19 November 10th hindi Question paper || BSEB 10th Sent-up Exam Hindi Answer key सेंट अप परीक्षा का उत्तर बिलकुल सही

WhatsApp Group में जुड़े

Daily Online Test(Mantu Sir)

मैट्रिक परीक्षा PDF Download

19 November 10th hindi Question paper sent-up exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 10वीं का सेंट अप परीक्षा स्कूल स्तर पर शुरू किया गया है । जिसके बाद बोर्ड के द्वारा परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं का final Board exam 2024-25 का Admit card (प्रवेश पत्र) जारी किया जाएगा। Bihar Board ने सेंट-अप परीक्षा के लिए शख्त निर्देश जारी किया है। जिसे सभी छात्र छात्राओं को जानना बहुत जरूरी है।

Bihar Board ने दिया शख्त निर्देश

बिहार बोर्ड के द्वारा 10वीं का सेंट अप परीक्षा का समय सारणी जारी करने के साथ सभी छात्रों के लिए जरूरी सूचना जारी किया है जिसे छात्र छात्राओं को जानना अनिवार्य है

19 November 10th hindi Question paper

SENT -UP परीक्षा में 75% उपस्थिति (Attendence) अनिवार्य

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस वर्ष पढाई कर रहे कक्षा 10वीं के बच्चों के लिए समय सारणी जारी किया है। और यह निर्देश दिया है कि इस परीक्षा के लिए 75% उपस्थिति अनिवार्य है

जो छात्र Fail होंगे या परीक्षा में सम्मिलित नहीं होंगे उनका Board exam नहीं होगा ।

बोर्ड के द्वारा 75% उपस्थिति के साथ साथ यह भी कहा है को अगर कोई बच्चा sent up परीक्षा में सम्मिलित नहीं होता है। या अनुत्तीर्ण (Fail) हो जाता है । उसका Final Board exam का Admit card नहीं जारी किया जायेगा |

 

19 November 10th hindi Question paper

अगर आप भी इस वर्ष 2025 में इंटर परीक्षा देने वाले है तो आपको भी matric sent up exam 2024-25 में उत्तीर्ण होना बहुत जरूरी है। साथियों आज के इस लेख में आप सभी को Class 10th Hindi का सही सही Subjective और Objective प्रश्नों का Answer key दिया गया है। जिससे आप ये देख सकते है कि आप परीक्षा में कितना प्रश्न सही किए है।

क्या होता है Sent-Up exam

प्यारे दोस्तों अगर आप सभी भी नहीं जानते है कि आखिर ये Sent-up exam क्या होता है । तो आपको बात दें कि ये परीक्षा फाइनल बोर्ड परीक्षा से पहले स्कूल स्तर पर अयोजित एक परीक्षा होता है जिसमें उत्तीर्ण होना बहुत जरूरी होता हैं। क्योंकि अगर कोई विद्यार्थी इस परीक्षा में सफल नहीं होता है तो वह फाइनल बोर्ड परीक्षा से भी वंचित रह जाता है। 19 November 10th hindi Question paper

19 November Hindi 10th sent-up exam Overview

Board Name BSEB
Exam Type Sent-Up
Class 10th (matric)
Exam Date 19 Nov – 23 Nov
WhatsApp Channel Follow Link
Official site Link
Telegram Channel Join Now

19 November Hindi Sent-UP Exam ( परीक्षा पैटर्न क्या है)

आपको बता दे कि सेंट अप परीक्षा का प्रारूप बिल्कुल Board Exam के जैसा रहता है। यानी कि Hindi में कुल दो तरह के प्रश्न आयेंगे 1. सब्जेक्टिव प्रश्न और 2. ऑब्जेक्टिव प्रश्न

  • Objective Exam Pattern
  • कुल वस्तुनिष्ठ प्रश्न 100 जिसमें से 50 बनाना अनिवार्य
  • Subjective Exam Pattern
  • दोगुनी विकल्प के साथ आयेगा आधे प्रश्न का उत्तर देना अनिवार्य है।

Sent-UP Exam में कहा से आयेगा प्रश्न

बहुत से छात्रों के मन में ये सवाल रहता हैं कि सेंट अप परीक्षा में प्रश्न कहा से आयेगा तो आपको बता दें कि sent up परीक्षा में सभी प्रश्न आपके Syllabus से आता है ।

19 November 10th hindi Question paper

Class 10th Hindi Sent up exam objective answer key

बिहार बोर्ड द्वारा अयोजित परीक्षा का बिल्कुल सही सही उत्तर नीचे दिया गया है । जिसको आप सभी नोट कर सकते है ।

