Bihar Board 10th Science Model Paper Set 1 2025 बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 (Bihar Board 10th Exam 2025) में विज्ञान विषय एक महत्वपूर्ण योगदान रखता है विज्ञान विषय से परीक्षा में आप ज्यादा ज्यादा अंक प्राप्त कर पाएंगे विज्ञान विषय की तैयारी के लिए आपको मॉडल पेपर (Science Model Paper) से जरूर तैयारी करनी चाहिए अभी तक आधिकारिक रूप से बिहार बोर्ड की मॉडल पेपर (Bihar Board Official Science Model Paper) जारी नहीं किया गया है लेकिन मंटू सर Mantu Sir Dls Education के द्वारा तैयार किए गए
इस मॉडल पेपर (2025 Model Paper) के माध्यम से आप परीक्षा में ज्यादा ज्यादा अंक प्राप्त कर पाएंगे इस मॉडल सेट (Science Sample Model Set) में आपको 50 से भी ज्यादा महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Questions) मिलने वाले हैं जो की परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है और यह सभी प्रश्न चैप्टर वाइज (Chapter Wise Objective Questions) निकल गए हैं जो कि कई बार परीक्षा में पूछे जा चुके हैं उन प्रश्नों को चुना गया है और आपके लिए तैयार किया गया है आप इस मॉडल पेपर(Model Paper) की मदद से परीक्षा के पैटर्न (Exam Pattern) और परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे इसकी भी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे
Bihar Board 10th Science Model Paper Set 1 2025
1. आपतन कोण i, अपवर्त्तन कोण r तथा पहले माध्यम के सापेक्ष दूसरे माध्यम का अपवर्त्तनांक n21 हो तो स्नेल के नियम से:
A) n21=sinr/ sinri B) n12=sin/ sinr C) n21= sini/ sinr D) n21 = sinix sinr उत्तर देखें2. जब प्रकाश की किरण विरल माध्यम से सघन माध्यम में जाती है तब आपतन कोण से अपवर्तन कोण होता है :
A) बड़ा B) छोटा C) बराबर D) बड़ा तथा छोटा दोनों उत्तर देखें3.हवा में प्रकाश की चाल 3 x 10⁸ m/s तथा काँच में प्रकाश की चाल 2 x 10⁸m/s है । काँच का निरपेक्ष अपवर्तनांक ng का मान होगा l
A) 3/2 B) 4/2 C) 3/4 D) 7/3 उत्तर देखें4.मनुष्य में वृक्क सम्बन्धित है?
A) पोषण से B) श्वसन से C) उत्सर्जन से D) परिवहन से उत्तर देखें5.स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है-
A) CO2 B) क्लोरोफिल C) सूर्य का प्रकाश D) सभी उत्तर देखें6.प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता है-
A) जल से B) CO2 से C) ग्लूकोज से D) डिक्टियो जोम से उत्तर देखें7. जल तथा काँच का अपवर्तनांक 4/3तथा3/2 है। जल का काँच की अपेक्षा अपवर्तनांक होगा।
A) 2 B) 1/2 C) 9/8 D) 8/9 उत्तर देखें8. जब आपतन कोण का मान क्रांतिक कोण के बराबर हो तब अपवर्तन कोण होता है।
A) 0° B) 90° C) 45° D) 180° उत्तर देखें9. दाँत का मसूढ़ा (इनैमल, दन्तबल्क) किस पदार्थ का बना होता है जो काफी कठोर रहता है ?
A) कैल्सियम फॉस्फेट B) कॉपर क्लोराइड C) कैल्सियम कार्बोनेट D) कैल्सियम कार्बाइड उत्तर देखें10. सोडियम क्लोराइड के जलीय विलयन से विद्युत धारा प्रवाहित करने पर यह वियोजित होकर सोडियम हाइड्रॉक्साइड बनाता है। इस प्रक्रिया को कहते हैं :
A) क्लोर-क्षार अभिक्रिया B) क्लोर अभिक्रिया C) वियोजन अभिक्रिया D) संयोजन अभिक्रिया उत्तर देखें11. सामान्य आँख के लिए स्पष्ट दर्शन की न्यूनतम दूरी होती है :
A) 10 सेमी० B) 15 सेमी० C) 20 सेमी० D) 25 सेमी० उत्तर देखें12. निकट-दृष्टिदोष में किस लेंस का प्रयोग होता है ?
