Bihar Board 10th 12th Sent-Up Sent up Exam Routine 2025–2026: कक्षा 10वीं 12वीं सेंटअप परीक्षा रूटीन जारी, यहाँ से करें डाउनलोड

Bihar Board 10th 12th Sent-Up Sent up Exam Routine : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने वर्ष 2026 की इंटरमीडिएट और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए सेंट-अप परीक्षा की तिथियाँ जारी कर दी हैं। जारी कार्यक्रम के अनुसार, इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की सैद्धांतिक सेंट-अप परीक्षा 19 नवंबर से आरंभ होकर 26 नवंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। वहीं, इंटर की प्रायोगिक परीक्षाएँ 27 से 29 नवंबर 2025 के बीच होंगी।

मैट्रिक (कक्षा 10) के छात्रों के लिए सेंट-अप परीक्षा 19 नवंबर से 22 नवंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी, जबकि उनकी प्रायोगिक परीक्षा 24 नवंबर 2025 को संपन्न होगी।

Class 10th Sent-Up Exam 2026 (Time Table) कक्षा 10 समय सारणी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने वर्ष 2026 की मैट्रिक (Class 10th) वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए Sent-Up परीक्षा 2026 की डेटशीट जारी कर दी है। यह परीक्षा 19 नवंबर से 22 नवंबर 2026 तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी।Bihar Board 10th 12th Sent-Up Sent up Exam Routine

पहली पाली सुबह 9:30 से 12:15 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक होगी। इस परीक्षा में भाषा, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और ऐच्छिक विषयों की परीक्षा ली जाएगी। जो विद्यार्थी Sent-Up परीक्षा में अनुपस्थित रहेंगे या असफल होंगे, वे मुख्य वार्षिक परीक्षा 2026 में उपस्थित नहीं हो सकेंगे। इसलिए सभी विद्यार्थियों को अपने विषयों की तैयारी समय पर पूरी कर Sent-Up परीक्षा में अनिवार्य रूप से सम्मिलित होना चाहिए। bihar board sent up exam 2026 time table

📅 तारीख🧭 पहली पाली (First Shift)🌇 दूसरी पाली (Second Shift)
19 नवंबर 2026
(बुधवार)
भाषा विषय (Language Subjects):
101-हिन्दी, 102-उर्दू, 103-बांग्ला, 104-फारसी (एकाधिक वैकल्पिक विषयों के लिए)
द्वितीय भारतीय भाषा (Second Indian Language):
105-हिन्दी, 106-उर्दू, 107-बांग्ला, 108-फारसी
20 नवंबर 2026
(गुरुवार)
112 – विज्ञान (Science) (केवल गैर-विज्ञान विद्यार्थियों के लिए)111 – सामाजिक विज्ञान (Social Science)
21 नवंबर 2026
(शुक्रवार)
112 – विज्ञान (Science) (केवल वैज्ञानिक विषयों के विद्यार्थियों के लिए)111 – सामाजिक विज्ञान (Social Science)
22 नवंबर 2026
(शनिवार)
ऐच्छिक विषय (Optional Subjects):
114-उच्च गणित, 115-अर्थशास्त्र, 116-अकाउंटेंसी, 117-विज्ञान, 118-गृह विज्ञान, 119-संगीत, 120-फाइन आर्ट, 121-अग्रिकल्चर, 122-संगीत वाद्य, 123-संगीत गान, 124-हिन्दी निबंध
वैकल्पिक विषय (Vocational Subjects):
127-सुरक्षा (Security), 128-पर्यटन (Tourism), 129-खुदरा प्रबंधन (Retail Management), 130-ऑटोमोबाइल, 131-इलेक्ट्रॉनिक्स, 132-सौंदर्य व स्वास्थ्य (Beauty & Wellness), 133-टेलीकॉम, 134-आईटी/आईटीईएस

