Bihar Board Matric Inter Exam 2022 News | मैट्रिक इंटर परीक्षा 2022 हर परीक्षार्थी की तीन बार होगी जांच।
Bihar Board Matric Inter Exam 2022 News, Bihar Board Matric Inter Exam 2022, BSEB 10th 12th Exam 2022 News, Bihar Board Matric Inter Exam 2022, Bihar Board, Bihar Board News, Class 10th 12th Exam 2022 Bihar Board, Matric Inter Exam 2022 News Dls education, Mantu Sir,
Bihar Board Matric Inter Exam 2022 News | मैट्रिक इंटर परीक्षा 2022 हर परीक्षार्थी की तीन बार होगी जांच। नहीं तो परीक्षा से बाहर
Bihar Board :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा, आयोजित मैट्रिक और इंटर की फाइनल परीक्षा आयोजित होने जा रही है। बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं के लिए कुछ खास निर्देश दिया गया है। जिससे की परीक्षा पारदर्शिता के साथ हो। बिहार बोर्ड द्वारा परीक्षा लेने के लिए पूरी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए नई गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। जिससे आपको समझना बहुत ही जरूरी है। तो आप इस पोस्ट में बिहार बोर्ड द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के बारे में बताया गया है। तो आप इस पोस्ट को अंतिम तक जरूर पढ़ें। Bihar Board Matric Inter Exam 2022 News
Matric inter परीक्षा Exam के दौरान हर केंद्र पर प्रत्येक परीक्षार्थी की तीन बार जांच की जायेगी। दो बार केंद्र परिसर में और एक बार वीक्षक द्वारा कक्षा में परीक्षा शुरू होने के पहले जांच की जाएगी। इसकी जानकारी बोर्ड द्वारा दी गयी है। एक वीक्षक पर 25 छात्रों को जांच करनेकी जिम्मेवारी दी गयी है। छात्रों की जांच के बाद वीक्षकों को शपथ पत्र भरना होगा। अगर इसके बाद छात्र कदाचार करते या नकल करते पकड़े जाते हैं तो ऐसे में संबंधित वीक्षक पर कार्रवाई होगी। Bihar Board Matric Inter Exam 2022 News
बिहार बोर्ड की मानें तो उत्तरपुस्तिका के पहले पन्ने के बायीं तरफ केवल विषय का नाम और उत्तर देने का माध्यम छात्रों द्वारा भरा जाएगा। वहीं प्रश्न पत्र के सेट कोड को उत्तर पुस्तिका में नीले या काले बॉल पेन से भरा जाना है। उत्तर पुस्तिका के दाहिने भाग में प्रश्न पत्र सेट कोड को बॉक्स में भरा जाएगा। इसके अलावा प्रश्न पत्र क्रमांक और छात्र अपना पूरा नाम और विषय का नाम लिख कर वहीं हस्ताक्षर करना है। बीच बार को परीक्षार्थी छोड़ देंगे, क्योंकि यह भाग परीक्षक द्वारा भरा जाएगा। उत्तरपुस्तिका पर परीक्षार्थी का हस्ताक्षर नहीं रहेगा तो रद्द हो जाएगा। Bihar Board Matric Inter Exam 2022 News
Matric Inter प्रवेश पत्र पर अंकित निर्देश
• परीक्षा हॉल में दूसरे परीक्षार्थी से बातचीतकिया तो निष्कासित होंगे
• परीक्षा के दौरान अतिरिक्त उत्तरपुस्तिका नहीं मिलेगी छात्र द्वारा केंद्र में आपस में बातचीत करने, एक-दूसरे की मदद करते पकड़े जाने पर निष्कासित कर दिये जायेंगे
• ओएमआर पर व्हाइटनर, इरेजर, नाखून, ब्लेड आदि का इस्तेमाल करने पर ओएमआर रद्द हो जायेगा
• परीक्षा शुरू होने के एक घंटे तक बाहर जाने की नहीं होगी अनुमति
• मास्क लगाकर केंद्र पर मिलेगा प्रवेश Bihar Board Matric Inter Exam 2022 News
दस मिनट पहले तक केंद्र पर मिलेगा प्रवेश
