Bihar Board Hindi Grammar Alankaar Objective || बिहार बोर्ड हिंदी व्याकरण अलंकार – परिभाषा भेद, उदहारण और वस्तुनिस्ट प्रश्न

Bihar Board Hindi Grammar Alankaar Objective : यदि आप बिहार बोर्ड के छात्र है तो आप सभी को इ बात की जानकरी होनी चाहिए की पिछेले कुछ वर्ष से हिंदी के परीक्षा में अलंकर के भी प्रश्न देखने को मिलता है जिसके लिए मंटू सर के द्वारा अलकार के बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न निचे तैयार किया गया है

हिंदी व्याकरण (अलंकार )

अलंकार : 30 बहुविकल्पीय प्रश्न

1. ‘तरनि-तनूजा तट तमाल तरुवर बहु छाए।’ इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?

A) यमक B) अनुप्रास C) श्लेष D) उपमा उत्तर देखें
Ans. B) अनुप्रास

2. ‘कनक-कनक ते सौ गुनी, मादकता अधिकाय।’ में कौन-सा अलंकार है?

A) यमक B) अनुप्रास C) श्लेष D) रूपक उत्तर देखें
Ans. A) यमक

3. ‘रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून। पानी गए न ऊबरै, मोती, मानुष, चून।।’ इन पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है?

A) यमक B) श्लेष C) उत्प्रेक्षा D) रूपक उत्तर देखें
Ans. B) श्लेष

4. ‘पीपर पात सरिस मन डोला।’ में कौन-सा अलंकार है?

A) रूपक B) उपमा C) उत्प्रेक्षा D) अतिशयोक्ति उत्तर देखें
Ans. B) उपमा

5. ‘मुख-चंद्र’ में कौन-सा अलंकार है?

A) उपमा B) रूपक C) उत्प्रेक्षा D) श्लेष उत्तर देखें
Ans. B) रूपक

6. ‘उस काल मारे क्रोध के तन काँपने उनका लगा। मानो हवा के जोर से सोता हुआ सागर जगा।।’ इन पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है?

A) उत्प्रेक्षा B) रूपक C) उपमा D) यमक उत्तर देखें
Ans. A) उत्प्रेक्षा

7. ‘आगे नदिया पड़ी अपार, घोड़ा कैसे उतरे पार। राणा ने सोचा इस पार, तब तक चेतक था उस पार।।’ में कौन-सा अलंकार है?

A) उपमा B) रूपक C) अतिशयोक्ति D) श्लेष उत्तर देखें
Ans. C) अतिशयोक्ति

8. जहाँ एक ही वर्ण की आवृत्ति बार-बार होती है, वहाँ कौन-सा अलंकार होता है?

A) यमक B) श्लेष C) अनुप्रास D) उपमा उत्तर देखें
Ans. C) अनुप्रास

9. ‘तीन बेर खाती थी, वे तीन बेर खाती हैं।’ में कौन-सा अलंकार है?

A) अनुप्रास B) श्लेष C) यमक D) रूपक उत्तर देखें
Ans. C) यमक

10. जहाँ उपमेय में उपमान का अभेद आरोप किया जाए, वहाँ होता है:

A) उपमा अलंकार B) रूपक अलंकार C) उत्प्रेक्षा अलंकार D) मानवीकरण अलंकार उत्तर देखें
Ans. B) रूपक अलंकार

11. ‘हरिपद कोमल कमल से।’ इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?

A) यमक B) उपमा C) रूपक D) श्लेष उत्तर देखें
Ans. B) उपमा

12. ‘मेघ आए बड़े बन-ठन के, सँवर के।’ में कौन-सा अलंकार है?

A) उपमा B) रूपक C) मानवीकरण D) अतिशयोक्ति उत्तर देखें
Ans. C) मानवीकरण

13. ‘काली घटा का घमंड घटा।’ पंक्ति में निहित अलंकार बताएँ।

A) यमक B) उपमा C) उत्प्रेक्षा D) रूपक उत्तर देखें
Ans. A) यमक

14. जहाँ उपमेय में उपमान की संभावना प्रकट की जाए, वहाँ कौन-सा अलंकार होता है?

A) उपमा B) रूपक C) उत्प्रेक्षा D) श्लेष उत्तर देखें
Ans. C) उत्प्रेक्षा

15. ‘चारु चंद्र की चंचल किरणें, खेल रहीं हैं जल-थल में।’ में कौन-सा अलंकार है?

A) श्लेष B) यमक C) अनुप्रास D) उपमा उत्तर देखें
Ans. C) अनुप्रास

16. ‘चरण-कमल बंदौ हरि राइ।’ में कौन-सा अलंकार है?

A) श्लेष B) उपमा C) रूपक D) अतिशयोक्ति उत्तर देखें
Ans. C) रूपक

17. काव्य की शोभा बढ़ाने वाले तत्वों को क्या कहते हैं?

A) रस B) छंद C) अलंकार D) गुण उत्तर देखें
Ans. C) अलंकार

18. ‘फूल हँसे कलियाँ मुसकाईं।’ में कौन-सा अलंकार है?

