10th Sanskrit viral question paper 2nd sitting : बिहार बोर्ड के कक्षा -10वीं के वार्षिक परीक्षा का आयोजन दो पालियो में 17 फ़रवरी से आयोजित किया जा रहा है। जिसमे पहला पाली की परीक्षा सुबह में 9 : 30 वही द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर में 02 : 15 दे शाम 05 : 00 बजे तक होने को है। आज का यह लेख बिहार बोर्ड से संस्कृतक के विषय के परीक्षा दूसरी पाली में जितने भी परीक्षार्थी परीक्षा देने वाले है। उनके लिए होने वाला है। क्यूंकि आज के इस लेख में आप सभी के लिए संस्कृत विषय के बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न का संग्रह लेकर आये हुए है। 10th Sanskrit viral question paper 2nd sitting

अगर आप इन सभी प्रश्न को पढ़ के परीक्षा में जाते है तो आप अपने संस्कृत के परीक्षा मे बेहतर कर सकते है तो इसके लिए आप हमारे साथ इस लेख में अंतिम तक आवश्य बने रहे. 10th Sanskrit viral question paper 2nd sitting
इसे जरूर पढ़े
Bihar board Hindi Exam : Highlights
लेख का प्रकार | vvi प्रश्न (द्वितीय पाली ) |
परीक्षा का समय | दो पालियो में ( सुबह 09 : 30 से 12 : 45 और दोपहर 02 : 30 से 05 : 15 ) |
प्रश्न का स्वरुप | वस्तुनिष्ठ (MCQs), लघु उत्तरीय (Short Answer), दीर्घ उत्तरीय (Long Answer) |
अनिवार्य प्रश्न | कोई भी आधा |
अधिकारीक वेबसाइट | biharboardonline.bihar.gov.in |
WhatsApp चैनल | join Us |
10th Sanskrit viral question paper 2nd sitting : परीक्षा प्रारूप
बिहार बोर्ड के परीक्षा में द्वितीय पाली के परीक्षा का आयोजान दोपहर में 02 : 15 से शाम में 5 बजे तक होने को है। जिसमे बोर्ड के तरफ से कुल दो तरह के प्रश्न पूछा जाता है। १ . वस्तुनिष्ट प्रश्न और २ . विषयनिष्ठ प्रश्न छात्रों को परीक्षा में कुल प्रश्नो में से आधे प्रश्न का जवाब करना होता है। आज के इस लेख को आप सभी के संस्कृत के परीक्षा को ध्यान मे रख के तैयार किया गया है। इस लेख में आप सभी के लिए ऐसे प्रश्न का संग्रह दिया गया है। जो आप सभी के संस्कृत के परीक्षा में आ सकता है. तो आप सभी इन प्रश्नो को आवश्य देखें 10th Sanskrit viral question paper 2nd sitting
10th Sanskrit viral question paper 2nd sitting
खंड- अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न )
1. ब्रह्म को प्राप्त करने के विषय में बताया गया है-
A) कठोपनिषद् में
B) ईशावस्योपनिषद् में
C) श्वेताश्वतरोपनिषद् में
D) मुण्डकोपनिषद् में
2. देवलोक का मार्ग किससे प्राप्त होता है ?
A) सत्य से
B) असत्य से
C) क्रोध से
D) मोह से
उत्तर- (A) सत्य से
3. महान से भी महान क्या है ?
A) आत्मा
B) दानव
C) देवता
D) ऋषि
उत्तर- (A) आत्मा
4. ‘गवाम्’ में कौन-सी विभक्ति है ?
A) प्रथमा
B) द्वितीया
C) तृतीया
D) षष्ठी
उत्तर- (D) षष्ठी
5. ‘लतायै’ में कौन सी विभक्ति है ?
A) तृतीया
B) चतुर्थी
C) पंचमी
D) सप्तमी
उत्तर- (B) चतुर्थी
6. ‘आप्नोति’ में मूल धातु कौन-सा है ?
A) अप
B) आप
C) भवान्
D) भू
उत्तर- (B) आप
7. किं जयते ?
A) सत्यम्
B) असत्यम्
C) क्रोधम
D) मोहः
उत्तर- (A) सत्यम्
8. राज्ञः अशोकस्य समये अस्य नगरस्य वैभवं कीदृशम् आसीत् ?
