Bihar Board 10th SST Model Paper Set 4 2025 सामाजिक विज्ञान (Social Science) के अंतर्गत आने वाले इतिहास भूगोल और अर्थशास्त्र समेत आपदा प्रबंधन से कई सारे प्रश्न परीक्षा में पूछे जाते हैं आप लोग के लिए मॉडल पेपर (SST Model paper) तैयार कर लिया गया है मंटू सर mantu sir (Dls Education) के द्वारा या 2025 परीक्षा के लिए काफी लाभदायक हो सकता है इस मॉडल सेट (2025 Model paper) को याद कर परीक्षा में ज्यादा ज्यादा प्राप्त कर पाएंगे आपको बता दे कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा (Bihar board matric exam 2025) में 50% ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाना है
आपको इस मॉडल सेट में 50 से भी ज्यादा महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Important Objective Questions model set) मिलने वाले हैं जो की परीक्षा दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण आपको बता दे की काफी जल्द बिहार बोर्ड के द्वारा आधिकारिक मॉडल सेट (Bihar Board Official Model paper) भी जारी किया जाना है लेकिन उससे पहले आपको इस मॉडल पेपर को जरूर याद करना चाहिए आप लोग के लिए पांच सेट मॉडल सेट (Social Science 2025 Model Paper) के तैयार किए गए हैं मंटू सर के द्वारा
Bihar Board 10th SST Model Paper Set 4 2025
1. जॉल्वेराइन की स्थापना किस राज्य ने की?
A) प्रशा B) ऑस्ट्रिया C) सर्डिनिया D) फ्रांस उत्तर देखें2. यूरोप में राष्ट्रवाद की पहली स्पष्ट अभिव्यक्ति कब हुई ?
A) 1789 की फ्रांसीसी क्रांति के साथ B) 1830 की फ्रांसीसी क्रांति के साथ C) 1848 की फ्रांसीसी क्रांति के साथ D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें3. भारत में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं?
A) 50 प्रतिशत B) 25 प्रतिशत C) 33 प्रतिशत D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें4. भारत में किस तरह के लोकतंत्र की व्यवस्था की गई है ?
A) प्रत्यक्ष B) अप्रत्यक्ष C) प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें5. बिहार/भारत में पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत सीटों का आरक्षण है ?
A) 50 प्रतिशत B) 60 प्रतिशत C) 80 प्रतिशत D) कोई आरक्षण नहीं है उत्तर देखें6. ‘यूरोप का मरीज’ किसे कहा जाता है ?
A) प्रशा को B) आस्ट्रिया को C) तुर्की को D) ब्रिटेन को उत्तर देखें7. रूस में जार का अर्थ क्या होता था ?
A) पीने का बर्तन B) पानी रखने का मिट्टी का पात्र C) रूस का सामन्त D) रूस का सम्राट उत्तर देखें8. ‘अप्रैल थीसिस’ किसने तैयार की?
A) लेनिन ने B) ट्राटस्की ने C) केरेन्सकी ने D) स्टालिन ने उत्तर देखें9. समवर्ती सूची में रखा जाता है।
A) राज्य B) केन्द्र एवं राज्य दोनों C) केंद्र D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें10. भारत में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?
A) प्रधानमंत्री B) राष्ट्रपति C) संसद D) उपराष्ट्रपति उत्तर देखें11. कौन-सी पार्टी सरकार के प्रमुख पदों को भारत में जन्मे नागरिकों के लिए आरक्षित करना चाहती है ?
A) जदयू B) कांग्रेस C) राष्ट्रवादी कांग्रेस D) ए. आई. डी. एम. के. उत्तर देखें12. वर्ष 1975 भारतीय राजनीति में किसलिए जाना जाता है ?
A) इस वर्ष आम चुनाव हुए थे B) श्रीमती इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री बनी थी C) देश के अंदर आपातकाल लागू हुआ था D) जनता पार्टी की सरकार बनी थी उत्तर देखें13. जेनेवा समझौता कब हुआ ?
A) 1946 ई० में B) 1950 ई० में C) 1954 ई० में D) 1960 ई० में उत्तर देखें14. लियॉग किचाओ कौन था ?
