All IPL match Watch Free : 12 भाषाओं में IPL का रोमांच: सिर्फ यहां से फ्री में देखें सारे मैच, ऐसा पहली बार हुआ
All IPL match Watch Free : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू हो रहा है। इस बार टूर्नामेंट के डिजिटल राइट्स Hotstar की जगह Jio Cinema को दिए गए हैं। उपयोगकर्ताओं की आईपीएल के अनुभव को दिलचस्प बनाने के लिए जियो सिनेमा स्ट्रीमिंग में कई नए फीचर जोड़ रहा है जो इस सीजन के आईपीएल में देखने को मिलेगा।
IPL से पल पल अपडेट लिए WhatsApp Group में जरूर जुड़ें
WhatsApp Group Join |
टूर्नामेंट 12 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध होगा, यूजर्स 360 डिग्री एंगल से मैच देख सकेंगे। इतना ही नहीं वे मैच देखने के लिए अपना पसंदीदा एंगल भी चुन सकते हैं।
सेलेक्ट कर सकेंगे, वो भी फ्री में अगली पोस्ट में आगे में जानेंगे कि इस बार आईपीएल यूजर्स इंटरनेट और टीवी पर कैसे देख पाएंगे। दोनों मीडिया पर किस प्रकार का लाभ मिलेगा।
जियो को डिजिटल, स्टार को टीवी अधिकार जियो ने आईपीएल के डिजिटल मीडिया अधिकार 20,500 करोड़ रुपये में खरीदे थे। वहीं, स्टार ने 23,575 करोड़ रुपए में टीवी राइट्स खरीदे। भारत के बाहर मीडिया अधिकारों की बिक्री के बाद, BCCI ने 5 साल के लिए IPL के अधिकार कुल 48,390 करोड़ रुपये में बेचे। यानी बीसीसीआई को एक मैच के करीब 3 करोड़ रुपए मिलेंगे। टीवी पर यूजर्स स्टार स्पोर्ट्स 1 और 3 पर मैच देख सकेंगे। वहीं, इंटरनेट पर जियो सिनेमा पर पूरा टूर्नामेंट देख सकेंगे।
यहां से पूरा टूर्नामेंट फ्री में देख सकेंगे
बीसीसीआई ने जियो सिनेमा को इस बार फ्री में आईपीएल दिखाने की इजाजत दे दी है। यूजर्स जियो सिनेमा पर टूर्नामेंट के पूरे 74 मैच फ्री में देख सकेंगे। इस से पहले
हॉटस्टार पर मैच देखने के लिए यूजर्स को एक प्रीमियम प्लान खरीदना पड़ा। यूजर्स को 4 के यानी अल्ट्रा एचडी क्वालिटी में मैच देखने के लिए अलग से खर्च नहीं करना पड़ेगा।
एक मैच के लिए कम से कम 2GB इंटरनेट
जियो की ओर से बताया गया कि मोबाइल पर आईपीएल मैच देखने के लिए यूजर्स का करीब 2 जीबी डेटा खत्म हो जाएगा। भारत में एक जीबी डेटा 14 रुपये में उपलब्ध है, 2 जीबी डेटा के लिए उन्हें 28 रुपये खर्च करने होंगे, लेकिन एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और जियो जैसे डेटा ऑपरेटर आईपीएल के दौरान विशेष रिचार्ज प्लान लेकर आते हैं। जिसमें यूजर्स को रेगुलर प्लान की कीमत में ज्यादा इंटरनेट मिलता है।
12 भाषाओं में उपलब्ध, 4K अल्ट्रा एचडी वीडियो क्वालिटी, 360 डिग्री व्यूइंग एंगल, जियो डाइव, क्लियर कमेंट्री Jio Cinema पर IPL स्ट्रीमिंग सुविधाएँ
भारत में 12 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध क्रिकेट मैच आमतौर पर हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में दिखाए जाते थे। इस बार के आईपीएल सीजन को करीब 12 भाषाओं में देखा जा सकेगा। इन भाषाओं में अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, गुजराती, भोजपुरी, उड़िया, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भी शामिल हैं। मैच के साथ ही अब मैच के दौरान आंकड़े भी हाइप मोड में होंगे. यदि आप अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करते हैं तो इस मोड में आपको खिलाड़ियों और टीमों के आंकड़े भी वास्तविक समय में दिखाई देंगे। और ग्राफिक्स भी आपके द्वारा चुनी गई भाषा में होंगे। यानी आप चाहें तो खिलाड़ियों के आंकड़े और ग्राफिक्स भोजपुरी या मराठी में भी देख सकेंगे.
टूर्नामेंट के पूरा शेडूल देखने के लिए यहाँ क्लिक करें