बिहार बोर्ड मैट्रिक राजनीति विज्ञान पाठ – 2 “सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली” ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर | Class 10th Political Science Chapter – 2 Satta Me Sajhedari Ki Karyapranali Objective Question 2024 | Political Science vvi Objective |

1. निम्नलिखित देशों में किस देश में संघात्मक शासन-व्यवस्था नहीं है?

A) बिहार B) भारत C) फ्रांस D) बेल्जियम उत्तर देखें
उत्तर- (C) फ्रांस

2. निम्नांकित में किसे विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त है?

A) आन्ध्र प्रदेश B) जम्मू-कश्मीर C) जम्मू-कश्मीर D) गुजरात उत्तर देखें
उत्तर- (C) जम्मू-कश्मीर

3. भारतीय संविधान में राज्य और केन्द्र सरकार को कितने सूचियों में बाँटा गया है?

A) एक B) दो C) तीन D) चार उत्तर देखें
उत्तर- (C) तीन

4. वेस्टइंडिज संगठन की स्थापना कब की गई?

A) 1955 B) 1956 C) 1957 D) 1958 उत्तर देखें
उत्तर- (D) 1958

5. सोवियत संघ का विघटन कब हुआ?

A) 1989 B) 1988 C) 1990 D) 1958 उत्तर देखें
उत्तर- (A) 1989

6. भारत में कितने प्रतिशत लोगों की भाषा हिन्दी है?

A) 40 B) 42 C) 48 D) 26 उत्तर देखें
उत्तर- (A) 40

7. पंचायती राज अधिनियम भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में सम्मिलित है?

A) अनुच्छेद 241 B) अनुच्छेद 242 C) अनुच्छेद 243 D) अनुच्छेद 244 उत्तर देखें
उत्तर- (C) अनुच्छेद 243

8. निम्नलिखित देशों में किस देश में संघात्मक शासन व्यवस्था नहीं है?

A) भारत B) फ्रांस C) स्विट्जरलैंड D) बेल्जियम उत्तर देखें
उत्तर- (B) फ्रांस

9. निम्नलिखित में कौन केंद्रशासित प्रदेश है?

A) छत्तीसगढ़ B) उत्तराखंड C) चंडीगढ़ D) केरल उत्तर देखें
उत्तर- (C) चंडीगढ़

10. भारतीय संविधान के 74वें संशोधन अधिनियम द्वारा नगरों के लिए किन स्थानीय संस्थाओं का प्रावधान किया गया है?

A) नगर पंचायत B) नगर परिषद C) नगर निगम D) इनमें सभी उत्तर देखें
उत्तर- (D) इनमें सभी

11. भारतीय संविधान का 73वाँ संशोधन अधिनियम निम्नलिखित में किससे संबंधित है?

A) नगरपालिकाओं से B) पंचायती राज से C) ग्राम पंचायत से D) ग्राम कचहरी से उत्तर देखें
उत्तर- (B) पंचायती राज से

12. पंचायत सचिव किस संस्था का सचिव होता है?

A) पंचायत समिति B) नगर पंचायत C) ग्राम पंचायत D) ग्राम कचहरी उत्तर देखें
उत्तर- (C) ग्राम पंचायत

13. भारत की भाषा नीति का एक सही लाभ क्या है ?

A) अँगरेजी भाषा का प्रभुत्व B) भाषा के आधार पर राज्यों के गठन से राष्ट्रीय हित की उपेक्षा C) अपनी-अपनी भाषा को सांविधानिक मान्यता दिलाने की होड़ D) राष्ट्रीय एकता मजबूत उत्तर देखें
उत्तर- (D) राष्ट्रीय एकता मजबूत

14. बिहार नगरपालिका अधिनियम, 2007 के अनुसार, कितनी जनसंख्यावाले शहरों में नगर परिषद का गठन किया जाता है ?

A) 20 हजार से अधिक B) 30 हजार से अधिक C) 40 हजार से अधिक D) इनमें कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (C) 40 हजार से अधिक

15. बिहार में पंचायती राज संस्थाएँ हैं

A) एक स्तरीय B) दो स्तरीय C) तीन स्तरीय D) चार स्तरीय उत्तर देखें
उत्तर- (C) तीन स्तरीय

16. निम्नलिखित में स्थानीय स्वशासन की ग्रामीण संस्था कौन है?

