Bihar Board 10th Science Model Paper Set 1 2025 बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 (Bihar Board 10th Exam 2025) के मॉडल पेपर की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए मंटू सर Mantu Sir Dls Education के द्वारा तैयार किए गए मॉडल पेपर(Science Model Paper) कारगर साबित हो सकता है इस मॉडल पेपर(Model Set) में आपको कई सारे महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Important Objective Questions) मिलते हैं जो की परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है यह सभी प्रश्न चैप्टर वाइज(Chapter Wise Questions) तैयार किए गए हैं
औरसाथी पिछले कुछ परीक्षा के दौरान पूछे जाने वाले प्रश्नों (Previous Year Questions) को भी चुनकर इसमें शामिल किया गया है ऐसे में अब आप अपनी परीक्षा की तैयारी इस मॉडल पेपर(2025 Science Model Paper) के माध्यम से कर सकते हैं और इस मॉडल पेपर से आपको परीक्षा के पैटर्न (Exam Pattern) और परीक्षा में कौन से चैप्टर से ज्यादा प्रश्न पूछा जाएगा और महत्वपूर्ण प्रश्नों की जानकारी मिल जाएगी अब आप अपने परीक्षा में ज्यादा ज्यादा अंक प्राप्त कर पाएंगे इस मॉडल पेपर (Model Paper 2025) के माध्यम से
Bihar Board 10th Science Model Paper Set 4 2025
1.ताम्र एवं टीन के मिश्रधातु को क्या कहते हैं ?
A) पीतल B) काँसा C) सोलडर D) डयूरालुमिन उत्तर देखें2.सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं ?
A) सोल्डर B) स्टील C) गन मेटल D) उपधातु उत्तर देखें3. AI4C3 के जल अपघटन से बनता है :
A) मिथेन B) एल्किीन C) एथीन D) एथेन उत्तर देखें4.प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं :
A) 1 B) 2 C) 3 D) 4 उत्तर देखें5. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं
A) 1 B) 2 C) 3 D) 4 उत्तर देखें6. छोटा आभासी प्रतिबिम्ब प्राप्त हो सकता है।
A) समतल दर्पण में B) अवतल दर्पण में C) उत्तल दर्पण में D) उत्तल लेंस में उत्तर देखें7. इनमें से किसकी उपस्थिति के कारण रक्त लाल दिखाई देता है ?
A) थ्रोम्बिन B) फाइब्रिन C) हीमोग्लोबिन D) सीरम उत्तर देखें8.पित्त रस कहाँ से स्रावित होता है
A) अग्न्याशय से B) यकृत से C) छोटी आंत से D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें9. इनमें से किस हॉर्मोन को मानव शरीर के लिए निरर्थक माना जा सकता है ?
A) FSH B) ACTH C) TSH D) MSH उत्तर देखें10. यदि लेंस का आधा भाग काले कागज से लपेट दिया जाय तो लेंस द्वारा बने प्रतिबिम्ब पर क्या असर होगा?
A) कोई असर नहीं होगा B) प्रतिबिम्ब मापने में आधा होगा C) प्रतिबिम्ब लुप्त हो जाएगा D) प्रतिबिम्ब की चमक कम हो जाएगी उत्तर देखें11. उत्तल लेंस पर प्रधान अक्ष के समानांतर प्रकाश किरण पड़ रही है और उसके दूसरी ओर प्रकाशीय केन्द्र और मुख्य फोकस के बीचों-बीच एक उदग्र पर्दा रखा है, तो
A) पूरा पर्दा समान रूप से प्रकाशित होगा B) पर्दा बीच में अधिक प्रकाशित होगा C) पर्दा किनारे पर अधिक प्रकाशित होगा D) पर्दा का निचला भाग अधिक प्रकाशित होगा उत्तर देखें12. निम्न में से कौन अधातु है ?
A) Fe B) C C) Al D) Au उत्तर देखें13. लोहा क्या है ?
A) धातु B) अधातु C) उपधातु D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें14. मिथेन के अणु का आकार होता है-
A) समचतुष्फलक B) एकरेखीय C) वलयाकार D) अष्टफलकीय उत्तर देखें15. किस दृष्टि दोष में किसी वस्तु का प्रतिबिंब रेटिना के पीछे बनता है ?
