Class 10th Science Objective 2024 ( कक्षा 10 विज्ञान महतवपूर्ण प्रश्न ) For Matric Exam 2024

WhatsApp Group में जुड़े

Telegram Group में जुड़े

Class 10th Science Objective 2024 : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए विज्ञान Class 10th Science का 50 VVI Objective Question दिया गया है।  जो कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत महतवपूर्ण है। 

Class 10th Science Objective 2024

 

1. आपतन कोण i, अपवर्त्तन कोण r तथा पहले माध्यम के सापेक्ष दूसरे माध्यम का अपवर्त्तनांक n21 हो तो स्नेल के नियम से:

(A) n21=sinr/ sinri
(B) n12=sin/ sinr
(C) n21= sini/ sinr
(D) n21 = sinix sinr

2. जब प्रकाश की किरण विरल माध्यम से सघन माध्यम में जाती है तब आपतन कोण से अपवर्तन कोण होता है :

(A) बड़ा
(B) छोटा
(C) बराबर
(D) बड़ा तथा छोटा दोनों

3.हवा में प्रकाश की चाल 3 x 10⁸ m/s तथा काँच में प्रकाश की चाल 2 x 10⁸m/s है । काँच का निरपेक्ष अपवर्तनांक ng का मान होगा l

(A)3/2
(B)4/2
(C)3/4
(D)7/3

4.मनुष्य में वृक्क सम्बन्धित है?

(A) पोषण से
(B) श्वसन से
(C) उत्सर्जन से
(D) परिवहन से

5.स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है-

(A) CO2
(B) क्लोरोफिल
(C) सूर्य का प्रकाश
(D) सभी

6.प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता है-

(A) जल से
(B) CO2 से
(C) ग्लूकोज से
(D) डिक्टियो जोम से

7. जल तथा काँच का अपवर्तनांक 4/3तथा3/2 है। जल का काँच की अपेक्षा अपवर्तनांक होगा।

(A)2
(B)1/3
(C)9/8
(D)8/9

8. जब आपतन कोण का मान क्रांतिक कोण के बराबर हो तब अपवर्तन कोण होता है।

(A)0°
(B)90°
(C)45°
(D) 180°

9. दाँत का मसूढ़ा (इनैमल, दन्तबल्क) किस पदार्थ का बना होता है जो काफी कठोर रहता है ?

(A) कैल्सियम फॉस्फेट
(B) कॉपर क्लोराइड
(C) कैल्सियम कार्बोनेट
(D) कैल्सियम कार्बाइड

10. सोडियम क्लोराइड के जलीय विलयन से विद्युत धारा प्रवाहित करने पर यह वियोजित होकर सोडियम हाइड्रॉक्साइड बनाता है। इस प्रक्रिया को कहते हैं :

(A) क्लोर-क्षार अभिक्रिया
(B) क्लोर अभिक्रिया
(C) वियोजन अभिक्रिया
(D) संयोजन अभिक्रिया

 Class 10th Science Objective in Hindi

11. सामान्य आँख के लिए स्पष्ट दर्शन की न्यूनतम दूरी होती है :

(A) 10 सेमी०
(B) 15 सेमी०
(C) 20 सेमी०
(D) 25 सेमी०

12. निकट-दृष्टिदोष में किस लेंस का प्रयोग होता है ?

(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) बेलनाकार लेंस
(D) उत्तल एवं अवतल दोनों

13. निम्न में से कौन-सा अंग संवेदीग्राही नहीं है ?

(A) कान
(B) आँख
(C) नाक
(D) दिमाग

14. निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील है?

(A) Cu
(B)Hg
(C)Ag
(D)Au

15. जिंक ऑक्साइड के साथ कार्बन को गर्म करने पर जिंक धातु की प्राप्ति होती है। कार्बन क्या है ?

(A) अपचायक
(B) उपचायक
(C) उपचायक तथा अपचायक
(D) सभी उत्तर सही हैं

16. नीचे दिए गए अभिक्रिया में कौन अपचायक है ? 3MnO2+4Al→3Mn+ 2A12O3

(A) Mn
(B)O2
(C)AI
(D) MnO2

17. मेरूरज्जु निकलता है :

(A) प्रमस्तिष्क से
(B) अनुमस्तिष्क से
(C) पॉन्स से
(D) मेडुला से

18. निम्न में से कौन गैसीय अवस्था में पाया जाता है-

(A) जिबरेलिन
(B) ऑक्सिन
(C) एथाइलीन
(D) ऐब्सिसिक अम्ल

19. श्वेत प्रकाश की किरण जब किसी प्रिज्म से होकर गुजरती है, तब जो वर्ण सबसे अधिक विचलित होता है, वह है :

(A) लाल
(B) पीला
(C) बैंगनी
(D) हरा

20. सक्रियता श्रेणी के मध्य में स्थित धातुओं का निष्कर्षण किया जा सकता है

(A) धातु को ऑक्साइड में बदल कर
(B) धातु को ऑक्साइड में बदल कर कार्बन द्वारा अपचयन करने पर
(C) धातु के ऑक्साइड को ऐलुमिनियम द्वारा अपचयित करने पर
(D) विस्थापन द्वारा

 class 10th science objective question answer

21. निम्नांकित में कौन उपधातु है ?

(A) Fe
(B) Cu
(C) Ni
(D) Sb

22. वायुमंडल में C02, गैस की उपस्थिति है :

(A) 0.01%
(B) 0.05%
(C) 0.03%
(D) 0.02%

23. श्वेत प्रकाश तब एक प्रिज्म से होकर गुजरता है, तो जो वर्ण सबसे कम विचलित होता है, वह है

(A) लाल
(B) पीला
(C) बैंगनी
(D) हरा

24. किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब नेत्र के किस भाग पर बनता है ?

