Class 10th Sanskrit Sample Paper 2024 : मेरे प्यारे साथियों आप भी बिहार बोर्ड से अपनी पढाई कर रहे है और आप 2024 के मुख्या परीक्षा को Target कर रहे है तो विगत पिछले वर्षों में बिहार बोर्ड के द्वारा जितने भी महत्वपूर्ण वाश्तुनिष्ट प्रश्न (Objective Question ) परीक्षा में बार-बार पूछे गए है मैं उन सभी महत्वपूर्ण प्रश्नो का संकलन कर संस्कृत का मॉडल पेपर 2024 तैयार किया हूँ | ताकि आप भी मेरे द्वारा तैयार किये गए Sanskrit Sample Paper का अध्यन कर State/District Toppers में अपना स्थान निश्चित कर सकें | Sanskrit Objective question | 10th Sanskrit objective Modal Paper | Class 10th Sanskrit Sample Paper 2024
10th Sanskrit Sample Paper 2024 |
1. बहती नदी कहाँ मिलती है ?
(A) सरोवर में
(B) नदी में
(C) समुद्र में
(D) तालाब में
2. जंतु के हृदयरूपी गुफा में क्या स्थित है ?
(A) आत्मा
(B) शरीर
(C) देवता
(D) राक्षस
3. ‘वेदाहमेतं पुरुषं महान्तं………विद्यतेऽयनाय’ । मंत्र किस उपनिषद् से लिया गया है ?
(A) कठोपनिषद् से
(B) श्वेताश्वेतरोपनिषद् से
(C) मुण्डकोपनिषद से
(D) ईशावास्योपनिषद् से
4. ‘साधु’ शब्द का सप्तमी एकवचन का रूप कौन है ?
(A) साधो:
(B) साधो
(C) साधौ
(D) साधुषु
5. नदी शब्द का सप्तमी एकवचन का रूप क्या है ?
(A) नद्याम्
(B) नदीम्
(C) नदीन्
(D) नद्यः
6. ‘गुरुणाम्’ किस विभक्ति का रूप है ?
(A) प्रथमा
(B) द्वितीया
(C) पंचमी
(D) षष्ठी
7. स्यन्दमानाः नद्यः कुत्र मिलन्ति ?
(A) नद्याम्
(B) सरोवरे
(C) समुद्रे
(D) तडागे
8. ‘रघुवंशम्’ किनकी कृति है ?
(A) वाल्मीकि
(B) तुलसीदास
(C) कालिदास
(D) माघ
9.कस्य राज्य राजधानीनगरं पाटलिपुत्रम् अस्ति ?
(A) बिहारप्रदेशस्य
(B) उत्तरप्रदेशस्य
(C) मध्यप्रदेशस्य
(D) गुजरातप्रदेशस्य
[/accordion] [/accordions]
10. काव्यमीमांसा नामक ग्रन्थं कः अलिखत् ?
(A) राजशेखरः
(B) दामोदरगुप्तः
(C) चन्द्रगुप्तः
(D) मेगास्थनीज:
11. राजशेखर की रचना कौन-सी है ?
(A) काव्यमीमांसा
(B) कुट्टनीमत
(C) मुद्राराक्षस
(D) यात्रा संस्मरण
इसे जरूर पढ़े
Class 10th Sanskrit Sample Paper 2024
12. पाटलिपुत्र किस महापुरुष की जन्म स्थली है ?
(A) गुरुनानक
(B) महावीर
(C) गुरुगोविन्द सिंह
(D) गौतम बुद्ध
13. स्वामी दयानन्द के बचपन का नाम क्या था ?
(A) शंकर
(B) शिव शंकर
(C) मूल शंकर
D) ऊमा शंकर
14. उपनिषदः कान् प्रकटयन्ति ?
(A) बौद्धसिद्धान्तान
(B) जैनसिद्धान्तान
(C) दर्शनशास्त्र सिद्धान्तान्
(D) सांख्य सिद्धांतः
15. ‘मङ्गलम्’ पाठे कति मन्त्राः संकलिताः सन्ति ?
(A) दश
(B) अष्ट
(C) पञ्च
(D) त्रयोदश
16. “गुरुणाम्’ किस विभक्ति का रूप है ?
(A) द्वितीया
(B) तृतीया
(C) पंचमी
(D) षष्ठी
17. ‘पा’ धातु का रूप लङ् लकार मध्यम पुरुष एकवचन में क्या होता है ?