A) निकट-दृष्टि दोष में B) दूर-दृष्टि दोष में C) जरा-दूरदर्शिता में D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें16. निकट-दृष्टि दोष का उपचार किस प्रकार के लेंस से किया जाता है ?
A) अभिसारी B) अपसारी C) उत्तल D) बाइफोकल उत्तर देखें17. दूर-दृष्टि दोष वाली आँख साफ-साफ देख सकती है :
A) दूर की वस्तुओं को B) निकट की वस्तुओं को C) केवल बड़ी वस्तुओं को D) केवल छोटी वस्तुओं को उत्तर देखें18. इनमें से किसकी कमी से ‘डायबीटिज इंसीपिडस’ रोग की उत्पत्ति होती है ?
A) इंसुलिन B) ग्लूकागान C) ऑक्सीटोसिन D) भासोप्रेसिन उत्तर देखें19. इनमें से किसकी कमी से ‘एडीसन बीमारी’ होती है ?
A) एल्डोस्टेरॉन B) कॉर्टिसोन और कॉर्टिसॉल C) थायरॉक्सिन D) वृद्धि हॉर्मोन उत्तर देखें20. हजामती साबुन का झाग जल्दी नहीं सूखता है, क्योंकि इसमें है
A) रेजिन एवं ग्लिसरॉल B) इथर C) एथिल ऐल्कोहॉल D) एसीटोन उत्तर देखें21. कार्बोक्सिलिक अम्ल ग्रुप की पहचान है :
A) — OH B) — CHOH C) — COOH D) — COOR— उत्तर देखें22. प्रकृति में पृथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य स्रोत है :
A) कोयला B) सूर्य C) पानी D) लकड़ी उत्तर देखें23. निम्नलिखित में कौन-सी अनैच्छिक क्रिया नहीं है ?
A) वमन B) चबाना C) लार आना D) हृदय का धड़कना उत्तर देखें24. आयोडीन की कमी से कौन-सा रोग होता है ?
A) घेघा B) मधुमेह C) स्कर्वी D) एड्स उत्तर देखें25. दूर-दृष्टि दोष का उपचार किस प्रकार के लेंस से किया जाता है ?
A) अभिसारी B) अपसारी C) अवतल D) बाइफोकल उत्तर देखें26. जरा-दूरदर्शिता का उपचार किस प्रकार के लेंस से किया जाता है ?
A) अभिसारी B) अपसारी C) अवतल D) बाइफोकल उत्तर देखें27. किसी विद्युत बल्ब का अनुमतांक 220 V : 100 W है। जब इसे 110V पर प्रचालित करते हैं, तब इसके द्वारा उपभुक्त शक्ति होगी:
A) 100W B) 75W C) 50W D) 25W उत्तर देखें28. किसी बल्ब से 220 V पर 2A की धारा प्रवाहित होती है, तो फिलामेंट का प्रतिरोध होगा:
A) 55 ओम B) 110ओम C) 220ओम D) 440ओम उत्तर देखें29. कार्बोनिल समूह को सूचित किया जाता है :
A) -CHO द्वारा B) -COOH द्वारा C) -CO द्वारा D) -COCl2 द्वारा उत्तर देखें30. किसी आवर्त में बायीं ओर से दायीं ओर जाने पर संयोजकता इलेक्ट्रॉनों की संख्या-
A) क्रमशः घटती है B) क्रमशः बढ़ती है C) स्थिर रहती है D) कभी बढ़ती है तो कभी घटती है उत्तर देखें31. आवर्त सारणी में कितने आवर्त (क्षैतिज पंक्तियाँ) हैं :
A) 5 B) 6 C) 7 D) 4 उत्तर देखें32. rओम प्रतिरोध वाले n प्रतिरोधों को समान्तर क्रम में जोड़ने पर तुल्य प्रतिरोध होगा:
A) nr B) n/r C) r/n D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें33. मस्तिष्क का कौन सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है ?
