Class 12th Chemistry Chapter 3 Objective Question 2026: वैद्युत रसायन (Electrochemistry) VVI Objective Question Bihar Board

Class 12th Chemistry Chapter 3 Objective Question 2026 बिहार बोर्ड (Bihar Board) के छात्रों के लिए तीसरी इकाई इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें से theory और numerical दोनों तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं। मंटू सर (Mantu Sir) ने इस अध्याय के सभी core concepts जैसे इलेक्ट्रोड क्षमता, सेल पोटेंशियल, नर्न्स्ट समीकरण, गैल्वेनिक सेल, तथा इलेक्ट्रोलिसिस को ध्यान में रखते हुए objective प्रश्नों का विशेष सेट तैयार किया है। इस यूनिट की सही तैयारी से आप आसानी से 5 में 5 नंबर पा सकते हैं।

Class 12th Chemistry Chapter 3 Objective Question 2026

Class 12th Objective Question chemistry


1. सेल Zn | ZnSO4 || CuSO4 | Cu का विधुत वहां बल 1.1 वाल्ट है | इसका कैथोड है : [BSEB,2024 A]

A) Zn B) Cu C) ZnSO4 D) CuSo4 उत्तर देखें
उत्तर- (B) Cu

2.आयनीकरण का सिद्धांत किसने दिया ? [BSEB, 2024 A]

A) फैराडे B) आरहेनियम C) ओस्टवाल्ड D) रदरफोर्ड उत्तर देखें
उत्तर- (B) आरहेनियम

3. NaCl के जलीय घोल के वैधुत अपघटन से कैथोड पर निम्नलिखित में से कौन मुक्त होता है ? [BSEB,2023 A]

A) क्लोरीन B) सोडियम C) सोडियम अमलगम D) हाइड्रोजन उत्तर देखें
उत्तर- D) हाइड्रोजन

4. निम्नलिखित में कौन विलयन में विधुत का संचालन करते है ? [BSEB,2023 A]

A) वैधुत अपघटय B) वैधुत अनपघटय C) H2O अणु D) ताम्बे का तार उत्तर देखें
उत्तर- A) वैधुत अपघटय

5. A, B, C, और D धातुओ के मानक इलेक्ट्राड विभव क्रमशः -3.05V, -1.66V, -0.40V, और +0.8V वोल्ट है | इनमे किस धातु की अवकरण छमता सबसे अधिक होगी ? [BSEB,2023 A]

A) A B) B C) C D) D उत्तर देखें
उत्तर- (A) A

6. जब लेड संचय सेल को चार्ज किया जाता है, तो निम्नलिखित में क्या होता है ? [BSEB,2022 A]

A) लेड डाइऑक्साइड घुलता है B) H2SO4 पुनः उत्पन्न होता है C) लेद इलेक्ट्रोड के ऊपर लेद सलफेट का परत जैम जाता है D) गंधकाम्ल का सांद्रण घट जाता है उत्तर देखें
उत्तर- (B) H2SO4 पुनः उत्पन्न होता है

7. निम्नलिखित अभिक्रियाओं के लिए मानक इलेक्ट्रोड विभव का मान (25oC पर) दिया गया है : Ag+ (aq) + e- – Ag (s), E0 Ag+/Ag = +0.80 V Sn2+ (aq) + 2e – Sn (s), E0 Sn2+/Sn = -0.14 V दिया गए सेल के विधुत वाहक बल का मान है : [BSEB,2022 A]

A) 0.66V B) 0.80V C) 1.08V D) 0.94V उत्तर देखें
उत्तर- (D) 0.94V

8. हाइड्रोजन-ऑक्सीजन सेल निम्नलिखित में किस तरह का सेल है ? [BSEB,2022 A]

A) प्राथमिक सेल B) द्वितीय सेल C) ईंधन सेल D) लेड संचायक सेल उत्तर देखें
उत्तर- (C) ईंधन सेल

9. गैल्वेनिक सेल में एनोड होता है : [BSEB,2020 A]

A) ऋधात्मक इलेक्ट्रोड B) धनात्मक इलेक्ट्रोड C) उदासीन इलेक्ट्रोड D) इनमे से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (A) ऋधात्मक इलेक्ट्रोड