Class 12th Sent-Up Exam 2026 (Time Table) कक्षा 12 समय सारणी

📆 तारीख (Date)🧭 पहली पाली (9:30 AM – 12:45 PM)🌇 दूसरी पाली (2:00 PM – 5:15 PM)
19 नवंबर 2025 (Wednesday)🔹 इंटर साइंस – फिजिक्स
🔹 इंटर आर्ट्स – फिलॉसफी
🔹 इंटर कॉमर्स – इंट्रप्रिन्योरशिप
🔹 इंटर आर्ट्स – पॉलिटिकल साइंस
🔹 इंटर कॉमर्स – अकाउंटेंसी
🔹 इंटर साइंस – केमिस्ट्री
20 नवंबर 2025 (Thursday)🔹 इंटर साइंस – मैथ्स
🔹 इंटर आर्ट्स – मैथ्स
🔹 इंटर आर्ट्स – ज्योग्राफी
🔹 इंटर साइंस – बायोलॉजी
🔹 इंटर कॉमर्स – बिजनेस स्टडीज
21 नवंबर 2025 (Friday)🔹 इंग्लिश (सभी संकायों के लिए)
(भाषा विषय समूह-1 के विद्यार्थियों हेतु)
🔹 हिंदी, उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी (सभी संकायों के लिए)
(भाषा विषय समूह-2 के विद्यार्थियों हेतु)
22 नवंबर 2025 (Saturday)🔹 कंप्यूटर साइंस🔹 वोकेशनल विषय – फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायो, एग्रीकल्चर, मैथ्स, हिस्ट्री, बीएस, अकाउंटेंसी
24 नवंबर 2025 (Monday)🔹 इंटर साइंस – एग्रीकल्चर
🔹 इंटर आर्ट्स – इकोनॉमिक्स
🔹 इंटर कॉमर्स – इकोनॉमिक्स
🔹 इंटर आर्ट्स – साइकोलॉजी
25 नवंबर 2025 (Tuesday)🔹 इंटर आर्ट्स – सोशियोलॉजी🔹 इंटर आर्ट्स – म्यूजिक
26 नवंबर 2025 (Wednesday)🔹 इंटर आर्ट्स – हिस्ट्री🔹 इंटर आर्ट्स – होम साइंस

⚠️ महत्वपूर्ण निर्देश (Important Instructions):

1️⃣ सेंट-अप परीक्षा में उपस्थित होना सभी छात्रों के लिए अनिवार्य है।
2️⃣ जो विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल नहीं होंगे, वे वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल नहीं हो पाएंगे।
3️⃣ परीक्षा का आयोजन विद्यालय स्तर पर बिहार बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाएगा।
4️⃣ सेंट-अप परीक्षा का परिणाम विद्यालय स्तर पर तैयार किया जाएगा। Class 12th Sent-Up Exam 2026

How to Download Bihar Board 10th 12th Sent Up Time Table 2026: मैट्रिक इंटर सेंट-अप परीक्षा रूटीन कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप भी बिहार बोर्ड की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने जा रहे हैं और Class 10th Sent Up Time Table 2026 डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान चरणों को फॉलो करें। इन स्टेप्स से आप कुछ ही मिनटों में 10th Sent Up Routine 2026 डाउनलोड कर पाएंगे।bihar board sent up exam 2026 time table

स्टेप 1: सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट 🔗 https://biharboardonline.com/ पर जाएं।

स्टेप 2: वेबसाइट पर पहुंचने के बाद, “Bihar Board 10th Sent Up Time Table 2026” या “Bihar Board 10th Sent Up Routine 2026” के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने मैट्रिक सेंट-अप परीक्षा 2026 से संबंधित एक नया पेज खुलेगा। यहाँ दिए गए Download या View Routine बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब Bihar Board 10th Sent Up Routine 2026 PDF आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा। इसके बाद आप निर्धारित रूटीन के अनुसार परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।Class 12th Sent-Up Exam 2026

Bihar Board Exam 2026 Important Links :

Objective Click Here
Model Set Click Here
Official Site Visit Now
Online Test Click Here
WhatsApp Channel Follow Now
YouTube ChannelSubscribe

Leave a Comment