Class 10 Subjective Disaster Management Chapter 6 आपदा और सह – अस्तित्व  | Bihar Board Social Science Subjective Question 2025

Class 10 Subjective Disaster Management Chapter 6 आपदा और सह – अस्तित्व अब आप लोगों को आपदा प्रबंधन के महत्वपूर्ण सब्जेक्ट प्रश्न (Disaster Management) मिलने जा रहे हैं मंटू सर Mantu Sir(Dls Education) के द्वारा आपको बता दे की चैप्टर वाइज सब्जेक्टिव प्रश्न (chapter wise subjective questions) तैयार कर लिया गया है आप लोगों को सब्जेक्टिव मॉडल सेट (Subjective Model Set) दिया जाएगा इस मॉडल सेट में 30 से भी ज्यादा महत्वपूर्ण सब्जेक्टिव प्रश्न (Important Subjective Questions) है आपदा प्रबंधन विषय सेआपको बता दे कि इस मॉडल सेट में आपको लघु उत्तरीय, दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (Short And Long Question Answer) मिलेंगे

इसके मदद से आप परीक्षा में ज्यादा ज्यादा अंक प्राप्त कर पाएंगे आपको बता दें कि बिहार बोर्ड परीक्षा (Bihar Board matric exam 2025) में 50% सब्जेक्टिव प्रश्न (Subjective Questions) पूछा जाएगा ऐसे में आप लोगों को सब्जेक्ट प्रश्नों की तैयारी करना बेहद जरूरी हैदो नंबर और पांच नंबर के सब्जेक्ट के प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते हैं आप लोगों को महत्वपूर्ण प्रश्नों (important questions) कोयाद करना भैया जरूरी है इस सेट में आपके प्रश्न के साथ उत्तर भी कराया जा रहा है जिससे आपको तैयारी करने में आसानी होगी

Class 10 Subjective Disaster Management Chapter 6 आपदा और सह – अस्तित्व

आपका व्हाट्सएप अस्तित्वके बारे में इस पाठ के अंदर जानकारी मिलती है आपदा प्रबंधन के विषय के अंतर्गत दिया चैप्टर काफी महत्वपूर्ण आपको इस पाठ में भूकंप के प्रभाव को कम करने के लिए क्या करना चाहिए इसकी जानकारी सुनामी संभावित क्षेत्रों में गृह निर्माण किस प्रकार किया जाता है और सूखे की स्थिति में मिट्टी की नमी को बनाए रखने के लिए क्या करना चाहिए भूस्खलन को कैसे रोके इस पाठ के महत्वपूर्ण सब्जेक्टिव प्रश्नों को याद करना बेहद जरूरी है तभी आप ज्यादा ज्यादा प्राप्त करता है 

आपदा और सह-अस्तित्व
लघु उत्तरीय प्रश्न :


प्रश्न 1. भूकंप के प्रभावों को कम करने के लिए किन्हीं चार उपायों को लिखिए ।


उत्तर- भूकंप के प्रभावों को कम करने के प्रमुख चार उपाय हैं : (i) भवन को आयताकार बनाया जाय और नक्शा साधारण हो । ।(ii) लम्बी दीवारों को सहारा देने के लिए कंक्रीट का ‘कलम’ होने चाहिए। (iii) नींव मजबूत तथा भूकंप रोधी होनी चाहिए। (iv) दरवाजे तथा खिड़कियों की स्थिति भूकंप अवरोधी होनी चाहिए ।


प्रश्न 2. सुनामी सम्भावित क्षेत्रों में गृह निर्माण पर अपना विचार प्रकट कीजिए ।


उत्तर- प्रायः जहाँ सुनामी की लहरें आती हों या सुनामी वाले क्षेत्रों की आशंका हो, वहाँ गृह निर्माण तट से दूर ऊँचे स्थानों पर किया जाय। सुनामी आशंकित क्षेत्रों में ऐसे मकान बनवाए जायँ जो भूकंप एवं सुनामी लहरों के प्रभाव को कम कर सकते हों। सुनामी की आशंका वाले तटीय क्षेत्रों में मकान ऊँचे स्थानों पर और तट से कम-से-कम एक सौ मीटर दूर हों ।


प्रश्न 3. सूखे की स्थिति में मिट्टी की नमी को बनाए रखने के लिए आप क्या करेंगे?