A) चीनी सुधारक B) जापानी दार्शनिक C) वियतनामी क्रांतिकारी D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें15. जलियाँवाला बाग हत्याकांड के उपरान्त किसका गठन किया गया था ?
A) डायर समिति B) मांटेग्यू समिति C) चेम्सफोर्ड समिति D) हंटर समिति उत्तर देखें16. रम्पा विद्रोह कब हुआ ?
A) 1916 ई० में B) 1917 ई० में C) 1918 ई० में D) 1919 ई० में उत्तर देखें17. इनमें से कौन-सी बात लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के अनुरूप नहीं है ?
A) कानून के समक्ष समानता B) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव C) उत्तरदायी शासन व्यवस्था D) बहुसंख्यकों का शासन उत्तर देखें18. लोकतंत्र में शासकों पर निम्नलिखित में से किस एक का नियंत्रण रहना चाहिए?
A) राजा का B) न्यायपालिका का C) जनता का D) बुद्धिजीवियों का उत्तर देखें19. लोकतंत्र को सर्वोत्तम शासन क्यों कहते हैं ?
A) इसमें राष्ट्रीय भावना का अभाव होता है । B) इसमें निर्णय में देरी होती है । C) इसमें राजनीतिक चेतना का अभाव होता है । D) यह जनमत पर आधारित है। उत्तर देखें20. जालियाँवाला बाग हत्याकांड किस तिथि को हुआ ?
A) 13 अप्रैल, 1919 ई० B) 14 अप्रैल, 1919 ई० C) 15 अप्रैल, 1919 ई० D) 16 अप्रैल, 1919 ई० उत्तर देखें21. भारत में पहली जूट मिल कहाँ स्थापित की गई ?
A) बंगाल B) बंबई C) मद्रास D) बिहार उत्तर देखें22. जमशेदजी टाटा ने ‘टाटा आयरन एण्ड स्टील’ की स्थापना कब की?
A) 1854 ई० में B) 1907 ई० में C) 1915 ई० में D) 1923 ई० में उत्तर देखें23. 1917 ई० में भारत में पहली जूट मिल किस शहर में स्थापित हुई ?
A) कलकत्ता B) दिल्ली C) बम्बई D) पटना उत्तर देखें24. लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था के संदर्भ में कौन-सा कथन सही है ?
A) लोगों के बीच टकराव का अभाव B) आर्थिक असमानता का अभाव C) निर्णय लेने में देर, परंतु सही निर्णय लेने की संभावना D) सामाजिक असमानता का अंत उत्तर देखें25. निम्नांकित में किस कारक पर लोकतंत्र की सफलता निर्भर करती है ?
A) नागरिकों की गैर-कानूनी कार्रवाई पर B) नागरिकों की विवेकपूर्ण सहभागिता पर C) नागरिकों की उदासीनता पर D) नागरिकों द्वारा अपनी-अपनी जाति के हितों की रक्षा करने पर उत्तर देखें26. निम्नांकित में कौन-सी चुनौतियों का लोकतांत्रिक शासन-व्यवस्था को सामना करना पड़ता है ?
A) मौलिक आधार बनाने की चुनौती B) मौलिक अधिकारों के विस्तार की चुनौती C) मौलिक अधिकारों को सशक्त बनाने की चुनौती D) इनमें से सभी उत्तर देखें27. इंगलैण्ड में चार्टिस्ट आंदोलन कब प्रारंभ हुआ?
A) 1832 ई० में B) 1838 ई० में C) 1848 ई० में D) 1881 ई० में उत्तर देखें28. कौन-सा सामाजिक वर्ग बुद्धिजीवी वर्ग के रूप में उभर कर आया ?
A) उद्योगपति वर्ग B) पूँजीपति वर्ग C) श्रमिक वर्ग D) मध्यम वर्ग उत्तर देखें29. भारत में ‘केनाल कॉलोनी’ किस प्रांत में बनाई गई?
A) पंजाब B) उत्तर प्रदेश C) मध्य प्रदेश D) राजस्थान उत्तर देखें30. अलेक्जेंड्रिया नामक पहला विश्व बाजार किसके द्वारा स्थापित किया गया ?
A) डओडोटस B) अलेक्जेंडर C) मीनेण्डर D) यूक्रेक्जेंडर उत्तर देखें31. 1929 का विश्वव्यापी आर्थिक संकट किस देश से आरंभ हुआ?