A) विपर
B) असमृद्धम्
C) समृद्धम्
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C) समृद्धम्
9. बिहारस्य कस्मिन् नगरे गोलगृहम् अस्ति ?
A) पाटलिपुत्रनगरे
B) पहरपुरग्रामे
C) सासारामनगरे
D) बक्सरनगरे
उत्तर- (A) पाटलिपुत्रनगरे
10. सिक्खों के दसवें गुरु कौन थे ?
A) गुरु गोविन्द सिह
B) अर्जुनदेव
C) कबीरदास
D) गुरुनानक
उत्तर (A) गुरु गोविन्द सिह
11. ‘अस्तु’ किस लकार का रूप है ?
A) लट्
B) लङ्
C) लट
D) लोट
उत्तर- (D) लोट
12. ‘कृ’ धातु उत्तम पुरुष लङ् लकार में क्या रूप होता है ?
A) अकरवम्
B) अकरवम
C) अकरवाम
D) अकरोः
उत्तर- (A) अकरवम्
13. ‘सेव्’ धातु विधिलिङ् मध्यम पुरुष बहुवचन में क्या रूप होता है ?
A) सेवस्व
B) सेवेघ्वम्
C) सेवेयाताम्
D) सेवेयायाम्
उत्तर- (B) सेवेघ्वम्
14. पटना के किस दिशा में गंगा नदी प्रवाहित होती है ?
A) दक्षिण
B) पूरब
C) उत्तर
D) पश्चिम
उत्तर- (C) उत्तर
15. किसके काल में पटना का नाम पाटलिग्राम था ?
A) बुद्ध
B) महावीर
C) अशोक
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A) बुद्ध
16. ‘अलसकथा’ के रचयिता कौन हैं ?
A) कालिदास
B) विद्यापति
C) विष्णुशर्मा
D) नारायण पण्डित
उत्तर- (B) विद्यापति
17. ‘अलसकथा’ पाठ कहाँ से संकलित है ?
A) अग्निपुराण
B) पुरुषपरीक्षा
C) रामायण
D) महाभारत
उत्तर- (B) पुरुषपरीक्षा
18. आ + इ मिलकर कौन नया शब्द बनेगा ?
A) ए
B) ऐ
C) औ
D) ओ
उत्तर- (A) ए
19. ‘अत्युक्तिः’ का संधि विच्छेद होगा ?
A) अ + उक्तिः
B) अति + युक्तिः
C) अति + उक्तिः
D) अति + उक्तिः
उत्तर- (C) अति + उक्तिः
20. ‘इत्यालोच्य’ का संधि-विच्छेद होगा ।
A) इति + आलोच्य
B) इती + आलोच्य
C) इती + लोच्य
D) इति + आलोच्य
उत्तर- (A) इति + आलोच्य
21. भीषण भूख लगने पर भी कौन कुछ नहीं कर सकता ?
A) आलसी
B) निर्बल
C) सच्चरित्र
D) निर्धन
उत्तर- (A) आलसी
22. अथर्ववेदे कति ऋषिकाः आसन् ?
A) आलसी
B) चतुर्विंशतिः
C) चत्वारिंशत्
D) दश
उत्तर- ) आलसी
23. क्षमाराव किस काल के लेखक हैं ?
A) आधुनिक काल
B) मध्यकाल
C) प्राचीनकाल
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर (A) आधुनिक काल
24. कंपनराय की रानी कौन थी ?
A) पुष्पादीक्षित
B) तिरुमलाम्बा
C) गंगादेवी
D) पंडित क्षमाराव
उत्तर- (C) गंगादेवी
25. ‘उत्तरपदार्थप्रधानस्तत्पुरुषः’ सूत्र का उदाहरण है :
A) अनुशिवम्
B) अधीतव्याकरणः
C) चन्द्रशेखरः
D) गङ्गाजलम्
उत्तर- (D) गङ्गाजलम्
26. ‘अन्यपदार्थ प्रधानो बहुब्रीहिः’ सूत्र का उदाहरण है-
A) महापुरुषः
B) पीताम्बरः
C) कालिदासः
D) चन्द्रोज्ज्वलः
उत्तर- (A) महापुरुषः
27. तत्पुरुष समास का कौन उदाहरण है ?
