Bihar Board Class 11th OFSS Admission Online Apply 2024-26 || कक्षा 11वीं में नामांकन सुरु इस तरह से करे आवेदन Bihar board class 11th Admission online Step By Step 

Bihar Board Class 11th OFSS Admission Online Apply 2024-26 || कक्षा 11वीं में नामांकन सुरु इस तरह से करे आवेदन

WhatsApp Group में जुड़े

Telegram Group में जुड़े

Bihar Board Class 11th OFSS Admission Online Apply 2024 : यदि आपने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है और बिहार बोर्ड के से 11वीं कक्षा में नामांकन लेना चाहते हैं, तो Bihar School Examination Board (BSEB) ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आज के इस लेख में बिहार बोर्ड के शैक्षणिक सत्र 2024-26 के नामांकन के लिए किस तरह से आवेदन करना है ।इसका  पूरी आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज( Recquare Documenat), मेरिट सूची (Merit List)जारी करने की तारीख और कक्षा 11वीं नामांकन से संबंधित अन्य सभी महत्वपूर्ण विवरण के बारे में जानकारी प्रदान किया गया है। तो इस लेख को अंतिम तक जरूर पढ़ें……

 लेख के अंत में Online Apply का लिंक दिया गया है तो लेख को अंतिम तक जरूर पढ़े  

Bihar Board OFSS Inter Admission 2024 कैसे होता है?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिती (BSEB) के द्वारा मैट्रिक पास छात्रों के लिए Bihar Board अपने नामांकन वाले वेबसाइट OFSS पर (छात्रों के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रणाली शुरू कर दिया है) जिसके माध्यम से मैट्रिक पास सभी बच्चे जो जो बिहार बोर्ड से पढाई करना चाहते है उनके लिए  इंटरमीडिएट कॉलेजों और संस्थानों में नामांकन किया जाता है। इस वर्ष यानी की सत्र 2024-26 के लिए ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया की घोषणा बिहार बोर्ड ने कर कर दी गई है। आवेदन की पुरी प्रक्रिया नीचे बताया गया है

Bihar Board Class 11th OFSS Admission Online Apply ihar Board Matric Pass Scholarship 2024 |Bihar बोर्ड से 10वीं पास सभी लड़का,लड़की को 10,000 रुपयो की प्रोत्साहन राशि 

Bihar Board OFSS के माध्यम से 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

जैसा की आप सभी को पता है की Bihar Board ने कक्षा 11वीं में नामांकन की प्रक्रिया शूरू कर दिया है। और आपके मन में यह सवाल है को आखिर Admission के लिए कौन कौन बच्चे आवेदन कर सकता है तो आपको बता दे की बिहार विद्यालय परीक्षा समिती (BSEB) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाणपत्र (ICSC), या किसी अन्य राज्य बोर्ड से 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र आवेदन करने कर सकते है ।

Bihar Board Class 11th OFSS Admission Online Apply

What is the fee for enrollment in the session 2024-26?

Bihar Board से कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए सभी छात्रों को  ₹350 जमा करने होंगे, जिसमें ₹150 आवेदन शुल्क और ₹200 कॉलेज या संस्थान शुल्क शामिल है। धनराशि के भुगतान विभिन्न तरीकों से किया जा सकता है । जैसे कि SBI में नकद, ई-चालान, Net Banking, डेबिट कार्ड(Debit card)या क्रेडिट कार्ड (Credit card) के माध्यम से पैसा को पेमेंट किया जा सकता है।

Bihar Board Class 11th OFSS Admission Online Apply

सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए Online form कहां से भरे ?

बिहार बोर्ड में जितने भी बच्चे अपना अपना नामांकन करना चाहते है उन सभी बच्चो का नामांकन के लिए बिहार बोर्ड के द्वारा अनेकों स्रोतो को बताया गया है। जहां से आप अपना फार्म को आनलाइन करा सकते है। जो की नीचे बताया गया है
1- सामान्य सेवा केंद्र
2- जिला पंजीकरण सह परामर्श केंद्र
3- इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ पर्सनल कंप्यूटर
4- इंटरनेट साइबर कैफे