10. विधुत धरा जब किसी चालक से इलेक्ट्रान के द्वारा प्रभाभित होती है, तो चालक को कहते है : [BSEB,2019 C]

A) धात्विक चालक B) विधुत-अपघट्य चालक C) कुचालक D) इनमे से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (A) धात्विक चालक

11. सेल, जिसमे रासायनिक ऊर्जा, विधुत ऊर्जा में बदलती है उसे कहते है : [BSEB,2019 C]

A) विधुत अपघटनी सेल B) गैल्वेनिक सेल C) चालकता सेल D) इनमे से सभी उत्तर देखें
उत्तर- (B) गैल्वेनिक सेल

12. जलीय घोल में हाइड्रोजन (H2) इनमे किसे अवकृत करेगा ? [BSEB,2018 C]

A) Fe3+ B) Cu2+ C) Au2+ D) Ag+ उत्तर देखें
उत्तर- (A) Fe3+

13. किसका ऑक्सीकरण विभव सबसे अधिक है ? [BSEB,2018 C]

A) Zn B) Cu C) Ag D) Mg उत्तर देखें
उत्तर- (D) Mg

14. सोडियम क्लोराइड के जलीय घोल का विधुत विछेदन कराने पर धनोद एव रिड़ोद प्राप्त प्रतिफल है : [BSEB,2018 A]

A) F2,Na B) F2,H2 C) O2,Na D) O2,H2 उत्तर देखें
उत्तर- (D) O2,H2

15. बेरियम सलफेट के संतृप्त घोल का समतुल्य संचालकता 400ohm-1 cm2 eqvt-1 विशिस्ट सुचालकता 8 x 10-5 ohm-1 cm-1 है | BaSO4 का Ksp है : [BSEB,2018 A]

A) 4 x 10-8M2 B) 10-8M2 C) 2 x 10-4M2 D) 10-4 M2 उत्तर देखें
उत्तर- (B) 10-8M2

16. Eo = 1.30V, pH = 2 इलेक्ट्रोड विभव है : [BSEB,2018 A]

A) 1.36V B) 1.30V C) 1.42V D) 1.20V उत्तर देखें
उत्तर- (A) 1.36V

17. एक विधुत-अपघट्य :

A) विलयन में जटिल आयन बनता है B) केवल विधुत प्रवाहित करने पर आयन देता है C) ठोस अवस्था में भी आयन रखता है D) केवल जल में घोले जाने पर आयन देता है उत्तर देखें
उत्तर- (D) केवल जल में घोले जाने पर आयन देता है

18. प्रबल विधुत अपघटय वे है जो :

A) जल में शीघ्र घुल जाते है B) विधुत प्रवाहित करते है C) उच्च तनुता पर आयनो में विभक्त हो जाते है D) सभी तनुताओ पर आयनो में विभक्त हो जाते है उत्तर देखें
उत्तर- (D) सभी तनुताओ पर आयनो में विभक्त हो जाते है

19. निम्नलिखित में से कौन सबसे शक्तिसाली अवकारक पदार्थ है ?

A) F2 B) Cl2 C) I2 D) Br2 उत्तर देखें
उत्तर- (C) I2

20. निम्नलिखित में से कौन सबसे शक्तिसाली ऑक्सीकारक पदार्थ है ?

A) F2 B) Cl2 C) I2 D) Br2 उत्तर देखें
उत्तर- (A) F2

21. फैराडे का विधुत विछेदन का द्वितीय नियम सम्बंधित है : [BSEB,2018,2017 C]

A) धनायन के परमाणु संख्या के B) विधुत अपघट्य के समतुल्य भार के C) ऋणायन के परमाणु संख्या के D) धनायन के वेग से उत्तर देखें
उत्तर- (B) विधुत अपघट्य के समतुल्य भार के

22. निम्नलिखित में कौन द्वितीय सेल है ? [BSEB,2011,2022 C]

A) लेक्लांशे सेल B) लेड स्टोरेज बैटरी C) सान्द्रण सेल D) इनमे से सभी उत्तर देखें
उत्तर- (B) लेड स्टोरेज बैटरी

23. 96500 कूलम्ब विधुत धरा CuSo4 के घोल से मुक्त करती है : [BSEB,2013; 2015,2016 C,2024 A]

