Bihar Board Exam Date Sheet 2025 : बिहार बोर्ड की मैट्रिक-इंटर परीक्षा की डेटशीट जारी, पढ़े पूरी लिस्ट BY-dlsofficial.com

WhatsApp Group में जुड़े

Daily Online Test(Mantu Sir)

मैट्रिक परीक्षा PDF Download

Bihar Board Exam Date Sheet 2025 : बिहार बोर्ड के द्वारा इस वर्ष के वार्षिक परीक्षा के लिए मैट्रिक और इंटरमीडिएट के कार्यकर्म को जारी कर दिया है | जिसमे इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 1 फ़रवरी से 15 फरवरी तक वही मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक चलेगी | जिसका पूरा कार्यकम निचे दिया हुआ है | की कौन से सब्जेक्ट की परीक्षा कब है |

इंटर और मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा दो पालियो में आयोजित किया जायेगा जिसमे प्रथम पाली सुबह 9 : 30 से लेकर 12 : 45 दोपहर तक चलेगी वही दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02 : 00 बजे से लेकर 05 : 15 तक चलता है | जिसमे छात्रों को अपने अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा सुरु होने से आधे घण्टे पहले पहुंचना है | Bihar Board Exam Date Sheet 2025 

Bihar Board Inter Exam date Sheet 2025

तिथि प्रथम पाली दूसरी पाली
1 फरवरी बायोलाजी और फिलास्फी इकोनॉमिक्स
4 फरवरी गणित राजनीतिविज्ञान और फाउंडेशनल कोर्स
5 फरवरी फिजिक्स जियोग्राफी और बिजनेस स्टडी
6 फरवरी अंग्रेजी हिंदी
7 फरवरी केमेस्ट्री अंग्रेजी
8 फरवरी हिंदी हिस्ट्री, एग्रीकल्चर और वोकेशनल कोर्स पेपर-1
10 फरवरी भाषा विषय साइकोलॉजी
11 फरवरी म्यूजिक होमसाइंस और वोकेशनल कोर्स पेपर-2
13 फरवरी साइकोलाजी और एकाउंटेंसी वोकेशनल कोर्स विषय
15 फरवरी भाषा विषय कंप्यूटर साइंस, मल्टी मीडिया

Bihar Board Exam Date Sheet 2025 (Matric 2025)

इसे जरूर पढ़े : अपना अपना APAAR ID / ABC ID बनाये घर बैठे अपने अपने मोबाइल से 

 

तिथि प्रथम पाली दूसरी पाली
17 फरवरी मातृभाषा मातृभाषा
18 फरवरी गणित गणित
19 फरवरी द्वितीय भारतीय भाषा द्वितीय भारतीय भाषा
20 फरवरी सामाजिक विज्ञान सामाजिक विज्ञान
21 फरवरी विज्ञान विज्ञान
22 फरवरी अंग्रेजी अंग्रेजी
24 फरवरी ऐच्छिक विषय ऐच्छिक विषय
25 फरवरी व्यावसायिक ऐच्छिक विषय

 

बिहार बोर्ड 2025 की प्रयौगिक (Practical) की परीक्षा कब से है

बिहार बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए प्रयोगीक परीक्षा इस जनवरी महीने में आयोजित होनी है जिसमे इंटरमीडिएट की परीक्षाएँ का आयोजन 10 से 20 जनवरी के बीच होगी। मैट्रिक के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा 21 से 23 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। जिसके लिए उनका कोई अलग से परीक्षा सेण्टर नहीं बनाया गया है | अर्थार्थ उनको अपने स्कूल में देने होंगे |

इसे जरूर पढ़े : बिहार बोर्ड का एडमिट कार्ड इस दिन जारी होगा ऐसे करें डाउनलोड 

इस बार इतने बच्चे देने वाले है परीक्षा

बिहार बोर्ड से हर साल मैट्रिक और इंटर के परीक्षा देने वाले सभी छात्र छात्राएं की संख्याएँ लगभग 30 से 35 लाख के बिच रहता है | इस साल भी बिहार बोर्ड से मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में कुल 15,81,079 विद्यार्थी शामिल होंगे।वही इंटरमीडिएट में इस बार कुल 12,89,601 विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भरें हुए है | 

Bihar Board Exam 2025 Important links

Bihar Bord Exam 2025 Important Links
Admit Card Download  Download Link
Objective Question  Click Here
Subjective Question  Click Here
Official Website biharboardonline.com
WhatsApp Channel follow now
Telegram Group  join Now

Leave a Comment