A) इंगलैण्ड B) जर्मनी C) अमेरिका D) सोवियत संघ उत्तर देखें32. निम्नांकित में कौन-सा कारक लोकतंत्र की चुनौतियों से मेल नहीं खाता है?
A) भारत में बहुसंख्यकों के हितों की रक्षा B) श्रीलंका में तमिल हितों की रक्षा C) दक्षिण अफ्रीका में गोरे अल्पसंख्यकों को दी गई सुविधाएँ वापस लेने की मांग D) सऊदी अरब की महिलाओं को सार्वजनिक गतिविधियों में भाग लेने पर प्रतिबंध उत्तर देखें33. आर्थिक विकास की माप के लिए सबसे उपयुक्त सूचकांक है
A) राजकीय आय B) प्रतिव्यक्ति आय C) (A) और (B) दोनों D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें34. निम्नांकित में कौन-सा देश विकसित अर्थव्यवस्था का उदाहरण है?
A) इंडोनेशिया B) श्रीलंका C) भारत D) अमेरिका उत्तर देखें35. निम्न में से किसे पिछड़ा राज्य कहा जाता है ?
A) पंजाब B) केरल C) बिहार D) दिल्ली उत्तर देखें36. महात्मा गाँधी ने किस पत्र का संपादन किया ?
A) कॉमनविल B) यंग इंडिया C) बंगाली D) बिहारी उत्तर देखें37. ‘हरिजन’ पत्रिका का प्रकाशन किसने आरंभ किया ?
A) राममोहन राय B) फिरोजशाह मेहता C) महात्मा गाँधी D) जवाहरलाल नेहरू उत्तर देखें38. ज्वारीय ऊर्जा किस प्रकार के संसाधन का उदाहरण है ?
A) नवीकरणीय B) मानवकृत C) अजैव D) जैव उत्तर देखें39. निम्नलिखित में से किस राज्य में वन का सबसे अधिक विस्तार है?
A) केरल B) कनाटक C) मध्य प्रदेश D) उत्तर प्रदेश उत्तर देखें40. मीठे जल की सबसे बड़ी झील कौन है ?
A) कैस्पियन B) टिटिकाका C) बैकाल D) सुपीरियर उत्तर देखें41. उत्पादन एवं आय-गणना विधि आर्थिक दृष्टिकोण से है
A) सहज B) वैज्ञानिक C) व्यावहारिक D) उपर्युक्त सभी उत्तर देखें42. पूरे भारत में सबसे कम प्रति व्यक्ति आय वाला राज्य है
A) उत्तर प्रदेश B) विहार C) झारखंड D) पश्चिम बंगाल उत्तर देखें43. विनिमय की प्रारंभिक अवस्था में मनुष्य का व्यापार किस पर आधारित था?
A) वस्तु-विनिमय पर B) मौद्रिक-विनिमय पर C) (A) और (B) दोनों D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें44. ‘मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करती हो।’ मुदा की यह परिभाषा किसने दी है?
A) मार्शल ने B) रॉबर्टसन ने C) हार्टले विदर्स ने D) सेलिंगमैन ने उत्तर देखें45, फनींचर बनाने में इनमें किसकी लकड़ी प्रयोग में नहीं लाई जाती है?
A) चीड़ B) महोगनी C) रोजवुड D) पाइन उत्तर देखें46. इनमें कौन लौह अयस्क नहीं है?
A) हेमाटाइट B) मैग्नेटाइट C) ऐंधासाइट D) लाइमोनाइट उत्तर देखें47. तारापुर परमाणु केन्द्र कहाँ स्थित हैं ?
A) दिल्ली के निकट B) मुंबई के निकट C) चेन्नई के निकट D) गोरखपुर के निकट उत्तर देखें48. निम्नलिखित में से कौन-सी फलीदार फसल है?
A) तिल B) दालें C) ज्वार D) मोटे अनाज उत्तर देखें49, गैर-संस्थागत वित्त प्रदान करने वाला सबसे लोकप्रिय साधन है
A) देशी बैंकर B) महाजन C) व्यापारी D) सहकारी बैंक उत्तर देखें50. वित्तीय संस्थाओं में किन संस्थाओं को सम्मिलित किया जाता है?