A) उत्तल लेंस B) अवतल लेंस C) बेलनाकार लेंस D) उत्तल एवं अवतल दोनों उत्तर देखें13. निम्न में से कौन-सा अंग संवेदीग्राही नहीं है ?
A) कान B) आँख C) नाक D) दिमाग उत्तर देखें14. निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील है?
A) Cu B) Hg C) Ag D) Au उत्तर देखें15. जिंक ऑक्साइड के साथ कार्बन को गर्म करने पर जिंक धातु की प्राप्ति होती है। कार्बन क्या है ?
A) अपचायक B) उपचायक C) उपचायक तथा अपचायक D) सभी उत्तर सही हैं उत्तर देखें16. नीचे दिए गए अभिक्रिया में कौन अपचायक है ? 3MnO2+4Al→ 3Mn+ 2A1203
A) Mn B) O2 C) AI D) MnO2 उत्तर देखें17. मेरूरज्जु निकलता है :
A) प्रमस्तिष्क से B) अनुमस्तिष्क से C) पॉन्स से D) मेडुला से उत्तर देखें18. निम्न में से कौन गैसीय अवस्था में पाया जाता है-
A) जिबरेलिन B) ऑक्सिन C) एथाइलीन D) ऐब्सिसिक अम्ल उत्तर देखें19. श्वेत प्रकाश की किरण जब किसी प्रिज्म से होकर गुजरती है, तब जो वर्ण सबसे अधिक विचलित होता है, वह है :
A) लाल B) पीला C) बैंगनी D) हरा उत्तर देखें20. सक्रियता श्रेणी के मध्य में स्थित धातुओं का निष्कर्षण किया जा सकता है
A) धातु को ऑक्साइड में बदल कर B) धातु को ऑक्साइड में बदल कर कार्बन द्वारा अपचयन करने पर C) धातु के ऑक्साइड को ऐलुमिनियम द्वारा अपचयित करने पर D) विस्थापन द्वारा उत्तर देखें21. निम्नांकित में कौन उपधातु है ?
A) Fe B) Cu C) Ni D) Sb उत्तर देखें22. वायुमंडल में C02 गैस की उपस्थिति है :
A) 0.01% B) 0.05% C) 0.03% D) 0.02% उत्तर देखें23. श्वेत प्रकाश तब एक प्रिज्म से होकर गुजरता है, तो जो वर्ण सबसे कम विचलित होता है, वह है
A) लाल B) पीला C) बैंगनी D) हरा उत्तर देखें24. किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब नेत्र के किस भाग पर बनता है ?
A) कॉर्निया B) रेटिना C) पुतली D) आइरिस उत्तर देखें25. निम्नलिखित में कौन-सा मात्रक वाट (W) के बराबर नहीं है ?
A) J/s B) VA C) A²Ω D) V²Ω उत्तर देखें26. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हॉर्मोन है ?
A) इंसुलिन B) थायरॉक्सिन C) एस्ट्रोजन D) साइटोकानिन उत्तर देखें27. ‘न्यूक्लियस’ शब्द किसके द्वारा दी गई थी ?
A) राबर्ट ब्राउन B) रॉबर्ट हुक C) पालाड D) विर्चाऊ उत्तर देखें28. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-
A) द्रुमिका B) सिनेप्टिक दरार C) एक्सॉन D) आवेग उत्तर देखें29. निम्नांकित में कौन उपधातु है ?
A) Fe B) Cu C) Ni D) Sb उत्तर देखें30. कार्बोक्सिलिक एसिड समूह कौन हैं ?
A) –CHO B) –COOH C) -CO D) – NH2 उत्तर देखें31. इथीलिन में कार्बन-कार्बन के बीच दो आबंध मौजूद हैं, जिसमें-
A) एक सिग्मा (0) एक पाई (π) आबंध हैं B) दोनों सिग्मा (0) आबंध हैं C) दोनों पाई (π) आबंध हैं। D) दोनों इलेक्ट्रोवैलेन्ट आबंध हैं उत्तर देखें32. इथेन में कितने सह-संयोजक आबंध हैं ?
