How To Apply Apaar Id Card In 2 minute आपार id कैसे बनाये घर बैठे बिलकुल फ्री : Apaar Card Download Kaise Kare: अपार आईडी डाउनलोड ऑनलाइन फ्री

WhatsApp Group में जुड़े

Daily Online Test(Mantu Sir)

मैट्रिक परीक्षा PDF Download

How To Apply Apaar Id Card In 2 minute : जैसे की आप सभी को पता है भारत सरकार के केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा आधुनिक और डिजिटल बनाने के उदेश्य से आपार आईडी यानि “ऑटोमेटिक परमानेंट अकाउंट रजिस्ट्रेशन” (APAAR) कार्ड लॉन्च किया गया है। इसको “वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी” के अंर्तगत लागू किया गया है। इस आईडी को देश के सभी छात्रों के शैक्षणिक योग्यता को रेकॉर्ड को सुरक्षित करके डिजिटल रूप में संग्रहित करने के लिए शुरू किया गया है

Apaar Id कैसे बनाये घर बैठे बिलकुल फ्री 

अगर आपको भी अपना Apaar Id बनवाना हैं वो भी घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से करना चाहते हैं तो कैसे घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं, इसकी सभी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से बताई गई है। इसके साथ ही साथ Apaar Id Download कैसे कर सकते हैं इसकी भी जानकारी दी गई है तो आप सभी इस पोस्ट को अंत तक देखे …

APAAR ID Card Apply : Overview :

Post Name Apaar Id Apply Online 
Post Type Sarkari Yojana
Beneficary For For Student
For More Details Please Read this article Carefully

 

अपार आईडी कार्ड क्या है? : How To Apply Apaar Id Card In 2 minute

अपार आईडी शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक न्यू पहल है। यह कार्ड भारत के सभी छात्र /छात्रा को जारी किया जाएगा जिसमें सभी के एक शैक्षणिक वर्ष का विवरण होगा और साथ ही स्कोर कार्ड, मार्कशीट, ग्रेड शीट, डिग्री, डिप्लोमा, प्रमाण पत्र भी होगा |

Apaar Id Card Download Online 

यह आईडी शिक्षा में छात्र के लिए एक स्थायी डिजिटल पहचान के रूप में कार्य करेगी । और अपार कार्ड में भी आधार कार्ड की तरह एक संख्या होगी।

How to Apaar Id Card Apply Online 2025 बिलकुल मुफ्त में

अपार आईडी को कई तरहों से बनाया जा सकता है यह आपकी कक्षा पर निर्भर करता है नीचे जानकारी दी गई है जिसके माध्यम से आप अपनी कक्षा के अनुसार अपना अपार आईडी कार्ड के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते हैं और भी बिलकुल मुफ्त में और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं जिसकी सभी जानकारी निचे दे दी गई है

  • कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्र / छात्रा के लिए:

अगर आप कक्षा 1 से 12वीं में छात्र हैं, तो आप खुद से अपार आईडी कार्ड ऑनलाइन नहीं बना सकते। इसके लिए आपको अपने स्कूल में अपार सहमति फॉर्म के साथ अपना और अपने माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड जमा करना होगा। फिर आपके स्कूल द्वारा ही आपका आईडी कार्ड बनाया जाएगा, जिसे डिजिलॉकर से या ऑफिशल वेबसाइट आसानी से डाउनलोड कर सकते है, जिसकी विशेष जानकारी नीचे दे दी गई है

  • 12वीं पास छात्र / छात्रा के लिए:

अगर आप 12वीं पास कर चुके है और आगे की पढ़ाई कर रहे हैं तो आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से या लैपटॉप से आसानी से ऑनलाइन अपना अपार आईडी कार्ड बना सकते हैं

Step 1 :- आपको अपार आईडी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा,इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा. https://www.abc.gov.in/about.php 

Step 2 :- वहां जाने के बाद आपको My Account के Option पे क्लिक करके Student Login के बटन पर क्लिक कर लेना है

Step 3 :- उसके बाद आपके सामने Digi Locker का Login पेज खुलेगा. अगर आपने Digi Locker (डिजिलॉकर) के अकाउंट बनाया हुआ है तो सीधे लॉगिन करके अपार आईडी कार्ड को बना सकते हैं

Step 4 :- अगर आपके पास Digi Locker का अकाउंट नहीं है तो सबसे पहले साइन अप के बटन पर क्लिक करके डिजिलॉकर का अकाउंट क्रिएट करना होगा उसके बाद APAAR ID Card बना सकते हैं

Apaar ID Card Apply & Download : Important Links

Apaar Id बनाये फ्री में  Click Here
Apaar Card Download  Click Here
APAAR ID Card Consent Form Click Here
Official Website Click Here
Home Page Click Here

How To Apply Apaar Id Card In 2 minute, How To Apply Apaar Id Card In 2 minute, How To Apply Apaar Id Card In 2 minute

Leave a Comment