Class 12th Chemistry Chapter 6 Objective Question 2026: तत्वों के पृथक्करण के सामान्य सिद्धांत और प्रक्रियाएँ VVI Objective Question Bihar Board

Class 12th Chemistry Chapter 6 Objective Question 2026 बिहार बोर्ड (Bihar Board) के विद्यार्थियों के लिए यह इकाई बेहद जरूरी है क्योंकि इसमें विभिन्न तत्वों को अलग करने के सिद्धांत और प्रक्रियाएँ दी गई हैं, जो competitive और board दोनों परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। मंटू सर (Mantu Sir) द्वारा तैयार किए गए objective प्रश्नों में आप पाएंगे topics जैसे मेटलर्जिकल प्रोसेस, गैंग, फ्लक्स, और रिडक्शन रिएक्शन। यह अध्याय छोटा होने के बावजूद परीक्षा में पक्का सवाल देने वाला है, इसलिए इसे हल्के में लेना नुकसानदायक हो सकता है।

Class 12th Chemistry Chapter 6 Objective Question 2026

Class 12th Objective Question chemistry


1. निम्नलिखित में कौन धातु सामान्यतः मुक्त अवस्था में पायी जाता है ? [BSEB,2024 A]

A) Cu B) Au C) Al D) Fe उत्तर देखें
उत्तर- (B) Au

2. निम्नलिखित धातुओं में किसके निष्कर्सन में वैधुत धातुकर्म का उपयोग होता है ? [BSEB, 2024 A]

A) लोहा B) लेड C) सिल्वर D) सोडियम उत्तर देखें
उत्तर- (D) सोडियम

3. जिसमे दो अलग अलग धातु उपस्थित होते है, वह अयस्क है : [BSEB,2024 A]

A) हेमेटाइट B) गैलेना C) मैग्नेटाइड D) कॉपर पाइराइट उत्तर देखें
उत्तर- D) कॉपर पाइराइट

4. लोहे का मुख्य ऑक्साइड अयस्क है : [BSEB,2023 A]

A) सीडेराइट B) हेमेटाइट C) पायराइट D) बाक्साइट उत्तर देखें
उत्तर- B) हेमेटाइट

5. धातु के ऑक्साइड को कार्बन या कार्बन मोनोक्साइड के द्वारा धातु में अवकृत करने की क्रिया कहलाती है : [BSEB,2023 A]

A) प्रगलन B) भर्जन C) निस्तापन D) निच्छालन उत्तर देखें
उत्तर- A) प्रगलन

6. निम्नलिखित में से किस धातु के निष्कर्सन के लिए साइनाइड विधि का उपयोग होता है : [BSEB,2023 A]

A) Cr B) Ag C) Cu D) Zn उत्तर देखें
उत्तर- (B) Ag

7. पाईरोलुसाईट निम्नलिखित में से किसका अयस्क है ? [BSEB,2023 A,]

A) मैगनीशियम B) मैगनीज़ C) ज़िंक D) लोहा उत्तर देखें
उत्तर- (B) मैगनीज़

8. निम्नलिखित में से कौन ज़िंक का अयस्क नहीं है ? [BSEB,2020 A]

A) ज़िंक ब्लेण्ड B) कैलेमाइन C) ज़िन्काइट D) बाक्साइड उत्तर देखें
उत्तर- (D) बाक्साइड

9. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ? [BSEB,2020 A,2024 A]

A) सभी अयस्क खनिज होते है B) सभी खनिज अयस्क होते है C) सभी छार भस्म नहीं है D) इनमे से सभी उत्तर देखें
उत्तर- (A) सभी अयस्क खनिज होते है

10. खनिज जिससे धातु का निष्कर्सन होता है, कहा जाता है : [BSEB,2020 A]

A) अयस्क B) गैंग C) स्लैग D) इनमे से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (A) अयस्क

11.वात्य भट्टी में, निम्नलिखित में किस ऑक्साइड का अपचयन होता है ? [BSEB,2020 A]

A) आयरन का ऑक्साइड B) कॉपर का ऑक्साइड C) सोडियम ऑक्साइड D) ज़िंक ऑक्साइड उत्तर देखें
उत्तर- (A) आयरन का ऑक्साइड