A) 2 B) 4 C) 6 D) 7 उत्तर देखें33. स्त्रियों के मूत्रजनन नलिकाओं का रोग ट्राइकोमोनिएसिस है
A) बैक्टीरिया-जनित रोग B) वाइरस-जनित रोग C) प्रोटोजोआ-जनित रोग D) फँजाई-जनित रोग उत्तर देखें34. धारा मापने के यंत्र को कहते हैं
A) ऐमीटर B) वोल्टमीटर C) वोल्टमीटर D) मोनोमीटर उत्तर देखें35. 1 वोल्ट कहलाता है :
A) 1 जूल/सेकेण्ड B) 1 जूल/कुलॉम C) 1 जूल/एम्पियर D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें36. एमीटर को विद्युत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है ?
A) श्रेणीक्रम B) पार्श्वबद्ध C) (A) और (B) दोनों D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें37. निम्नलिखित में से कौन-सा पद विद्युत शक्ति को निरूपित नहीं करता है ?
A) I²R B) IR² C) VI D) V²/R उत्तर देखें38. विद्युत धारा उत्पन्न करता है :
A) विद्युत क्षेत्र B) चुम्बकीय क्षेत्र C) गुरुत्वीय क्षेत्र D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें39. आधुनिक आवर्त सारणी में बाईं से दाईं ओर जाने पर परमाणु का आकार:
A) बढ़ता है B) घटता है C) अपरिवर्तित रहता है D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें40. आबंध बनने में धातु में इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृत्ति होती है। अतः ये विद्युत :
A) ऋणात्मक होते हैं B) धनात्मक होते हैं C) उदासीन होते हैं D) सभी कथन सत्य हैं उत्तर देखें41. इनमें कौन स्त्रियों के बाह्य जननेंद्रिय
A) वल्वा या भग B) हायमेंन C) योनि D) ग्रीवा या सर्विक्स उत्तर देखें42. पुरुष के शिश्न का शिखर भाग कहलाता है
A) प्रिप्यूस B) ग्लांस C) ग्रीवा या सर्विक्स D) हायमेन उत्तर देखें43. पुरुष का मैथुन अंग कहलाता है
A) प्रिव्यूस B) ग्लांस C) वल्वा D) शिश्न उत्तर देखें44. चुम्बक द्वारा धारावाही चालक पर लगाए गए बल की दिशा मिलती है:
A) ऐम्पियर के नियम से B) मैक्सवेल के दक्षिण-हस्त नियम से C) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम से D) चार्ल्स के नियम से उत्तर देखें45. विद्युत मोटर की क्रिया आधारित है :
A) विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव पर B) चुम्बक पर विद्युत धारा के प्रभाव पर C) आर्मेचर के घूर्णन पर D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें46. विद्युत चुम्बक होता है :
A) स्थानीय चुम्बक B) अस्थायी चुम्बक C) Both D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें47. डायनेमो का सिद्धान्त आधारित है :
A) धारा के प्रभाव पर B) प्रेरित विद्युत पर C) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर D) उपकरण के आर्मेचर में इलेक्ट्रॉन की गति पर उत्तर देखें48. नर युग्मक कहलाते हैं
A) अंडाणु B) पीतपिंड C) वृषण D) शुक्राणु उत्तर देखें49. मानव मादा के जनन तंत्र का भाग नहीं है :
A) अण्डाशय B) गर्भाशय C) शुकवाहिका D) डिम्बवाहिनी उत्तर देखें50. जीन की रासायनिक सरंचना क्या है ?
A) डी. एन. ए. B) आर० एन० ए० C) प्रोटीन D) इनमें से सभी उत्तर देखें51. DNA में कौन-कौन नाइट्रोजन युक्त क्षार हैं ?
A) एडीनिन, साइटोसिन, गुआनिन, थाइमिन B) एडीनिन, गुआनिन, साइटोसिन, यूरासिल C) एडीनिन, साइटोसिन, यूरासिल, थाइमिन D) एडीनिन, गुआनिन, यूरासिल, थाइमिन उत्तर देखें52. निम्नलिखित में कौन ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है?
A) कोयला B) सौर ऊर्जा C) पेट्रोलियम D) प्राकृतिक गैस उत्तर देखें53. सौर पैनेल बनाया जाता है, अनेक :
A) सौर कुकरों को संयोजित कर B) अनेक सौर सेलों को संयोजित कर C) सौर जल-ऊष्मकों को संयोजित कर D) सौर केंद्रकों को संयोजित कर उत्तर देखें54. नरौरा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?
A) राजस्थान B) महाराष्ट्र C) उत्तर प्रदेश D) गुजरात उत्तर देखें55. 1MV के पवन ऊर्जा जनित्र के लिए पवन फार्म को लगभग कितनी हेक्टेयर भूमि चाहिए ?