A) पटना नगर निगम B) नगर परिषद C) नगर पंचायत D) जिला परिषद उत्तर देखें
उत्तर- (D) जिला परिषद

17. पंचायत समिति का प्रधान कौन होता है?

A) मुखिया B) सरपंच C) पंचायत सेवक D) प्रमुख उत्तर देखें
उत्तर- (D) प्रमुख

18. 2006 के बिहार पंचायत राज अधिनियम के अनुसार, ग्राम पंचायत की स्थापना के लिए आवादी की शर्त क्या है?

A) पाँच हजार B) सात हजार C) एक हजार D) दस हजार उत्तर देखें
उत्तर- (D) दस हजार

19. निम्नलिखित में कौन पंचायत समिति का अंग है?

A) पंचायत सेवक B) पंचायत सभा C) नगर पंचायत D) प्रमुख उत्तर देखें
उत्तर- (D) प्रमुख

20. भारत में कुल राज्यों की संख्या है।

A) 23 B) 25 C) 29 D) 27 उत्तर देखें
उत्तर- (C) 29

21. पटना नगर निगम में कितने वार्ड हैं?

A) 75 B) 72 C) 70 D) 80 उत्तर देखें
उत्तर- (A) 75

22. पटना नगर निगम के प्रधान को क्या कहा जाता है?

A) प्रधान B) महापौर C) निगमपति D) इनमें कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (A) प्रधान

23. न्यायमित्र निम्नलिखित में किस संस्था का सेवक है?

A) ग्राम कचहरी B) ग्राम सभा C) पंचायत समिति D) नगर पंचायत उत्तर देखें
उत्तर- (A) ग्राम कचहरी

24. भारत में संघ एवं राज्यों के बीच अधिकारों के विभाजन से संबंधित कौन-सी सूची है?

A) संघ सूची B) राज्य सूची C) समवर्ती सूची D) इनमें सभी उत्तर देखें
उत्तर- (D) इनमें सभी

25. भारत में देशी राज्यों की संख्या कितनी थी?

A) 420 B) 565 C) 741 D) 645 उत्तर देखें
उत्तर- (B) 565

26. राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई?

A) 1953 में B) 1954 में C) 1955 में D) 1956 में उत्तर देखें
उत्तर- (A) 1953 में

27. झारखंड राज्य का गठन कब हुआ?

A) 1 नवंबर 2000 B) 9 नवंबर 2000 C) 15 नवंबर 2000 D) 15 नवंबर 2001 उत्तर देखें
उत्तर- (C) 15 नवंबर 2000

28. ग्राम पंचायत का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?

A) 4 B) 5 C) 6 D) 3 उत्तर देखें
उत्तर- (B) 5

29. बिहार में नगर निगमों की संख्या है

A) 9 B) 10 C) 11 D) 12 उत्तर देखें
उत्तर- (B) 10

30.भारतीय संविधान में अधिकारों की सूचियाँ हैं

A) 2 B) 3 C) 4 D) 5 उत्तर देखें
उत्तर- (B) 3

32. निम्नलिखित में कौन-सा पंचायती राज के त्रिस्तरीय संरचना का भाग नहीं है ?

A) ग्राम पंचायत B) पंचायत समिति C) जिला परिषद् D) राज्य परिषद् उत्तर देखें
उत्तर- (D) राज्य परिषद्

33. संघात्मक शासन व्यवस्था में

A) समस्त शक्ति संघ में केन्द्रित रहती है B) समस्त शक्ति संघ की इकाइयों में केन्द्रित रहती है C) समस्त शक्ति संघ एवं उसकी विभिन्न इकाइयों के मध्य विभाजित होती है D) कुछ शक्ति संघ में तथा अधिक शक्तियाँ संघ की इकाइयों के पास रहती है उत्तर देखें
उत्तर- (C) समस्त शक्ति संघ एवं उसकी विभिन्न इकाइयों के मध्य विभाजित होती है

34. भारतीय शासन प्रणाली

A) संघात्मक है B) एकात्मक है C) अर्द्ध संघात्मक D) न संघात्मक है, न एकात्मक उत्तर देखें
उत्तर- (A) संघात्मक है

