1. निम्नलिखित में से राजनीतिक दल का एक प्रमुख हिस्सा कौन नहीं है ?
A) नेता B) सक्रिय सदस्य C) अनुयायी D) चुनाव आयोग उत्तर देखेंउत्तर- (D) चुनाव आयोग
2. ‘राजनीतिक दल देश में सीजरशाही से हमारी रक्षा के सर्वोत्तम साधन हैं’ यह उक्ति किसकी है ?
A) मेकाइवर B) लास्की C) गार्नर D) गेटल उत्तर देखेंउत्तर- (B) लास्की
3. किसी राजनीतिक दल के निर्माण के लिए निम्नलिखित में से कौन एक बात आवश्यक नहीं है ?
A) संगठन B) आधारभूत सिद्धांतों पर इसके सदस्यों में एकता C) शिक्षित सदस्यता D) राष्ट्रीय हित उत्तर देखेंउत्तर- (C) शिक्षित सदस्यता
4. राजनीतिक दलों की नींव सर्वप्रथम किस देश में पड़ी ?
A) ब्रिटेन B) भारत C) फ्रांस D) संयुक्त राज्य अमेरिका उत्तर देखेंउत्तर- (A) ब्रिटेन
5. इनमें बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कौन थे ?
A) ज्योतिबा फूले B) साहू महाजन C) बी. आर. अम्बेदकर D) कांशी राम उत्तर देखेंउत्तर- (D) कांशी राम
6. भारतवर्ष का सबसे पुराना राजनीतिक दल है-
A) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया B) फारवर्ड ब्लॉक C) मुस्लिम लीग D) कांग्रेस उत्तर देखेंउत्तर- (D) कांग्रेस
7. भारतीय जनता पार्टी का मुख्य प्रेरक सिद्धांत क्या है ?
A) बहुजन समाज B) क्रांतिकारी लोकतंत्र C) सांस्कृतिक राष्ट्रवाद D) आधुनिकता उत्तर देखेंउत्तर- (C) सांस्कृतिक राष्ट्रवाद
8. इनमें से कौन एक राजनीतिक दलों की चुनौती नहीं है ?
A) विकल्पहीनता B) दलों में पैसा और अपराधिक तत्त्वों का प्रवेश C) वंशवाद D) सक्रिय सदस्य उत्तर देखेंउत्तर- (D) सक्रिय सदस्य
9. इसका कौन निर्धारण करता है कि कौन दल क्षेत्रीय है या राष्ट्रीय ?
A) सभी राजनीतिक दलों की बैठक B) राष्ट्रपति C) निर्वाचन आयोग D) सर्वोच्च न्यायालय उत्तर देखेंउत्तर- (C) निर्वाचन आयोग
10. कौन-सी पार्टी सरकार के प्रमुख पदों को भारत में जन्में नागरिकों के लिए आरक्षित करना चाहती है ?
A) जद (यू) B) कांग्रेस C) राष्ट्रवादी कांग्रेस D) ए. आई. डी. एम. के. उत्तर देखेंउत्तर- (C) राष्ट्रवादी कांग्रेस
11. वर्ष 1975 भारतीय राजनीति में किसलिए जाना जाता है ? (2018A )
A) इस वर्ष आम चुनाव हुए थे B) श्रीमती इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री बनी थी C) देश के अंदर आपातकाल लागू हुआ था D) जनता पार्टी की सरकार बनी थी उत्तर देखेंउत्तर- (C) देश के अंदर आपातकाल लागू हुआ था
12. इनमें से कौन-सी बात लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के अनुरूप नहीं
A) कानून के समक्ष समानता B) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव C) उत्तरदायी शासन व्यवस्था D) बहुसंख्यकों का शासन उत्तर देखेंउत्तर- (D) बहुसंख्यकों का शासन
13. निम्नलिखित में कौन भारतीय किसान यूनियन के नेता थे ? (2011 C), (2016A), (2018A) (2021A )
A) मोरारजी देसाई B) जयप्रकाश नारायण C) महेन्द्र सिंह टिकैत D) चौधरी चरण सिंह उत्तर देखेंउत्तर- (C) महेन्द्र सिंह टिकैत
14. ‘चिपको आंदोलन’ निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ? (2017C), (2018A )
A) आर्थिक शोषण की मुक्ति से B) काँग्रेस पार्टी के विरोध से C) शराबखोरी के विरुद्ध आवाज से D) पेड़ काटने के विरोध से उत्तर देखेंउत्तर- (D) पेड़ काटने के विरोध से
15. ‘दलित पैंथर्स’ के कार्यक्रम निम्नलिखित में से कौन संबंधित नहीं है ?