A) अग्र मस्तिष्क B) मध्य मस्तिष्क C) अनुमस्तिष्क D) इनमें से सभी उत्तर देखें34. किस स्थिति में कॉर्पस ल्यूटियम सक्रिय रहकर हॉर्मोन प्रोजेस्टेरॉन तथा रिलैक्सिन स्रावित करता है?
A) अंडाणु के निषेचित होने के बाद B) अंडाणु के निषेचित नहीं होने की स्थिति में C) (A) तथा (B) दोनों अवस्था में D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें35. द्विखंडन होता है-
A) अमीबा B) पैरामिशियम C) लिशमैनिया में D) इनमें सभी उत्तर देखें36. निम्न में से किस जीव में बहु-विखंडन होता है ?
A) अमीबा B) हाइड्रा C) मलेरिया परजीवी D) यीस्ट उत्तर देखें37. किसी चालक के (विद्युत) प्रतिरोधकता का मात्रक है
A) Ω-1 B) Ωm C) Ω/m D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें38. दो चालक तार जिनके पदार्थ, लंबाई तथा व्यास समान हैं, किसी विद्युत परिपथ में पहले श्रेणीक्रम में और फिर पार्श्वक्रम में संयोजित किए जाते हैं। श्रेणीक्रम और पार्श्वक्रम संयोजन में उत्पन्न ऊष्माओं का अनुपात होगा :
A) 1:2 B) 2 :1 C) 1:4 D) 4:1 उत्तर देखें39. हीलियम कैसा तत्त्व है ?
A) अक्रिय B) क्रियाशील C) सक्रिय D) उदासीन उत्तर देखें40. हरे पौधे कहलाते हैं-
A) उत्पादक B) उपभोक्ता C) अपघटक D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें41. त्रिक का नियम निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया ?
A) न्यूलैंड्स द्वारा B) डॉबेराइनर द्वारा C) मेंडेलीफ द्वारा D) मोज्ले द्वारा उत्तर देखें42. जब दो समानान्तर तारों से प्रवाहित धाराओं की दिशा एक ही हो तो दोनों तार :
A) एक-दूसरे को आकर्षित करते हैं B) एक-दूसरे को प्रतिकर्षित करते हैं C) अन्योन्य क्रिया नहीं करते हैं D) कभी आकर्षित तो कभी प्रतिकर्षित करती हैं उत्तर देखें43. दी गई वोल्टता के स्रोत से जुड़े किसी चालक में प्रति सेकेण्ड उत्पन्न ऊष्मा:
A) धारा के समानुपाती होती है B) धारा के वर्ग के समानुपाती होती है C) धारा के व्युत्क्रमानुपाती होती है D) धारा के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होती है उत्तर देखें44. ब्रायोफाइलम के कौन-से भाग में कायिक प्रवर्धन होता है-
A) पत्तियाँ- B) जड़ C) तना D) फूल उत्तर देखें45. मानव-मादा में अंडाणु निषेचित होता है-
A) गर्भाशय में B) अंडाशय में C) योनि में D) फैलोपियन नलिका में उत्तर देखें46. तने द्वारा कायिक प्रवर्धन होता है-
A) पुदीने में B) हल्दी में C) अदरक में D) सभी में उत्तर देखें47. परिनालिका से धारा प्रवाहित होती है, यह प्रदर्शित करता है :
A) चुम्बकीय गुण B) आकर्षण गुण C) प्रतिकर्षण गुण D) विद्युत बल उत्तर देखें48. ताँबे के तार की एक आयताकार कुंडली किसी चुंबकीय क्षेत्र में घूर्णी गति कर रही है । कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के पश्चात् परिवर्तन होता है ?
A) दो B) एक C) आधे D) चौथाई उत्तर देखें49. विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं :
A) जनित्र B) गैल्वेनोमीटर C) ऐमीटर D) मोटर उत्तर देखें50. सूर्य से निकटतम दूरी पर स्थित तारा है :
A) आकाश गंगा B) न्यूट्रॉन तारा C) प्रोक्सिमा सेंचुरी D) श्वेत वामन तारा उत्तर देखें51. हमारी ग्लैक्सी की आकृति है :
A) दीर्घवृत्तीय B) सर्पिल C) वृत्तीय D) परवलीय उत्तर देखें52. विकास का कच्चा माल किसे माना जाता है ?
