Class 11th Physics Monthly Exam September 2023 Question Paper | Class 11 physics answer key half yearly exam कक्षा 11वीं भौतिक विज्ञान मासिक परीक्षा सितंबर 2023 प्रश्न पत्र

कक्षा 11वीं अर्धवार्षिक परीक्षा 2023:—इस पोस्ट में बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित अर्धवार्षिक परीक्षा 2023-24 का प्रश्न पत्र दिया गया है। अगर आप भी बिहार बोर्ड से इंटर बोर्ड परीक्षा 2025 देने जाते हैं। तो आपके लिए अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2023-24 का आयोजन विद्यालय स्तर पर 25 सितम्बर से 29 सितम्बर तक किया जा रहा है। आपकी अर्धवार्षिक परीक्षा का भौतिक विज्ञान विषय का मूल पेपर उत्तर सहित दिया गया है। इस पोस्ट के माध्यम से आप बिहार बोर्ड 11वीं अर्धवार्षिक परीक्षा 2023-24 के भौतिक विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र उत्तर सहित डाउनलोड कर सकते हैं।

WhatsApp पर Question Paper पाने के लिए क्लिक करें 

WhatsApp Group में जुड़े

Telegram Group में जुड़े

Bihar Board Class 11 September Monthly Exam Physics Question Paper with Answers

इस पोस्ट के माध्यम से आप अर्धवार्षिक परीक्षा के भौतिक विज्ञान विषय के प्रश्न पत्र की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव आर्किटेक्चर के उत्तर भी डाउनलोड कर सकते हैं।

11th Half Yearly Exam 2023- Exam Center

यह परीक्षा आपके विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी। इसका मतलब है कि आप जिस भी स्कूल में नामांकित हैं, ग्राहक आपको उसी में परीक्षा देगा।

Admit card for 11 September monthly examination 2023-24

इस परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड की ओर से कोई एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा. क्योंकि यह आपके विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाने वाली एकमात्र आंतरिक परीक्षण परीक्षा है।

WhatsApp पर Question Paper पाने के लिए क्लिक करें 

प्रश्नपत्र कहां से आये?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर अर्धवार्षिक परीक्षा का प्रश्न पत्र तैयार कर भेज दिया गया है. इसके साथ ही उत्तर पुस्तिका भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा तैयार कर भेजी जायेगी.

कहां जांची जाएगी कॉपी?

कक्षा इंटर अर्धवार्षिक परीक्षा की कॉपी का मूल्यांकन आपके विद्यालय के स्तर पर ही किया जाएगा।

Bihar Board 11 half yearly Exam Physics questions paper download : जैसा कि आप सभी को पता है कि बिहार बोर्ड के Half Yearly Exam आयोजन किया जा रहा है | जिसमें बिहार बोर्ड के द्वारा अर्धवार्षिक परीक्षा का पैटर्न बदल दिया गया है | अब बिहार बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा में केवल 30 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछा है |  जिसमें से सभी छात्र-छात्राओं को 25 प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है | इसके साथ-साथ सब्जेक्टिव प्रश्न आया हुआ है|  जिसको आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

WhatsApp पर Question Paper पाने के लिए क्लिक करें 

Bihar Board 11 half yearly Exam questions paper download

प्यारे साथियों आज की इस पोस्ट में आप सभी को बिहार बोर्ड के द्वारा आयोजित हाफ इयरली एग्जाम 2023 से 24 का कक्षा 11 का हॉफ ईयरली एक्जाम क्वेश्चन पेपर दिया गया है जिसको आप दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।और सबसे पहले Question पेपर पाने के लिए WhatsApp चैनल को Follow जरूर करें | 

WhatsApp पर Question Paper पाने के लिए क्लिक करें 

सबसे पहले कहां मिलेगा प्रश्न पत्र

प्यारे साथियों सबसे पहले प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के लिए आप सभी को नीचे दिए गए व्हाट्सएप चैनल का फॉलो कर लेना है|  वहां पर सबसे पहले क्वेश्चन पेपर को उत्तर के सहित उपलब्ध करा दिया जाता है | 