A) त्रिभुवनम्
B) महात्मा
C) राजपुत्रः
D) प्रतिदिनम्
उत्तर- (C) राजपुत्रः
28. मैत्रेयी कौन थी?
A) याज्ञवल्क्य की पुत्री
B) पाकशास्त्र विशेषज्ञा
C) याज्ञवल्क्य की शिष्या
D) याज्ञवल्क्य की पत्नी
उत्तर- (D) याज्ञवल्क्य की पत्नी
29. अस्माकं भारतं प्रति किं कर्तव्यं अस्ति ?
A) भक्तिः
B) शक्तिः
C) दया
D) मोहः
उत्तर- (A) भक्तिः
30. जगद् गौरवं किम् वर्तते ?
A) पाकिस्तानम्
B) भारतम्
C) बंग्लादेशम्
D) चीन
उत्तर- (B) भारतम्
31. ‘अप’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द बनेगा?
A) अपकारः
B) अनुचरः
C) अवमानः
D) अनाचरः
उत्तर-(A) अपकारः
32. ‘उद्भवः’ में कौन उपसर्ग है ?
A) उत्
B) अप्
C) उद्
D) उप
उत्तर- (A) उत्
33. ‘सूक्तिः’ में कौन सा उपसर्ग है ?
A) सु
B) उ
C) सू
D) सुङ
उत्तर- (A) सु
34. ‘भारत महिमा’ का आधुनिक पद किसने रचा ?
A) कालिदास ने
B) नारद ने
C) जयशंकर प्रसाद ने
D) नारायण पंडित ने
उत्तर- (C) जयशंकर प्रसाद ने
35. हमारी भारतीय धरा कैसी है ?
A) हरी-भरी
B) ऊँची
C) नीची
D) विशाला
उत्तर- (D) विशाला
36. अंत्येष्टि संस्कार कब होता है ?
A) जन्म पूर्व
B) पाणिग्रहण
C) मरने के उपरांत
D) जीवन
उत्तर- (C) मरने के उपरांत
37. अक्षर आरंभ करना किस संस्कार के अंतर्गत आता है ?
A) जन्मपूर्व संस्कार
B) गृहस्थ संस्कार
C) विवाह संस्कार
D) शिक्षा संस्कार
उत्त- (D) Option
38. कौन-सा शब्द कृत-प्रत्यय से नहीं बना है ?
A) कुशलः
B) श्रोता
C) हारः
D) विहाय
उत्तर- (A) कुशलः
39. कौन-सा शब्द कृत प्रत्यय से नहीं बना है ?
A) एकदा
B) दृष्टः
C) कर्तुम्
D) गम्यम्
उत्तर- (A) एकदा
40. कौन-सा कृत प्रत्ययान्त शब्द सही नहीं है ?
A) ज्ञातव्यः
B) स्मरणीयः
C) मत्वा
D) पवित्रः
उत्तर- (A) ज्ञातव्यः
41. सप्तपदी क्रिया किस संस्कार में सम्पन्न की जाती है ?
A) जातकर्म संस्कार
B) निष्क्रमण संस्कार
C) विवाह संस्कार
D) समावर्तन संस्कार
उत्तर- (C) विवाह संस्कार
42. कस्य प्रश्नस्य उत्तरं विदुरः ददाति ?
A) दुःशासनस्य
B) कृष्णस्य
C) अर्जुनस्य
D) धृतराष्ट्रस्य
उत्तर- (D) धृतराष्ट्रस्य
43. कौन ऐसा धन है जिससे संतुष्टि मिलती है ?
A) धर्म से
B) अर्थ से
C) विद्या से
D) क्रोध से
उत्तर- (D) क्रोध से
44. किससे विद्या की रक्षा होती है ?
A) सत्य से
B) अभ्यास से
C) उबटन से
D) आचरण से
उत्तर- (B) अभ्यास से
45. रूप की रक्षा किससे होती है ?
A) सत्य से
B) अभ्यास से
C) शुद्धता से
D) भोग से
उत्तर- (C) शुद्धता से
46. ‘गम् + क्त’ से कौन शब्द बनेगा ?