12. कॉपर का मुख्य अयस्क है : [BSEB,2019 C]

A) कॉपर पायराइड B) कॉपर ग्लान्स C) गेलेना D) सिडेराइड उत्तर देखें
उत्तर- (B) कॉपर ग्लान्स

13. जब किसी धातु के ऑक्साइड को कार्बन के साथ गर्म किया जाता, तो धातु का निर्माण होता है : MxOy + yC — xM + yCO, यहाँ कार्बन है : [BSEB,2019 A]

A) ऑक्सीकारक B) अवकारक C) स्टेपलायज़र D) इनमे से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (A) ऑक्सीकारक

14. कॉपर सलफेट के घोल में अधिक KI डालने पर उजला अव्छेप प्राप्त होता है | यह उजला अव्छेप है : [BSEB,2018 A]

A) CuI2 B) Cu2I2 C) Cu2SO4 D) I2 उत्तर देखें
उत्तर- (B) Cu2I2

15. ज़िंक ब्लेंड अयस्क का सांद्रण किस विधि से होता है ? [BSEB,2017 C]

A) गुरुत्व पृथक्करण विधि B) चुम्बकीय पृथक्करण विधि C) फेन उत्प्लावन विधि D) इनमे से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (C) फेन उत्प्लावन विधि

16. अयस्क में उयस्थित असुद्धि को कहते है : [BSEB,2009]

A) फ्लक्स B) गैंग C) स्लैग D) मिस्रधातु उत्तर देखें
उत्तर- (B) गैंग

17. कॉपर पायराइड का सूत्र है : [BSEB,2010;2015;2017 C,2021 A]

A) CuFeS B) CuFeS2 C) Cu2S D) Cu2FeS2 उत्तर देखें
उत्तर- (B) CuFeS2

18. एल्युमीनियम का अयस्क है : [BSEB,2015,2016 C,2019 C]

A) बाक्साइट B) हेमेटाइट C) डोलोमाइट D) इनमे से कोई नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (A) बाक्साइट

19. मेलेकाइट अयस्क है : [BSEB,2015,2019 C]

A) लोहा B) कॉपर C) सिल्वर D) ज़िंक उत्तर देखें
उत्तर- (B) कॉपर

20. सिल्वर युक्त अयस्क है :

A) सिल्वर ग्लान्स B) डोलोमाइट C) लिमोनाइट D) मैगनेटाइट उत्तर देखें
उत्तर- (A) सिल्वर ग्लान्स

21. कौन सी धातु को उनके लवण विलयन के विधुत अपघटन से प्राप्त नहीं किया जा सकता है :

A) Ag B) Au C) Cu D) Al उत्तर देखें
उत्तर- (D) Al

22. निम्नलिखित में से कौन सी धातु भू-पर्पटी में प्रचुरता से पायी जाती है : [BSEB,2012,2015,2022 A]

A) Mg B) Na C) Al D) Fe उत्तर देखें
उत्तर- (C) Al

23. सिनेबार कहा जाता है : [BSEB,2016]

A) HgS B) PbS C) ZnS D) H2S उत्तर देखें
उत्तर- (A) HgS

24. निम्नलिखित में से कौन-सा द्रव स्नेही कोलॉइड है ? [BSEB,2012]

A) दूध B) गोद C) कोहरा D) रक्त उत्तर देखें
उत्तर- (B) गोद

25. निम्न में से किसमे टिंडल प्रभाब संभव नहीं है ?

