question
उत्तर – (C) 55
186. ‘उर्मि’ किसका पर्यायवाची है ?
(A) तरंग
(B) झील
(C) नदी
(D) वायु
उत्तर – (A) तरंग
187. ‘उन्मुख’ का विपरीतार्थक शब्द बताइए
(A) प्रमुख
(B) विमुख
(C) त्रिमुख
(D) सन्मुख
उत्तर – (B) विमुख
188. लहुलुहान कौन भटकेंगे ?
(A) भक्त
(B) भगवान
(C) दानव
(D) भगवान के पैर
उत्तर – (D) भगवान के पैर
189. किसका शानदार लबादा गिर जाएगा ?
(A) प्रभु का
(B) राजा का
(C) देवता का
(D) भक्त का
उत्तर – (A) प्रभु का
190. मंगम्मा की बहू का क्या नाम है ?
(A) नजम्मा
(B) रंगम्मा
(C) गंगम्मा
(D) संगम्मा
उत्तर – (A) नजम्मा
191. ‘दही वाली मंगम्मा’ के लेखक कौन हैं ?
(A) सुजाता
(B) सातकोड़ी होता
(C) श्रीनिवास
(D) साँवर दइया
उत्तर – (C) श्रीनिवास
192. ‘उपसर्ग’ किसका विलोम है ?
(A) उपसर्ग
(B) सन्धि
(C) समास
(D) प्रत्यय
Matric Hindi Viral Objective Question
उत्तर – (D) प्रत्यय
193. ‘उच्छ्वास’ का विलोम होगा
(A) नि:श्वास
(B) विश्वास
(C) उत्साह
(D) संवास
उत्तर – (A) नि:श्वास
194. ‘ऊहापोह’ का विलोम कौन-सा है ?
(A) असमंजस
(B) निःसन्देह
(C) अनिश्चित
(D) निश्चित
उत्तर – (D) निश्चित
195. लक्ष्मी का घर किस चीज से बना था ?
(A) घास-मिट्टी
(B) ईंट-सीमेंट
(C) पत्थर-सीमेंट
(D) सीमेंट-मिट्टी
उत्तर – (A) घास-मिट्टी
Class 10th Hindi Official Model Paper 2023
196. गुणनिधि कहाँ से लौटा था ?
(A) कलकत्ता
(B) राउरकेला
(C) जयपुर
(D) कटक
उत्तर – (D) कटक
197. मंगु की माँ को कितनी संतानें थीं ?
(A) दो
(B) तीन
(D) पाँच
(C) चार
उत्तर – (C) चार
198. मंगु जन्म से ही
(A) अंधी
(B) बहरी और पागल
(C) पागल और गूंगी
(D) आदित
उत्तर – (C) पागल और गूंगी
199. ‘नगर’ कहानी में किस नगर का वर्णन किया गया है ?
(A) मदुरै
(B) पटना
(C) कोलकाता
(D) दिल्ली
उत्तर – (A) मदुरै<br>
200. ‘धरती कब तक घूमेगी’ किस भाषा से अनुदित कहानी है ?
(A) उड़िया
(B) गुजराती
(C) राजस्थानी
(D) कन्न
उत्तर – (C) राजस्थानी