(A) पिबेत्
(B) पिब
(C) अपिब:
(D) पिबेम
18. “तिष्ठेः’ में मूलधातु क्या है ?
(A) स्था
(B) गम्
(C) तिष्ठ
(D) पा
19. ‘कृ’ धातु का रूप लोट् लकार मध्यम पुरुष एक वचन में क्या होता है ?
(A) कुरु
(B) कुरुतः
(C) कुर्याः
(D) कुर्यु:
20. चन्द्रगुप्त किस वंश का संस्थापक था ?
(A) मौर्यवंश
(B) मुगलवंश
(C) परमारवंश
(D) इनमें से कोई नहीं
[/accordion] [/accordions]
21. वीरेश्वर कौन था ?
(A) मिथिला का राजा
(B) मिथिला का मंत्री
(C) मिथिला का राजकुमार
(D) मिथिला का संतरी
22. मिथिला का मंत्री कौन था ?
(A) बुद्धिवीर
(B) कर्मवीर
(C) धर्मवीर
(D) वीरेश्वर
23. ‘कोऽपि तथा धार्मिको नास्ति …… कटैस्मिान् प्रावृणोति’? किसने कहा ?
(A) पहला आलसी
(B) दूसरा आलसी
(C) तीसरा आलसी
(D) चौथा आलसी
10th Sanskrit objective Modal Paper
24. शंकरचरितस्य रचनाकारः का?
(A) पुष्पादीक्षितः
(B) तिरुमलाम्बा
(C) गंगादेवी
(D) पण्डिता क्षमारावः
25. ‘इष्’ धातु का रूप लोट् लकार मध्यम पुरुष एकवचन में क्या होता है ?
(A) एच्छम्
(B) इच्छतु
(C) इच्छ
(D) इच्छत
26. ‘अन्वयः का संधिविच्छेद क्या होगा ?
(A) अन् + वयः
(B) अनु + यः
(C) अनु + वयः
(D) अनु + वय
27. अ + उ के मेल से कौन-सा नया वर्ण बनेगा ?
(A) ऊ
(B) ओ
(C) औ
(D) अव
28. जनक की सभा में शास्त्रार्थकुशला कौन विदुषी रहती थी ?
(A) पुष्पादीक्षित
(B) गार्गी
(C) गंगादेवी
(D) पंडित क्षमाराव
29. इन्द्राणी का वर्णन किस वेद में है ?
(A) अथर्ववेद
(B) ऋग्वेद
(C) सामवेद
(D) कोई नहीं
30. समाज की गाड़ी कैसे चलती है ?
(A) पुरुषों से
(B) नारियों से
(C) पुरुष और नारियों से
(D) बच्चों से
31. के गीतकानि गायन्ति ?
(A) ईश्वरः
(B) मनुष्याः
(C) देवाः
(D) दानवाः
32. आ + औ के मेल से कौन नया शब्द बनेगा ?
(A) आव
(B) औ
(C) अव
(D) वा
33. ‘अशान्ति’ किस समास का उदाहरण है :
(A) बहुब्रीहि
(B) कर्मधारय
(C) नञ्
(D) अव्ययीभाव
34. बहुब्रीहि समास का एक उदाहरण कौन है ?
(A) हरिहरौ
(B) दलितबालकम्
(C) शिक्षाविहीना
(D) दिगम्बरः
35. यैर्जन्म लब्धं नृषु …..…मुकुन्दसेवौपयिकं स्पृहाः हिनः । रिक्त स्थानानि पूरयत ।
(A) भारतम्
(B) विशाला
(C) देवाः
(D) भारताजिरे
Sanskrit Sample Paper 2024
36. भारतभूमि किससे सेवित है ?
(A) सागर
(B) पर्वत
(C) झरना
(D) उपर्युक्त सभी से
37. जगत का गौरव कौन है ?
(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) श्रीलंका
(D) बंगलादेश
38. वेद की पढ़ाई शुरू करना किस संस्कार के अन्तर्गत आता है ?
(A) जन्म पूर्व संस्कार
(B) गृहस्थ संस्कार
(C) विवाह संस्कार
(D) शिक्षा संस्कार
39. किस संस्कार के द्वारा मनुष्य गृहस्थ जीवन में प्रवेश करता है ?
(A) जन्म पूर्व संस्कार
(B) गृहस्थ संस्कार
(C) विवाह संस्कार
(D) शिक्षा संस्कार
40. ‘सचिवालयः’ का विग्रह कौन है ?
