Bihar Board Class 10th Sanskrit Question 2023 [ अलसकथा ] कक्षा 10वीं [ संस्कृत ]

0

Bihar Board Class 10th Sanskrit Question 2023 

Bihar Board Class 10th Sanskrit Question 2023 :- [ अलसकथा ] कक्षा 10वीं [ संस्कृत ] Bihar Board 10th Sanskrit vvi Objective Question 2023, Bihar Board Matric Sanskrit vvi Question Answer 2023, Matric Sanskrit important Objective Question 2023, DLS Education, Mantu Sir,

[ अलसकथा ]

1. अलसकथा पाठः कुतः संकलितः ?
(A) अग्निपुराणतः
(B) पुरुषपरीक्षातः
(C) रामायणतः
(D) महाभारततः

2. अलसकथा पाठस्य लेखकः कः ?
(A) कालिदासः
(B) विद्यापतिः
(C) नारायणपण्डितः
(D) वेदव्यासः

3. मिथिलायां मंत्री कः?
(A) कर्मवीरः
(B) धर्मवीरः
(C) वीरेश्वरः
(D) बुद्धिवीरः

4. मैथिली कविः कः आसीत् ?
(A) भासः
(B) कालिदासः
(C) विद्यापतिः
(D) नारायणपण्डितः

5. कारुणिकं बिना केषां गति नास्ति ?
(A) परोपकारिणाम्
(B) धूर्तानाम्
(C) अलसानाम्
(D) विदूषाम्

Bihar Board Class 10th Sanskrit Question 2023

6. तत्रैव कति पुरुषाः सुप्ताः ?
(A) चत्वारः
(B) एकः
(C) द्वयम्
(D) त्रयः

7. अस्यां कथायां कस्य महत्त्वं वर्णितम् अस्ति ?
(A) परोपकारिणाम्
(B) धूर्तानाम्
(C) मानवगुणानाम्
(D) विदुषाम्

8. विद्यापतिः लोकप्रियः आसीत् । रिक्त स्थानानि पूरयत ।
(A) भोजपुरीकविः
(B) मैथिली कविः
(C) अवधी कविः
(D) हिन्दी कविः

9. नीतिकाराः आलस्यं मन्यन्ते । रिक्त स्थानानि पूरयत ।
(A) रिपुः
(B) मित्रम्
(C) सुखदम्
(D) कष्टकारम्

10. आसीत् मिथिलायां …….. नाम मंत्री । रिक्त स्थानानि पूरयत ।
(A) सुरेश्वरो
(B) परमेश्वरो
(C) वीरेश्वरो
(D) रामेश्वरो

Bihar Board Class 10th Sanskrit Question 2023

11. ‘अलसकथा’ के रचयिता कौन हैं ? (2020 A)
(A) कालिदास
(B) विद्यापति
(C) विष्णुशर्मा
(D) नारायण पण्डित

12. ‘अलसकथा’ पाठ कहाँ से संकलित है ?
(A) अग्निपुराण
(B) पुरुषपरीक्षा
(C) रामायण
(D) महाभारत

13. वीरेश्वर कौन था ? (2018A)
(A) मिथिला का राजा
(B) मिथिला का मंत्री
(C) मिथिला का राजकुमार
(D) मिथिला का संतरी

14. मिथिला का मंत्री कौन था ?
(A) बुद्धिवीर
(B) कर्मवीर
(C) धर्मवीर
(D) वीरेश्वर

15. ‘मैथिली भाषा के कवि’ कौन हैं ? (2021A)
(A) भास
(B) कालिदास
(C) विद्यापति
(D) नारायण पण्डित

Bihar Board Class 10th Sanskrit Question 2023

16. “मैथिल कोकिल’ के नाम से कौन प्रसिद्ध थे ?
(A) विद्यापति
(B) नारायण पण्डित
(C) कालिदास
(D) वेदव्यास

17. आलसियों को कौन अन्न और वस्त्र देते थे?
(A) बुद्धिवीर
(B) कर्मवीर
(C) धर्मवीर
(D) वीरेश्वर

18. आलसी पुरुष कितने थे?
(A) दो
(B) तीन
(D) पाँच
(C) चार

19. ‘गरीबों और अनाथों’ को प्रतिदिन कौन भोजन कराते थे ?
(A) बुद्धिवीर
(B) कर्मवीर
(C) धर्मवीर
(D) वीरेश्वर

20. मनुष्य को कौन नष्ट कर देता है ?
(A) धन
(B) धर्म
(C) आलस्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Bihar Board Class 10th Sanskrit Question 2023

21. वीरेश्वर नाम का मंत्री कहाँ रहता था ?
(A) पाटलिपुत्र में
(B) मिथिला में
(C) जनकपुर में
(D) अयोध्या में

 22. कारुणिकों (दयालुओं) के बिना किसकी गति नहीं है ?
(A) धूर्तों की
(B) पतितों की
(C) वाचालों की
(D) आलसियों की

23. अलसशाला में आग क्यों लगाई गई ? (2018A)
(A) आलसियों को भगाने के लिए
(B) आलसियों की परीक्षा करने के लिए
(C) अलसशाला की सम्पत्ति को हड़पने के लिए
(D) इनमें से किसी के लिए नहीं

24. अलसशाला में लगी आग को देखकर कौन भाग गए? (2019A)
(A) आलसी
(B) धूर्त
(C) अधिकारी
(D) नौकर

25. अलसशाला में आग लगने पर भी कितने लोग नहीं भागे ? (2018A)
(A) तीन
(B) पाँच
(C) चार
(D) छः

Bihar Board Class 10th Sanskrit Question 2023

26. भीषण भूख लगने पर भी कौन कुछ नहीं कर सकता ?
(A) आलसी
(B) निर्बल
(C) सच्चरित्र
(D) निर्धन

27. ‘कोऽपि तथा धार्मिको नास्ति कटैस्मिान् प्रावृणोति’? किसने कहा? [2021(A)]
(A) पहला आलसी
(B) दूसरा आलसी
(C) तीसरा आलसी
(D) चौथा आलसी

28. अलसशाला में आग किसने लगाई? [2021(A)]
(A) आलसियों ने
(B) मंत्री वीरेश्वर ने
(C) आलसशाला के कर्मचारियों ने
(D) विद्यापति ने

29. ‘अलसकथा’ पाठ में ‘अहो कथमयं कोलाहलः। किसकी उक्ति है? [2021 (A)]
(A) पहला आलसी
(B) दूसरा आलसी
(C) तीसरा आलसी
(D) चौथा आलसी

30. अलसशाला में आग कब लगाई गई? [2021(A)]
(A) रात में
(B) दिन में
(C) जब सब सो रहे थे
(D) जब सब भोजन कर रहे थे

S.N संस्कृत | Sanskrit
1 मङ्गलम्
2 पाटलिपुत्रवैभवम्
3 अलसकथा
4 संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः
5 भारतमहिमा
6 भारतीयसंस्काराः
7 नीतिश्लोकाः
8 कर्मवीरकथा
9 स्वामी दयानन्दः
10 मन्दाकिनीवर्णनम्
11 व्याघ्रपथिककथा
12 कर्णस्य दानवीरता
13 विश्वशांति:
14 शास्त्रकाराः
S.N DLS Education Mantu Sir
1 Free PDF + Notes + Online Test
2 DLS Education Book PDF Download
3 vvi Question PDF + Notes + Live Test
4 Telegram Group
5 Facebook Page Link

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page