A) निलंबन B) पायस C) सर्करा विलयन D) स्वर्ण साल उत्तर देखें
उत्तर- (C) सर्करा विलयन

26. रक्त पर आवेश पाया जाट है :

A) शून्य B) रीड़ात्मक C) धनात्मक D) गैस में द्रव उत्तर देखें
उत्तर- (B) रीड़ात्मक

27. द्रव स्नेही कोलाईडो के स्थाईत्व का प्रमुख कारण है :

A) आकार B) आवेश C) घनत्व D) द्रव्यीकरण उत्तर देखें
उत्तर- (B) आवेश

28. भौतिक अधिसोसण में लगभग उष्मा उत्सर्जित होती है (kJ/mol) में : [BSEB,2021 A]

A) 20-40 B) 40-60 C) 60-80 D) 40-100 उत्तर देखें
उत्तर- (A) 20-40

29. ‘शीत कछ’ प्रक्रम में प्रयुक्त उत्प्रेरक होता है :

A) N2O B) MnO2 C) H2SO4 D) HNO3 उत्तर देखें
उत्तर- (A) N2O

30. उत्प्रेरक की व्याख्या सबसे पहले करने वाला वैज्ञानिक था :

A) सिले B) प्रिस्टले C) लेवोसिय D) बर्जीलियस उत्तर देखें
उत्तर- (D) बर्जीलियस

31. निम्न में से धनावेशित सॉल का उदहारण है :

A) स्वर्ण B) जिलेटिन C) Fe(OH)3 D) As2S3 उत्तर देखें
उत्तर- (B) जिलेटिन

32. भौतिक अधिसोसण की क्रिया होती है :

A) कछ ताप पर B) उच्च ताप पर C) किसी भी ताप पर D) अति निम्न ताप पर उत्तर देखें
उत्तर- (A) कछ ताप पर

33. निम्न में से द्रव स्नेही कोलॉइड का उदहारण है :

A) स्वर्ण B) गंधक C) कोयला D) जिलेटिन उत्तर देखें
उत्तर- (D) जिलेटिन

34. x/m तथा p के मध्य वक्र कहलाता है

A) अधिसोसण समतापी वक्र B) अधिसोसण समदाबी वक्र C) भौतिक अधिसोसण वक्र D) परासरणी वक्र उत्तर देखें
उत्तर- (A) अधिसोसण समतापी वक्र

35. कोलॉइडी सॉल है :

A) वास्तविक विलयन B) निलंबन C) विसमागी सॉल D) समांगी सॉल उत्तर देखें
उत्तर- (C) विसमागी सॉल

36. साबुन ग्रीस को किसके द्वारा निकालता है :

A) अधिसोसण B) इमल्सीकरण C) स्कंदन D) किसी से नहीं उत्तर देखें
उत्तर- (B) इमल्सीकरण

37. उत्प्रेरक एक वस्तु है, जो : [BSEB,2027 A]

A) उत्पाद के साम्यावस्था सांद्रण को बढ़ा देता है B) प्रतिक्रिया के साम्यावस्था स्थिरांक को परिवर्तित कर देता है C) साम्यावस्था प्राप्त करने के समय को कम कर देता है D) प्रतिक्रिया में ऊर्जा प्रदान करता है उत्तर देखें
उत्तर- (C) साम्यावस्था प्राप्त करने के समय को कम कर देता है

38. निम्नलिखित में ठोस-ठोस समुदाय कौन है ? [BSEB,2026 C]

A) धूर्म B) केक C) संसलेसित जेम D) प्यूमिस पत्थर उत्तर देखें
उत्तर- (C) संसलेसित जेम

39. ठोस सतह पर गैस के अधिसोसण के लिए log x/m और logP के बिच ग्राफ रेखीय होता है | ग्राफ की ढलान (स्लोपि) बराबर है : [BSEB,2018 C]

A) K B) log K C) ln K D) 1/n उत्तर देखें
उत्तर- (D) 1/n

40. अधिसोसण की प्रक्रिया होती है :

A) ऊष्मासोसि B) पृष्ठीय घटना C) ऑक्सीकरण D) अवकरण उत्तर देखें
उत्तर- (B) पृष्ठीय घटना

41. अधिसोसण में मुक्त ऊर्जा कहलाती है :

A) गिब्स मुक्त ऊर्जा B) अंतर्निहित ऊर्जा C) अधिसोसण ऊर्जा D) गतिज ऊर्जा उत्तर देखें
उत्तर- (C) अधिसोसण ऊर्जा

42. जो पदार्थ जल का पृष्ठतनाव कम कर देता है, कहलाता है :

A) वैधुत-अपघट्य B) वैधुत-अनअपघट्य C) उत्प्रेरक D) पृष्ठसक्रिया कारक उत्तर देखें
उत्तर- (C) उत्प्रेरक

43. कोलाइडी विलयन की कौन-सी अवस्था कुहासा में होती है ?