1- A  26- B 51- A 76- C
2- B 27- A  52- B 77- C
3- A 28- C 53- B 78- B
4- C 29- C 54- A 79- C
5- C 30- A 55- D 80- C
6- B 31- C 56- B 81- B
7- B 32- C 57- B 82- C
8- D  33- B 58- D 83- A
9- A 34- A 59- A 84- C
10- D 35- D 60- A 85- A
11- A  36- C 61- A 86- B 
12 – D 37- A 62- C   87- A
13- A 38- C 63- C 88- B
14- D 39- C 64-B  89- C
15- D 40- A 65-D  90- A
16- B 41- C  66- B 91- D
17- D 42- C 67-A  92- A
18- A 43- D 68- C 93- B
19- C 44- C 69- D  94- D
20- B 45- A 70- C 95- A
21- D 46- D 71- B 96- A
22-A  47- A 72- A 97- D
23-C  48- B 73- B 98- B
24-C  49- B 74- B 99- B
25- A 50- C 75- D 100- C

Subjective Answer key PDF BSEB 19 November 10th hindi Question paper

19 November 10th hindi Question paper

1. निम्नलिखित गद्यांशों में से किसी एक गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा ।
(क) (i) उत्तर- मनुष्य के लिए वाणी एक अनमोल वरदान है।

(क) (ii) उत्तर- कोयल की वाणी मधुर होती है।

(क) (iii) उत्तर- समाज में मृदुभाषी लोगों का बहुत आदर होता है ।

(क) (iv) उत्तर- मधुर वाणी से समाज में सद्भावना का प्रसार होता है ।

(क) (v) उत्तर- मधुर वाणी

2. निम्नलिखित गद्यांशों में से किसी एक गद्यांश को पढ़ कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा ।
(क) (i) उत्तर- भारत एक कृषि प्रधान देश है ।

(क) (ii) उत्तर- कृषि हमारे देश की अर्थव्यवस्था की आधारशिला है ।

(क) (iii) उत्तर- खाद्यान्नों में आत्मनिर्भरता के अतिरिक्त पशुओं के लिए चारे तथा अनेक उद्योग- धन्धों का कच्चा माल भी कृषि से ही प्राप्त होता है।

(क) (iv) उत्तर- भोजन की प्राप्ति के उद्देश्य से जो खेती की जाती है, उसे जीवन निर्वाह कृषि कहते हैं ।

(क) (v) उत्तर- स्थान बदल-बदल कर खेती करने की पद्धति को स्थानान्तरी या ‘झूम कृषि’ कहते हैं ।

3. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर लगभग 250 – 300 शब्दों में निबंध लिखें :

उत्तर-(क) मेरे प्रिय कवि- गोस्वामी तुलसीदास हिन्दी काव्याकाश के उज्ज्वल नक्षत्र हैं, जिनकी किरणें हृदय-अन्तरिक्ष में थिरक-थिरक कर आनन्द उत्पन्न कर रही हैं । इनका जन्म बाँदा जिले के राजापुर गाँव में सन् 1496 ई० में हुआ था। इन्होंने समाज के लिए अक्षय मधुकोष उपहार स्वरूप अर्पित किया, पर स्वयं भ्रमर की भॉँति काँटों की चुभन सहते रहे । इन्होंने एक-से-एक रचना रची, परन्तु .रामचरितमानस. और .विनयपत्रिका. तो भक्तजनों के गलहार ही बन गए । उक्त दोनों रचनाओं ने तुलसी को सार्वदेशिक और सार्वकालिक बना दिया । रामचरितमानस तो आस्तिकों के लिए कंठहार और साहित्य-प्रेमियों के लिए सुधाकलश ही बन गया । जॉर्ज ग्रियर्सन ने मानस को उत्तर भारत की बाइबिल माना है, परन्तु सच्चाई तो यह है कि भारत की जनता मानस को बाइबिल से भी अधिक आदर देती है । तुलसी की दूसरी महत्त्वपूर्ण पद्धति है-विनयपत्रिका । 19 November 10th hindi Question paper 2024-25

