Class 10th vvi Viral Question 2023 | बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में यही पूछा जाएगा रट लो जल्दी Download PDF
Class 10th vvi Viral Question 2023 – बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे हैं। तो आपको यहां पर सभी विषय का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न Objective Question सब्जेक्टिव प्रश्न Subjective question मॉडल पेपर Model Paper क्वेश्चन बैंक Question Bank All Subject PDF. How Many Objective Question in Bihar Board 2023
SECONDARY SCHOOL EXAMINATION
2023 (ANNUAL)
गणित (Math)
1. निम्नलिखित में कौन–सी अभाज्य संख्या है? (2021A)
(A) 27
(B) 35
(C) 13
(D) 56
2. यदि a और b अभाज्य संख्या है, तो ल० स० (a, b)होगा (2021A)
(A) a
(B) b
(C) ab
(D)
3. संख्या 2.13 113 1113 11113…है (2021A)
(A) पूर्णांक संख्या
(B) परिमेय संख्या
(C) अपरिमेय संख्या
(D) इनमें से कोई नहीं
4. सह–अभाज्य संख्याओं का म०स० होता है (2021A)
(A) 2
(B) 1
(C) 3
(D) इनमें से कोई नहीं
5. यदि m एक धनात्मक पूर्णांक है, तो धनात्मक विषम पूर्णांक का रूप होगा (2021A)
(A) 4m+2
(B) 4m+4
(C) 4m+1
(D) इनमें से कोई नहीं
6. यदि p (x) =q (x). g(x) और p(x) का घात = 6 और g (x) का घात = 2 हों, तो का घात होगा (2021A)
(A) 4
(B) 6
(C) 3
(D) इनमें स कोई नहीं
7. निम्नलिखित में से कौन अपरिमेय नहीं है ? (2021A)
(A) π
(B) √ 7
(C)
(D)
8. यदि दो संख्याओं का गुणनफल 2166 है एवं उनका म०स० 19 है, तो उनका ल०स० होगा (2021A)
(A) 38
(B) 57
(C) 114
(D) इनमें से कोई नहीं
9. यदि a=(23x3x5) और b = (24x5x7) तब ल०स० (a, b) होगा (2021A)
(A) 40
(B) 560
(C) 1120
(D) 19,320
10. 144 के अभाज्य गुणनखंड में 2 का घातांक है (2021A)
(A) 3
(B) 6
(C) 4
(D) 5
11. निम्नलिखित में कौन–सा अपरिमेय संख्या है ? (2021A)
(A) √17
(B) √100
(C) √4
(D)
12. निम्नलिखित में कौन–सा अभाज्य संख्या है? (2021A)
(A) 91
(B) 213
(C) 41
(D) 501
13. दो लगातार संख्याओं का म० स० हैं (2021A,2020A)
(A) 4
(B) 2
(C) 0
(D) 1
14. निम्नलिखित में कौन–सा परिमेय संख्या है? (2021A)
(A)
(B)
(B) √32
(B) 5+√5
15. किसी पूर्णांक p के लिए, प्रत्येक सम पूर्णांक का रूप है (2021A)
(A) 2p+1
(B) p
(C) p+1
(D) 2p
16. निम्नलिखित में किसका दशमलव प्रसार असांत है ?
