Bihar Board Exam 2025 Last 30 Days Study Plan : अंतिम के 30 दिन बस ये 5 तरीका अपना लो आएगा 90 प्रतिशत से अधिक टॉपर यही करते है

WhatsApp Group में जुड़े

Daily Online Test(Mantu Sir)

मैट्रिक परीक्षा PDF Download

Bihar Board Exam 2025 Last 30 Days Study Plan : जैसे की आप सभी को पता की बिहार बोर्ड की वार्षिक परीक्षा का समय सरणी बिहार बोर्ड ने जारी कर दिया है जिसके अनुसार आपको कम टाइम में ज्यादा पढ़ना बहुत जरुरी है इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की आप कम समय में ज्यादा कैसे पढ़े और लास्ट 30 दिनों में अपने बोर्ड एग्जाम की तैयारी को कैसे कम्पलीट करे !

परीक्षा में अच्छा Marks कैसे लाए !  जाने –

ऐसे छात्र -छात्राएं जिनकी तैयारी अभी पूर्ण नहीं हुई है जिनका अभी तक Syllabus कम्पलीट नहीं हुआ है उनलोगो को टेंशन लेने की कोई जरुरत नहीं है अगर आप चाहते है की अपने बोर्ड एग्जाम में अच्छा स्कोर करे तो निचे बताये गए सभी बिंदुओ का पालन आप जरूर करें जिससे की आपके बोर्ड परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकते है Bihar Board Exam 2025 Last 30 Days Study Plan

परीक्षा में इन नियमो का पालन जरूर करें

  • बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 फरवरी महीने में आयोजित होगी | परीक्षा में आपको आपने साथ एडमिट कार्ड के साथ-साथ अपना आधार कार्ड भी ले जाना अति आवश्यक है अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप आपने (पैन कार्ड , वोटर कार्ड , जन्म प्रमाण पत्र ) इत्यादि ले जा सकते है | 
  • बोर्ड परीक्षा में आपको किसी भी तरह का कोई डिजिटल वाच (घडी) नहीं पहन कर जाना है | इससे आपको इंट्री नहीं दी जाएगी,जिससे आप परीक्षा से वंचित हो सकते है | 
  • बोर्ड परीक्षा में आपको किसी भी तरह का कोई इलेक्टोरिनिक सामान नहीं ले कर जाना है अन्यथा पकडे जाने पे आपको जेल भी हो सकती है
  • इन सभी बातो का ध्यान रखते हुए आपको अपने परीक्षा में जाना जिससे आपको कोई दिक्कत न हो। और निचे दिए गए नियमो का पालन कर आप अपने परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकते है।Bihar Board Exam 2025 Last 30 Days Study Plan

-: Bihar Board Exam 2025 Last 40 Days Study Plan :-

ज्यादा से ज्यादा पिछले वर्षो के प्रश्न को सॉल्व करें – 

ज्यादा से ज्यादा पिछले वर्षो के प्रश्न पत्र को सॉल्व करें। जिससे आपके बोर्ड परीक्षा में अधिक प्रश्न पिछले वर्षो के प्रश्न पत्र से मिलते -जुलते रहते है।  जिससे आप अपने बोर्ड परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा प्रश्न को सॉल्व कर सकते हो।  

7 से 8 घंटा पढ़ाई करनी आवश्यक है  – 

प्रत्येक दिन कम से कम 7 से 8 घंटा पढ़ाई करनी आवश्यक है।  क्योकि अब आपका फाइनल परीक्षा होने में बहुत कम समय बचा हुआ है और एक बार में लगातार पढ़ाई ना करे जिससे आपका तबियत ख़राब होने का भी संभावना हो सकता है इस लिए आपको पढ़ाई करते समय हर एक घंटे है आधे घंटे पे 10 मिनट या 15 मिनट का ब्रेक जरूर लेना चाहिए।  ब्रेक के दौरान आप कुछ खेल सकते है या खा सकते है या अपना पसंदीदा सॉन्ग भी सुन सकते है | Bihar Board Exam 2025 Last 30 Days Study Plan