A) 1 B) 2 C) 3 D) 4 उत्तर देखें56. मलेरिया उत्पन्न करने वाला मच्छर (मादा एनोफिलीज) किस तरह के जल में उत्पन्न होता है ?
A) साफ जल B) गन्दा जल C) मीठा जल D) इनमें से सभी उत्तर देखें57. डेंगू उत्पन्न करने वाले मच्छर किस तरह के जल में उत्पन्न होते हैं ?
A) साफ जल B) गन्दा जल C) मीठा जल D) इनमें से सभी उत्तर देखें58. जीवन की उत्पत्ति के समय पृथ्वी का वातावरण कैसा था ?
A) अपचायक B) उपचायक C) (A) एवं (B) दोनों D) सभी गलत हैं उत्तर देखें59. निम्न में से किसका अर्थ जल होता है ?
A) पेट्रो B) टरबो C) नाइट्रो D) हाइड्रो उत्तर देखें60. जल (H2O) में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन की परमाणु संख्याओं का अनुपात है-
A) 1:1 B) 2:1 C) 3:1 D) 2:2 उत्तर देखें61. चूना पत्थर को ऊष्मा देने पर Ca0 और CO2 प्राप्त होता है । इस अभिक्रिया को कहते हैं :
A) द्विअपघटन अभिक्रिया B) संयोजन अभिक्रिया C) वियोजन अभिक्रिया D) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया उत्तर देखें62. DNA का निर्माण किनसे हुआ है ?
A) राइबोज सुगर, फॉस्फेट एवं नाइट्रोजन क्षार B) डी-ऑक्सीराइबोज सुगर, फॉस्फेट एवं नाइट्रोजन क्षार C) डी-ऑक्सीराइबोज सुगर, फॉस्फेट एवं न्यूक्लियोटाइड्स D) डी-ऑक्सीराइबोज सुगर, फॉस्फेट एवं न्यूक्लियोटाइड्स उत्तर देखेंQUIESTION
A) Option B) Option C) Option D) Option उत्तर देखें63. निम्न में कौन आहार-श्रृंखला का निर्माण करते हैं ?
A) घास, गेहूँ तथा आम B) घास, बकरी तथा मानव C) बकरी, गाय तथा हाथी D) घास, मछली तथा बकरी उत्तर देखें64. निम्न में से कौन पर्यावरण-मित्र व्यवहार कहलाते हैं ?
A) बाजार जाते समय सामान के लिए कपड़े का थैला ले जाना । B) कार्य समाप्त हो जाने पर लाइट (बल्ब) तथा पंखे का स्विच बंद करना । C) स्कूटर पर जाने के बजाए विद्यालय पैदल जाना । D) उपर्युक्त सभी । उत्तर देखें65. लेड नाइट्रेट चूर्ण को एक परखनली में लेकर गर्म करने पर भूरे रंग का धुआँ उत्सर्जित होता है । यह धुआँ
A) ऑक्सीजन गैस का है B) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड का है C) नाइट्रोजन गैस का है D) लेड ऑक्साइड का है उत्तर देखें66. श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
A) संयोजन अभिक्रिया B) द्विअपघटन अभिक्रिया C) उपचयन D) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया उत्तर देखें67. जब एकल अभिकर्मक टूट कर छोटे-छोटे उत्पाद उत्पन्न करते हैं तो इसे कहते हैं :
A) वियोजन अभिक्रिया B) संयोजन अभिक्रिया C) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया D) ऊष्माशोषी अभिक्रिया उत्तर देखें68. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्पाद लेड नाइट्रेट को गर्म करने पर प्राप्त होता है
A) 02 B) NO2 C) NO2 और N2 D) NO2 और 02 उत्तर देखें69. सोडियम हाइड्रॉक्साइड के विलयन के साथ जिंक को मिलाकर गर्म करने पर कौन-सी गैस निकलती है ?
A) हाइड्रोजन गैस B) नाइट्रोजन गैस C) ऑक्सीजन गैस D) ब्रोमीन गैस उत्तर देखें70. निम्नांकित में से किसे आप ‘उपभोक्ता’ की श्रेणी में रखेंगे?