(2021 A)
(A)
(B)
(C)
(D)
17. एक अशून्य परिमेय और अपरिमेय संख्या का गुणनफल होगा (2021A)
(A) हमेशा परिमेय
(B) हमेशा अपरिमेय
(C) एक
(D) परिमेय या अपरिमेय
18. 0.77777777……..= (2021A)
(A)
(B)
(C)
(D)
19. π है (2021A)
(A) परिमेय संख्या
(B) पूर्णाक संख्या
(C) अपरिमेय संख्या
(D) इनमें से कोई नहीं
20. निम्नलिखित में से कौन अभाज्य संख्या है ? (2020A)
(A) 15
(B) 23
(C) 12
(D) 75
21. निम्नलिखित में से कौन परिमेय संख्या है ? (2020A)
(A) 2- √3
(B) √5
(C)
(D) √6
22. यदि 65 तथा 117 का म०स० 65m-117 के रूप में हो तो m का मान है– (2020A)
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
23. सबसे छोटी भाज्य संख्या और छोटी अभाज्य संख्या का म० स० कितना होगा? (2020 A)
(A) 1
(B) 2
(C) 4
(D) इनमें से कोई नहीं
24. 5005 के कितने अभाज्य गुणनखंड है ? (2020 A)
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 7
25. दो संख्याओं का गुणनफल 8670 है और उसका म०स० 17 है, तो उसका ल०स० होगा (2020 A)
(A) 102
(B) 85
(C) 107
(D) 510
SECONDARY SCHOOL EXAMINATION
2023 (ANNUAL)
विज्ञान (Science)
1. कौन सी गैस उत्सर्जित होगी, जब धातुएँ जल के साथ अभिक्रिया करेंगी ? (2018)
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाई ऑक्साइड
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन
2. इलेक्ट्रॉन के स्थानान्तरण से बने यौगिक कहलाते हैं (2016)
(A) सहसंयोजी
(B) वैधुत संयोजी
(C) कार्बनिक
(D) इनमे से कोई नहीं
3. संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है ? [2013A,2015A]
(A) CaCO3
(B) MgCO3
(C) Ca(HCO3)2
(D) None
4. जल (H2O) में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन की परमाणु संख्याओं का अनुपात है– [2011A]
(A) 1:1
(B) 2:1
(C) 3:1
(D) 2:2
5. श्वसन किस प्रकर की अभिक्रिया है ? [2016A]
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) द्विअपघटन अभिक्रिया
(C) उपचयन
(D) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिय
6. शाक–सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है ? [2017A,2013A]
A) ऊष्माशोषी
(B) ऊष्माक्षेपी
(C) उभयगामी
(D) प्रतिस्थापन
7. नीचे दी गई अभिक्रिया में कौन–सा कथन सही है ? (2015C)
2Cu+02 → 2Cuo
(A) कॉपर का ऑक्सीकरण
(B) कॉपर का अवकरण
(C) कॉपर का नाइट्रेशन
(D) (A) और (B) दोनों
8. सिल्वर क्लोराइड का रंग क्या है ? (2014 C)
(A) श्वेत
(B) पीला
(C) हरा
(D) काला
9. CuO+ H2→Cu+ H20 किस प्रकार की अभिक्रिया है ? [2016 A]
(A) उपचयन
(B) अपचयन
(C) उदासीनीकरण
(D) रेडॉक्स
10. समीकरण CaCO3(s)→ Cao(s) + CO2(g) किस प्रकार का समीकरण है? [2014A]
(A) वियोजन
(C) उभयगामी
(B) संयोजन
(D) प्रतिस्थापन
11. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में से कौन विस्थापन अभिक्रिया है? (2019 C,2021A)
(A) CaCO3 + CaO + CO2
(B) Cao+2HCL → CaCl + H2O
(C) Fe+ CuSO4 → FeSO4 + Cu
(D) NaOH + HCl → NaCl + H20
12. रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का योग (वृद्धि) कहलाता है ? (2019A,2020A)
(A) अपचयन
(B) उपचयन
(C) संक्षारण
(D) इनमें से कोई नहीं