प्रत्येक दिन हर सब्जेक्ट को Revision करे – 

हर दिन आपको आपने सारे सब्जेक्ट का रिवीजन जरूर करना है जिससे आपको हर प्रश्न का उतर याद रहे है। बहुत सारे छात्र-छात्रा ऐसे करते है सब सेलेबस पढ़ लेते है लेकिन रिवीजन नहीं करते है वैसे छात्र -छात्रा परीक्षा के दिन परीक्षा के डर से सब भूल जाते है और परीक्षा में अच्छा स्कोर नहीं कर पाते है इस लिए आपको प्रत्येक दिन हर सब्जेक्ट का रिवीजन अवश्य करना है। 

अपने हैंड राइटिंग को सुधारे  – 

बहुत से ऐसे छात्र-छात्रा होते जो पढ़ने में बहुत बढ़िया होते है लेकिन अपने परीक्षा में अच्छा स्कोर नहीं कर पाते है क्युकी उनका हैंड राइटिंग सही नहीं होती है। जिससे मार्क्स कटने की ज्यादा संभावना रहती है इसलिए आप अपने हैंड राइटिंग को ज्यादा से ज्यादा सुधारने की कोशिश कीजिये। हैंड राइटिंग सुधारना कैसे है – इसके लिए आपको प्रत्येक दिन आप जो पढ़ते है उसको लिखे जिससे आपका सुधर सकता है | Bihar Board Exam 2025 Last 30 Days Study Plan

मॉडल पेपर पढ़े या न पढ़े    – 

प्रत्येक विषय का एक-एक मॉडल पेपर जरूर खरीद ले और हर दिन एक -एक प्रश्न सॉल्व करने का प्रयास करे।  मॉडल पेपर से आपको यह जानकारी मिलेगी की परीक्षा में किस टाइप से प्रश्न आने वाला है।  अगर आप हर दिन मॉडल पेपर को सोल्व करते है तो आपको अपने परीक्षा में प्रश्न को सोल्व करने में बहुत ही आसानी होगी 

पढ़ाई करते वक्त मोबाइल / लैपटॉप का उपयोग कैसे करें – 

अगर आपको अपने बोर्ड परीक्षा की तैयारी मोबाइल और लैपटॉप से करते है तो आप अपने सोशल मीडिया से दूर रहिये अगर आपको अपने सोशल मीडिया की लत नहीं छूट रही है तो आप अपने मोबाइल / लैपटॉप में पढ़ाई से सम्बंधित ही वीडियो को देखिये। अपने सोशल मीडिया पे आपने समय न गवाए इससे आप अपने पथ से विचलित हो सकते है।   Bihar Board Exam 2025 Last 30 Days Study Plan

पिछले वर्षो का प्रश्न पत्र, उतर पत्र तथा मॉडल पेपर को कैसे डाउनलोड करे    – 

बिहार बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए आपको निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करके आप पिछले वर्षो के प्रश्न पत्र और बिहार बोर्ड के द्वारा जारी किया गया मॉडल पेपर के साथ – साथ हर सब्जेक्ट का ऑब्जेक्टिव , सब्जेक्टिव प्रश्न पत्र तथा वीडियो लेक्चर को डाउनलोड कर सकते है जिससे की आपको अपने परीक्षा में काफी सहायता मिलेगी  | Bihar Board Exam 2025 Last 30 Days Study Plan

Bihar Board Exam 2025 Important links

Bihar Bord Exam 2025 Important Links
Admit Card Download  Download Link
Objective Question  Click Here
Subjective Question  Click Here
Official Website biharboardonline.com
WhatsApp Channel follow now
Telegram Group  join Now

निष्कर्ष :

उम्मीद है की आप सभी को इस लेख के माध्यम से आप सभी को इस लेख में दिया हुआ जानकारी अच्छा लगा होआ ऐसे ही परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे पेज को पढ़ते रहें | 

Leave a Comment