WhatsApp पर Question Paper पाने के लिए क्लिक करें 

केवल 25 प्रश्न का उत्तर देना है अनिवार्य 

बिहार बोर्ड के द्वारा आयोजित अर्धवार्षिक परीक्षा का पैटर्न को बदल दिया गया है। अब बिहार बोर्ड के द्वारा अर्धवार्षिक परीक्षा में 30 ऑब्जेक्टिव प्रश्न आया हुआ है । जिसमें केवल 25 प्रश्नों का उत्तर देना है । और सब्जेक्टिव प्रश्न पूछा गया है जिसका उत्तर नीचे दिया गया है जिसको आप डाउनलोड कर सकते हैं | 

Subjective उत्तर के लिए यहाँ दबाएँ 
Q.N. ANS Q.N. ANS
1. C 16. B
2. C 17. B
3. D 18. D
4. D 19. B
5. D 20. C
6. B 21. A
7. D 22. A
8. B 23. C
9. A 24. B
10. C 25. C
11. C 26. B
12. B 27. A
13. B 28. D
14. A 29. C
15. C 30. C

नोट- बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं के सितम्बर मासिक परीक्षा के भौतिकी में पूछे गये SUBJECTIVE प्रश्नों का उत्तर दिया गया है –

SECTION ‘B’ (SUBJECTIVE QUESTIONS)

प्रश्न संख्या 1 से 10 तक लघु उत्तरीय प्रश्न है | किन्ही 5 प्रश्नों का उत्तर दे |

1. भौतिकी का समाज से क्या सम्बन्ध है ?

उत्तर समाज और भौतिकी का संबंध बेहद गहरा है। भौतिकी में हुई खोजों के आधार पर ही समाज विकास के रास्ते पर चल पाया है। भौतिक विज्ञान में होने वाले तरह-तरह की खोजों, नए-नए नियमों एवं अवधारणाओं के सूत्रपात से नए उपकरणों का आविष्कार हुआ। इन उपकरणों का प्रयोग उसका जीवन सुगम होता है। एनए साधनों और ही करता है, जिससे

2. वैज्ञानिक विधि से आप क्या समझते है ?

Ans- वैज्ञानिक विधि को निम्न तरह से परिभ  किया गया है-
(1) यह एक ऐसी प्रणाली अथवा प्रक्रिया है, जिसे विज्ञान प्राप्ति हेतु वैज्ञानिक अपनाते
(2) यह समस्या को वैज्ञानिक विधि ( ढंग) से हल करने की सर्वोत्तम विधि है।

3. S.I. मात्रक के क्या होता हैं

उत्तर – S.I. मात्रक प्रणाली के लाभ हैं:
1: यह मात्रकों की सुसंगत प्रणाली है।
2: मात्रकों की यह प्रणाली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत है।
3: मात्रकों की यह प्रणाली मात्रकों की cgs प्रणाली के बहुत करीब है और इसे
आसानी से उस प्रणाली में बदला जा सकता है।
4: इस प्रणाली में सभी गुणज और अपवर्तक को 10 की घात के रूप में व्यक्त किया जा सकता है।

4. मूल मात्रक से अप क्या समझते है ?

उत्तर – मूल मात्रक मात्रकों में वे मात्रक हैं, जो अन्य मात्रकों से स्वतंत्र होते हैं, अर्थात् उनको एक-दूसरे से अथवा आपस में बदला नहीं जा सकता है। उदाहरण के लिए
लम्बाई, समय और द्रव्यमान के लिए क्रमश: मीटर, सेकेण्ड और किलोग्राम का प्रयोग किया जाता है।

7. चाल और वेग में अंतर स्पष्ट करें |

चाल
(i) दूरी परिवर्तन की दर को चाल कहते हैं।
(ii) चाल अदिश राशि है।
(iii) गतिमान वस्तु का चाल शून्य नहीं होता है।
(iv) दूरी में परिवर्तन से चाल में परिवर्तन होता है।

वेग

(i)विस्थापन परिवर्तन की दर को वेग कहते है
(ii) वेग सदिश राशि है।
(iii) गतिमान वस्तु का वेग शून्य हो सकता
(iv) वेग में परिवर्तन विस्थापन की मात्रा या दिशा परिवर्तन के कारण हो सकती है।