13. एक भूरे रंग का चमकदार तत्त्व ‘x’ को वायु की उपस्थिति में गर्म करने पर वह काले रंग का हो जाता है । तत्त्व ‘X’ का नाम बताइए। (2018 C)
(A) Na
(B) Mg
(C) Cu
(D) K
14. Na2SO4 (aq) + BaCl2 (aq)→ BaSO2(S)+2NaCl(aq) उपर्युक्त रासायनिक अभिक्रिया है : (2018A)
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) वियोजन अभिक्रिया
(C) द्वि विस्थापन अभिक्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
15. जिंक तथा सल्फ्यूरिक अम्ल के बीच अभिक्रिया से कौन–सी गैस निकलती है? (2020A)
(A) O2
(B) CO2
(C) H2
(D) N2
16. रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ को कहा जाता है: (2020A)
(A) अभिकारक
(B) उत्पादक
(C) अभिकारक एवं उत्पाद दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
17. समीकरण 2H2+02→ 2H20 है एक (2020A)
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) वियोजन अभिक्रिया
(C) अवक्षेप अभिक्रिया
(D) उदासीनीकरण अभिक्रिया
18. प्रकाश–संश्लेषण क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता है [2013A]
(A) जल से
(B) CO2 से
(C) ग्लूकोज से
(D) डिक्टियोजोम से
19. निम्न में से कौन–सा उत्पाद लेड नाइट्रेड को गर्म करने पर प्राप्त होता है? (2014A)
(A) 02
(B) NO2
(C) NO2,और O2,
(D) NO2 और H2
20. लोहा से जिंक को लेपित करने की क्रिया को कहते हैं (2013C,2021A)
(A) संक्षारण
(B) गैल्वनीकरण
(C) पानी चढ़ाना
(D) विद्युत अपघटन
21. नीचे दी गई अभिक्रिया के संबंध में कौन–सा कथन सत्य है ? (2018A)
ZnO+C → Zn + CO
(A) कार्बन उपचयित हो रहा है
(B) ZnO उपचयित हो रहा है
(C) कार्बन अपचयित हो रहा है
(D) कार्बन मोनो-ऑक्साइड उपचयित हो रहा है
प्रश्न 22. शाक–सब्जियों का विघटित होकर कपोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है? (2017A, 2013A)
(a) ऊष्माशोषी
(b) ऊष्माक्षेपी
(c) उभयगामी
(d) प्रतिस्थापन
प्रश्न 23. समीकरण 2Cu + O2 → 2CuO किस प्रकार की अभिक्रिया है। (2016A)
(a) अपचयन
(b) ऑक्सीकरण
(c) उदासीनीकरण
(d) अवक्षेपण
प्रश्न 24. श्वसन किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है? (2014A)
(a) उपचयन
(b) संयोजन
(c) ऊष्माक्षेपी
(d) ऊष्माशोषी
प्रश्न 25. अभिक्रिया, जिसमें आयनों का आदान–प्रदान होता है, कहलाती है (2016A)
(a) संयोजन
(b) द्विविस्थापन
(c) अपघटन
(d) अवक्षेपण
SECONDARY SCHOOL EXAMINATION
2023 (ANNUAL)
सामाजिक विज्ञान (Social Science)
प्रश्न 1. ‘रक्त एवं लौह की नीति’ का अवलम्बन किसने किया था?
(a) हिटलर
(b) विलियम प्रथम
(c) बिस्मार्क.
(d) मेजिनी
प्रश्न 2. यूरोपवासियों के लिए किस देश का साहित्य एवं ज्ञान प्रेरणास्रोत रहा?
(a) तुर्की
(b) इंगलैंड
(c) जर्मनी
(d) यूनान
प्रश्न 3. फ्रैंकफर्ट की संधि कब हुई?
(a) 1871
(b) 1870
(c) 1866
(d) 1864
प्रश्न 4. किस युद्ध के बाद जर्मनी का एकीकरण पूरा हुआ?
(a) प्रशा-डेनमार्क युद्ध
(b) सीडान का युद्ध
(c) सेडाओ का युद्ध
(d) क्रीमिया का युद्ध
प्रश्न 5. ‘यंग यूरोप’ की स्थापना किसने की थी?
(a) कावूर ने
(b) बिस्मार्क ने
(c) मेजिनी ने
(d) गैरीबाल्डी ने
प्रश्न 6. “यंग इटली” की स्थापना किसने की?
(a) गैरीबाल्डी ने
(b) मेजिनी ने
(c) बिस्मार्क ने
(d) काबूर ने
प्रश्न7.सीडान का युद्ध कब हुआ था?
