Bihar Board News Biggest Update | बिहार के सभी कोचिंग संस्थान अब से होंगे बंद | प्रत्येक माह में लिया जायेगा जांच परीक्षा | 75 फ़ीसदी उपस्थिति है अनिवार्य | शुरु होंगे कंप्यूटर की शिक्षाएं DLS Education

0

WhatsApp Group में जुड़े

Telegram Group में जुड़े

Bihar Board News Biggest Update : अभी-अभी बिहार बोर्ड की ओर से बहुत बड़ी अपडेट सामने निकल कर आ रही है | कि अगर आप बिहार बोर्ड से कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं में किसी भी कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं | तो आप सभी के लिए चार बहुत बड़े अपडेट को जारी कर दिया गया है | जिससे काफी छात्र छात्राओं को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है| 

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष और अपरमुख्य  सचिव श्री आनंद किशोर और केके पाठक के द्वारा सरकारी स्कूल के शिक्षा को सुधार करने के लिए बहुत बड़ी अपडेट किया गया है | तो  पूरी जानकारी पानी के लिए पोस्ट को अंतिम तक पढ़ें

Bihar Board News Biggest Update सभी छात्र छात्राओं को स्कूल में 75 फ़ीसदी उपस्थिति है अनिवार्य

बिहार बोर्ड से पढाई कर रहे काफी ऐसे छात्र-छात्राएं हैं | जिनका सरकारी स्कूल उनके साथ से काफी दूर है | और काफी ऐसे बच्चे है ,जोकि प्राइवेट स्कूलों में पढ़ते है | तो प्यारे साथियों आप सभी को बता दें आप सभी के लिए बहुत बुरी खबर आई है | कि अब बिहार बोर्ड सभी स्कूलों में सभी छात्रों छात्राओं का 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य है | 

बिहार बोर्ड के द्वारा बहुत बड़ी अपडेट आई हुई है |अगर  आप सभी भी कक्षा 9 से 12 पढ़ाई कर रहे हैं | तो आप सभी को अपने विद्यालय में उपस्थिति अनिवार्य है| अगर कोई भी  छात्र अथवा छात्रा का उपस्थिति 75 फीसदी से कम पाई जाती है तो बिहार बोर्ड उन विद्यार्थियों  फाइनल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी नहीं करेगा और वे  सभी परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे | 

Bihar Board News Biggest Update बिहार के सभी कोचिंग संस्थान अब से होंगे बंद

Bihar Board News Biggest Update : बीते शाम को बिहार बोर्ड ने ऑफिशियल जानकारी देते हुए बताया कि अब से बिहार में सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम में  4 : 00 बजे के बीच किसी भी तरह का कक्षा नौवीं से लेकर 12वीं  के पढाई वाली कोचिंग संस्थान को हर हाल में बंद रखना है | अगर कोई शिक्षक 9:00 बजे से लेकर सामने चार बजे तक के बीच अपनी कोचिंग संस्था को ओपन करते हैं |  तो उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी | ऐसे में छात्र छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है | बिहारबोर्ड  का मानना हे कि सभी छात्रों छात्राएं बिहार बोर्ड की सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करें इसके लिए बिहार बोर्ड काफी सख्ती बरत रहा है | और शिक्षकों को समय से आने और अच्छी पढाई के लिए बोल रहा है | इसके लिए बिहार के सभी स्कूलों ले cctvv से निगरानी भी रखी जा रही है | 

Bihar Board News Biggest Update प्रत्येक माह में लिया जायेगा जांच परीक्षा

बिहार बोर्ड शिक्षा को मजबूत करने के लिए एक नया कदम उठाया है | जिसके माध्यम से बिहार  के सभी स्कूलों में प्रतिमाह जांच परीक्षक ली जाएंगी |  जिसने सभी छात्रों को उपस्थित होना काफी अनिवार्य है | यदि कोई भी छात्र या छात्र परीक्षा में सम्मिलित नहीं होता है तो उन छात्र और छात्राओं का नाम निकाल दिया जाएगा | और उनसभी का दुबारा नामांकन नहीं किया जायेगा | 

15 अगस्त 2000 सरकारी स्कूलों ने शुरु होंगे कंप्यूटर की शिक्षाएं

आज कल के डिजिटल जमाना को देखते हुए बिहार  बोर्ड ने छात्रों के हिट के लिए यह कदम उठया है की अब से  बिहार बोर्ड अध्यक्ष और अपर मुख्य सचिव श्री नंदकिशोर और की के पाठक के द्वारा बहुत बड़ा निर्णय लेते हुए यह बताया गया कि अब से बिहार के सभी स्कूलों में कंप्यूटर की शिक्षाएंअनिवार्य  कर दी गई है | इसकी पहली पहल 15 अगस्त से शुरु की जा रही है |  ताजा जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि 15 अगस्त से बिहार की लगभग 10,000 स्कूल मेंकम्यूटर  की शिक्षा शुरू की जाएगी | जिससे  सभी छात्रों छात्राओं को बहुत अधिक लाभ मिलेगी

BoardBihar School Examination Board
Type Of Articlebihar Board Update
Updates
  1. बिहार के सभी कोचिंग संस्थान अब से होंगे बंद
  2. प्रत्येक माह में लिया जायेगा जांच परीक्षा
  3. 75 फ़ीसदी उपस्थिति है अनिवार्य
  4. शुरु होंगे कंप्यूटर की शिक्षाएं
Official WebsiteCLICK HERE
सभी विषय का वीडियो बिलकुल फ्री पाने के लिएयहाँ दबाएं
सभी विषय के FREE PDF  के लिएयहाँ दबाएं

प्यारे साथियों आप सभी को बता देगी यह सभी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गई है अगर आप सभी को इस जानकारी में किसी भी तरह का त्रुटि मिलती है तो हमें इसके लिए खेद है अब सभी को जानकारी के लिए बता दें कि हमारे इस वेबसाइट पर बिहार बोर्ड से जुड़ी हुई सभी प्रकार के अपडेट सबसे पहले दिया जाता है तो आप सभी हमारे वेबसाइट जावत से जुड़े रहे

Bihar Board Exam Update | 2025 में परीक्षा देने वाले है तो जल्दी से कर लें आवेदन Bihar Board Class 10th Registration 2025

You might also like