BSEB Inter Admission 2024 पिछले वर्षो का कट -ऑफ

अगर आप भी बिहार बोर्ड से 2024 से 26 के लिए इंटर में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप सभी को सबसे पहले यह जान लेना आवश्यक है कि इंटर एडमिशन के लिए पिछले वर्ष बिहार बोर्ड का कितना कटऑफ पर  छात्रों का चयन किया गया था | कटऑफ ( cut-off)  देखने के लिए नीचे लिंक दिया गया है जिस पर आप क्लिक करके जिस कॉलेज अथवा स्कूल में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं उस कॉलेज अथवा स्कूल का कटऑफ ( cut-off)  देख सकते हैं |  और अपना एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं

Bihar Board Class 11th OFSS Admission Online Apply

OFSS Bihar Inter Admission 2024-26 आवश्यक डॉक्यूमेंट

बिहार बोर्ड से 2024 से 26 के लिए इंटर में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप सभी को सबसे पहले नीचे बताए गए दस्तावेज आपके पास होना काफी आवश्यक है

1. TC / SLC ( Original )
2. Invitation Letter ( इन्विटेशन लेटर डाउनलोड )
3. 10th Marksheet
4. Provisional Certificate
4. Charector Certificate
6. Cast Certificate
7. Income Certificate
8. Aadhar Card
9. Passport Size Colour Photo
10. Other Documents (as per school rules

कब से होगा ऑनलाइन आवेदन

बिहार बोर्ड के द्वारा मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट मार्च महीने में जारी कर दिया गया था | उसके बाद से बिहार बोर्ड इंटर में एडमिशन 11 अप्रैल से शुरू कर दिया गया हैं|  सभी स्कूल और कॉलेजों के प्रधानाध्यापक के पास OFSS वेबसाइट का यूजर आईडी और पासवर्ड दे दिया गया है | अब बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर एडमिशन का ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से सभी बच्चे अपना अपना ऑनलाइन आवेदन कर रहे है |

आवेदन करने से पहले याद रखने योग्य बातें:

1- प्रत्येक छात्र एक आवेदन के लिए केवल एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का उपयोग कर सकता है।
2- ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान छात्र चयन के लिए न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 शैक्षणिक संस्थानों का चयन कर सकते हैं।
3- पिछले साल के कॉलेज कटऑफ पर विचार करें और अपने प्राप्त अंकों के अनुसार विकल्प चुनें।
4- ऑनलाइन आवेदन करने से पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी कॉमन प्रॉस्पेक्टस पढ़ लें।

ओएफएसएस इंटरमीडिएट नामांकन प्रक्रिया:

Bihar Board ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों और कॉलेजों में उपलब्ध सीटों के आधार पर एक कटऑफ सूची जारी करती है। यदि आपके अंक कटऑफ मानदंडों को पूरा करते हैं, तो आपको अपनी पसंद के कॉलेजों में नामांकित किया जाएगा। कटऑफ में सूचीबद्ध नहीं होने वाले छात्रों के लिए, बिहार बोर्ड स्पॉट नामांकन का अवसर प्रदान करता है।

यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे आपको बहुत सारी लिंक दिया गया है जिस पर आप क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Name of the Board Bihar School Examination Board 
OFSS Inter (11th) Admission Notification Release Date 11 april
Online Apply  CLICK HERE 
Intermediate 2023 1st cut-off 

Intermediate 2023 2nd cut-off

Intermediate 2023 3rd cut-off

Click Here

 Click Here

 Click Here

Intermediate 2022 1st cut-off 

Intermediate 2022 2nd cut-off

Intermediate 2022 3rd cut-off

Click Here

 Click Here

 Click Here

Bihar Board 11th Online Apply date  11 अप्रैल से 20 अप्रैल
Last Date of to Apply Online 20 अप्रैल 
Admission help line number 0612-2230009
Official Website  Click Here
आर्टिकल का प्रकार Admission
कक्षा (Class ) 11वीं
शैक्षणिक सत्र 2024-2026
Required Educational Qualification? 10th Passed
आवेदन शुल्क 350 रुपये
Selection Process Merit Wise

 

Bihar Board Matric Pass Scholarship 2023 | जल्दी करें आवेदन बिहार बोर्ड से 10वीं पास सभी लड़का,लड़की को 10,000 रुपयो की प्रोत्साहन राशि 

Leave a Comment