A) गैस का गैस में परीछेपन B) गैस में ठोस का परीछेपन C) ठोस का ठोस का परीछेपन D) गैस का द्रव में परीछेपन उत्तर देखें
उत्तर- (D) गैस का द्रव में परीछेपन

44. विधुत-छेत्र के प्रभाव से कोलाइडी कणो का गमन कहलाता है :

A) अपोहन B) टिंडल प्रभाव C) पायस D) वैधुतकण-संचलन उत्तर देखें
उत्तर- (D) वैधुतकण-संचलन

45. दूध है :

A) जल में परीछेपित वसा B) वसा में परीछेपित जल C) तेल में परीछेपित वसा D) तेल में परीछेपित जल उत्तर देखें
उत्तर- (A) जल में परीछेपित वसा

46. निम्नलिखित में कौन लायोफिलिक कोलॉइड नहीं है ? [BSEB,2022 A]

A) दूध B) गोंद C) कुहासा D) खून उत्तर देखें
उत्तर- (C) कुहासा

47. कोलॉइडी कणो का आकार निम्नलिखित में किसके बिच होता है ? [BSEB,2022 A]

A) 10-7 – 10-9 cm B) 10-9 – 10-11 cm C) 10-5 – 10-7 cm D) 10-2 – 10-3 cm उत्तर देखें
उत्तर- (C) 10-5 – 10-7 cm

48. स्टार्च के जल अपघटन में निम्नलिखित में किस इंजाइम का उपयोग होता है ? [BSEB,2022 A]

A) माल्टेज B) जाइमेज़ C) इनवेर्टेज़ D) डायस्टेज उत्तर देखें
उत्तर- (D) डायस्टेज

49. रासायनिक अधिसोसण की दर : [BSEB,2022 A]

A) दाब बढ़ने से घटती है B) दाब पर निर्भर नहीं करती C) एक वायुमंडलीय दाब पर अधिकतम होती है D) दाब बढ़ने से बढ़ती है उत्तर देखें
उत्तर- (D) दाब बढ़ने से बढ़ती है

50. निम्नलिखित में किसका हिमांक अवनमन अधिकतम होगा ? [BSEB,2022 A]

A) K2SO4 B) NaCl C) यूरिया D) ग्लूकोस उत्तर देखें
उत्तर- (A) K2SO4

Chemistry Chapter 6 Class 12th

तत्वों के पृथक्करण के सामान्य सिद्धांत और प्रक्रियाएँ के कोई भी प्रश्न अब आप बड़े आसानी से बना सकते है बस आप को इन प्रश्न को कई बार पढ़ लेना है और हमने QUIZ Format मे आप के परीक्षा के मध्यनाज़र इस पोस्ट को तैयार किया है class 12th Chemistry तत्वों के पृथक्करण के सामान्य सिद्धांत और प्रक्रियाएँ vvi objective question इस पोस्ट मे दिए गए है तो अब आप को परीक्षा मे कोई भी तत्वों के पृथक्करण के सामान्य सिद्धांत और प्रक्रियाएँ के प्रश्न से डरने की जरूरत नहीं फट से उतर दे

सभी वीडियो  (YouTube Videos)  Click Here

तत्वों के पृथक्करण के सामान्य सिद्धांत और प्रक्रियाएँ Class 12th Quiz

हमारे DLS Education के द्वारा तैयार किये MCQs और Quiz को हल करने से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और अपने कमजोर बिंदुओं को सुधार सकते हैं।

Class 12th Chemistry online prepration ऑनलाइन तैयारी और अच्छे अंक प्राप्त करें

ऑनलाइन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण MCQs और Quiz प्रदान कर रहे है और करेंगे ताकि आप परीक्षा (Class 12th Exam 2026) मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। हमारे कई छात्र हमारे Quiz के माध्यम से अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं और आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। बिलकुल मुफ्त

WhatsApp Group Join Join Now 
Telegram Group Join Join Now 

Leave a Comment