बोर्ड की मानें तो छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पहले तक मिलेगा। पहली पाली के लिए 9.20 मिनट और दूसरी पाली के लिए 1.35 मिनट तक प्रवेश मिलेगा। परीक्षा हाल में प्रवेश से पहले दो बार परीक्षार्थी की जांच की जायेगी। छात्राओं के लिए महिला पुलिस की व्यवस्था की जाएगी।Bihar Board Matric Inter Exam 2022 News
परीक्षा केंद्र के बाहर सीट प्लानिंग चिपकानी होगी सीट प्लानिंग की व्यवस्था इस प्रकार की जायेगी कि परीक्षा कक्ष में एक रौल कोड के सभी परीक्षार्थियों के रौल नंबर आरोही क्रम में परीक्षा में बैठ सकें, जिससे उनके मुद्रित रौल नंबर वाली उत्तरपुस्तिका एवं ओएमआर उत्तर पत्रक को परीक्षार्थियों के बीच वितरित करने में कोई परेशानी न होने पाये। इससे परीक्षोपरांत उत्तरपुस्तिका एवं ओएमआर उत्तर पत्रक को संग्रहित करने में भी कोई कठिनाई नहीं होगी। एक कोड के परीक्षार्थी को आरोही क्रम में बैठाने के बाद दूसरे कोड के परीक्षार्थी को बैठाने हेतु सीट निर्धारित की जाय। Bihar Board Matric Inter Exam 2022 News
Bihar Board 10th 12th Admit Card 2022 Download Link | |
Inter 12th Admit Card 2022 Download |
Link -1 ![]() |
Matric 10th Admit Card 2022 Download |
Link -1 ![]() |
Matric 10th vvi Objective Question 2022 | Click Here ![]() |
Matric 10th vvi Live Test 2022 | Click Here ![]() |
Matric 10th Model Paper 2022 | Click Here ![]() |
Inter 12th Model Paper 2022 | Click Here ![]() |
Bihar Board Today News! | Click Here![]() |
10th 12th की परीक्षा Exam में ऐसे मिलेगा परीक्षा में प्रवेश
Bihar Board BSEB बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board Patna) की ओर से 10th 12th Matric inter वार्षिक परीक्षा 2022 की मॉनीटरिंग एप से होगी. एप संचालन के लिए कंप्यूटर शिक्षक व कंप्यूटर के जानकारी कर्मियों को प्रशिक्षित किया जायेगा. इंटर सैद्धांतिक परीक्षा 2022 एक से 14 फरवरी तक संचालित होगी. कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन कराने के लिए व परीक्षा के दौरान उपस्थिति, अनुपस्थिति एवं निष्कासन संबंधी डाटा को एग्जामिनेशन एप के माध्यम से समिति को भेजा जाना है.Bihar Board Matric Inter Exam 2022 News
इसके लिए कंप्यूटर के जानकारी शिक्षक वन कर्मी की प्रतिनियुक्ति केंद्र पर की जायेगी. इसके लिए प्रमंडलवार व्हाट्सएस ग्रुप बनाकर ऑनलाइन प्रशिक्षण बोर्ड द्वारा दिया जायेगा. बोर्ड ने कहा है वैसे मामले जिसमें किसी परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र पर फोटो में त्रुटि या किसी दूसरे व्यक्ति का फोटो अथवा फोटो मुद्रित नहीं रहने अथवा अस्पष्ट फोटो मुद्रित रहने की स्थिति में Bihar Board Matric Inter Exam 2022 News
1. आधार कार्ड,
2. वोटर कार्ड,
3. ड्राइविंग लाइसेंस,
4. पैन कार्ड,
5. पासपोर्ट अथवा
6., फोटोयुक्त बैंक पासबुक में से किसी एक दस्तावेज की छाया-प्रति तथा परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड को केंद्राधीक्षक द्वारा सत्यापित कर एग्जामिनेशन एप पर भेजना है. Bihar Board Matric Inter Exam 2022 News
10th 12th परीक्षार्थी की उपस्थिति, निष्कासन का डेटा ऑनलाइनः-