A) विभिन्नताओं को B) उत्परिवर्तन को C) पुनर्विन्यास को D) पारगमन को उत्तर देखें53. सूर्य की सतह का ताप है
A) 5000k B) 6000k C) 7000k D) 8000k उत्तर देखें54. असंतृप्त हाइड्रोकार्बनों के बहुलकीकरण से बनता है-
A) पीतल B) गोंद C) रबर D) प्लास्टिक उत्तर देखें55. रजोधर्म के कितने दिनों बाद अंडोत्सर्ग होता है ?
A) 12 B) 13 C) 14 D) 12-14 उत्तर देखें56. Fe203+2AI → Al203+2Fe ऊपर दी गई अभिक्रिया किस प्रकार की है ?
A) संयोजन अभिक्रिया B) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया C) वियोजन अभिक्रिया D) विस्थापन अभिक्रिया उत्तर देखें57. KCI03 को गर्म करने पर :
A) O2 मुक्त होता है B) Cl2 मुक्त होता है C) H2 मुक्त होता है D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें58. मनुष्य का सबसे पुराना पूर्वज कौन है ?
A) रामापिथेकस B) ऑस्ट्रेलोपिथेकस C) होमोइरेक्टस D) होमोसेपिएन्स उत्तर देखें59. पुनरावृत्ति का सिद्धांत किसने दिया है ?
A) स्पेंसर B) वैलेस C) डार्विन D) हीकेल उत्तर देखें60. लैमार्क के सिद्धांत का क्या नाम है ?
A) पुनरावृत्ति का सिद्धांत B) हस्तगत परम्पराओं की आनुवंशिकता C) प्राकृतिक चयन D) सर्वानुकूल की जीवन सततता उत्तर देखें61. रासायनिक परिवर्तन वस्तुओं के गुण और अवस्था में वह परिवर्तन है जिसके फलस्वरूप क्रिया के उलटने पर फलित वस्तु से आदि वस्तु की प्राप्ति :
A) होगी B) नहीं होगी C) होगी और नहीं भी हो सकती है D) सभी उत्तर सत्य है उत्तर देखें62. नीचे दी गई अभिक्रिया में कौन-सा कथन सही है ? 2Cu + O2 → 2Cuo
A) कॉपर का ऑक्सीकरण B) कॉपर का अवकरण C) कॉपर का नाइट्रेशन D) (A) और (B) दोनों उत्तर देखें63. सिल्वर क्लोराइड का रंग कैसा होता है ?
A) श्वेत B) पीला C) हरा D) काला उत्तर देखें64. पंक्षी तथा तितली के पंख हैं
A) समजात अंग B) असमजात अंग C) अवशेषी अंग D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें65. अफ्रीकी मानव का सबसे निकट संबंधी है ?
A) चिंपैजी B) गोरिल्ला C) बंदर D) गिलहरी उत्तर देखें66. ओजोन परत पाया जाता है-
A) वायुमण्डल के नीचले सतह में B) वायुमण्डल के ऊपरी सतह में C) वायुमण्डल के मध्य सतह में D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें67. निम्नलिखित में कौन विजातीय यौगिक है ?
A) चूना-पत्थर B) खड़िया C) संगमरमर D) प्लास्टर ऑफ पेरिस उत्तर देखें68. निम्नलिखित में सबसे प्रबल लवण कौन है ?
A) NaCl B) CaCl2 C) BaSO4 D) Licl उत्तर देखें69. दाँतों को साफ करने के लिए दंत-मंजन (टूथपेस्ट) प्रायः होता है :
A) क्षारीय B) अम्लीय C) लवणयुक्त D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें70. शुद्ध जल का pH मान होता है
A) 6 B) 7 C) 8 D) 9 उत्तर देखें71. जब CO2 गैस को पानी में घोला जाता है, तो विलयन का pH होता है :
A) 7 से अधिक B) 7 C) 7 से कम D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें72. निम्न में कौन आहार-श्रृंखला का निर्माण करते हैं ?