उत्तर- सूखे की स्थिति में यदि मिट्टी में नमी रहती भी है, वह तेज धूप के कारण सूख कर नमी रहित हो जाती है । इसके बचाव के लिए आवश्यक है कि नमी को सूखने से बचाने के लिए भूमि पर घास का आवरण अवश्य रहे । नदी की दोणी में वृक्षारोपण भी नमी को सूखने से बचाता है । न केवल बचाता है, वह बादलों को आकर्षित कर वर्षा भी करा देता है। खेतों में ऐसी फसलें लगाई जायँ जो कम पानी में भी उपज सकें। इसके लिए कृषि विभाग से सम्पर्क साधा जाय।


दीर्घ उत्तरीय प्रश्न :


प्रश्न 1. भूस्खलन अथवा बाढ़ जैसी प्राकृतिक विभिषिकाओं का सामना आप किस प्रकार कर सकते हैं? विस्तार से लिखिए। जा सकता है :


उत्तर-  भूस्खलन जैसी प्राकृतिक विभिषिका का सामना निम्नलिखित प्रकार से किया।


(i) मिट्टी की प्रकृति के अनुरूप मकानों की नींव रखी जाय।


(ii) ढालुओं जमीन पर मकानों को हर्गिज नहीं बनवाया जाय।


(iii) वनस्पति विहिन ढालों पर वृक्षों का सघन रोपन किया जाय।


(iv) सड़कों, नहरों एवं सिंचाई व्यवस्था के क्रम में इस बात का पूरा ध्यान रखा जाय कि प्राकृतिक जल की निकासी रुके नहीं।


(v) भूस्खलन रोकने के लिए पुख्ता दीवारों का निर्माण कराया जाय।


(vi) वर्षा जल और झरनों के प्रवेश सहित भूस्खलनों के संचलन पर काबू पाने के लिए समतल जल निकासी नियंत्रण केन्द्र बनाया जाय।


(vii) भू–स्खलन आशंकित क्षेत्रों में जमीन पर न्यूनतम एक इंच की गहराई तक घास- पात, लकड़ी का छीजन, पेड़ों की छाल वैसे क्षेत्रों में बिछाया जाय जहाँ ढ़ाल मन्द इन उपायों के अलावे खड़ी ढालों पर बने मकान के मालिक कुछ स्थितियों में ऐसे अवरोधक या जल ग्रहण क्षेत्र का निर्माण कर सकते हैं। ऐसा उपाय छोटे-छोटे भूस्खलन को राकेने में सहायक हो सकता है। इन अवरोधकों के ढलान वाली दिशा में कंक्रीट की मजबूत दीवार बनाई जा सकती है  

Disaster Management Chapter 6 आपदा और सह – अस्तित्व Class 10

आपदा और सह – अस्तित्व के कोई भी प्रश्न अब आप बड़े आसानी से बना सकते है बस आप को इन प्रश्न को कई बार पढ़ लेना है और हमने QUIZ Format मे आप के परीक्षा के मध्यनाज़र इस पोस्ट को तैयार किया है class 10h HISTORY आपदा और सह – अस्तित्व इस पोस्ट मे दिए गए है तो अब आप को परीक्षा मे कोई भी आपदा और सह – अस्तित्व के प्रश्न से डरने की जरूरत नहीं फट से उतर दे

सभी वीडियो  (YouTube Videos)  Click Here

आपदा और सह – अस्तित्व Class 10 Subjective

हमारे DLS Education के द्वारा तैयार किये Subjective Question Set हल करने से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और अपने कमजोर बिंदुओं को सुधार सकते हैं।

Class 10th Social Science online prepration ऑनलाइन तैयारी और अच्छे अंक प्राप्त करें

ऑनलाइन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण Subjective Question Set और Quiz प्रदान कर रहे है और करेंगे ताकि आप परीक्षा (Class 10th Exam 2025) मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। हमारे कई छात्र हमारे Quiz के माध्यम से अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं और आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। बिलकुल मुफ्त

S.NCLASS 10TH (आपदा प्रबंधन) OBJECTIVE 2025
1प्राकृतिक आपदा : एक परिचय Click Here
2आपदा प्रबंधन – बाढ़ और सुखाड़ Click Here
3आपदा प्रबन्धन – भूकंप एवं सुनामी Click Here 
4जीवन रक्षक आकस्मिक प्रबंधन  Click Here
5आपदा में वैकल्पिक संचार व्यवस्था Click Here
6आपदा और सह – अस्तित्व Click Here 

Leave a Comment