(a) 1867 ई. में
(b) 1868 ई. में
(c) 1870 ई. में
(d) 1871 ई. में
प्रश्न 8. सन् 1870 में फ्रांस और प्रशा के बीच युद्ध कहाँ हुआ था?
(a) सेडॉन
(b) सेडोवा
(c) साइडाइन
(d) फ्रैंकफर्ट
प्रश्न 9 वियाना सम्मेलन किस वर्ष हुआ?
(a) 1815
(b) 1820
(c) 1825
(d) 1830
प्रश्न 10. वियाना किस देश की राजधानी है?
(a) फ्रांस
(b) इंग्लैंड
(c) आस्ट्रिया
(d) रूस
प्रश्न 11. क्रिमिया का युद्ध किस वर्ष हुआ?
(a) 1854
(b) 1855
(c) 1856
(d) 1860
प्रश्न12. राष्ट्रवाद की अवधारणा का जन्म किस घटना से माना जाता है?
(a) पुनर्जागरण
(b) धर्मसुधार आंदोलन
(c) गौरवपूर्ण क्रांति
(d) फ्रांस की क्रांति
प्रश्न13. नेपोलियन संहिता किस वर्ष लागू की गई?
(a) 1789 में
(b) 1791 में
(c) 1801 में
(d) 1804 में
प्रश्न 14. वियना सम्मेलन (काँग्रेस) का अध्यक्ष कौन था?
(a) नेपोलियन बोनापार्ट
(b) लुई अठारहवाँ
(c) चार्ल्स एलबर्ट
(d) मेटरनिक
प्रश्न 15. मेटरनिक व्यवस्था का उद्देश्य क्या था?
(a) गणतंत्र की स्थापना करना
(b) प्रजातंत्र की स्थापना
(c) पुरातन व्यवस्था की पुनर्स्थापना करना
(d) नेपोलियन की पुनर्स्थापना करना
प्रश्न 16. काउंट कावूर की मृत्यु किस वर्ष हुई?
(a) 1800
(b) 1862
(c) 1864
(d) 1866
प्रश्न 17. इटली और जर्मनी के एकीकरण का विरोधी कौन था?
(a) ऑस्ट्रिया
(b) फ्रांस
(c) ब्रिटेन
(d) रूस
प्रश्न 18. जर्मनी का एकीकरण किस वर्ष पूर्ण हुआ?
(a) 1866
(b) 1864
(c) 1870
(d) 1871
प्रश्न 19. ‘लाल कुर्ती’ का गठन किसने किया था?
(a) मेजिनी ने
(b) कावूर ने
(c) गैरीबाल्डी ने
(d) बिस्मार्क ने
प्रश्न 20. जॉल्वेराइन संघ की स्थापना किस वर्ष हुआ?
(a) 1830
(b) 1832
(c) 1834
(d) 1836
प्रश्न 21. गॉस्टीन की संधि किस वर्ष हुई?
(a) 1864
(b) 1865
(c) 1866
(d) 1870
प्रश्न 22. ‘यूरोपीय सभ्यता का पालना’ किसे कहा जाता था?
(a) इटली को
(b) फ्रांस को
(c) इंगलैंड को
(d) यूनान को
प्रश्न 23. एड्रियानोपुल की संधि किस वर्ष हुई?
(a) 1829
(b) 1830
(c) 1831
(d) 1832
प्रश्न 24. सीडान का युद्ध किनके बीच हुआ था?
(a) ऑस्ट्रिया-प्रशा
(b) प्रशा-डेनमार्क
(c) इटली-रोम
(d) फ्रांस-प्रशा
प्रश्न 25. किस वर्ष यूनान को एक स्वतंत्र राष्ट्र घोषित किया गया?
(a) 1830
(b) 1832
(c) 1834
(d) 1836
SECONDARY SCHOOL EXAMINATION
2023 (ANNUAL)
हिन्दी (Hindi)
प्रश्न 1. श्रम विभाजन डॉ० भीमराव अम्बेदकर का जन्म कब हुआ?