A) व्यावसायिक बैंक B) सहकारी साख समितियाँ C) बीमा कंपनियाँ D) उपर्युक्त सभी उत्तर देखें51. भारत की परिवहन सेवाओं में कौन सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है ?
A) सड़कें B) रेलवे C) जहाजरानी D) नागर विमान उत्तर देखें52. सरकार निम्नलिखित में से कौन-सी घोषणा फसलों को सहायता देने के लिए करती है?
A) न्यूनतम सहायता मूल्य B) प्रभावी सहायता मूल्य C) अधिकतम सहायता मूल्य D) मध्यम सहायता मूल्य उत्तर देखें53. भोपाल त्रासदी में किस गैस का रिसाव हुआ था ?
A) कार्बन डाईऑक्साइड B) कार्बन मोनोऑक्साइड C) मिथाइल आइसोसाइनाइट D) सल्फर डाईऑक्साइड उत्तर देखें54. हुगली औद्योगिक प्रदेश का केन्द्र है ?
A) कोलकाता-रिसड़ा B) कोलकाता-कोन्नागिरि C) कोलकाता-मोदिनीपुर D) कोलकाता-हावड़ा उत्तर देखें55. भारत का पहला टेलीविजन केन्द्र कहाँ स्थापित हुआ था ?
A) मुम्बई B) कोलकाता C) दिल्ली D) चेन्नई उत्तर देखें56. वैश्वीकरण के मुख्य अंग कितने हैं?
A) एक B) दो C) तीन D) चार उत्तर देखें57. वैश्वीकरण के फलस्वरूप विभिन्न देशों के बीच वृद्धि हुई ?
A) आयात में B) निर्यात में C) (A) और (B) दोनों D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें58. राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन नम्बर क्या है ?
A) 1800-11-4000 B) 2000-11-4000 C) 1000-100 D) 100 उत्तर देखें59. ग्रैंड ट्रंक रोड किस नाम से जाना जाता है ?
A) NIK-IPHNH2 B) NH48 C) NH-3 D) NIL-10 उत्तर देखें60. पर्वतीय भाग में किस प्रकार के रेलमार्ग बनाए गए हैं?
A) बड़ी लाइन B) सँकरी लाइन C) छोटी लाइन D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें61. बिहार में जल का उपयोग मुख्यतः किस काम के लिए होता है ?
A) सिंचाई B) जलविद्युत उत्पादन C) यातायात D) मत्स्य उत्पादन उत्तर देखें62. इनमें कौन सी नदी सालोंभर जलपूरित नहीं रहती ?
A) गंडक B) बागमती C) महानंदा D) चीर उत्तर देखें63. यदि समोच्च रेखाएँ दूर-दूर बनाई जाती हैं तब इससे किस भू-आकृति का प्रदर्शन होता है?
A) तीव्र ढाल B) मंद ढाल C) सीढ़ीनुमा ढाल D) अवतल ढाल उत्तर देखें64. उपभोक्ताओं के शोषण का मुख्य प्रकार है
A) माप-तौल में कमी B) मिलावट C) भ्रामक प्रचार D) इनमें से सभी उत्तर देखें65. निम्न में से कौन प्राकृतिक आपदा नहीं है ?
A)बाढ़ B) हिंसा C) भूकम्प D) सुखाड़ उत्तर देखें66. सूखे के लिए जिम्मेवार कारक है।
A) वर्षा की कमी B) भूकंप C) बाढ़ D) ज्वालामुखी विस्फोट उत्तर देखें67. निम्नलिखित में से सुनामी का मुख्य कारण क्या है ?
A) समुद्री भूकंप B) ज्वार-भाटा C) समुद्री जल का स्तर बढ़ना D) जहाजों का आवागमन उत्तर देखें68. जब भूमि की ढाल को छोटी-छोटी और सटी हुई रेखाओं से दिखाया जाता है तब उसे क्या कहा जाता है?
A) स्तर रंजन B) छाया लेखन C) हैश्यूर D) समोच्च रेखाएँ उत्तर देखें69. संसाधन के रूप में किसी पदार्थ का अस्तित्व किस पर निर्भर करता है?
