Bihar Board 10th Exam 2025 new Rules : बिहार बोर्ड के वार्षिक परीक्षा में हुआ नया बदलाव नहीं दे सकेंगे इतने बच्चे परीक्षा , पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ देखे

Bihar Board 10th Exam 2025 new Rules : : प्यारे बच्चो मै मंटू सर आज आपको  बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में होने वाले बदलाव के बारे में बताऊंगा, यह बदलाव हर साल लाखों विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होती है। बिहार बोर्ड में हर साल कुछ बदलाव होते हैं, ये बदलाव  विद्यार्थियों के लिए परीक्षा की प्रक्रिया को थोड़ा बेहतर और पारदर्शी बनाने के लिए होते  हैं।

इस साल, 2025 में भी बिहार बोर्ड ने 10वीं परीक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जिन्हें जानना सभी छात्रों के लिए अति आवश्यक है। आज के इस लेख में हु आपके साथ बिहरे बोर्ड के परीक्षा में जो इस साल बदलाव किया गया है उसके बारे में बताया गया है तो आप सभी इस लेख को अंतिम तक आवश्य पढ़ें।   

Bihar Board 10th Exam 2025 new Rules : || जूता मोजा पहने छात्रों को नही मिलेगा एंट्री

बिहार बोर्ड ने परीक्षा के पहले छात्रों के लिए guideline जारी करते हुए बताया है की इस वर्ष के वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा में जूता मोजा पहन के नहीं जाना है। यानि की चप्पल पहन के जाना है।  अगर कोई बच्चा जूता पहन के परीक्षा में जाता हिअ तो उसे परीक्षा केंद्र पर नहीं घुसने दिए जायेगा। Bihar Board 10th Exam 2025 new Rules :  

Bihar board exam 205 OverView 

Name of board Bihar school Examination Board 
Article name  Exam guideline 
Class  10th , 12th 
Session 2024-25
Exam started date 1 February

एडमिट कार्ड खोने पर भी दे सकेंगे परीक्षा

यदि एडमिट कार्ड गुम हो गया हो, या घर पर छूट गया हो, तो उपस्थिति पत्रक में स्कैंड फोटो से उसे पहचान कर और रॉल शीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जायेगी. हालाँकि आप सभी को अपने अपने एडमिट को अपने साथ आवश्य ही लके जाना है। अगर आप सभी नहीं लेकर जाते है तो आप सभी को बाद में यानि की परीक्षा केंद्र पर पहुंच के दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। 

परीक्षा केंद्र पर आधे घंटे पहले तक करना होगा प्रवेश 

प्यारे साथियो आप सभी को इस बात का जानकारी होजा चाहिये की इस साल के परीक्षा में लगभग कुल 12 लाख से अधिक इंटर  के परीक्षा में वही मैट्रिक के परीक्षा में लगभग 17 लाख छात्र सम्मिलित होने वाले है।  जिसके लिए पुरे प्रदेश में 15 सौ से अधिक परीक्षा सेंटर बनाये गये हैं. सुबह 9:00 बजे व दोपहर में 1:30 बजे तक ही मिलेगा प्रवेश: प्रथम पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के समय 9:30 बजे से 30 मिनट पहले 

Bihar Board 10th Exam 2025 new Rules :

अर्थात नौ बजे तक व द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों को द्वितीय पाली की परीक्षा शुरू होने के समय दोपहर दो बजे से 30 मिनट पहले यानी 1:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. देर से आने वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा. ससमय पहुंचने के लिए व भीड़-भाड़ से बचने के लिए परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं. समिति ने कहा है। कि परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर प्रवेश शुरू हो जायेगा Bihar Board 10th Exam 2025 new Rules : 

परीक्षा केंद्रों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई |

प्यारे बच्चो इस साल बिहार बोर्ड ने 10वीं परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या और बढ़ा दी है। ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाया गया है जिससे की आप सभी को किसी भी तरह का समस्या का सामना नहीं करना पढे इसके साथ साथ इस बार के परीक्षा के दौरान यह निर्देश दिया गया कई की सभी जिले के जिलाधीक्षक की अपने अपने जिला में शांति बनाये रखना है  Bihar Board 10th Exam 2025 new Rules : 

Bihar Board Exam Important Links 

Bihar Board Exam  for class 10th 
Subjective Question   Click Here
Objective Question   Click Here
Model paper   Click Here
WhatsApp Channel  Join Us 
Telegram Channel Join Us 

निष्कर्ष:

प्यारे बच्चो बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 में  होने वाले  ये पांच बड़े बदलाव आप सभी के लिए  फायदेमंद साबित हो। इन बदलावों से छात्रों को परीक्षा में सफलता पाने और अपनी तैयारी को और भी मजबूत करने में और भी आसानी होगी । प्यारे बच्चो समय पर तैयारी करना और सही अध्ययन सामग्री का चयन करना और बोर्ड द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना बेहद जरूरी होता है। अगर आपको पढ़ने में किसी भी प्रकार की दिकत होती है तो आप हमसे यूट्यूब के माध्यम से और मेरे ऑफिसियल वेबसाइट dlsofficial.com के माधयम से हमसे जुड़ सकते है जिससे आपकी होने वाली तयारी में और भी मदद मिलेगी | Bihar Board 10th Exam 2025 new Rules :

Leave a Comment