Bihar Board Class 10 Geography Chapter 6 मानचित्र अध्ययन | Social Science Geography Objective Question 2026

Bihar Board Class 10 Geography Chapter 6 मानचित्र अध्ययन भूगोल के चैप्टर वाइज ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Geography Chapter Wise Objective Questions) आप लोग के लिए मंटू सर Mantu sir (Dls Education ) के द्वारा तैयार किए गए हैं इन मॉडल सेट Model Set की मदद से आप परीक्षा में अच्छे प्राप्त कर सकते हैं करीब 30 से 40 ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Objective Questions) है जो की न केवल चैप्टर से बल्कि कई बार परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नों (Important Objective) को निकाल कर इस मॉडल सेट को तैयार किया गया है

इस मॉडल सेट में कई महत्वपूर्ण प्रश्न है जो कि सीधे परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसीलिए आपको चैप्टर वाइज ऑब्जेक्टिव प्रश्न (Chapter Wise Objective Questions) को जरूर याद करना चाहिए और साथ ही आपको सोशल साइंस (Social Science) के विषय को भी पढ़ना चाहिए क्योंकि परीक्षा में ज्यादा अंक प्राप्त करने में यही विषय मदद करेगा आपको बता देती बिहार बोर्ड (Bihar Board) के द्वारा 50% ऑब्जेक्टिव और 50% सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं ऐसे में अगर आप परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जरूर याद करना चाहिए इन ऑब्जेक्टिव प्रश्न को

Bihar Board Class 10 Geography Chapter 6 मानचित्र अध्ययन

1. यदि समोच्च रेखाएँ दूर-दूर बनाई जाती है तब इससे किस भू-आकृति का प्रदर्शन होता है ?

A) तीव्र ढाल B) मंद ढाल C) सीढ़ीनुमा ढाल D) अवतल ढाल उत्तर देखें
उत्तर- (B) मंद ढाल

2. यदि मानचित्र में क्रमानुसार पहली-दूसरी समोच्च रेखाएँ सटी-सी, फिर उनसे दूर तीसरी-चौथी समोच्च रेखाएँ सटी-सी और उनसे दूर पाँचवीं-छठी समोच्च रेखाएँ सटी-सी रहे, तो उससे किस ढाल का पता चलता है ?

A) खड़ी ढाल B) धीमी ढाल C) सीढ़ीनुमा ढाल D) सम ढाल उत्तर देखें
उत्तर- (C) सीढ़ीनुमा ढाल

3. v-आकार की समोच्च रेखाएँ किस स्थलाकृति के प्रदर्शन के लिए खींची जाती है?

A) पठार B) बाहुकूट C) ज्वालामुखी पहाड़ D) झील उत्तर देखें
उत्तर- (B) बाहुकूट

4. प्राकृतिक मानचित्र में मरुभूमि को किस रंग से प्रदर्शित किया जाता

A) लाल B) पीला C) नीला D) हरा उत्तर देखें
उत्तर- (B) पीला

5. इनमें उच्चावच प्रदर्शनी की सर्वोत्तम विधि कौन मानी जाती है ?

A) पर्वतीय छाया B) हैश्यूर C) कंटूर या समोच्च रेखा D) स्तर रंजन उत्तर देखें
उत्तर- (C) कंटूर या समोच्च रेखा

6. किस स्थलाकृति को प्रदर्शित करने के लिए कंटूर रेखाओं द्वारा गोल या चौकोर आकृति बनाई जाती है तथा उनके बीच में दूर तक खाली जगह छोड़ी जाती है ?

A) पहाड़ B) पठार C) जल-प्रपात D) नदीघाटी उत्तर देखें
उत्तर- (B) पठार

7. भारत के सादे मानचित्र में दक्षिणी पठार को प्रदर्शित करना हो, तो किस रंग से उसकी पुताई करना उपयुक्त होगा?

A) हरे रंग से B) भूरे रंग से C) नीले रंग से D) काले रंग से उत्तर देखें
उत्तर- (B) भूरे रंग से

8. इंगलैंड में मुद्रणकला को पहुँचाने वाला कौन था ?

A) हैमिल्टन B) कैक्सटन C) एडिसन D) स्मिथ उत्तर देखें
उत्तर- (B) कैक्सटन

9. यदि समोच्च रेखाएँ दूर-दूर बनाई जाती है तब इससे किस भू-आकृति का प्रदर्शन होता है ?

A) तीव्र ढाल B) मंद ढाल C) मंद ढाल D) अवतल ढाल उत्तर देखें
उत्तर- (B) मंद ढाल

10. जब भूमि की ढाल को छोटी-छोटी और सटी हुई रेखाओं से दिखाया जाता हे तब उसे क्या कहा जाता है ?

A) स्तर रंजन B) छाया लेखन C) हैश्यूर D) समोच्च रेखाएँ उत्तर देखें
उत्तर- (C) हैश्यूर

11. यदि समोच्य रेखाओं द्वारा किसी नदी को प्रदर्शित करने में दो या दो से अधिक रेखाएँ एक ही बिंदु पर मिलती दिखाई गई हों तो उस स्थान पर किस प्रकार की भू-आकृति का प्रदर्शन माना जाता है ?