A) गतः
B) गता
C) गम्यः
D) गतिः
उत्तर- (C) गतः
47. ‘श्रु + क्त्वा’ से कौन शब्द बनेगा ?
A) गतः
B) श्रोत्वा
C) श्रूत्वा
D) श्रुक्त्वा
उत्तर- (A) गतः
48. ‘मासेन व्याकरणं अधीतम्’ इस वाक्य के ‘मासेन’ पद में तृतीया विभक्ति किस सूत्र से हुई है ?
A) करणे तृतीया
B) हेतौ तृतीया
C) अपवर्गे तृतीया
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C) अपवर्गे तृतीया
49. भीखनटोलां ग्रामः कुत्र अस्ति ?
A) उत्तरप्रदेशे
B) मध्यप्रदेशे
C) बिहारप्रदेशे
D) गुजरातप्रदेशे
उत्तर- (C) बिहारप्रदेशे
50. परिश्रमी पुरुष को कौन वरण करती है ?
A) सरस्वती
B) लक्ष्मी
C) दुर्गा
D) गणेश
उत्तर- (B) लक्ष्मी
51. कर्मवीर कौन है ?
A) रामप्रवेश राम
B) जीतन राम
C) बलराम
D) जय राम
उत्तर- (A) रामप्रवेश राम
52. कस्य स्थापना 1875 ईस्वी वर्षे अभवत् ?
A) आर्यसमाजस्य
B) ब्रह्मसमाजस्य
C) किसान समाज
D) योग संस्थान
उत्तर- (A) आर्यसमाजस्य
53. मूलशंकर किनका नाम था ?
A) स्वामी दयानंद का
B) राधामोहन ओझा का
C) पंडित रामस्वरूप शुक्ल का
D) गणेश ओझा का
उत्तर- (A) स्वामी दयानंद का
54. स्वामी दयानंद का जन्म कब हुआ था ?
A) 1985
B) 1885
C) 1824
D) 1930
उत्तर (C) 1824
55. ‘सः पादेन खञ्जः अस्ति ।’ इस वाक्य के पादेन पद में किस सूत्र से तृतीया विभक्ति हुई है ?
A) येनाङ्गविकारः
B) हेतौ तृतीया
C) अपवर्गे तृतीया
D) करणे तृतीया
उत्तर (A) येनाङ्गविकारः
56. ‘कर्मणि द्वितीया’ सूत्र का उदाहरण है :
A) स: मन्दं मन्दं गच्छति ।
B) छात्र: विद्यालयं गच्छति ।
C) देवदत्तः आनं खादति ।
D) सः गां पयः दोग्धि ।
उत्तर- (A) स: मन्दं मन्दं गच्छति ।
57. ‘गोषु’ किस शब्द का रूप है ?
A) गौः
B) गो
C) गो:
D) धेनु
उत्तर- (B) गो
58. ‘व्याघ्रपथिककथा’ कस्मात् ग्रन्थात् उद्धृतः अस्ति ?
A) पञ्चतन्त्रात्
B) रामायणात्
C) हितोपदेशात्
D) विष्णुपुराणात्
उत्तर- (C) हितोपदेशात्
59. कः नदीम् अभितः प्रनृत्त इव ?
A) वृक्षाः
B) पर्वतः
C) नगरम्
D) धराः
उत्तर- (B) पर्वतः
60. मन्दाकिनी नदी किस पर्वत के निकट बहती है ?
A) मंदराचल
B) हिमालय
C) विन्ध्य
D) चित्रकूट
उत्तर- (D) चित्रकूट
61. नाचने के समान कौन दिखता है?
A) पर्वत
B) नदी
C) वृक्ष
D) पक्षी
उत्तर- (A) पर्वत
62. कौन स्नान कर हाथ में कुश लिए तालाब के किनारे बोल रहा था ?
A) व्याघ्र
B) भालू
C) बन्दर
D) मनुष्य
उत्तर- (A) व्याघ्र
63. बाघ कैसा था?
A) बूढ़ा था
B) गलित नखदंत था
C) शक्तिहीन था
D) उपरोक्त सभी
उत्तर- (D) उपरोक्त सभी
64. ‘प्रवासेषु’ किस विभक्ति का रूप है ?