(A)14 अप्रैल, 1890
(B) 14 अप्रैल, 1891
(C) 14 अप्रैल, 1888
(D) 14 अप्रैल, 1889
प्रश्न 2.. ‘श्रम विभाजन और जाति प्रथा’ पाठ बाबा साहेब के किस भाषणका संपादित अंश है?
(A) एनीहिलेशन ऑफ कास्ट
(B) हू आर शूद्राज
(C) द कास्ट्स इन इंडिया : देयर मैकेनिज्म
(D) जेनेसिस एंड डेवलपमेंट
प्रश्न 3. डॉ० अम्बेदकर की दृष्टि में भाईचारे का वास्तविक रूप कैसा होता है ?
(A) तिल और तंडुल के मिश्रण की तरह
(B) पानी और नमक के मिश्रण की तरह
(C) दूध और शक्कर के मिश्रण की तरह
(D) दूध और पानी के मिश्रण की तरह
प्रश्न 4. ‘श्रम–विभाजन और जाति–प्रथा’ के लेखक हैं
(A) गुणाकर मुले
(B) महात्मा गाँधी
(C) रामविलास शर्मा
(D) भीमराव अंबेदकर
प्रश्न 5. जाति–प्रथा भारत में बेरोजगारी का एक …………… कारण बनी हुई.
(A) प्रमुख
(B) प्रत्यक्ष
(C) (क) और (ख) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
प्रश्न 6. भीमराव अम्बेदकर का जन्म कब हुआ?
(A) 15 अप्रैल 1819
(B) 14 अप्रैल 1891
(C) 18 फरवरी 1918
(D) 14 जनवरी 1919
प्रश्न 7. …………..पेशे का दोषपूर्ण पूर्व निर्धारण करती है
(A) प्रत्यक्ष
(B) लोकतंत्र
(C) श्रम-विभाजन
(D) जाति-प्रथा
प्रश्न 8. डॉ. अम्बेदकर का जन्म किस राज्य में हआ था?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्यप्रदेश
प्रश्न 9. आर्थिक पहलू से भी जाति–प्रथा ………… है।
(A) अनुकूल
(B) इनमें से सभी
(C) लाभदायक
(D) हानिकारक
प्रश्न 10. भीमराव अम्बेदकर की मृत्यु कब हुई थी?
(A) फरवरी 1914
(B) मार्च 1865
(C) जनवरी 1965
(D) दिसम्बर 1956
प्रश्न 11. डॉ० भीमराव अम्बेदकर के माता का क्या नाम था ?
(A) शीला बाई
(B) भीमा बाई
(C) रानी बाई
(D) कुन्ती बाई
प्रश्न 12. भीमराव अम्बेडकर के चिंतन और रचनात्मकता के मुख्यतः कितने प्रेरक व्यक्ति रहे?
(A) 10
(B) 3
(C) 5
(D) 8
प्रश्न 13. डॉ० भीमराव अम्बेदकर के पिता का क्या नाम था ?
(A) रामकिशुन सकपाल
(B) राधेराम सकपाल
(C) रामदेव सकपाल
(D) रामजी सकपाल
प्रश्न 14. डॉ. अम्बेदकर किस वर्ग के परिवार में जन्म लिए थे?
(A) दलित वर्ग
(B) मध्यम वर्ग.
(C) पिछड़ा वर्ग
(D) सामान्य वर्ग
प्रश्न 15. आधुनिक सभ्य समाज कार्यकुशलता’ के लिए किसे आवश्यक मानता है ?
(A) जन-विभाजन
(B) जाति-विभाजन
(C) श्रम-विभाजन
(D) धन-विभाजन
प्रश्न 16. ‘जातिवाद’ के पोषकों द्वारा श्रम–विभाजन किसका दूसरा रूप माना जाता है?
(A) बाल मजदूरी प्रथा
(B) समरसता
(C) मजदूरी प्रथा
(D) जाति प्रथा
प्रश्न 17. लेखक बेरोजगारी प्रमुख और प्रत्यक्ष कारण किसे मानते हैं ?