      129 पदों की इस पुस्तक में भक्तिरस की सुरसरिता उमड् चली है । श्री रामनरेश त्रिपाठी ने तो यहाँ तक कहा है कि तुलसी को यह पत्रिका लिखने में जैसी सफलता मिली है, उस अनुपात में उनके किसी अन्य ग्रंथ को नहीं मिली। श्यामसुन्दर दास ने मानस की विशेषता का उल्लेख करते हुए कहा है-“मानस में खासकर अयोध्याकाण्ड में कवि की कवित्व शक्ति सावन-भादों की नदी की तरह उमड़ी हुई महसूस होती है, पर अरण्यकांड, किष्किंधा, सुन्दर और लंका कांडों में घटते-घटते वह जैसे बैशाख की नदी की तरह छिछली हो गई है । चाहे जो कुछ हो इस अनुपम रचना में कवि ने भूत को मद्देनजर रखते हुए वर्तमान के परिवर्तन और उसकी स्थिति के आधार पर भविष्य की कल्पना कर डाली है । यही कारण है कि आज भी हर क्षेत्र में मानस से उदाहरण दिए जाते हैं।” तुलसी की भाषा अवधी है । यह आदर्श, मर्यादा और विनय की श्रद्धा-भावना से ओत-प्रोत है । इनकी रचनाओं में लोकमंगल का विश्वास और संघर्ष गूंज रहे हैं । सचमुच, तुलसी में सृजन की आन्तरिक क्षमता थी, समन्वय का अथाह शील था, और थी विनय एवं श्रद्धा की गहराई । आत्मपक्ष और लोकपक्ष, शील और विवेक, हृदय और बुद्धि, भावुकता और कर्तव्य का यही सुसमन्वय तुलसी काव्य को इतना ऊपर उठा सका । गोस्वामीजी जीवन की व्यापकता के कवि थे । इसी से इनमें श्रद्धा, विनम्रता और समर्पण का भाव अधिक है। उपर्युक्त गुण जिस कवि ने नस-नस में समाए हों, भला वह मेरा प्रिय कवि क्यों न हो ? (19 November 10th hindi Question paper) 

4. अपने प्रधानाध्यापक के पास एक आवेदन पत्र लिखें, जिसमें पुस्तकालय के लिए नयी पुस्तकें मँगवाने का निवेदन किया गया हो ।
उत्तर-

सेवा में,
प्रधानाचार्य, ए आर कैरियर पॉइंट
बेतिया,
विषय-पुस्तकालय के लिए नयी पुस्तकें मँगवाने के लिए निवेदन

महोदय,
हमारे विद्यालय में प्रत्येक कक्षा का एक कालांश पुस्तकालय का होता है। हम सभी पुस्तकालय जाते हैं, लेकिन पुस्तकालय में पुस्तकों की बहुत कमी है, विशेष कर हिन्दी की। हमारे पुस्तकालय में हिन्दी के प्रसिद्ध लेखकों की पुस्तकों की कमी है। हम हिन्दी साहित्य के प्रसिद्ध लेखकों की जीवनी पढ़ना चाहते हैं, कुछ कक्षाओं में लेखकों की जीवनी को विषय के तौर पर पढ़ाया भी जाता है। परन्तु हिन्दी की बढ़ावा देने के लिए इन प्रसिद्ध लेखकों की पुस्तकें मँगवाना जरूरी हो गया है।

हम सभी आप से अनुरोध करते हैं कि हिंदी के प्रसिद्ध लेखकों की पुस्तकें जल्द से जल्द मँगवाने का आदेश दें जिससे हम जल्द लाभ उठा सकें।

आपका आज्ञाकारी छात्र
सुमित कुमार X-C, क्रमांक-9

5. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर प्रत्येक लगभग 20- 30 शब्दों में दें :

(i) उत्तर- खोखा अपने माता-पिता की ढलती उम्न में पैदा हुआ था । इसलिए वह प्रकृति के नियम का अपवाद था । खोखा के माता-पिता को उससे पहले सिर्फ लड़कियाँ थीं इसलिए उसे प्यार-दुलार के नाम पर सभी तरह की आजादी थी । उसके विध्वंसक कार्यों में भी उसके माता-पिता उसमें इंजीनियर बनने की संभावना को देखते थे जबकि बेटियों को वे सिर्फ यह सिखाते थे कि उसे क्या नहीं करना चाहिए । इस तरह खोखा हरेक मामलों में अपवाद था ।

(ii) उत्तर- बढ़ते नाखूनों द्वारा प्रकृति मनुष्य को याद दिलाती है कि तुम भीतर वाले अस्त्र से अब भी वंचित नहीं हो। तुम्हारे नाखून को भुलाया नहीं जा सकता। तुम वही प्राचीनतम नख एवं दंत पर आश्रित रहने वाला जीव हो। (19 November 10th hindi Question paper 2024)

(ix) उत्तर-रंगप्पा, मंगम्मा के गांव का एक बड़ी शौकीन तबीयत का आदमी था। वह यदा-कदा जुआ भी खेल लेता था। रंगप्पा को जब यह ज्ञात हो गया कि मंगम्मा बेटे बहू से अलग रहती है तो वह उसके पीछे पड़ गया। उधार पैसे लेने और लौटाने की बात कहकर रास्ते में तंग करने लगा।