A) झील B) जलप्रपात C) पहाड़ D) सीढ़ीनुमा ढाल उत्तर देखें
उत्तर- (B) जलप्रपात

12. जब समोच्च रेखाएँ संकेंद्रीय वृत्ताकार हों जिनके बीच की समोच्च रेखा अधिक ऊँचाई प्रदर्शित करती हो तब इससे किस प्रकार की भू-आकृति का अनुमान लगाया जाता है ?

A) पहाड़ B) पठार C) मैदान D) झील उत्तर देखें
उत्तर- (A) पहाड़

13. छोटी मापनी के मानचित्रों में उच्चावच प्रदर्शन के लिए किस विधि का सहारा लेना उपयुक्त होता है ?

A) स्तर रंजन B) हैश्यूर C) तल-चिह्न D) पर्वतीय छायाकरण उत्तर देखें
उत्तर- (D) पर्वतीय छायाकरण

14. कौन विधि उच्चावच प्रदर्शन की विधि नहीं है

A) हैश्यूर B) समोच्च रेखा C) अंक विधि D) रंग विधि उत्तर देखें
उत्तर- (C) अंक विधि

15. तल-चिह्न के संदर्भ में किसी स्थान की मापी गई ऊँचाई को क्या कहा जाता है ?

A) स्थानिक ऊँचाई B) समोच्च रेखा C) अंक विधि D) रंग विधि उत्तर देखें
उत्तर- (B) समोच्च रेखा

16. उच्चावच प्रदर्शन के लिए हैश्यूर विधि का विकास किसने किया था?

A) गुटेनबर्ग B) लेहमान C) गिगर D) रिटर उत्तर देखें
उत्तर- (C) लेहमान

17. पर्वतीय छायाकरण विधि में भू-आकृतियों पर किस दिशा से प्रकाश पड़ने की कल्पना की जाती है?

A) उत्तर-पूर्व B) पूर्व-दक्षिण C) उत्तर-पश्चिम D) दक्षिण-पश्चिम उत्तर देखें
उत्तर- (C) उत्तर-पश्चिम

18. छोटी, महीन एवं खण्डित रेखाओं की ढाल की दिशा में खींचकर उच्चावच प्रदर्शन की विधि को क्या कहा जाता है ?

A) स्तर रंजन B) पर्वतीय छायाकरण C) हैश्यूर D) तल चिह्न उत्तर देखें
उत्तर- (C) हैश्यूर

19. तल चिह्न की सहायता से किसी स्थान विशेष की मापी गई ऊँचाई को क्या कहा जाता है?

A) स्थानिक ऊँचाई B) त्रिकोणमितीय स्टेशन C) समोच्च रेखा D) विशेष ऊँचाई उत्तर देखें
उत्तर- (A) स्थानिक ऊँचाई

20. स्तर रंजन विधि के अन्तर्गत मानचित्रों में नीले रंग से किस भाग को दिखाया जाता है?

A) पर्वत B) पठार C) मैदान D) जल उत्तर देखें
उत्तर- (D) जल

21. हैश्यूर विधि में उच्चावच निरूपण से संबंधित नहीं हैं

A) छोटी रेखाएँ B) मोटी रेखाएँ C) महीन रेखाएँ D) खंडित रेखाएँ उत्तर देखें
उत्तर- (B) मोटी रेखाएँ

22. पर्वतीय छायाकरण के अंतर्गत हाल को प्रदर्शित किया जाता है

A) गहरी आभा से B) हलकी आभा से C) खाली छोड़कर D) समतल रेखाओं से उत्तर देखें
उत्तर- (A) गहरी आभा से

23. मानचित्र पर समोच्य रेखाओं को किस रंग से प्रदर्शित किया जाता है?

A) काला B) बैंगनी C) बादामी D) पीला उत्तर देखें
उत्तर- (C) बादामी

24. यदि समोच्च रेखाएँ दूर-दूर खींची गई हैं तो किस प्रकार की ढाल का प्रदर्शन होता है?

A) धीमी ढाल B) सीढ़ीनुमा हाल C) सागर तल D) खड़ी ढाल उत्तर देखें
उत्तर- (A) धीमी ढाल

25. हैश्यूर विधि में ढालू हिस्सा दिखाई देता है

A) काला B) बैंगनी C) बादामी  D) पीला उत्तर देखें
उत्तर- (A) काला

Geography Chapter 6 मानचित्र अध्ययन Class 10

मानचित्र अध्ययन के कोई भी प्रश्न अब आप बड़े आसानी से बना सकते है बस आप को इन प्रश्न को कई बार पढ़ लेना है और हमने QUIZ Format मे आप के परीक्षा के मध्यनाज़र इस पोस्ट को तैयार किया है class 10h geography मानचित्र अध्ययन इस पोस्ट मे दिए गए है तो अब आप को परीक्षा मे कोई भी मानचित्र अध्ययन के प्रश्न से डरने की जरूरत नहीं फट से उतर दे

सभी वीडियो  (YouTube Videos)  Click Here

मानचित्र अध्ययन Class 10 Quiz

हमारे DLS Education के द्वारा तैयार किये MCQs और Quiz को हल करने से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और अपने कमजोर बिंदुओं को सुधार सकते हैं।

Class 10th Social Science online prepration ऑनलाइन तैयारी और अच्छे अंक प्राप्त करें

ऑनलाइन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण MCQs और Quiz प्रदान कर रहे है और करेंगे ताकि आप परीक्षा (Class 10th Exam 2026) मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। हमारे कई छात्र हमारे Quiz के माध्यम से अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं और आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। बिलकुल मुफ्त

Leave a Comment