(A) जाति-प्रथा को
(B) उद्योग-धंधों की कमी को
(C) अशिक्षा को
(D) जनसंख्या को
प्रश्न 18. लेखक की दृष्टि में आदर्श समाज कैसा होना चाहिए ?
(A) जिसमें सभी पढ़े-लिखे हों
(B) जिसमें सभी स्वस्थ हों
(C) जिसमें स्वतंत्रता, समता और भ्रातृत्व का भाव हों
(D) जिसमें सभी धनी हों
प्रश्न 19. जाति–प्रथा किस प्रकार का श्रम–विभाजन है ?
(A) स्वाभाविक
(B) संवैधानिक
(C) अस्वाभाविक
(D) प्राकृतिक
प्रश्न 20. लेखक की दृष्टि में विडम्बना की बात क्या है ?
(A) आर्थिक दृष्टि से जातिवाद उचित है
(B) जातिवाद लोकतंत्र के विरुद्ध नहीं है
(C) जातिवाद के पोषकों की कमी नहीं है
(D) जातिवाद के पोषक नगण्य हैं
प्रश्न 21. जाति–प्रथा के अनुसार श्रम–विभाजन का आधार क्या है ?
(A) पैतृक पेशा.
(B) कौशल क्षमता
(C) मनुष्य की रूचि
(D) रोजगार सृजन
प्रश्न 22. ‘श्रम–विभाजन और जाति–प्रथा’ के लेखक कौन हैं ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) डॉ० सम्पूर्णानन्द
(C) डॉ० राममनोहर लोहिया
(D) बाबा साहब भीमराव अम्बेदकर
प्रश्न 23. श्रम–विभाजन और जाति–प्रथा शीर्षक किनके द्वारा हिंदी में . रूपांतरित है?
(A) ललई सिंह यादव
(B) नलिन विलोचन शर्मा
(C) भीमराव अंबेदकर
(D) रामचन्द्र शुक्ल
प्रश्न 24. भारतीय संविधान के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका किसकी है?
(A) राजगोपालाचारी
(B) महात्मा गाँधी
(C) भीमराव अंबेदकर
(D) ज्योतिबा फुले
प्रश्न 25. जाति–प्रथा मनुष्य के पेशे को किस प्रकार प्रभावित करती है?
(A) यह मनुष्य के रोजगारोन्मुखी बनाती है।
(B) यह मनुष्य को पेशा के लिए दक्ष बनाती है।
(C) यह मनुष्य के पेशे में बढ़ावा देती है।
(D) यह मनुष्य को जीवन भर के लिए एक पेशे में बाँध देती है।
SECONDARY SCHOOL EXAMINATION
2023 (ANNUAL)
संस्कृत (Sanskrit)
1. उपनिषदस्य रचनाकारः कः अस्ति?
(A) महात्मा विदुरः
(B) महर्षिः वेदव्यासः
(C) भर्तृहरिः
(D) चाणक्यः
2. उपनिषदः कान् प्रकटयन्ति ?
(A) बौद्धसिद्धान्तान् ।
(B) जैनसिद्धान्तान्
(C) दर्शनशास्त्र सिद्धान्तान्
(D) सांख्य सिद्धांतः
3. ‘मङ्गलम्‘ पाठस्य रचनाकारः कः अस्ति?
(A) चाणक्यः
(B) भवभूतिः
(C) महर्षि वेदव्यासः
(D) महर्षि वाल्मीकिः
4. उपनिषदः कस्य अंतिम भागे अस्ति?
(A) रामायणस्य
(B) लौकिक साहित्यस्य
(C) वैदिक वाङ्मयस्य
(D) आधुनिक साहित्यस्य
5. ‘मङ्गलम्‘ पाठे कति मन्त्रा: संकलिताः सन्ति ?
(2018A,2020 A)
(A) दश
(B) अष्ट
(C) पञ्च
(D) त्रयोदश
6. ब्रह्मणः मुखं केन आच्छादितमस्ति ?
(A) हिरण्मयेन पात्रेण
(B) सरोवरे
(C) समुद्रे
(D) तड़ागे
7. महतो महीयान् कः ?