(iv) उत्तर-कहानी ‘बहादुर’ में, बहादुर के चले जाने के बाद निर्मला को यह अफ़सोस हुआ कि बहादुर ने कुछ भी सामान नहीं लिया था. निर्मला को यह अफ़सोस था कि बहादुर जैसा नौकर अब कहां मिलेगा जो सारा काम हंस-हंसकर कर देता था. निर्मला को यह भी अफ़सोस था कि अगर बहादुर जाने के लिए कहता, तो वह उसे रोकती और उसे अच्छी तरह से पहना-ओढ़ाकर भेजती.

(v) उत्तर–मनुष्य की छायाएँ हिरोशिमा शहर के झुलसे हुए पत्थरों और उजड़ी सड़कों पर पड़ी हुई हैं। हिरोशिमा शहर के बीचोबीच मानव निर्मित विध्वंसक परमाणु बम का सूरज बरस पड़ा, जिसकी अग्नि में मानव जलकर भाप बन गया। ये छायाएँ मानव जाति के गत कमों के विनाश का सबूत है, जो आज भी हिरोशिमा में मँडराता रहता है।

6. निम्नलिखित प्रश्नों में से किसी एक प्रश्न का उत्तर लिखें । ( शब्द सीमा लगभग 100 ) :

(i) उत्तर- ‘परंपरा का मूल्यांकन’ शीर्षक निबंध में लेखक यह बताता है कि जब इस देश में समाजवादी व्यवस्था कायम हो जाएगी, तब हमारी जनता को अपने साहित्य की परंपरा का पूर्ण ज्ञान हो सकेगा। अभी हम निर्धन और निरक्षर हैं। हमारी जनता साहित्य की महान उपलब्धियों के ज्ञान से वंचित है। वाल्मीकि और व्यास के करोड़ों पाठक बन जाएँगे। भारत में सांस्कृतिक आदान-प्रदान होने लगेगा। विभिन्न भाषाओं में लिखा हुआ साहित्य जातीय सीमाएँ लाँघकर सम्पूर्ण देश की संपत्ति बनेगा ।अंग्रेजी ज्ञानार्जन की भाषा बन जायेगी। मानव संस्कृति की विशद् धारा में भारतीय साहित्य की गौरवशाली परंपरा का नवीन योगदान होगा। इस स्वप्न को साकार करने में हमारी राष्ट्रीय साहित्य परंपरा की बड़ी भूमिका होगी। सम्पूर्ण भारतीय साहित्य पठन-पाठन के लिए सबके आगे अनुवाद और मूल, दोनों ही रूपों में सुलभ रहेगा।

अगर आप सभी सब्जेक्टिव प्रश्न का उत्तर PDF के रूप में प्राप्त करना चाहते है। तो आप नीचे दिए गए लिंक पर Click कर के Whatsapp Follow कर के नोटिफिकेशन On कर लें कुछ देर में आपको Subjective PDF का लिंक दे दिया जाएगा 19 November 10th hindi Question paper

SUBJECTIVE ANSWER DOWNLOAD LINK

कहा से करें Board Exam 2025 की पूरी तैयारी

अगर आपका तैयारी अच्छा से नहीं हुआ है। आप हमारे website पर उपलब्ध सभी प्रश्न को पढ़ के अपने board परीक्षा में अच्छा कर सकते है । हम आपके लिए Objective Question, subjective question, Online daily Test, Model paper उपलब्ध करा दिए हैं। जिसके लिए आपको एक भी पैसा नहीं देना पड़ेगा ।

Conclusion

आशा करते है कि इस लेख में दिया गया जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। ऐसे ही जानकारी के लिए आप हमारे पेज को पढ़ते रहे और अपने दोस्तों में भी शेयर करते हैं जिससे उनका भी लाभ हो सके आपके आगामी परीक्षा में लिए DLS Education official टिम के तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाएं।

19 November 10th hindi Question paper 19 november class 10 sent up exam hindi question paper 2024  19 november 10th sent up exam hindi ka paper 2024  19 november 10th hindi viral question paper 2024 10th sent up exam hindi question paper 2024  hindi ka paper 10th sent up exam 2024  10th sent up exam hindi ka paper 2024  10th hindi question paper sent up exam 2024  class 10th sent up exam 2024 question paper hindi  10th hindi ka paper sent up exam 2024  19 November 10th hindi Question paper

Leave a Comment