E-Shram Card Paisa Kaise Check Kare | E-Shram कार्ड का पैसा आया सभी के बैंक एकाउंट में मोबाइल से करें चेक
इसे जरूर पढ़े
E-Shram Card Paisa Kaise Check Kare | E-Shram कार्ड का पैसा आया सभी के बैंक एकाउंट में मोबाइल से करें चेक
Daily Test के लिए Telegram Group में जुड़े
E-Shram Card Paisa Kaise Check Kare: दोस्तों अगर आपने अपना लेबर कार्ड बनवा लिया है! और आप यह जानना चाहते हैं! कि आपके लेबर कार्ड का पैसा आ गया ! जैसा कि आप सभी जानते हैं नहीं! लेबर कार्ड भारत सरकार द्वारा बनाया गया है। इसके तहत सरकार द्वारा लोगों को कई तरह के लाभ दिए जा रहे हैं। साथ ही लेबर कार्डधारियों को कुछ पैसे भी दिए हैं। तो यदि आप भी श्रमिक कार्ड धारक है ! और आपको लेबर कार्ड का पैसा अभी तक मिला है या नहीं ! क्या आप इसे देखना चाहते हैं! तो आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने जा रहे हैं ! आप अपने लेबर कार्ड के पैसे कैसे चेक कर सकते हैं? इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है! इसे आप खुद ऑनलाइन चेक कर सकते हैं!
जैसा कि आप सभी को बताते हैं! कि श्रमिक कार्ड योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 500/- रुपये की दर से 4 माह तक राशि दी जानी है। साथ ही इसके तहत श्रमिकों को राज्य सरकार की ओर से भरण-पोषण भत्ता योजना मिलने जा रही है. इस योजना के तहत श्रमिकों को कुछ पैसा पहले ही दिया जा चुका है। लेकिन अभी भी ऐसे बहुत से कार्यकर्ता हैं! जिन्होंने इस पैसे के बाद अपना श्रमिक कार्ड बनवाया है ! तो उन्हें अभी तक इसके अंतर्गत लाभ नहीं मिला है ! जैसे ही उनके सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी ! तो उन्हें इसके तहत पैसे भेजे जायेंगे !
श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें
लेबर कार्ड का पैसा चेक करना चाहते हैं तो ! तो इसके लिए आपको
- सबसे पहले इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा !
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जायेगा !
- इसके होम पेज पर आपको Know Your Payment! का ऑप्शन दिखेगा। जिसे आपको चुनना है!
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा ! जिसमें आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी !
इसे भरें और Send OTP On Registered Mobile Number चुनें! - इसके बाद आप अपने मोबाइल पर आए ओटीपी के जरिए वेरिफाई करके अपना बैंक अकाउंट चेक कर सकते हैं।
इसमें आप अपने श्रमिक कार्ड का पैसा आसानी से चेक कर सकते है ! - यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/ews-certificate-online-appl
मोबाइल ऐप से श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें?
- सबसे पहले आपको उमंग ऐप को मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
- अगर आप इस ऐप को सीधे डाउनलोड करना चाहते हैं! तो आपको इस लिंक पर क्लिक करना है ! आप इस लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको क्रिएट अकाउंट को सेलेक्ट करके अपना अकाउंट बनाना है।
- उसके बाद Mobile Number से Verify करने के बाद कुछ नियम और शर्तों को स्वीकार करते हुए Register and Proceeding!
अब आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा। उसके बाद आपको सर्च बॉक्स में PFMS सर्च करना है ! जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। - इसमें आपको Know Your Payment! को सेलेक्ट करना है। और उसमे बैंक से सम्बंधित सभी जानकारी भरनी होती है ! जिससे आप अपने लेबर कार्ड का पैसा बहुत ही आसानी से चेक कर सकेंगे !
श्रेणियाँ सरकारी योजना
तगे श्रम कार्ड 1000 कैसे चेक करे, ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करे, ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करे मोबाइल से, ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करे ऑनलाइन, आश्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करे मोबाइल से, लेबर कार्ड का पैसा कैसे चेक करें, मोबाइल ऐप से श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करें, मोबाइल से ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें, श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें, श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें ऑनलाइन, श्रमिक कार्ड पैसा कैसे चेक करें करे, श्रमिक कार्ड योजना का पैसा कैसे चेक करेंCategories Sarkari Yojana
Tage shram card 1000 kaise check kare, e shram card ka paisa kaise check kare, e shram card ka paisa kaise check kare mobile se, e shram card ka paisa kaise check kare online, eshram card ka paisa kaise check kare mobile se, labor card ka paisa kaise check kare, mobile app se shramik card ka paisa check kare kare, mobile se e shram card ka paisa kaise check kare, shramik card ka paisa kaise check kare, shramik card ka paisa kaise check kare online, shramik card paisa kaise check kare, shramik card yojana ka paisa kaise check kare