(A) सचिवानाम् आलयः
(B) सचिवालस्य आलयः
(C) सचिवः आलयः
(D) सचिवेषु आलयः
41. “नि’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द नहीं बनेगा ?
(A) निरोधः
(B) निराकार:
(C) नियोजन
(D) नियोगः
42. ‘अनुकृति’ में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) आनु
(B) अनु
(C) अप
(D) अव
43. ‘अथ’ उपसर्ग के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) अपना
(B) आहारः
(C) अपयशः
(D) आयोगः
44. मरने के बाद कौन-सा संस्कार सम्पन्न होता है ?
(A) जन्म पूर्व संस्कार
(B) अंत्येष्टि संस्कार
(C) विवाह संस्कार
(D) शिक्षा संस्कार
45. प्रश्नोत्तररूपे कः ग्रन्थः अस्ति ?
(A) मनुस्मृतिः
(B) मेघदूतम्
(C) विदुरनीतिः
(D) मृच्छकटिकम्
[/accordion] [/accordions]
46. क्षमा किसकी हत्या करता है ?
(A) धर्म
(B) अर्थ
(C) काम
(D) क्रोध
Class 10th Sanskrit Official Model Paper
47. कौन सर्वश्रेष्ठ धन है ?
(A) धर्म
(B) अर्थ
(C) काम
(D) क्रोध
48. किससे सुख की प्राप्ति होती है ?
(A) धर्म से
(B) अहिंसा से
(C) काम से
(D) क्रोध से
49. ‘दृश् + अनीयर’ से कौन शब्द बनेगा ?
(A) दर्शनीयम्
(B) दर्शनम्
(C) दृष्ट्वा
(D) दृष्टः
50. ‘रम्+घञ्’ से कौन शब्द बनेगा ?
(A) रामः
(B) रमः
(C) रमा
(D) रमण्
51. ‘आदाय’ का धातु-प्रत्यय क्या है ?
(A) आ + दा + ल्यप्
(B) आ + दा + क्त्वा
(C) आ + दा+ यत्
(D) आ + दा + क्त
52. ‘कार्यम्’ का धातु-प्रत्यय कौन है ?
(A) कृ + ण्यत्
(B) कृ + यत्
(C) कृ + ल्यप्
(D) कृ + क्यप्
53. भीखनटोलां द्रष्टुं कः आगतः ?
(A) लेखकः
(B) महात्मा
(C) शिक्षकः
(D) शिष्यः
54. बालक किसके शिक्षण शैली से आकृष्ट हुआ ?
(A) शिक्षक के
(B) प्रधानाध्यापक के
(C) प्रशिक्षक के
(D) पंडित के
55. स्नातक परीक्षा में प्रथम स्थान पाकर किसकी ख्याति बढ़ी ?
(A) शिक्षक की
(B) महाविद्यालय की
(C) रामप्रवेश राम की
(D) रामप्रवेश के पिता की
56. स्वामी दयानन्दस्य रचना कः अस्ति ?
(A) सत्यार्थप्रकाशः
(B) रामायणम्
(C) वेदः
(D) पुराणम्
57. सत्यार्थ प्रकाश किसकी रचना है ?
(A) स्वामी दयानन्द
(B) राम मोहन राय
(C) विनोबा भावे
(D) अरविन्द
58. कौन-सा प्रत्यय कृत-प्रत्यय नहीं है ?
(A) अण्
(B) क्त
(C) क्तिन्
(D) ल्यप्
59. ‘क्रियाविशेषणे द्वितीया’ इस सूत्र का उदाहरण है-
(A) विष्णु समुद्रं अधितिष्ठति ।
(B) हरिः वलिं वसुधां याचते
(C) सीता मधुरं गायति ।
(D) सः अजां ग्रामं नयति ।
60. ‘छात्राः विद्यालये पठन्ति ।’ इस वाक्य में किस सूत्र से सप्तमी विभक्ति हुई है ?
(A) आधारोधिकरणम्
(B) सप्तम्यधिकरणे
(C) अधिकरणे सप्तमी
(D) उपरोक्त सभी
Sanskrit vvi Objective question 2024
61. आर्य समाज की स्थापना कब हुई ?
(A) 1985
(B) 1875
(C) 1705
(D) 1930
62. ‘रघुवंशमहाकाव्यम्’ कस्य रचना अस्ति ?
(A) महाकविभासस्य
(B) कालिदासस्य
(C) चाणक्यस्य
(D) वाणभट्टस्य
63. मंदाकिनी वर्णन पाठ में किस नदी का वर्णन है ?
