Bihar Board 9th 11th Annual Exam 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा वर्ष 2024 -25 में कक्षा 9वीं में अध्यन्तरित बच्चो के वार्षिक परीक्षा का समय सरणी जारी कर दिया है। जिसे आप सभी इस लेख में माध्यम से देख सकते है। आज के इस लेख में आप सभी के परीक्षा कब से है , परीक्षा का पैटर्न क्या है और परीक्षा कब से होने वाला है। इसके बारे में जानकारी दिया हुआ है। तो आप सभी इस लेख को अंतिम तक आवश्य देखें।
इसे जरूर पढ़े
Class 9th Annual exam date कब से है 9वीं परीक्षा
बिहार बोर्ड से नवी में पढाई कर रहे छात्रों का समय सरणी जारी कर दिया गया है। जिसमे बिहार बोर्ड के द्वारा यह बताया गया है। की कक्षा 9वीं और कक्षा-11वीं के वार्षिक परीक्षा 20 मार्च से दो पालियो में आयोजित किया जाना है। जिसमे प्रथम पाली सुबह 9 : 30 से वही दूसरी पाली दोपहर में 02 : 00 से होगा। जो की 25 मार्च तक चलेगा।
Class 11th annual exam date 2025 कब से है 11वीं परीक्षा
बिहार बोर्ड से 11वीं में पढाई कर रहे छात्रों का समय सरणी जारी कर दिया गया है। जिसमे बिहार बोर्ड के द्वारा यह बताया गया है। और कक्षा-11वीं के वार्षिक परीक्षा 17 मार्च से दो पालियो में आयोजित किया जाना है। जिसमे प्रथम पाली सुबह 9 : 30 से वही दूसरी पाली दोपहर में 02 : 00 से होगा। जो की 25 मार्च तक चलेगा।
क्या है परीक्षा का पैटर्न
बिहार बोर्ड द्वारा इस वर्ष के कक्षा 9वीं और कक्षा-11वीं परीक्षा का पैटर्न के बारे में बिहार बोर्ड में बताया है की यह परीक्षा कुल 100 मार्क्स का होगा जिसमे आधे प्रश्न वस्तुनिष्ठ रह्र्गा और आधा प्रश्न विषयनिष्ठ तो इसमें अच्छी बात यह है की आप सभी के परीक्षा में प्रश्न का विकल्प दोगुना रहने वाल है। यानि की आप सभी को केवल आधे प्रश्न का ही जवाब देने होंगे। class 11th and 9th exam pattern
लेख का नाम | परीक्षा समय सरणी |
कक्षा – | 11 और 9 |
प्रश्न पत्र का प्रारूप | वस्तुनिष्ठ और विषयनिष्ठ |
कुल वस्तुनिष्ठ प्रश्न की संख्या | 100 |
अनिवार्य प्रश्न की संख्या | कोई भी आधा |
कुल विषयनिष्ठ प्रश्न की संख्या | हर विषय में अलग अलग |
अनिवार्य विषयनिष्ठ प्रश्न | आधे प्रश्न |
अधिकारी वेबसाइट | https://biharboardonline.com/ |
कब आये एडमिट कार्ड
काफी सरे छात्रों के मन में यह सवाल है की उनका एडमिट कार्ड जारी होगा की नहीं होगा। तो आप सभी को बता दें की आप सभी के वार्षिक परीक्षा का समय सरणी का किसी भी तरह का कोई एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जायेगा। क्यूंकि यह परीक्षा आप सभी के स्कूल स्टार पर आयोजित किया जायेगा। Bihar Board 9th 11th Annual Exam 2025
कहाँ से आयेग प्रश्न
बिहार बोर्ड के इस वार्षिक परीक्षा में सभी प्रश्न आप सभी के पाठ्यपुस्तक से ही पूछा जायेगा। यदि आप अपने परीक्षा में बेहतर अंक हाशिल करना चाहते है तो आप अपने पाठ्यपुस्तक को अच्छे से जरूर पढ़ें
परीक्षा में पास होना बहुत जरुरी
बहुत से ऐसे छात्र है जो इस परीक्षा को जयादा महत्व नहीं देते है। तो ऐसे छात्रों को इस बात को जान लेंना आवश्यक है की यदि वे 11वीं के परीक्षा में शामिल नहीं होते है या फ़ैल हो जाते है तो वे कक्षा-12th के लिए उनका रजिस्ट्रेशन नहीं किया जायेगा और यदि 9वीं के परीक्षा में शामिल नहीं होते है या फ़ैल हो जाते है तो वे कक्षा-10th के लिए उनका रजिस्ट्रेशन नहीं किया जायेगा Bihar Board 9th 11th Annual Exam 2025
सारांश :
उम्मीद है की आप सभी इस लेख के माध्यम से यह समझ गए है की आप सभी इस वर्ष का वार्षिक परीक्षा कितना जरुरी है और परीक्षा कब से होने वाला है। मित्रो आप सभी इस जानकारी को अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें और आपको बता देना कहते है की आप सभी के परीक्षा का उत्तर कुंजी इसी वेब्साइट पर मिल जायेगा Class 11th annual exam date 2025