A) मानवीकरण B) यमक C) श्लेष D) रूपक उत्तर देखें
Ans. A) मानवीकरण

19. ‘हनुमान की पूँछ में लगन न पाई आग, लंका सिगरी जल गई गए निशाचर भाग।’ में कौन-सा अलंकार है?

A) अतिशयोक्ति B) श्लेष C) यमक D) वक्रोक्ति उत्तर देखें
Ans. A) अतिशयोक्ति

20. ‘मखमल के झूल पड़े, हाथी-सा टीला।’ में कौन-सा अलंकार है?

A) रूपक B) उपमा C) उत्प्रेक्षा D) मानवीकरण उत्तर देखें
Ans. B) उपमा

21. जब कोई शब्द एक ही बार प्रयुक्त हो, पर उसके अर्थ एक से अधिक हों, तो वह कहलाता है:

A) यमक B) अनुप्रास C) श्लेष D) रूपक उत्तर देखें
Ans. C) श्लेष

22. ‘मधुर-मधुर मुसकान मनोहर, मनुज वेश का उजियाला।’ में अलंकार है:

A) यमक B) अनुप्रास C) उपमा D) उत्प्रेक्षा उत्तर देखें
Ans. B) अनुप्रास

23. ‘कहती हुई यों उत्तरा के नेत्र जल से भर गए। हिम के कणों से पूर्ण मानो हो गए पंकज नए।।’ में कौन-सा अलंकार है?

A) रूपक B) उपमा C) उत्प्रेक्षा D) मानवीकरण उत्तर देखें
Ans. C) उत्प्रेक्षा

24. ‘सिर फट गया उसका वहीं, मानो अरुण रंग का घड़ा।’ में अलंकार है:

A) उपमा B) रूपक C) उत्प्रेक्षा D) श्लेष उत्तर देखें
Ans. C) उत्प्रेक्षा

25. ‘जेते तुम तारे, तेते नभ में न तारे हैं।’ इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?

A) उपमा B) रूपक C) यमक D) श्लेष उत्तर देखें
Ans. C) यमक

26. अलंकार के मुख्य भेद कितने हैं?

A) दो B) तीन C) चार D) पाँच उत्तर देखें
Ans. A) दो (शब्दालंकार और अर्थालंकार)

27. ‘हाय! फूल-सी कोमल बच्ची, हुई राख की थी ढेरी।’ में कौन-सा अलंकार है?

A) रूपक B) श्लेष C) यमक D) उपमा उत्तर देखें
Ans. D) उपमा

28. ‘आए महंत बसंत।’ में कौन-सा अलंकार है?

A) रूपक B) उपमा C) श्लेष D) उत्प्रेक्षा उत्तर देखें
Ans. A) रूपक

29. ‘उदित उदयगिरि-मंच पर, रघुवर-बाल-पतंग।’ में कौन-सा अलंकार है?

A) उपमा B) रूपक C) उत्प्रेक्षा D) मानवीकरण उत्तर देखें
Ans. B) रूपक

30. ‘खिली हुई हवा आई, फिरकी-सी आई, चल गई।’ पंक्ति में अलंकार है:

A) उत्प्रेक्षा B) उपमा C) अनुप्रास D) यमक उत्तर देखें
Ans. B) उपमा

यदि आप सभी उपर दिए गए सभी प्रश का सही से याद कर लेते है तो आप सभी को बिहार बोर्ड के परीक्षा में किसी भबी तरह का दिक्कत नहीं आएगी इसके साथ साथ निचे अलंकार के बारे में विस्तृत जानकारी दिया हुआ है जिससे आप सभी को बहुत ही लाभ होगा तो आप इस लेख को अंतिम तक आवश्य पढ़े

Bihar Board Hindi Grammar Alankaar Objective 🔹 अलंकार की परिभाषा (Definition of Alankar)

जब किसी वाक्य या कविता में शब्दों और अर्थों की शोभा बढ़ाने के लिए विशेष ढंग से प्रयोग किया जाता है, तो उसे अलंकार कहते हैं।

👉 सरल शब्दों में:
अलंकार वह उपकरण है जो किसी वाक्य या कविता को आकर्षक, मधुर और प्रभावशाली बनाता है

🔹 अलंकार के दो मुख्य भेद (Main Types of Alankar)

अलंकारों को दो मुख्य भागों में बाँटा गया है 👇

  1. शब्दालंकार (Shabd Alankar) – जब भाषा की शब्द-सज्जा से सौन्दर्य बढ़ता है।
  2. अर्थालंकार (Arth Alankar) – जब भाषा के भाव या अर्थ से सौन्दर्य उत्पन्न होता है।

🔹 निष्कर्ष (Conclusion)

अलंकार हिन्दी काव्य और भाषा की आत्मा है। यह शब्दों और भावों को सौन्दर्य का रूप देता है। बिना अलंकार के भाषा फीकी और नीरस लगती है, जबकि अलंकार उसे जीवंत, आकर्षक और मधुर बनाते हैं। इसलिए कहा गया है —

“अलंकार रहित कविता ऐसी है जैसे फूल बिना सुगंध के।”


Leave a Comment