A) जाति प्रथा का उन्मूलन B) दलित सेना का गठन C) भूमिहीन गरीब किसान की उन्नति D) औद्योगिक मजदूरों का शोषण से मुक्ति उत्तर देखेंउत्तर- (A) जाति प्रथा का उन्मूलन
16. ‘नर्मदा घाटी परियोजना’ किस राज्यों से संबंधित है ?
A) बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश B) तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक C) प० बंगाल, उत्तरप्रदेश, पंजाब D) गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश उत्तर देखेंउत्तर- (B) तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक
17. किस देश में बहुदलीय व्यवस्था नहीं है ?
A) भारत B) बंगलादेश C) पाकिस्तान D) ब्रिटेन उत्तर देखेंउत्तर- (D) ब्रिटेन
18. गठबंधन की सरकार बनाने की महानतम संभावना किस प्रकार की दलीय व्यवस्था में रहती है ?
A) एकदलीय व्यवस्था B) द्विदलीय व्यवस्था C) बहुदलीय व्यवस्था D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखेंउत्तर- (C) बहुदलीय व्यवस्था
19. ‘सूचना के अधिकार आंदोलन’ की शुरूआत कहाँ से हुई ?
A) राजस्थान B) दिल्ली C) तमिलनाडु D) बिहार उत्तर देखेंउत्तर- (A) राजस्थान
20. ‘सूचना के अधिकार’ संबंधी कानून कब बना ?
A) 2004 ई० में B) 2005 ई० में C) 2006 ई० में D) 2007 ई० में उत्तर देखेंउत्तर- (B) 2005 ई० में
21. राजनीतिक दल का आशय है
A) अफसरों के समूह से B) व्यक्तियों के समूह से C) सेनाओं के समूह से D) किसानों के समूह से उत्तर देखेंउत्तर- (B) व्यक्तियों के समूह से
22. श्रीलंका कब आजाद हुआ ?
A) 1947 ई० में B) 1949 ई० में C) 1948 ई० में D) 1950 ई० में उत्तर देखेंउत्तर- (B) 1949 ई० में
23. राजनीतिक दलों का गठन सर्वप्रथम किस देश में हुआ ? (2014 C)
A) ब्रिटेन में B) भारत में C) फ्रांस में D) संयुक्त राज्य अमेरिका में उत्तर देखेंउत्तर- (A) ब्रिटेन में
24. निम्नलिखित में से किसे लोकतंत्र का प्राण माना जाता है ?
A) सरकार B) न्यायपालिका C) संविधान D) राजनीतिक दल उत्तर देखेंउत्तर- (D) राजनीतिक दल
25. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रीय दल नहीं है ?
A) लोक जनशक्ति पार्टी B) राष्ट्रीय जनता दल C) बहुजन समाज पार्टी D) भारतीय जनता पार्टी उत्तर देखेंउत्तर- (A) लोक जनशक्ति पार्टी
26. राजनीतिक दलों की मान्यता और उसका चिह्न किसके द्वारा प्रदान किये जाते हैं ? (2018 C), (2019 A), (2021A )
A) राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा B) प्रधानमंत्री सचिवालय द्वारा C) निर्वाचन आयोग D) संसद द्वारा उत्तर देखेंउत्तर- (C) निर्वाचन आयोग
27. निम्नलिखित में से कौन-सी चुनौती राजनीतिक दलों की नहीं है ?
A) राजनीतिक दलों के भीतर समय पर सांगठनिक चुनाव नहीं होना B) राजनीतिक दलों में युवाओं और महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलना C) राजनीतिक दलों द्वारा जनता की समस्याओं को सरकार के पास रखना D) विपरीत सिद्धांत रखनेवाले राजनीतिक दलों से गठबंधन करना उत्तर देखेंउत्तर- (C) Option
28. हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के विरुद्ध किस राज्य में आन्दोलन की शुरूआत हुई ?
A) बिहार B) तमिलनाडु C) केरल D) आंध्र प्रदेश उत्तर देखेंउत्तर- (B) तमिलनाडु
29. राष्ट्रीय पुनर्वास नीति कब स्वीकृत हुई ?
A) 2002 ई० में B) 2007 ई० में C) 2004 ई० में D) 2005 ई० में उत्तर देखेंउत्तर- (B) 2007 ई० में