Maths me top kaise karen : प्यारे बच्चो मै मंटू सर आज आपको यह बताऊंगा की गणित विषय में 100 प्रतिशत स्कोर कैसे किया जा सकता है | बहुत सारे बच्चो का यह सपना होता है की वे math में 100 में से 100 लेकर आये लेकिन बावजूद उनको सब प्रश्न आने के बाद भी वे अच्छा स्कोर नहीं कर पाते है |
आज हम इसी समस्या को हल करने के लिए आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे है जिससे आप भी अपने गणित के सब्जेक्ट में 100% स्कोर कर पाएंगे | बिहार बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम में गणित हमेशा एक चुनौतीपूर्ण विषय होता है। गणित में टोपर बनना हर छात्र का सपना होता है, लेकिन इसके लिए सही दिशा में मेहनत और रणनीति की आवश्यकता होती है।
अगर आप भी बिहार बोर्ड 10वीं में गणित में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं, तो यहां कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप आसानी से टॉपper बन सकते हैं और अपने maths के विषय में 100% स्कोर कर सकते है | Maths me top kaise karen
बिहार बोर्ड 10th maths में टोपर बनने के कुछ आसान tips जिससे आप गडित में 100% सफलता प्राप्त कर सकते है – ध्यान से पढ़े
इसे जरूर पढ़े
1. सबसे पहले बेसिक को मजबूत करें
प्यारे बच्चो गणित में टॉपर बनने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है की आप अपने बेसिक्स को मजबूत करे । अगर आप गणित के मूल सिद्धांतों को अच्छे से समझते हैं, तो कठिन से कठिन प्रश्नो को भी आप आसानी से हल कर सकते हैं। शुरुआत में ही अपने हर चैप्टर के बेसिक्स को अच्छे से पढ़ना और समझना काफी जरुरी होता है |
tips : सबसे पहले NCERT की किताबों को ध्यान से पढ़ें, क्योंकि इन किताबों में सभी गणित के बेसिक कॉन्सेप्ट्स क्लीयर तरीके से दिए गए होते हैं।
2. सभी टॉपिक्स पर पकड़ बनायें
प्यारे बच्चो गणित में टोपर बनने के लिए आपको अपने सभी Topics पे कमांड होना काफी जरुरी होता है यह इसलिए जरूरी है कि आप अपने सभी टॉपिक्स को अच्छे से कवर कर ले । कभी भी किसी टॉपिक को छोड़ने की गलती न करें, क्योंकि बिहार बोर्ड में कभी भी किसी भी टॉपिक से सवाल पूछे जा सकते हैं।
इसलिए आपका सभी को अपने टॉपिक्स पर अभ्यास होना बहुत जरुरी है और जो टॉपिक आपको सबसे कठिन लगते हैं, उन्हें पहले प्रैक्टिस करें। इससे आप उन topics का अभ्यास कर पाएंगे और परीक्षा के समय तक आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। Maths me top kaise karen
3. कम से कम 2 घंटा अभ्यास करना बेहद जरुरी
प्यारे बच्चो गणित में सफलता का राज केवल प्रैक्टिस में होता है। आप जितना ज्यादा गणित के सवालों का अभ्यास करेंगे, उतना ही आपकी सोचने और हल करने की छमता बढ़ेगी जिससे आपकी प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल और भी बढ़ जाएगी और आप आसानी से परीक्षा में टॉप कर जायेंगे और परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट के लिए भी practice बेहद ही जरूरी है।
इसके लिए आप हर दिन कम से कम 2 घंटे गणित का अभ्यास करें और पुराने प्रश्नपत्र और मॉडल पेपर को भी हल करें। मॉडल पेपर सोल्वे करने से आप अपने परीक्षा के पैटर्न का भी अंदाजा लगा लेंगे। Maths me top kaise karen
5. समय समय पर ब्रेक आवश्य लें
प्यारे बच्चो maths का अध्ययन लंबे समय तक लगातार बैठकर करना थकान और बोरियत पैदा कर सकता है। इसलिए आप इसे छोटे-छोटे हिस्सों में विभाजित कर ले। इससे आपकी फोकस बनाए रखने में मदद मिलेगी और आप ज्यादा समय तक पढ़ाई कर पाएंगे।ज्यादा से ज्यादा 45 मिनट तक पढ़ाई करें और फिर 10-15 मिनट का ब्रेक लें। यह तरीका आपकी creativity को बढ़ाएगा । Maths me top kaise karen
6. समय का Management भी जरुरी होता है |
प्यारे बच्चो टॉपर बनने के लिए आपके समय का सही प्रबंधन करना बेहद ही महत्वपूर्ण होता है । बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में प्रत्येक विषय को एक समान समय देना आवश्यक होता है, ताकि आप गणित पर भी उतना ही ध्यान दे सकें जितना अन्य विषयों पर इसलिए गणित के लिए आप एक समय सारणी बना ले और उसका पालन करें। आप अपनी कमजोरियों पर ज्यादा समय खर्च करें और हर दिन खुद को चैलेंज करें जिससे आप हर विषय में मजबूत बन पाएंगे |
7. Online Classes और अपने teacher से मदद लेने से न चुके
प्यारे बच्चो यदि आप किसी टॉपिक में फंस जाते हैं, तो आप अपने टीचर और मेरे द्वारा online क्लासेज जो हम हर रोज अपने youtube चैनल पर प्रोवाइड करते है वहा से आप जरूर मदद ले | my youtube channel link – click here । यहाँ से हम आपको सही दिशा में मार्गदर्शन करते रहेंगे और आपकी समस्याओं का समाधान जरूर निकाल कर देंगे | Maths me top kaise karen
8. आंसर लिखने का सही तरीका
प्यारे बच्चो गणित में अच्छे अंक पाने के लिए केवल सही उत्तर देना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उत्तर को सही तरीके से लिखना भी बेहद ही जरूरी होता है। एग्जाम में आप अपने उत्तर को साफ-सुथरे तरीके से लिखेंगे और सभी स्टेप्स स्पष्ट रूप से दिखाएंगे जिससे आपका आंसर और भी आकर्षक हो जायेगा और एग्जामिनर आपके किसी भी उतर को काट नहीं सकेंगे | प्यारे बच्चो एग्जाम में आप अपने हर सवाल को सही ढंग से क्रमवार लिखेंगे , ताकि आपके उत्तर को सही तरीके से अंकित किया जा सके।Maths me top kaise karen
some important links for bihar board class 10th students
Type of Article | बोर्ड परीक्षा |
State | Bihar |
Year | 2025 |
Bihar board official website | click here |
bihar board 10th admit card | click here |
our official website | click here |
whatsApp Channel | join us |
Telegram Channel | join us |
निष्कर्ष
प्यारे बच्चो इस लेख की मदद से हम आपको बिहार बोर्ड 10वीं गणित में टॉपper बनने के सही रणनीति, मेहनत और नियमित अभ्यास के बारे में सबकुछ स्पस्ट कर दिए है जिससे आप अपने एग्जाम में 100% टॉप कर सकते है | Maths me top kaise karen अगर आप इन टिप्स को ध्यान में रखते हुए अपने अध्ययन को सही दिशा में जारी रखते हैं, तो निश्चित ही आप अपने गणित के एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं और परीक्षा में टॉपper बन सकते है । प्यारे बच्चो हम आपको गडित के मॉडल पेपर का लिंक डाल रहे है | जरूर विजिट करे Maths me top kaise karen – maths model paper link