A) 63.5g Cu B) 31.75g Cu C) 96500g Cu D) 100g Cu उत्तर देखें
उत्तर- (B) 31.75g Cu

24. इलेक्ट्रॉन पर आवेश होता है :

A) 4.8 x 10-10 B) 1.6 x 10-19 C) 4.8 x 10-10 a.m.u D) 1.5 x 10-11 a.m.u उत्तर देखें
उत्तर- (B) मोललता

25. विशिस्ट प्रतिरोध की इकाई है :

A) ओम-1 B) ओम-1 सेमी-1 C) ओम सेमी D) ओम सेमी-1 उत्तर देखें
उत्तर- (C) ओम सेमी

26. विधुत-अपघटन के नियम दिये थे :

A) लेमार्क ने B) ऑस्टवाल्ड ने C) फराडे ने D) आरहीनियम ने उत्तर देखें
उत्तर- (C) फराडे ने

27. फैराडे का प्रथम नियम है :

A) E = mc3 B) m = ECt C) E = hv D) PV = nRt उत्तर देखें
उत्तर- (B) m = ECt

28. विधुत रासायनिक तुल्यांक का मात्रक है :

A) ग्राम B) ग्राम / एम्पियर C) ग्राम / कूलम्ब D) कुलाम / ग्राम उत्तर देखें
उत्तर- (C) ग्राम / कूलम्ब

29. एक फैराडे होता है : [BSEB,2019 A,2022 A]

A) 69500 कुलाम B) 96500 कुलाम C) 96500 कुलाम लगभग D) इनमे से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (C) 96500 कुलाम लगभग

30. फैराडे की इकाई है :

A) एम्पेयर B) C C) C mol-1 D) C sec-1 उत्तर देखें
उत्तर- (C) C mol-1

31. किसी चलकतव्य सेल का सेल स्थिरांक है : [BSEB, 2023 A]

A) l/a B) a/l C) axl D) a + l उत्तर देखें
उत्तर- (A) l/a

32. विलयन की चालकता समानुपाती होती है :

A) तनुता के B) आयनो की संख्या के C) विलयन की आयतन के D) विधुत घनत्व के उत्तर देखें
उत्तर- (B) आयनो की संख्या के

33. कोलराउस का नियम है :

A) λ∞/m = λ + xλ B) λ∞/m = λ+ + λ C) λ∞/m = λ+ + λ D) λ∞/m = λ + λ उत्तर देखें
उत्तर- (B) λ∞/m = λ+ + λ

34. विधुत-अपघटन में नीछेपित आयनो की मात्रा निर्भर नहीं करती :

A) प्रतिरोध पर B) समय पर C) विधुत रासायनिक तुल्यांकन D) विधुत धारा पर उत्तर देखें
उत्तर- (A) प्रतिरोध पर

35. चालकता की इकाई है :

A) ohm-1 cm2 B) ohm cm-2 C) ohm-1 cm-1 D) ohm-1 cm-2 उत्तर देखें
उत्तर- (C) ohm-1 cm-1

36. एक फैराडे विधुत धारा प्रवाहित करने पर प्राप्त मात्रा बराबर होगी : [BSEB,2017 A]

A) एक ग्राम तुल्यांक के B) एक ग्राम मोल C) विधुत रासायनिक तुल्यांक D) आधा ग्राम सम्तुल्यांक उत्तर देखें
उत्तर- (A) एक ग्राम तुल्यांक के

37. विधुत अपघटय सेल में इलेक्ट्रान जिस इलेक्ट्रोड से घोल में प्रविस्ट करता है, उसे कहते है : [BSEB,2016 C]

A) कैथोड B) एनोड C) एनोड या कैथोड में कोई D) इनमे से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (A) कैथोड

38. द्रवित NaCl के विधुत अपघटन से कैथोड पर मुक्त होता है :

A) क्लोरीन B) सोडियम C) सोडियम अमलगम D) हाइड्रोजन उत्तर देखें
उत्तर- (B) सोडियम

39. 1 मोल Al3 को Al में अपचयन के लिए कितने आवेश की आवस्यकता होगी ?