A) मूल्य B) मात्रा C) उपयोगिता D) मूल्यांकन उत्तर देखें70. मिट्टी का pH मान कितना होना चाहिए?
A)9 B) 5 C) 10 D) 7 उत्तर देखें71. इनमें से कौन-सा प्राकृतिक आपदा नहीं है ?
A) बाढ़ B) सूखा C) भूकंप D) आतंकवाद उत्तर देखें72. बाढ़ में सबसे अधिक हानि होती है
A) फसल को B) पशुओं को C) भवनों को D) उपरोक्त सभी को उत्तर देखें73. सामान्यतः किसी देश के विकास का स्तर किस आधार पर निर्धारित किया जाता है?
A) प्रतिव्यक्ति आय B) साक्षरता दर C) स्वास्थ्य की स्थिति D) इनमें से सभी उत्तर देखें74. भारत में प्रयुक्त कुल जल का सबसे अधिक उपयोग किस क्षेत्र में
A) उद्योग B) सिंचाई C) घरेलू उपयोग D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें75. बिहार में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का फैलाव है?
A) 15% B) 21% C) 30% D) 7% उत्तर देखें76. पीतल बनाया जाता है
A) ताँबा से B) जस्ता से C) ताँबा और जस्ता से D) ताँबा, जस्ता और टिन से उत्तर देखें77. अलग-अलग भाषा बोलनेवाले लोगों के आधार पर सामुदायिक सरकार का गठन करने का अधिकार किस देश के नागरिकों को दिया गया है:
A) भारत B) श्रीलंका C) बेल्जियम D) चिली उत्तर देखें78. मुद्रा एक अच्छा-
A) राजा है B) सेवक है C) भाषिक है D) रैयत है उत्तर देखें79. स्विट्जरलैंड को किस प्रकार के शासन व्यवस्था का देश कहा जाताहै ?
A) अप्रत्यक्ष लोकतंत्र B) प्रत्यक्ष लोकतंत्र C) एकात्मक D) तानाशाही उत्तर देखें80. भारत में सूचना के अधिकार की माँग सर्वप्रथम किस राज्य से उठी?
A) बिहार B) मध्य प्रदेश C) केरल D) राजस्थान उत्तर देखेंClass 10th Social Science model paper
समाजिक विज्ञान के मॉडल पेपर (Sst model Paper 2025 Set 4) मे आप को मिलता है सभी chapter से निकले गए समाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Important Objective Question) इस मॉडल पेपर को ध्यान से पढने के बाद आप का के 10 से 20 अंक पक्के है और हम कुल 5 मॉडल पेपर(Model Paper) जारी करने वाले है अगर आप ने सभी मॉडल सेट को पढ़ लिया और उसका प्रैक्टिस(practice) कर लिया तो 50 मे 48 पक्के है इस मॉडल पेपर मे
इन सभी टॉपिक से महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न (most important objective question) निकले गए है आप के परीक्षा के दृष्टी से और उसको क्विज और मॉडल पेपर मे तैयार किया गया है आप के आसानी के लिए मंतु सर ने चुन चुन कर महत्वपूर्ण प्रश्न निकले है
Bihar Board Class 10th Social science model paper 2025
हमारे DLS Education के द्वारा तैयार किये Sanskrit Model Paper और Quiz को हल करने से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और अपने कमजोर बिंदुओं को सुधार सकते हैं।
सभी वीडियो (YouTube Videos) Click Here
ऑनलाइन तैयारी और अच्छे अंक प्राप्त करें
Mantu Sir ऑनलाइन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण मॉडल पेपर (model paper)और Quiz प्रदान कर रहे है और करेंगे ताकि आप परीक्षा (Class 10th Exam 2025) मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। हमारे कई छात्र हमारे Model paper के माध्यम से अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं और आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। बिलकुल मुफ्त
S.N | Bihar Board 10th Social Science Model Paper 2024 |
1. | BSEB SOCIAL SCIENCE MODEL PAPER – 1 |
2. | BSEB SOCIAL SCIENCE MODEL PAPER – 2 |
3. | BSEB SOCIAL SCIENCE MODEL PAPER – 3 |
4. | BSEB SOCIAL SCIENCE MODEL PAPER – 4 |
5. | BSEB SOCIAL SCIENCE MODEL PAPER – 5 |