A) घास, गेहूँ तथा आम B) घास, बकरी तथा मानव C) बकरी, गाय तथा हाथी D) घास, मछली तथा बकरी उत्तर देखें73. 2001 की जनगणना के अनुसार भारत की आबादी है
A) 6 अरब B) 7 अरब C) 1 अरब से कुछ ज्यादा D) उपर्युक्त में से कोई नहीं उत्तर देखें74. सभी जन्तु मुख्य रूप से होते हैं-
A) स्वपोषी B) परपोषी C) दोनों D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें75. आमाशय में आंशिक रूप से पचे भोजन को क्या कहते हैं ?
A) काइम B) काइल C) दोनों D) इनमें से कोई नहीं उत्तर देखें76. कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन तथा वसा के पूर्ण पाचन का स्थल निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
A) आमाशय B) यकृत C) छोटी आँत (क्षुद्राँत्र) D) बड़ी आँत (बृहद्राँत्र) उत्तर देखें77. खुला परिसंचरण तंत्र पाया जाता है
A) मनुष्यों (पुरुष) में B) घोड़े में C) कॉकरोच में D) स्त्री में उत्तर देखें78. हमारे शरीर में कौन-सा हॉर्मोन कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन तथा वसा के उपापचय का नियंत्रण करता है ?
A) इंसुलिन B) थायरॉक्सिन C) टेस्टोस्टेरोन D) एस्ट्रोजन उत्तर देखें79. पौधों की जड़ों में जल को बूंदों के रूप में उपलब्ध कराने की सिंचाई विधि को क्या कहते हैं ?
A) सूक्ष्म-धार सिंचाई B) लिफ्ट सिंचाई C) लघु सिंचाई D) ड्रिप सिंचाई उत्तर देखें80. भू-जल पुनर्भरण में निम्न में से कौन विधि सहायक हो सकती है ?
A) वर्षा जल B) जलागम प्रबंध C) वनों की कटाई पर रोक D) उपर्युक्त सभी उत्तर देखेंClass 10th Social Science model paper
समाजिक विज्ञान के मॉडल पेपर (Sst model paper 2025 Set 3) मे आप को मिलता है सभी chapter से निकले गए समाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Important Objective Question) इस मॉडल पेपर को ध्यान से पढने के बाद आप का के 10 से 20 अंक पक्के है और हम कुल 5 मॉडल पेपर(Model Paper) जारी करने वाले है अगर आप ने सभी मॉडल सेट को पढ़ लिया और उसका प्रैक्टिस(practice) कर लिया तो 50 मे 48 पक्के है इस मॉडल पेपर मे
इन सभी टॉपिक से महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न (most important objective question) निकले गए है आप के परीक्षा के दृष्टी से और उसको क्विज और मॉडल पेपर मे तैयार किया गया है आप के आसानी के लिए मंतु सर ने चुन चुन कर महत्वपूर्ण प्रश्न निकले है
Bihar Board Class 10th Social science model paper 2025
हमारे DLS Education के द्वारा तैयार किये Sanskrit Model Paper और Quiz को हल करने से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और अपने कमजोर बिंदुओं को सुधार सकते हैं।
सभी वीडियो (YouTube Videos) Click Here
ऑनलाइन तैयारी और अच्छे अंक प्राप्त करें
Mantu Sir ऑनलाइन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण मॉडल पेपर (model paper)और Quiz प्रदान कर रहे है और करेंगे ताकि आप परीक्षा (Class 10th Exam 2025) मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। हमारे कई छात्र हमारे Model paper के माध्यम से अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं और आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। बिलकुल मुफ्त
S.N | Bihar Board 10th Social Science Model Paper 2024 |
1. | BSEB SOCIAL SCIENCE MODEL PAPER – 1 |
2. | BSEB SOCIAL SCIENCE MODEL PAPER – 2 |
3. | BSEB SOCIAL SCIENCE MODEL PAPER – 3 |
4. | BSEB SOCIAL SCIENCE MODEL PAPER – 4 |
5. | BSEB SOCIAL SCIENCE MODEL PAPER – 5 |