A) तृतीया
B) सप्तमी
C) पंचमी
D) षष्ठी
उत्तर- (C) पंचमी
65. पाटलिपुत्रस्य नामान्तरं…….. प्राप्यते । रिक्त स्थानानि पूरयत ।
A) केशवपुरम्
B) माधवपुरम्
C) राघोपुरम्
D) कुसुमपुरम्
उत्तर- (D) कुसुमपुरम्
66. कौमुदीमहोत्सवः अतीव प्रचलितः । रिक्त स्थानानि पूरयत ।
A) मौर्यशासनकाले
B) आङ्गलशासनकाले
C) गुप्तशासनकाले
D) अशोकशासनकाले
उत्तर- (C) गुप्तशासनकाले
67. कौमुदी महोत्सव किस ऋतु में मनाया जाता था ?
A) वसन्त ऋतु में
B) वर्षा ऋतु में
C) ग्रीष्म ऋतु में
D) शरद् ऋतु में
उत्तर- (D) शरद् ऋतु में
68. पाटलिपुत्र पटना के नाम से कब से प्रसिद्ध हुआ ?
A) मुगल वंश काल में
B) गुप्त वंशकाल में
C) मध्यकाल में
D) अंग्रेजों के शासनकाल में
उत्तर- (D) अंग्रेजों के शासनकाल में
69. ‘नमन्ति’ का मूल धातु क्या है ?
A) नन
B) नम्
C) न
D) नत
उत्तर- (B) नम्
70. ‘दद्यात्’ का मूल धातु क्या है ?
A) दिव्
B) दाण्
C) दा
D) पा
उत्तर- (C) दा
71. अपने को वंशहीन कौन कहता था ?
A) पथिक
B) बाघ
C) राजा
D) साधु
उत्तर- (B) बाघ
72. देवयानः पन्था केन विततः अस्ति ?
A) असत्येन
B) सत्येन
C) लोभेन
D) अलोभेन
उत्तर- (B) सत्येन
73. ‘कर्णस्य दानवीरता’ पाठः कुतः संकलितः ?
A) पुराणात्
B) महाभारतात्
C) रामायणात्
D) हितोपदेशात्
उत्तर- (B) महाभारतात्
74. सनातन अक्षुण्ण क्या रहता है ?
A) विद्या
B) दान
C) धन
D) आयु
उत्तर- (B) दान
75. ‘घा’ धातु का रूप लङ् लकार उत्तम पुरुष एकवचन में क्या होता है?
A) जिनेत
B) अजिघ्रम
C) जिभ्रेयम्
D) जिघ्र
उत्तर- (B) अजिघ्रम
76. ‘देहि’ में मूल धातु क्या है ?
A) दा
B) पा
C) स्था
D) ब्रा
उत्तर- (A) दा
77. किसके शासनकाल में पाटलिपुत्र की शोभा तथा रक्षा व्यवस्था अति उत्कृष्ट थी?
A) अशोक
B) चन्द्रगुप्त मौर्य
C) बुद्ध
D) समुद्रगुप्त
उत्तर- (B) चन्द्रगुप्त मौर्य
78. “महत्तरां भिक्षा याचे” यह किसकी उक्ति है ?
A) कर्ण की
B) शल्य की
C) शक्र की
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C) शक्र की
79. ‘कर्णस्यदानवीरता’ पाठ कहाँ से संकलित है ?
A) वासवदत्ता से
B) कर्णभार से
C) महाभारत से
D) कुरूक्षेत्र से
उत्तर- (B) कर्णभार से
80. विवादान् शमयितुं (देशानांमध्ये) का संस्था अस्ति ?
A) राष्ट्रसंघः
B) संयुक्त राष्ट्रसंघः
C) उच्च न्यायालयः
D) सर्वोच्च नयायालयः
उत्तर- (B) संयुक्त राष्ट्रसंघः
81. किसकी जीत नहीं होती है ?
A) सत्य
B) धर्म
C) असत्य
D) शक्ति
उत्तर- (C) असत्य
82. व्याघ्रपथिककथायां कस्य दुष्परिणामः प्रकटितः ?
A) क्रोधस्य
B) लोभस्य
C) अज्ञानस्य
D) मूर्खस्य
उत्तर- (B) लोभस्य
83. कस्य दाराः पुत्राः च मृताः ?
