Bihar Board Matric Inter Exam New Syllabus 2023 | बिहार बोर्ड मैट्रिक व इंटर सिलेबस का ई-कंटेंट भेजेगा | Bihar Board 10th 12th Exam Pattern 2023

0

Bihar Board Matric Inter Exam New Syllabus 2023 | बिहार बोर्ड मैट्रिक व इंटर सिलेबस का ई-कंटेंट भेजेगा | Bihar Board 10th 12th Exam Pattern 2023

WhatsApp Group में जुड़े

Daily Test के लिए Telegram Group में जुड़े

BSEB Bihar Board : नौंवी से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए अब ई-कंटेंट तैयार किया जाएगा। इसको लेकर Bihar Board ने विशेषज्ञों की टीम बनाई है। ई-कंटेंट में सारे Subject को शामिल किया गया है। Bihar Board द्वारा 9th से 12th तक के सभी Subjects का ई-कंटेंट तैयार किया जा रहा है। गर्मी छुट्टी तक School को ई-कंटेट उपलब्ध करवा दिया जायेगा। इसके अलावा सभी Students को उनके Mobile पर भी सिलेबस की सॉफ्ट कॉपी उपलब्घ करवायी जाएगी। Board द्वारा ई-कंटेंट तैयार करना शुरू कर दिया गया है।

             9th से 12th तक की किताबों की कमी आए दिन Students को होती है। Books की कमी को दूर किया जा सके, इसके लिए Bihar Board पूरे सिलेबस का ई-कंटेंट तैयार कर रहा है। Bihar Board की मानें तो ई-कंटेंट से Student अच्छे से पढ़ाई कर पाये, इसके लिए स्कूलों में कंप्यूटर की संख्या भी बढ़ाई जायेगी। Bihar Board Matric Inter Exam New Syllabus 2023 

स्कूल का रूटीन बदल जायेगा :

Board द्वारा सभी School को Online ई-कंटेंट भेजा जायेगा। यह सॉफ्ट कॉपी में होगा। इससे School का रूटीन बदल जायेगा। School में शिक्षक की कक्षा के अलावा छात्रों को ई-कंटेंट से Self Study करने का मौका मिलेगा। अभी तक सरकारी स्कूल के Students की केवल मैनुअल ही पढ़ाई होती थी। Bihar Board Matric Inter Exam New Syllabus 2023 

विषयवार ई-

Bihar Board Matric Inter Exam New Syllabus 2023  :- कंटेंट को Matric Inter परीक्षा पैटर्न के अनुसार तैयार किया जायेगा। जिससे 9th से 12th तक छात्र की तैयारी अच्छे से हो सकेगी। Board परीक्षा के अलावा छात्र प्रतियोगी Exam की भी तैयारी कर पाएंगे। ई-कंटेंट की सुविधा होने से बच्चे जहां चाहे अपनी पढ़ाई पूरी कर पाएंगे। Bihar Board अध्यक्ष आनंद कुमार ने कहा, कि ई-कंटेंट हर छात्र के Mobile पर भी उपलब्ध होगा। इससे Students की किताबों की कमी को पूरा किया जा सकेगा। Student जहां चाहें अपनी पढ़ाई कर पायेंगे। Bihar Board Matric Inter Exam New Syllabus 2023 

इंटर में इस बार 17 लाख से अधिक सीटों पर नामांकन लिया जायेगा।

Bihar Board Inter 11th Admission 2022:- बिहार बोर्ड जल्द ही ओएफएसएस के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी करेगा। इस बार बिहार बोर्ड से मैट्रिक करने के अलावा सीबीएसई, सीआईएससीई और अन्य राज्य बोर्ड के छात्रों को भरपूर मौका मिलेगा। बिहार बोर्ड की मानें तो मैट्रिक में इस बार 12 लाख 86 हजार 871 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इससे नामांकन के लिए हर कॉलेज व स्कूल में मौका मिलेगा। Bihar Board Inter 11th Admission 2022

             इस बार उत्क्रमित स्कूलों में भी 11वीं में नामांकन होगा। सभी उत्क्रमित विद्यालय को ओएफएसएस पोर्टल पर शामिल किया गया है। इससे इस बार प्लस टू स्कूलों की संख्या बढ़ जायेगी। 2021 में 3664 प्लस टू स्कूल और कॉलेजों में 11वीं में नामांकन लिया गया था। इस बार 3800 के लगभग स्कूल और कॉलेज में नामांकन लिया जायेगा। वहीं 2021 में 17 लाख दो हजार सीटों पर 11वीं में नामांकन हुआ था, इस बार 11वीं में संकाय का चयन करना आसान होगा, क्योंकि कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय में सीटें बढ़ाई गयी हैं। Bihar Board Inter 11th Admission 2022

ऐसे छात्र का फ्री में होगा 11th में नामांकन

Bihar Board Inter 11th Admission 2022 :- मैट्रिक उत्तीर्ण विद्यार्थी अगर अपने ही स्कूल में 11वीं में नामांकन लेंगे तो उन्हें 11वीं का नामांकन शुल्क नहीं देना पड़ेगा। उनका नामांकन नि:शुल्क होगा। यह इसी सत्र से सभी स्कूलों में लागू किया जायेगा। वहीं अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों को शिक्षण शुल्क और विकास शुल्क भी नहीं लिया जायेगा। यानी SC और ST के छात्रों को न तो प्रवेश शुल्क लगेगा और न स्थानांतरण शुल्क लगेगा। Bihar Board Inter 11th Admission 2022

Bihar Board Matric Inter Exam New Syllabus 2023

Bihar Board 11th Admission 2022
Board Name  Bihar School Examination Board Patna
Title Name Bihar Board Inter 11th Admission 2022-24
Class  11th
OFSS Bihar Board Inter 11th Admission 2022 April 2022
Streams Available Science, Arts, Commerce,
OFSS Bihar Board Admission 2022 Date Not Announced
Documents Required Aadhar card, 10th Marksheet, Income Certificate if Applicable
Type Post  11th Admission
Official Website Ofssbihar.in
11th Admission Apply Click Here

Bihar Board Matric Inter Exam New Syllabus 2023

You might also like