A) 3.0 x 105 C B) 28.95 x 105C C) 289.5 x 105C D) 2895 x 105C उत्तर देखें
उत्तर- (A) 3.0 x 105

40. A,B और C तत्वों का मानक अपचयन विभव मान क्रमशः +0.68V, -2.50V और -0.50V है | उनकी अपचयन शक्ति का क्रम है : [BSEB,2021 A]

A) A > B > C B) A > C >B C) C > B > A D) B > C > A उत्तर देखें
उत्तर- (D) B > C > A

41. विलयन में विधुत का संचालन करते है :

A) वैधुत अपघटय B) वैधुत अनअपघटय C) H2O अणु D) ताम्बे का तार उत्तर देखें
उत्तर- (A) वैधुत अपघटय

42. किसी सेल अभिक्रिया की साम्यावस्था पर सेल का विधुत वाहक बल (EMF) होता है : [BSEB,2021 A]

A) धनात्मक B) शून्य C) रीड़ात्मक D) इनमे से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (B) शून्य

43. Zn(s)|Zn2+(aq)|| Cu2+(aq)| Cu (s) है :

A) वेस्टन सेल B) डेनियल सेल C) केलोमेल सेल D) इनमे से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (B) डेनियल सेल

44. सेल में रेडॉक्स अभिक्रिया के होने के लिए सेल का वि वा बल होना चाइये

A) धनात्मक B) रीड़ात्मक C) स्थिर D) शून्य उत्तर देखें
उत्तर- (A) धनात्मक

45. [BSEB,2017 A]

A) SiO2 B) MgO C) SO2(S) D) CrO2 उत्तर देखें
उत्तर- (D) CrO2

46. निम्नलिखित में कौन बेरवादार ठोस है : [BSEB,2017 A,2019 C]

A) ग्रेफाइट (C) B) क्वार्ट्ज़ ग्लास (SiO2) C) क्रोम ऐलम D) सिलिकन कार्बाइड (SiC) उत्तर देखें
उत्तर- (B) क्वार्ट्ज़ ग्लास (SiO2)

47. किस प्रकार के क्रिस्टल में ब्रेवेश जालको की संख्या सबसे अधिक होती है ?

A) घनाकार B) ट्रीक्लिनिक C) आर्थोराम्बिक D) टेट्रागोनल उत्तर देखें
उत्तर- (C) आर्थोराम्बिक

48. पिंड केंद्रित घनाकार इकाई में परमाणुओं की संख्या होती है :

A) 2 B) 3 C) 4 D) 12 उत्तर देखें
उत्तर- (A) 2

49. सदृश परमाणु वाले एक फलक केंद्रित घनाकार इकाई सेल में चतुष्फलक रिक्तियों की संख्या होती है : [BSEB,2022 C]

A) 8 B) 4 C) 6 D) 12 उत्तर देखें
उत्तर- (A) 8

50. घनाकार संरचना में पिंड केंद्रित परमाणु की समन्वय संख्या होती है :

A) 4 B) 6 C) 8 D) 9 उत्तर देखें
उत्तर- (C) 8

Chemistry Chapter 3 Class 12th

वैद्युत रसायन (Electrochemistry) के कोई भी प्रश्न अब आप बड़े आसानी से बना सकते है बस आप को इन प्रश्न को कई बार पढ़ लेना है और हमने QUIZ Format मे आप के परीक्षा के मध्यनाज़र इस पोस्ट को तैयार किया है class 12th Chemistry वैद्युत रसायन (Electrochemistry) vvi objective question इस पोस्ट मे दिए गए है तो अब आप को परीक्षा मे कोई भी वैद्युत रसायन (Electrochemistry) के प्रश्न से डरने की जरूरत नहीं फट से उतर दे

सभी वीडियो  (YouTube Videos)  Click Here

वैद्युत रसायन (Electrochemistry) Class 12th Quiz

हमारे DLS Education के द्वारा तैयार किये MCQs और Quiz को हल करने से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और अपने कमजोर बिंदुओं को सुधार सकते हैं।

Class 12th Chemistry online prepration ऑनलाइन तैयारी और अच्छे अंक प्राप्त करें

ऑनलाइन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण MCQs और Quiz प्रदान कर रहे है और करेंगे ताकि आप परीक्षा (Class 12th Exam 2026) मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। हमारे कई छात्र हमारे Quiz के माध्यम से अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं और आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। बिलकुल मुफ्त

WhatsApp Group Join Join Now 
Telegram Group Join Join Now 

Leave a Comment