A) सिंहस्य
B) पथिकस्य
C) व्याघ्रस्य
D) धार्मिकस्य
त्तर- (C) व्याघ्रस्य
84. ‘व्याघ्रपथिक-कथा’ हितोपदेश के किस भाग से संकलित है?
A) सुहृद्भेद
B) पथिक
C) सन्धि
D) मित्रलाभ
उत्तर- (C) Option
85. ‘इदं स्वर्णकङ्कणं गृह्यताम्’ यह उक्ति किसकी है ?
A) बाघ की
B) पथिक की
C) कौन्तेय की
D) लेखक की
उत्तर- (A) बाघ की
87. सर्वप्रथमः कर्णः किं ददाति ?
A) सालङ्कारं गोसहस्रम्
B) बहुसहस्त्रवाजिनान्
C) वारणानां वृन्दम्
D) अपर्याप्तं कनकम्
उत्तर- (A) सालङ्कारं गोसहस्रम्
88 कर्ण कवच और कुंडल किसको दिया ?
A) इन्द्र
B) भीष्म
C) कृष्ण
D) युधिष्ठिर
उत्तर- (A) इन्द्र
89. कवच और कुंडल किसके पास था ?
A) इन्द्र
B) भीष्म
C) कृष्ण
D) कर्ण
उत्तर- (D) कर्ण
90. कर्ण के कवच-कुण्डल की क्या विशेषता थी?
A) वह बड़ा था
B) उसे भेदा नहीं जा सकता था
C) वह सोने का था
D) वह अति लघु था
उत्तर- (B) उसे भेदा नहीं जा सकता था
91. क्रियां विना किं भारम् ?
A) शास्त्रम्
B) विवेकम
C) ज्ञानम्
D) पुस्तकम्
उत्तर- (C) ज्ञानम्
92. वैर को कौन बढ़ाता है ?
A) अबैर
B) वैर
C) स्वार्थ
D) परमार्थ
उत्र- (C) स्वार्थ
93. भारतीय दर्शन का मूल तत्त्व किसे माना जाता है ?
A) शांति
B) अशांति
C) वैर
D) अवैर
उत्तर- (A) शांति
94. शास्त्र केभ्यः कर्त्तव्यम् अकर्त्तव्यम् च बोधयति ?
A) दानवेभ्यः
B) मानवेभ्यः
C) पशुभ्यः
D) छात्रेभ्य
उत्तर- (B) मानवेभ्यः
95. सांख्य दर्शन के संस्थापक कौन हैं ?
A) कपिल
B) पतंजलि
C) गौतम
D) कणाद
उत्तर- (A) कपिल
96. योग दर्शन के संस्थापक कौन हैं ?
A) कपिल
B) पतंजलि
C) गौतम
D) कणाद
उत्तर- (B) पतंजलि
97. वैशेषिक दर्शन के संस्थापक कौन हैं ?
A) कपिल
B) पतंजलि
C) गौतम
D) कणाद
उत्त- (D) कणाद
98. ‘मुद्राराक्षस’ किनकी रचना है ?
A) अश्वघोष की
B) भारवि की
C) विशाखदत्त की
D) माघ की
उत्तर- (C) विशाखदत्त की
99. किसने कहा कि पाटलिग्राम महानगर होगा ?
A) व्यास
B) शुकदेव
C) बुद्ध
D) महावीर
उत्त-(C) बुद्ध
100. ‘पिता’ किस शब्द का रूप है ?
A) पिता
B) पितृ
C) पितुः
D) पितरि
उत्तर- (B) पितृ
खण्ड – ब (विषयनिष्ठ प्रश्न )




निष्कर्ष : उम्मीद है की आप सभी को इस लेख में दिया हुआ प्रश्न को अच्छे से पढ़ के परीक्षा में जांयेंगे जिससे की आप सभी के परीक्षा अच्छा बीतेगा ऐसे ही प्रश्न के लिए आप सभी हमारे पेज को पढ़ते रहे और अपने दोस्तों में भी जरूर शेयर करें। आप सभी के आगामी परीक्षा के लिए मेरे तरफ दे ढेर साडी सुभकामनाएँ। 10th Sanskrit viral question paper 2nd sitting 10th Sanskrit viral question paper 2nd sitting