प्रश्न संख्या 11 से 15 तक दीर्घ उत्तरीय है ? किन्ही 3 प्रश्न का उत्तर दें |

11. भौतिकी में माप का क्या महत्व है ? व्याख्या करें |

उत्तर – भौतिक तथा मनोवैज्ञानिक क्षेत्र में मापन `अत्यधिक महत्व है। भौतिक क्षेत्र में, किसी वस्तु की लम्बाई, चौड़ाई, ऊँचाई, गहराई, एक स्थान से दूसरे स्थान की दूरी,
किसी वस्तु का व्यास अथवा मात्रा मापन के माध्यम से ही अभिव्यक्त किये जा सकते हैं। भौतिक वस्तुओं को परिमाणात्मक स्वरूप देने के साथ ही, व्यक्ति के व्यवहार
परिवर्तन से सम्बन्धित विभिन्न गुणों का मापन भी, मापन के द्वारा किया जा सकता है।

यद्यपि यह सत्य है कि इस प्रक्रिया के द्वारा व्यक्ति के समग्र व्यक्तित्व अथवा सम्पूर्ण
व्यवहार का मापन नहीं किया जा सकता है तथा मनोवैज्ञानिक मापन की प्रक्रिया, अपेक्षाकृत कठिन भी होती है, परन्तु साथ ही यह भी सत्य है कि मनोवैज्ञानिक मापन के क्षेत्र में तीव्र गति से निरन्तर प्रगति हुई है। वे साधन जो मनोवैज्ञानिक मापन में सहायक होते हैं, सत्ता रूप से निर्मित एवं विकसित किये जा रहे हैं। बुद्धि, रूचि, अभिवृत्ति, मूल्य
आदि से सम्बन्धित इस प्रकार के अनेक परीक्षण, आज हमारे सामने हैं और इनके द्वारा प्राप्त होने वाले परिणाम वैध होते हैं।

12. भौतिकी प्रौधिकी से किस प्रकार सम्बंधित है ?

उत्तर – भौतिकी यह समझाने की कोशिश करती है कि ब्रह्मांड कैसे काम करता है और प्रौद्योगिकी उपयोगी सामग्री बनाने के लिए उस ज्ञान का उपयोग करती है। इसके
अलावा, भौतिकी प्रयोग अब बहुत अधिक प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हैं। उदाहरण के लिए, भौतिकी ने समझाया कि निर्वात में गर्म कैथोड से इलेक्ट्रॉन कैसे उत्सर्जित होते
हैं, और प्रौद्योगिकी ने टीवी ट्यूब बनाने के लिए इसका उपयोग किया। भौतिकी डोप्ड सिलिकॉन जैसे अर्धचालकों में बैंडगैप संरचना की व्याख्या करती है, और प्रौद्योगिकी
ट्रांजिस्टर और एलईडी बनाती है। प्रौद्योगिकी चीजों को बेतरतीब ढंग से नहीं बना सकती – साबुन के एक टुकड़े और अजवाइन की एक छड़ी से एक उड़ने वाली
मशीन। भौतिकी इसे कपड़े का लिफाफा और गैस बर्नर आज़माने के लिए कहती है ।

Bihar Board half Yearly Exam Question Paper Download

11th Half Yearly Exam  Question Paper Answer Download
Math Question paper Answer Download Click Here 
Science Question paper Answer Download Click Here 
Social Science Question paper Answer Download Click Here 
Hindi Question paper Answer Download Click Here 
Sanskrit Question paper Answer Download Click Here 
English Question paper Answer Download Click Here 

 

Useful Links 

Board Name  Bihar School Examination Board 
Type Of Article Half Yearly Answer Key 
सब्जेक्टिव उत्तर के लिए यहाँ दबाएँ  Click Here
Chapter Wise PDF Click Here
Chapter Wise Subjective Question Answer Click Here
Chapter Wise Objective Question Answer Click Here
Model Set Click Here
Online Test Click Here
Free Video Live Classes 
  1. Math Chapter Wise Live Video
  2. Science Chapter Wise Live Video
  3. English Chapter Wise Live Video
  4. Social Science Chapter Wise Live Video
  5. Hindi Chapter Wise Live Video
  6. Sanskrit Chapter Wise Live Video 
YouTube Channel  Click Here

Leave a Comment