(A) गंगा
(B) यमुना
(C) मंदाकिनी
(D) गंडक
64. मन्दाकिनी नदी में कौन स्नान करते हैं ?
(A) मृग
(B) पक्षी
(C) नर
(D) ऋषि
65. कः वंशहीनः असीत् ?
(A) पथिक:
(B) वृद्धव्याघ्रः
(C) मानुषः
(D) वानरः
66. ‘सः अजां ग्रामं नयति’ इस वाक्य के ‘अजां’ पद में किस सूत्र से द्वितीया विभक्ति हुई है ?
(A) कर्तुरीप्सीततं कर्म
(B) क्रिया विशेषणे द्वितीया
(C) अकथितं च
(D) तथायुक्तंचानीप्तिसतम्
67. बिना बुलाए कौन आता है ?
(A) सज्जन
(B) दुर्जन
(C) मूर्ख
(D) कोई नहीं
68. ‘नीतिश्लोका’ पाठ महाभारत के किस पर्व से संकलित है?
(A) वन पर्व
(B) उद्योग पर्व
(C) शान्ति पर्व
(D) भीष्म पर्व
69. ‘कर्मवीर कथा’ समाजस्य कस्य पुरुषस्य कथा वर्तते ?
(A) धनिकस्य
(B) दलितस्य
(C) अल्पसंख्यकस्य
(D) कुलीनस्य
70. कः लोभाकृष्टः अभवत् ?
(A) पथिक:
(B) वृद्धव्याघ्रः
(C) मानुषः
(D) वानरः
71. दुराचारी कौन था ?
(A) दानव
(B) दुर्जन
(C) सज्जन
(D) व्याघ्र
72. पथिक क्या था ?Class 10th Sanskrit Sample Paper 2024
(A) सत्यवादी
(B) लोभी
(C) धार्मिक
(D) विश्वासी
73. पथिक किसके द्वारा मारा और खाया गया ?
(A) बूढ़े बाघ द्वारा
(B) भेड़िया द्वारा
(C) भालू द्वारा
(D) सिंह द्वारा
Sanskrit vvi objective question 2024
74. जनकस्य सभायां शास्त्रार्थकुशला का ?
(A) क्षमारावः
(B) मिथिलेश कुमारी मिश्रः
(C) शांति देवी
75. ‘मृगः व्याघ्रात् विभेति’- ‘व्याघ्रात’ में कौन विभक्ति है ?
(A) तृतीया
(B) चतुर्थी
(C) पंचमी
(D) षष्ठी
76. भीखनटोला किस प्रांत में है ?
(A) बिहार में
(B) उत्तरप्रदेश में
(C) मध्यप्रदेश में
(D) राजस्थान में
[accordions title=””] [accordion title=”उत्तर देखें ” load=”hide”]उत्तर – (D) बिहार में[/accordion] [/accordions]77. कर्मवीर कहाँ का रहनेवाला था ?
(A) भीखनटोला का
(B) जीवनटोला का
(C) रामाटोला का
(D) रोहनटोला का
78. कर्णः कं कवचं कुण्डलं च ददाति ?
(A) इन्द्रम्
(B) भीष्मम्
(C) कृष्णम्
(D) युधिष्ठिरम्
79. ‘कर्णस्य दानवीरता’ पाठ के लेखक कौन हैं ?
(A) भास
(B) कालिदास
(C) तुलसीदास
(D) मिथिलेश कुमारी मिश्र
80. समय परिवर्तन के साथ कौन नष्ट हो जाता है ?
(A) शिक्षा
(B) भिक्षा
(C) धन
(D) उपरोक्त सभी
81. अर्जुन किसके पक्ष से युद्ध लड़ रहा था ?
(A) कौरव
(B) पांडव
(C) राम
(D) हनुमान
82. परपीडनं कस्मै जायते ?
(A) स्वार्थाय
(B) परमार्थाय
(C) आत्मनाशाय
(D) आत्मविकासाय
83. रात्रिजागरणं विहाय मूलशंकरः ……. गतः । रिक्त स्थानानि पूरयत ।
(A) गृहम्
(B) विद्यालयम्
(C) वस्त्रालयम्
(D) भोजनालयम्!
