Bihar Board inter Scrutiny Apply 2023 : बिहार बोर्ड ने दिया बड़ी जानकारी इस तरह से करे स्क्रुटनी के लिए इतना नंबर बढ़ेगा |

0

WhatsApp Group में जुड़े

Telegram Group में जुड़े

Bihar Board inter Scrutiny Apply 2023 : अभी-अभी बिहार बोर्ड के द्वारा बहुत बड़ी अपडेट देते हुए बताया गया है | कि अगर आपने वर्ष 2023 में बिहार बोर्ड से इंटरमीडिएट का कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा दीया है | और आपको अपने नंबर को लेकर किसी भी प्रकार कोई आपत्ति है तो आप बिहार बोर्ड की ऑफिशल पोर्टल पर जाकर बिहार स्क्रुटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं  | जिसको बिहार बोर्ड के द्वारा बताया गया है  | स्क्रूटनी के लिए किस तरह से आवेदन कर रहे हैं इसकी पूरी जानकारी इसी पोस्ट में आपको मिल जाएगी तो पोस्ट को अंतिम तक जरूर पढ़े…..

 Bihar Board inter Scrutiny Apply 2023

Bihar Board inter Scrutiny Apply 2023 : जल्दी करें आवदेन

हम आपको बता दें कि 31 मई 2023 को बिहार बोर्ड के द्वारा कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रिजल्ट को प्रकाशित कर दिया गया | और उसके बाद बिहार बोर्ड के द्वारा अपने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दिया गया है  | कि अगर बिहार बोर्ड के द्वारा जारी किए गए रिजल्ट से किसी भी तरह का किसी भी स्टूडेंट को परेशानी है |  तो वह अपने नंबर( Marks)  को बढ़ाने के लिए स्क्रूटनी का फॉर्म भर सकते हैं |  जिससे कि उनका कॉपी का पुनः जांच किया जाएगा और उनका नंबर को बढ़ा दिया जाएगा | 

inter Scrutiny Apply 2023  कितना बढ़ेगा मार्क्स

कभी सारे बच्चों के मन में अब यह सवाल होगा कि अगर हम इंटर स्कूटनी का फॉर्म भरते हैं | तो कितना नंबर बढ़ जाएगा तो हम आपको बता दें , कि कई बार ऐसे देखने को मिलता है | कि छात्रों को 50 से 100 तक नंबर तक की गड़बड़ी हो गई रहती है जो भी छात्र और छात्राएं स्क्रूटनी का आवेदन करते हैं तो उनका कॉपी का मूल्यांकन दोबारा से किया जाता है |और उनका नंबर में जो कमी रहती है | उसको बढ़ा दिया जाता है |

inter Scrutiny Apply 2023  कहा से होगा आवेदन

आपको बता दें कि बिहार बोर्ड स्क्रुटनी 2023 को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बिहार बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाना होगा  | उसके बाद बताएगा  नीचे प्रोसेस को पालन करना होगा | और अंतिम में आपको आवेदन शुल्क जमा करके अपना फॉर्म को पूरा कर लेना होगा जिससे आपका आवेदन पूरा हो जाएगा

स्टेप बाई स्टेप करें Scrutiny आवेदन

इंटर स्क्रुटनी का ऑनलाइन आवेदन समिति की वेबसाईट biharboardonline.bihar.gov.in पर दिनांक 02.06.2023 से 08.06.2023 तक किया जा सकता है।

आवेदन करने के लिए आप सभी को सबसे पहले

Step: 01→ वेबसाईट biharboardonline.bihar.gov.in Open करें।

Step : 02 → “Apply for scrutiny (Intermediate Compartmental-cum-Special Examination, 2023)” पर Click करें।

अथवा

Step : 01 → वेबसाईट scrutinyss.biharboardonline.com Open करें।

Step: 02→ परीक्षार्थी अपने रोल कोड, रोल नंबर एवं Registration Number को अंकित कर Register करेंगे। जिसके बाद Scrutiny Application Number प्रदर्शित होगा।

Step: 03→आवेदक Scrutiny Application Number एवं Registration Number का प्रयोग करते हुए Login करेंगे।

Step: 04 →परीक्षार्थी को जिस विषय में संशय हो, वे उस विषय के सामने दिये गए Apply for Scrutiny Button पर क्लिक करके Apply कर सकते हैं।

Step: 05 →तत्पश्चात् आवेदक प्रति विषय निर्धारित शुल्क का ऑनलाईन भुगतान करेंगे।

Name of the BoardBihar School Examination Board 
Inter Compartment Scrutiny Apply 2023 Click Here
Official Website  Click Here
Inter Compartment Scrutiny Release Date 1 June 2023
BSEB help line number0612-2230009
Our Official Website Click Here
Our YouTube Channel CLICK Here
आर्टिकल का प्रकारApplication
कक्षा (Class )12वीं
You might also like