BSEB Matric Hindi Objective Question 2023 [ बहादुर ] कक्षा – 10वीं

0

BSEB Matric Hindi Objective Question 2023

WhatsApp Group में जुड़े

Daily Test के लिए Telegram Group में जुड़े

BSEB Matric Hindi Objective Question 2023:- [  बहादुर ] [ 10वीं हिन्दी ] Bihar Board Class 10th Hindi Question Answer 2023 Class 10th Hindi Objective Question 2023, Bahadur Objective Question 2023, Bihar Board Class 10th Hindi Objective Question 2023, 10th Hindi Objective Question 2023, DLS Education, Mantu Sir, BSEB Matric Hindi Objective Question 2023 PDF, Bihar Board 10th Hindi vvi Question 2023 PDF 

 बहादुर

1. बहादुर पर कितने रुपये की चोरी का इल्जाम लगा था ? (2018 A)
(A) 10 रुपये
(B) 11 रुपये
(C) 12 रुपये
(D) 13 रुपये

2. बहादुर लेखक के घर से अचानक क्यों चला गया?
(A) दूसरी नौकरी मिल जाने के कारण
(B) माँ की याद आने के कारण
(C) चोरी के इल्जाम के कारण
(D) उपर्युक्त सभी

3. ‘बहादुर’ कहानी के कहानीकार कौन हैं ?(2020A)
(A) नलिन विलोचन शर्मा
(B) अमरकांत
(C) विनोद कुमार शुक्ल
(D) अशोक वाजपेयी

4. अमरकांत का जन्म कब हुआ ?
(A) जुलाई 1925
(B) जुलाई 1926
(C) जुलाई 1924
(D) जुलाई 1927

5. अमरकांत का जन्म किस राज्य में हुआ.?
(A) मध्य प्रदेश
(B) आंध्र प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार

BSEB Matric Hindi Objective Question 2023

6. ‘अमरकांत’ ने सतीशचंद्र कॉलेज बलिया से इंटरमीडिएट कब किया?
(A) 1945
(B) 1946
(C) 1846
(D) 1845

7. अमरकांत की कौन-सी कहानी अखिल भारतीय कहानी प्रतियोगिता में पुरस्कृत हुई थी ?
(A) मौत का नगर
(B) देश के लोग
(C) डिप्टी कलक्टरी
(D) कुहासा

8. ‘वानर सेना’ अमरकांत की किस प्रकार की रचना है ?
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) बाल उपन्यास
(D) जीवनी

उत्तर – C

9. बहादुर का पूरा नाम क्या था ? (2020 A)
(A) वीर बहादुर
(B) दिल बहादुर
(C) Both
(D) None 

10. बहादुर किसके मार से भागकर लेखक के घर आया था ?
(A) पिता
(B) निर्मला
(C) माँ
(D) किशोर

BSEB Matric Hindi Objective Question 2023

11. अमरकांत ने बी.ए. कब किया ?
(A) 1950 ई० में
(B) 1947 ई० में
(C) 1946 ई० में
(D) 1945 ई० में

12. ‘आकाशपक्षी’ किस विधा की रचना है ?
(A) कहानी
(B) निबंध
(C) उपन्यास
(D) नाटक

13. ‘मित्र-मिलन’ के रचनाकार हैं
(A) गुणाकर मूळे
(B) महात्मा गाँधी
(C) यतीन्द्र मिश्र
(D) अमरकांत

14. अमरकांत की रचना है ?
(A) बड़े भाई
(B) कुहासा
(C) नौकर की कमीज
(D) सूर्य

15. ‘बहादुर’ कहानी है-
(A) नेपाली गँवई गोरखे की
(B) उत्तर प्रदेश के ग्रामीण बालक की
(C) आदिवासी बालक की
(D) ग्रामीण बिहारी बालक की

BSEB Matric Hindi Objective Question 2023

16. कथाकार की पत्नी के नौकर को लेकर कौन आए थे? (2021A)
(A) कथाकार के भाई
(B) कथाकार के मित्र
(C) कथाका के पुत्र
(D) कथाकार के साले साहब

17. ‘बहादुर’ कहानी के कथाकार की पत्नी है:
(A) लीला
(B) निर्मला
(C) कमला
(D) विमला

18. बहादुर की माँ स्वभावतः कैसी थी ?
(A) शांत
(B) गुस्सैल
(C) स्नेही
(D) मिलनसार 

19. बहादुर घर से चलते समय कितनी राशि लेकर चला था ?
(A) एक रुपया
(B) दो रुपये
(C) तीन रुपये
(D) चार रुपये

20. बहादुर स्वभावतः कैसा था ?
(A) हँसमुख एवं मेहनती
(B) क्रोधी एवं आलसी
(C) ईर्ष्यालु एवं कामचोर
(D) लड़ाकू एवं चोर