84. ‘वेदभाष्य’ की रचना किसने की ?Class 10th Sanskrit Sample Paper 2024
(A) विरजानन्द ने
(B) दयानन्द ने
(C) विद्यासागर ने
(D) ज्योतिबा फूले ने
85. राजा ……………. धनं ददाति । इस वाक्य के रिक्त स्थान में कौन सा पद होगा?
(A) निर्धनं
(B) निर्धनाय
(C) निर्धने
(D) निर्धनैः
Bihar board class 10th Sanskrit vvi question
86. ………….. गंगा प्रभवति । इस वाक्य के रिक्त स्थान में कौन-सा पद होगा?
(A) हिमालयात्
(B) हिमालये
(C) हिमालयम
(D) हिमालयेन
87. विश्वशांति को कौन काल माना जा सकता है ?
(A) सूर्योदय
(B) सूर्यास्त
(C) रात्रि
(D) उषा काल
88. देशों के बीच झगड़ों को शांत करने के लिए कौन संस्था है ?
(A) राष्ट्रसंघ
(B) संयुक्त राष्ट्रसंघ
(C) उच्च न्यायालय
(D) सर्वोच्च न्यायालय
89. छात्राः कस्य अभिवादनं कुर्वन्ति ?
(A) शिक्षकस्य
(B) छात्रस्य
(C) बालकस्य
(D) नृपस्य
90. मीमांसा दर्शन के संस्थापक कौन हैं ?
(A) कपिल
(B) पतंजलि
(C) गौतम
(D) जैमिनी
91. वेदान्त दर्शन के संस्थापक कौन हैं ?
(A) कपिल
(B) पतंजलि
(C) गौतम
(D) बदरायण
92. ‘अपादाने पञ्चमी’ सूत्र का उदाहरण है
(A) वृक्षात् पत्रं पतति
(B) स्वाध्यान्मा प्रमदः
(C) आसमुद्रात् पर्वतः विद्यते
(D) ब्राह्मणः प्रजा प्रजायते
93. ‘उच्चारणम्’ का संधि विच्छेद क्या होगा ?
(A) उत् + चारणम्
(B) उच् + चारणम्
(C) उच्च + आरणम्
(D) उ + चारणम्
94. ‘कोऽयम्’ में कौन सी संधि है ?
(A) प्रगृह्य संधि
(B) पूर्वरूप संधि
(C) पररूप संधि
(D) स्वर संधि
95. कृषि विज्ञान को किसने लिखा ?
(A) कपिल
(B) पराशर
(C) गौतम
(D) बादरायण
Sanskrit vvi objective question 2024
96. आज विश्व के सभी देशों में क्या दिखता है ?
(A) शान्ति
(B) समृद्धि
(C) कलह
(D) इनमें से कोई नहीं
97. फूलों का अत्यधिक उत्पादन कहाँ होता था ?
(A) राजगृह में
(B) पाटलिपुत्र में
(C) गया में
(D) वैशाली में
98. ‘नायकः’ का संधि विच्छेद क्या होगा ?
(A) ने + अकः
(B) नै + अकः
(C) नाय + कः
(D) ने + यकः
99. परमात्मा की महिमा का वर्णन किसमें किया गया है ?
(A) कठोपनिषद्
(B) ईशावास्योपनिषद्
(C) श्वेताश्वतरोपनिषद्
(D) मुण्डकोपनिषद्
100. ज्ञानी लोग और अज्ञानी लोग में अंतर किसमें बताया गया है ?
(A) कठोपनिषद्
(B) ईशावास्योपनिषद्
(C) श्वेताश्वतरोपनिषद्
(D) मुण्डकोपनिषद्
S.N | Bihar Board Class 10th Sanskrit Model Paper 2024 |
1. | Sanskrit Model Paper – 1 Click Here |
2. | Sanskrit Model Paper – 2 Click Here |
3. | Sanskrit Model Paper – 3 Click Here |
4. | Sanskrit Model Paper – 4 Click Here |
5. | Sanskrit Model Paper – 5 Click Here |
6. | Official Model Paper 2022 Click Here |
7. | Official Model Paper 2021 Click Here |
8. | Official Model Paper 2020 Click Here |
9. | Official Model Paper 2019 Click Here |
10. | Official Model Paper 2018 Click Here |
Bihar Board Class 10th All Subject Class video 2024 | |
1. | Class 10th Math Video Click Here |
2. | Class 10th Social Science Video Click Here |
3. | Class 10th Science Video Click Here |
4. | Class 10th Hindi Video Click Here |
5. | Class 10th Sanskrit Video Click Here |
6. | Class 10th English Video Click Here |