A) हरे पौधे B) नील हरित शैवाल C) जंगली जानवर D) फूल और पत्ते उत्तर देखें71. निम्न में कौन एक जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित होने वाला पदार्थ है-
A) सूखे घास-पत्ते B) पॉलीथीन गैस C) रबड़ D) प्लास्टिक की बोतलें उत्तर देखें72. साल वृक्षों के वन का लगभग 1272 हेक्टेयर क्षेत्र ग्रामीणों द्वारा बहुत बुरी तरह से निम्नीकृत होने से बचाया गया-
A) मिदनापुर में (बंगाल) B) गढ़वाल में C) टिहरी गाँव में D) इटारसी में उत्तर देखें73. वनों के संरक्षण के लिए निम्न में से किन प्रक्रियाओं को नियंत्रित करने की आवश्यकता है ?
A) पेड़ों की अंधाधुंध कटाई B) अतिचारण C) खनन D) इनमें से सभी उत्तर देखें74. दाँतों का क्षय कब प्रारंभ हो जाता है ?
A) जब मुँह के pH का मान 11 से अधिक हो जाता है B) जब मुँह के pH का मान 14 से कम हो जाता है C) जब मुँह के pH का मान 5.5 से कम हो जाता है D) जब मुँह के pH का मान 8 से अधिक हो जाता है उत्तर देखें75. Cl2 Br और I के परमाणु द्रव्यमान क्रमशः 35.5, 79.9 और 126.9 है। यह कौन समूह कहलाएगा ?
A) त्रिक नहीं हैं B) त्रिक हैं C) अष्टक सिद्धांत पर आधारित हैं D) सभी उत्तर सत्य हैं उत्तर देखें76. तत्त्वों की आवर्त सारणी के प्रारंभिक विकास में किसका प्रमुख योगदान रहा है?
A) डॉबेराइनर B) मोसले C) मेंडेलीफ D) न्यूलैंड्स उत्तर देखें77. मेंडेलीफ के आवर्त सारणी में उर्ध्व स्तम्भ को क्या कहा जाता है ?
A) ग्रुप (समूह) B) आवर्त C) ग्रुप और आवर्त D) इनमें से सभी उत्तर देखें78. आमाशय में कौन-सा एंजाइम पाया जाता है ?
A) एमाइलेज (टायलिन) B) लाइपेज C) ट्रिप्सिन D) पेप्सिन उत्तर देखें79. कवक में पोषण की कौन-सी विधि है ?
A) स्वपोषी B) मृतजीवी C) समभोजी D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें80. ऑक्जीन है-
A) वसा B) एन्जाइम C) हॉर्मोन D) कार्बोहाइड्रेट उत्तर देखेंClass 10th Science model paper
विज्ञान के मॉडल पेपर (Science model paper 2025 Set 1) मे आप को मिलता है सभी chapter से निकले गए विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Important Objective Question) इस मॉडल पेपर को ध्यान से पढने के बाद आप का के 10 से 20 अंक पक्के है और हम कुल 5 मॉडल पेपर(Model Paper) जारी करने वाले है अगर आप ने सभी मॉडल सेट को पढ़ लिया और उसका प्रैक्टिस(practice) कर लिया तो 50 मे 48 पक्के है इस मॉडल पेपर मे
इन सभी टॉपिक से महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न (most important objective question) निकले गए है आप के परीक्षा के दृष्टी से और उसको क्विज और मॉडल पेपर मे तैयार किया गया है आप के आसानी के लिए मंतु सर ने चुन चुन कर महत्वपूर्ण प्रश्न निकले है
Bihar Board Class 10th science model paper 2025
हमारे DLS Education के द्वारा तैयार किये Science Model Paper और Quiz को हल करने से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और अपने कमजोर बिंदुओं को सुधार सकते हैं।
सभी वीडियो (YouTube Videos) Click Here
ऑनलाइन तैयारी और अच्छे अंक प्राप्त करें
Mantu Sir ऑनलाइन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण मॉडल पेपर (model paper)और Quiz प्रदान कर रहे है और करेंगे ताकि आप परीक्षा (Class 10th Exam 2025) मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। हमारे कई छात्र हमारे Model paper के माध्यम से अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं और आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। बिलकुल मुफ्त
S.N | Bihar Board Matric Science Model Paper 2024 |
1. | BSEB SCIENCE MODEL PAPER- 1 |
2. | BSEB SCIENCE MODEL PAPER – 2 |
3. | BSEB SCIENCE MODEL PAPER- 3 |
4. | BSEB SCIENCE MODEL PAPER -4 |
5. | BSEB SCIENCE MODEL PAPER -5 |