(A) आत्मा
(B) ब्रह्मः
(C) देवः
(D) राक्षसम्
8. अणोः अणीयान् कः ?
(A) आत्मा
(B) ऋषिः
(C) देवः
(D) ब्रह्म
9. किं जयते?
(A) सत्यम्
(B) असत्यम्
(C) क्रोधम्
(D) मोहः
10. स्यन्दमानाः नद्यः कुत्र मिलन्ति ?
(A) नद्याम्
(B) समुद्रे
(C) सरोवर
(D) तड़गे
11. जन्तोः गुहायां कः निहितः ?
(A) आत्मा
(B) शरीरम्
(C) देवः
(D) राक्षसम्
12. ………..सत्यस्यापिहितं मुखम् । रिक्तस्थानान पूरयत ।
(A) हिरण्मयेन पात्रेण
(B) लौह पात्रेण
(C) ताम्र पात्रेण
(D) कांस्यपात्रेण
13. नानृतम् । रिक्त स्थानानि पूरयत ।
(A) असत्यमेव
(B) असत्यमेव जयते
(C) सत्यमेव जयते
(D) जयते0
14. यथा ……….. स्यन्दमानाः समुद्रे । रिक्त स्थानानि पूरयत ।
(A) विहाय
(B) समुद्रे
(C) नद्यः
(D) नद्य
15. तमेव……….मृत्युमेति । रिक्त स्थानानि पूरयत ।
(A) विदित्वाति
(B) आत्मा
(C) मृत्युः
(D) विदितः
16. हिरण्यमयेन पात्रेण कस्य मुखं अपिहितम् ?
(A) सत्यस्य
(B) पापस्य
(C) वाचालस्य
(D) मृषायाः
16. सत्यधर्माय प्राप्तये किं अपावृणु ?
(A) लौहपात्रम्
(B) पीतपात्रम्
(C) हिरण्यमयं पात्रम्
(D) ताम्र पात्रम्
17. देवयानः पन्था केन विततः अस्ति?
(A) असत्येन
(B) सत्येन
(C) लोभेन
(D) अलोभेन
18. ‘मङ्गलम्‘ कहाँ से संकलित है ? (2018)
(A) वेद से
(B) पुराण से
(C) उपनिषद् से
(D) वेदाङ्ग से
19. ‘मङ्गलम्‘ पाठ में कितने मंत्र हैं ? (2018A), (2020 A)
(A) चार
(B) पाँच
(C) सात
(D) आठ
20. उपनिषद् के रचनाकार कौन हैं ?
(A) महात्मा विदुर
(B) महर्षि वाल्मीकि
(C) महर्षि वेदव्यास
(D) कालिदास
21. मंगलम् पाठ के रचनाकार कौन है?
(A) महात्मा विदुर
(B) महर्षि वाल्मीकि
(C) महर्षि वेदव्यास
(D) कालिदास
22. अणु से छोटा कौन है ?
(A) आकाश
(B) आत्मा
(C) परमात्मा
(D) संसार
23. किसकी जय होती है ? (2018)
(A) सत्य की
(B) असत्य की
(C) क्रोध की
(D) मोह की
24. बहती नदी कहाँ मिलती है ?
(A) सरोवर में
(B) नदी में
(C) समुद्र में
(D) तालाब में
Bihar Board Matric Viral Objective Question PDF Download ![]() |
S.N | Bihar Board Class 10th Model Paper 2023 |
1. | Science Model Paper 2023![]() |
2. | Social Science Model Paper 2023![]() |
3. | Hindi Model Paper 2023![]() |
4. | Sanskrit Model Paper 2023![]() |
5. | English Model Paper 2023![]() |
6. | Math Model Paper 2023![]() |
Bihar Board Official Model Paper 2023 Download PDF![]() |
Class 10th vvi Viral Question 2023 PDF
1. | Class 10th Objective Question 2023![]() |
2. | Class 10th Subjective Question 2023![]() |
3. | Bihar Board 10th Model Paper 2023![]() |
4. | Bihar Board 10th Online Test 2023![]() |