BSEB 10th exam center update 2025 | 10वीं परीक्षा सेण्टर पर जाने से पहले ये 4 जरुरी नियम जान लो नहीं तो हो जाओगे परीक्षा से बहार

BSEB 10th exam center update 2025 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के बोर्ड परीक्षाएं फरवरी महीने से शुरू होने जा रही है | लेकिन आपको यह जान लेना काफी आवश्यक है की बिहार बोर्ड के द्वारा वार्षिक परीक्षा 2025 के पहले छात्रों के लिए 4 नए नियम जारी किया है जिसको आप सभी को जान लेना बेहद ही जरूरी है | अगर आप सभी इन सभी नियम को नहीं देखते है तो आप सभी को परीक्षा सेण्टर पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा | 

BSEB 10th exam center update 2025

बिहार बोर्ड की वार्षिक परीक्षा इस बार 1 फरवरी से इंटर का वही 17 से मैट्रिक परीक्षा शुरू होने वाला है | जिसके लिए बिहार बोर्ड ने पूरी तयारी कर लिया है | बोर्ड के द्वारा इंटरमीडिएट और मैट्रिक के सभी छात्रों का प्रवेश पत्र यानि एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है | 

इसके साथ साथ बिहार बोर्ड के तरफ से परीक्षा को कदाचारमुक्त बनाने के लिए बोर्ड के तरफ से सभी जिला कार्यालयों में विशेष निर्देश भी दे दिया गया है | साथ ही साथ सभी छात्रों के लिए परीक्षा सेण्टर पर जाने से पहले किन किन बातो को धयान रखना जरुरी है यह भी बताया गया है | तो आप सभी इस लेख में अंतिम तक आवशय बने रहें | BSEB 10th exam center update 2025

परीक्षा सेण्टर पर जाने से पहले न करें ये 4 गलती 

1. परीक्षा केंद्र पर सिर्फ एडमिट कार्ड से नहीं मिलेगा एंट्री 

बिहर बोर्ड के वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने वाले सभी छात्रों को यह जान लेना अति आवश्यक है की आप सभी को इस बार के वार्षिक परीक्षा में आप सभी को परीक्षा केंद्र पर सिर्फ एडमिट कार्ड यानि  की प्रवेश पत्र के एन्ट्री नहीं मिलेगा | अतः आप सभी को परीक्षा भवन पर एडमिट कार्ड के साथ साथ एक और ID कार्ड लेकर जाना बेहद ही जरुरी है | इसके लिए आप सभी अपना अपना आधार कार्ड को ले जा सकते है |BSEB 10th exam center update 2025

2. एक बार कॉपी मिलने के बाद नहीं मिलेगा दूसरा कॉपी 

बहुत से बच्चे के मन में यह सवाल रहता है की बिहार बोर्ड के परीक्षा में रफ कार्य  करने के लिए अलग से भी कॉपी दिया जाता है की नहीं तो आप सभी यह बात जान लें की आपके परीक्षा में एक बार कॉपी मिलने के बाद कोई और कॉपी नहीं दिया जाता है | अगर आप सभी की रफ कार्य करने की आवश्यकता पड़ता है तो आप सभी अपने कॉपी के सबसे अंतिम वाले पेज पर कर सकते है | और रफ कार्य करने के बाद उसको क्रॉस कर देना है | BSEB 10th exam center update 2025

3 . आधे घंटे पहले बंद हो जायेगा परीक्षा सेंटर का गेट 

बिहार बोर्ड परीक्षा में सम्मिलिति होने से पहले आपको इस बात का जानकरी रहना चाहिए की पिछले वर्ष यानि की वार्षिक परीक्षा 2024 से बोर्ड परीक्षा में पेपर लिक के चलते यह आवश्यक निर्देश दिया गया है की |

सभी छात्रों को बोर्ड परीक्षा के सेण्टर पर आधे घंटे पहले यानि की प्रथम पाली के छात्रों को सुबह 9 बजे तक और द्वितीय पाली के बच्चो को दोपहर 1 बज के 30 मिनट तक प्रवेश कर लेनी है | लेट से सेण्टर पहुंचने वाले छात्रों को अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा | BSEB 10th exam center update 2025

BSEB Exam Question Papers Overview 

लेख का प्रकार एग्जाम अपडेट 
परीक्षा का समय दो पालियो में ( सुबह 09 : 30 से 12 : 45 और दोपहर 02 : 30 से 05 : 15 )
प्रश्न का स्वरुप वस्तुनिष्ठ (MCQs), लघु उत्तरीय (Short Answer), दीर्घ उत्तरीय (Long Answer)
अनिवार्य प्रश्न कोई भी आधा
अधिकारीक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in
WhatsApp चैनल Join Us 

4 . जूता मोजा पहने होने पर नहीं मिलेगा बोर्ड परीक्षा में एंट्री 

इस वर्ष के वार्षिक परीक्षा में बॉर्ड के तरफ से यह सख्त निर्देश दिया गया है की किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन पर जूता मोजा के साथ प्रवेश नहीं करना है अगर कोई बच्चा जूता मोजा के साथ अंदर प्रवेश करता है तो उसको प्रवेश नही करने दिया जायेगा | BSEB 10th exam center update 2025

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,………….

  • 1. बिहार बोर्ड के मैट्रिक इंटर 2025 में होने वाली परीक्षा में दुगुने विकल्प दिए जाएंगे।
  • 2. Objective और Subjective प्रश्नों की संख्या दोगुना रहेगा जिसमें से सिर्फ 50% प्रश्न का ही जवाब देना होगा।
  • 3. मैट्रिक इंटर परीक्षा में सभी प्रश्न पूरे सिलेबस से ही पूछे जाएंगे। अतः आपको सिलेबस को समाप्त करना बहुत जरूरी है।Bihar Board 10th 12th Exam 2025 New Update
  • 4. जिस प्रकार से Sent Up Exam में प्रश्न पूछा गया था उसी प्रकार फाइनल एग्जाम में भी प्रश्न पूछा जाएगा।
Board Name  Bihar Board
Name Of आर्टिकल  10th 12th Exam अपडेट 2025
Category 10th 12th Exam 2025
Class  10th & 12th 
12th Exam Date 1 February 2025
10th Exam Date 17  February 2025
WEBSITE Name  DLSOFFICIAL 
Exam Year 2025
Official Website  CLICK Here

 

निष्कर्ष : 

बिहार बार्ड के परीक्षा से पहले आप सभी को ऊपर दिए गए सभी बातो को जरूर से पालन कर करना चाहिए | जिससे की आप सभी को अपने परीक्षा में किसी भी तरह का दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।  आप सभी अपने परीक्षा से पल पल अपडेट रहने के लिए हमारे पेज को निरंतर आवश्य पढ़ें | 

Leave a Comment