BSEB Matric Hindi Objective Question 2023

21. बहादुर को किसकी याद नहीं आती थी?
(A) माँ की
(B) बहन की
(C) भाई की
(D) पिता की

22. ‘बहादुर’ पर चोरी का इल्जाम किसने लगाया ?
(A) लेखक की पत्नी
(B) लेखक
(C) लेखक का पुत्र
(D) लेखक का अतिथि

23. बहादुर के नाम से ‘दिल’ शब्द किसने उड़ा दिया ?)
(A) लेखक ने
(B) लेखक के साले साहब ने
(C) निर्मला ने
(D)  माँ ने

24. नेकर का अर्थ है
(A) नौकर
(B) जोकर
(C) पैंट
(D) कमीज

25. ‘जिन्दगी और जोंक’ किसकी कहानी है ? (2021 A)
(A) प्रेमचंद की
(B) सुदर्शन की
(C) महीप सिंह की
(D) अमरकांत की

 

26. निर्मला कौन थीं? (2021A)
(A) कहानीकार की नौकरानी
(B) कहानीकार की बहन
(C) कहानीकार की पत्नी
(D) कहानीकार की मौसी

27. बहादुर कहाँ से भागकर आया था ? (2021A)
(A) पूना से
(B) इंदौर से
(C) पटना से
(D) नेपाल से

28. कहानीकार के लड़के का क्या नाम था ?
(A) किसलय
(B) काशू
(C) केशू
(D) किशोर

29. रिश्तेदार की पत्नी के कितने रुपये खो थे?
(A) ग्यारह रुपये
(B) पचास रुपये
(C) बीस रुपये
(D) सौ रुपये

30. बहादुर कौन था?
(A) चपरासी
(B) पहरेदार
(C) नौकर
(D) फौजी

S.N गोधुली | गद्य खंड
1 श्रम – विभाजन और जाति – प्रथा DOWNLOAD new-gif-image-14[1]
2 विष के दाँत DOWNLOAD new-gif-image-14[1]
3 भारत से हम क्या सीखें DOWNLOAD new-gif-image-14[1]
4 नाखून क्यों बढते हैं DOWNLOAD new-gif-image-14[1]
5 नागरी लिपि DOWNLOAD new-gif-image-14[1]
6 बहादुर DOWNLOAD new-gif-image-14[1]
7 परम्परा का मूल्यांकन DOWNLOAD new-gif-image-14[1]
8 जित – जित मैं निरखत हूँ DOWNLOAD new-gif-image-14[1]
9 आविन्यो DOWNLOAD new-gif-image-14[1]
10 मछली DOWNLOAD new-gif-image-14[1]
11 नौबतखाने में इबादत DOWNLOAD new-gif-image-14[1]
12 शिक्षा और संस्कृति DOWNLOAD new-gif-image-14[1]
S.N गोधुली | काव्य खंड
1 राम बिनु बिरथे जगी जनमा DOWNLOAD new-gif-image-14[1]
2 प्रेम आयनी श्री राधिका DOWNLOAD new-gif-image-14[1]
3 अति सूधो सनेह को मारग है DOWNLOAD new-gif-image-14[1]
4 स्वदेशी DOWNLOAD new-gif-image-14[1]
5 भारत माता DOWNLOAD new-gif-image-14[1]
6 जनतंत्र का जन्म DOWNLOAD new-gif-image-14[1]
7 हिरोशिमा DOWNLOAD new-gif-image-14[1]
8 एक वृक्ष की हत्या DOWNLOAD new-gif-image-14[1]
9 आविन्यो DOWNLOAD new-gif-image-14[1]
10 अक्षर ज्ञान DOWNLOAD new-gif-image-14[1]
11 लौटकर फिर आऊँगा DOWNLOAD new-gif-image-14[1]
12 मेरे बिना तुम प्रभु DOWNLOAD new-gif-image-14[1]
S.N वर्णिका
1 दही वाली मंगम्मा DOWNLOAD new-gif-image-14[1]
2 ढहते विश्वास  DOWNLOAD new-gif-image-14[1]
3 माँ DOWNLOAD new-gif-image-14[1]
4 नगर DOWNLOAD new-gif-image-14[1]
5 धरती कब तक घूमेगी DOWNLOAD new-gif-image-14[1]
S.N DLS Education Mantu Sir
1 Free PDF + Notes + Online Test new-gif-image-14[1]
2 DLS Education Book PDF Download new-gif-image-14[1]
3 vvi Question PDF + Notes + Live Test new-gif-image-14[1]
4 Telegram Group new-gif-image-14[1]
5 LinkFacebook Page new-gif-image-14[1]
You might also like