35. 1993 में बेल्ल्यिम के संविधान में कुछ बदलाव (संशोधन) किये गये । इन बदलावों का प्रमुख उद्देश्य था

A) प्रान्तीय सरकारों के अधिकारों में कमी करना B) प्रान्सरकारों के अधिकारों में वृद्धि करना C) प्रान्तीय सरकारों के अधिकारों में समाप्त करना D) संघीय शासन प्रणाली अपनाना उत्तर देखें
उत्तर- (D) संघीय शासन प्रणाली अपनाना

36. वर्तमान समय में विश्व के करीब कितने देशों में संघात्मक शासन प्रणाली लागू है ?

A) 50 B) 25 C) 75 D) 100 उत्तर देखें
उत्तर- (B) 25

37. भारतीय संघ में किस राज्य को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त है ?

A) बिहार B) उत्तर प्रदेश C) तमिलनाडु D) जम्मू-कश्मीर उत्तर देखें
उत्तर- (D) जम्मू-कश्मीर

38. संघ सरकार का उदाहरण है

A) अमेरिका B) चीन C) ब्रिटेन D) इनमें कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (A) अमेरिका

39. संघ राज्य की विशेषता नहीं है

A) लिखित संविधान B) शक्तियों का विभाजन C) इकहरी शासन-व्यवस्था D) सर्वोच्च न्यायपालिका उत्तर देखें
उत्तर- (C) इकहरी शासन-व्यवस्था

40. बिहार/भारत में पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत सीटों का आरक्षण है ?

A) 50 प्रतिशत B) 60 प्रतिशत C) 80 प्रतिशत D) कोई आरक्षण नहीं है उत्तर देखें
उत्तर- (A) 50 प्रतिशत

42. भारत में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?

A) प्रधानमंत्री B) राष्ट्रपति C) संसद D) उपराष्ट्रीय उत्तर देखें
उत्तर- (B) राष्ट्रपति

43. इनमें कौन-सा कथन सही है

A) प्रमुख भाषाओं को समाहित करने की नीति ने भारत की एकता एवं अखण्डता को मजबूती प्रदान की है B) भाषा के आधार पर राज्यों के गठन से राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की भावना कमजोर होती है C) भारत की भाषा नीति मात्र अंग्रेजी के प्रभुत्व को बढ़ाने में सहायक रही है D) इनमें कोई सही नहीं हैं उत्तर देखें
उत्तर- (C) प्रमुख भाषाओं को समाहित करने की नीति ने भारत की एकता एवं अखण्डता को मजबूती प्रदान की है

44. निम्नांकित में कौन-सा कथन सही नहीं है ?

A) भारत में संघीय प्रणाली की स्थापना की गई है। अतः, केन्द्र एवं उसकी विभिन्न इकाइयों के मध्य सत्ता की स्पष्ट बँटवारा कर दिया गया है B) पंचायती राज की स्थापना संघीय शासन प्रणाली में सहायक है C) भारत की संघीय शासन प्रणाली में केन्द्र को राज्यों की तुलना में अधि सशक्त बनाया गया है D) श्रीलंका संघात्मक शासन प्रणाली का नमूना है, लेकिन वहाँ सत्ता अभी केन्द्रीकृत है उत्तर देखें
उत्तर- (D) श्रीलंका संघात्मक शासन प्रणाली का नमूना है, लेकिन वहाँ सत्ता अभी केन्द्रीकृत है

45. यह संघीय सरकार की एक अनोखी विशेषता है कि

A) निर्वाचित पदाधिकारी ही सत्ता के शीघ्र पर होते हैं B) केन्द्रीय सरकार अपने सभी अधिकार राज्यों को वितरित कर देती है C) इसमें अधिकार विधायिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका के मध्य केन्द्रित हो जाते हैं D) सरकार की शक्ति शासन के विभिन्न स्तरों के मध्य केन्द्रित हो जाती है उत्तर देखें
उत्तर- (A) निर्वाचित पदाधिकारी ही सत्ता के शीघ्र पर होते हैं
 

WhatsApp Group में जुड़े

Daily Online Test(Mantu Sir)

मैट्रिक परीक्षा PDF Download

Leave a Comment