कदाचार मुक्त 10th 12th Matric Inter Exam परीक्षा संचालन के लिए Board द्वारा Examination App बनाया गया है। इसमें हर केंद्र से कंप्यूटर शिक्षक या कंप्यूटर जानकार कर्मी को रखा गया है। Exam परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थी की उपस्थिति, अनुपस्थिति और निष्कासितछात्र का डेटा पालीवार भेजा जायेगा। इससे Board के पास हर दिन की जानकारी प्राप्त हो पायेगी। Examination App के सभी कर्मियों का प्रमंडलवार व्हाट्सअप ग्रुप बना कर बोर्ड द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। Bihar Board Matric Inter Exam 2022 News
12th इंटर की Exam में App से की जायेगी मॉनीटरिंग :-
इंटर परीक्षा एक से 14 फरवरी तक संचालित की जानी है। बोर्ड स्तर पर होगा सुधारः परीक्षार्थी को केंद्र पर प्रवेश की अनुमति देने के बाद केंद्राधीक्षक द्वारा Examination App पर जाकर Admit Card करेक्शन लिंक के माध्यम से संबंधित छात्र का Roll Code और Roll Number सेलेक्ट कर उनका फोटो सहित Board को भेजा जायेगा। इससे संबंधित छात्र के Admit Card के फोटो में तुरंत सुधार हो पायेगा। इसके बाद छात्र को बोर्ड का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। Bihar Board Matric Inter Exam 2022 News
Board द्वारा दिया गया खास निर्देश: –
Bihar Board के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक Subject का जो प्रश्न Question पत्र परीक्षार्थियों को मिलेगा उसमें तीन सेक्शन दिया रहेगा और सभी Exams को उस सेक्शन के अनुसार प्रश्न का उत्तर देना होगा। अगर कोई परीक्षार्थी ऐसा नहीं करते हैं तो उनके Result में गिरावट हो सकती है। Bihar Board Matric Inter Exam 2022 News
आपको बताना चाहेंगे कि पहले सेक्शन में वस्तुनिष्ठ Objective Question प्रश्न रहेगा। अर्थात Objective Question देखने को मिलेंगे। जो कि 1-1 Marks का होगा। और दूसरे सेक्शन में लघु उत्तरीय प्रश्न देखने को मिलेंगे। जो 2-2 अंक के होंगे। और लास्ट यानी कि तीसरे सेक्शन में दीर्घ उत्तरीय प्रश्न देखने को मिलेंगे जोकि 5 मार्क्स का होगा। इस प्रकार सभी परीक्षार्थियों को प्रश्न का उत्तर देना होगा। Bihar Board Matric Inter Exam 2022 News
पहले से विषय कोड Subject Code सभी प्रश्न पत्र पर देखने को मिलेंगे:-
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना Bihar School Examination Board Patna द्वारा आयोजित मैट्रिक इंटर की परीक्षा में इस बार सभी विषय के प्रश्न पत्र पर पहले से ही विषय कोड Subject Codeअंकित रहेगा। जिसे सभी परीक्षार्थियों को Subject Code अपने अपने OMR Sheet और उत्तर पुस्तिका पर अंकित करना होगा। जैसे आप को समझाना चाहेंगे। कि विज्ञान विषय Science Subject का कोड 112 है। Bihar Board Matric Inter Exam 2022 News
जबकि सामाजिक विज्ञान Social Science का विषय कोड 211 होगा। इसी प्रकार सभी विषय के अलग-अलग विषय कोड देखने को मिलेंगे। Bihar Board 10th 12th Inter Admit Card Download 2022 Bihar Board की ओर से सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 12th इंटर की परीक्षा 1 February से 14 February तक चलेगी। और मैट्रिक Matric की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित होगी। Bihar Board Matric Inter Exam 2022 News