(A) कॉर्निया
(B) रेटिना
(C) पुतली
(D) आइरिस

25. निम्नलिखित में कौन-सा मात्रक वाट (W) के बराबर नहीं है ?

(A)J/s
(B) VA
(C) A²Ω
(D)V²Ω

26. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हॉर्मोन है ?

(A) इंसुलिन
(B) थायरॉक्सिन
(C) एस्ट्रोजन
(D) साइटोकानिन

27. ‘न्यूक्लियस’ शब्द किसके द्वारा दी गई थी ?

(A) राबर्ट ब्राउन
(B) रॉबर्ट हुक
(C) पालाड
(D) विर्चाऊ

28. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-

(A) द्रुमिका
(B) सिनेप्टिक दरार
(C) एक्सॉन
(D) आवेश

29. निम्नांकित में कौन उपधातु है ?

(A) Fe
(B) Cu
(C) Ni
(D) Sb

30. कार्बोक्सिलिक एसिड समूह कौन हैं ?

(A) –CHO
(B) –COOH
(C) -CO
(D) – NH2

 class 10th ka objective question science

31. इथीलिन में कार्बन-कार्बन के बीच दो आबंध मौजूद हैं, जिसमें-

(A) एक सिग्मा (0) एक पाई (π) आबंध हैं
(B) दोनों सिग्मा (0) आबंध हैं
(C) दोनों पाई (π) आबंध हैं।
(D) दोनों इलेक्ट्रोवैलेन्ट आबंध हैं

32. इथेन में कितने सह-संयोजक आबंध हैं ?

(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 7

33. स्त्रियों के मूत्रजनन नलिकाओं का रोग ट्राइकोमोनिएसिस है

(A) बैक्टीरिया-जनित रोग
(B) वाइरस-जनित रोग
(C) प्रोटोजोआ-जनित रोग
(D) फँजाई-जनित रोग

34. धारा मापने के यंत्र को कहते हैं

(A) ऐमीटर
(B) वोल्टमीटर
(C) वोल्टमीटर
(D) मोनोमीटर

35. 1 वोल्ट कहलाता है :

(A) 1 जूल/सेकेण्ड
(B) 1 जूल/कुलॉम
(C) 1 जूल/एम्पियर
(D) इनमें से कोई नहीं

36. एमीटर को विद्युत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है ?

(A) श्रेणीक्रम
(B) पार्श्वबद्ध
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

37. निम्नलिखित में से कौन-सा पद विद्युत शक्ति को निरूपित नहीं करता है ?

(A) I²R
(B) IR²
(C) VI
(D) V²/R

38. विद्युत धारा उत्पन्न करता है :

(A) विद्युत क्षेत्र
(B) चुम्बकीय क्षेत्र
(C) गुरुत्वीय क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

39. आधुनिक आवर्त सारणी में बाईं से दाईं ओर जाने पर परमाणु का आकार:

(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं

40. आबंध बनने में धातु में इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृत्ति होती है। अतः ये विद्युत :

(A) ऋणात्मक होते हैं
(B) धनात्मक होते हैं
(C) उदासीन होते हैं
(D) सभी कथन सत्य हैं

 class 10th science objective question

41. इनमें कौन स्त्रियों के बाह्य जननेंद्रिय (external genetilla) है ?

(A) वल्वा या भग
(B) हायसेन
(C) योनि
(D) ग्रीवा या सर्विक्स

42. पुरुष के शिश्न का शिखर भाग कहलाता है

(A) प्रिप्यूस
(B) ग्लांस
(C) ग्रीवा या सर्विक्स
(D) हायमेन

43. पुरुष का मैथुन अंग कहलाता है

(A) प्रिव्यूस
(B) ग्लांस
(C) वल्वा
(D) शिश्न

44. चुम्बक द्वारा धारावाही चालक पर लगाए गए बल की दिशा मिलती है:

(A) ऐम्पियर के नियम से
(B) मैक्सवेल के दक्षिण-हस्त नियम से
(C) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम से
(D) चार्ल्स के नियम से

45. विद्युत मोटर की क्रिया आधारित है :

(A) विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव पर
(B) चुम्बक पर विद्युत धारा के प्रभाव पर
(C) आर्मेचर के घूर्णन पर
(D) इनमें से कोई नहीं

46. विद्युत चुम्बक होता है :

(A) स्थानीय चुम्बक
(B) अस्थायी चुम्बक
(C) Both
(D) इनमें से कोई नहीं

47. डायनेमो का सिद्धान्त आधारित है :

(A) धारा के प्रभाव पर
(B) प्रेरित विद्युत पर
(C) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर
(D) उपकरण के आर्मेचर में इलेक्ट्रॉन की गति पर

48. नर युग्मक कहलाते हैं

(A) अंडाणु
(B) पीतपिंड
(C) वृषण
(D)शुक्राणु

49. मानव मादा के जनन तंत्र का भाग नहीं है :

(A) अण्डाशय
(B) गर्भाशय
(C) शुकवाहिका
(D) डिम्बवाहिनी

50. जीन की रासायनिक सरंचना क्या है ?

(A) डी. एन. ए.
(B) आर० एन० ए०
(C) प्रोटीन
(D) इनमें से सभी


 S.N Class 10th Science Objective 2024
 1. class 10th science objective question  
 2.
 3.
 4.
 5.
 6.
 7.

Leave a Comment