Class 10 Subjective Hindi varnikaa poetry Chapter 1 दही वाली मंगम्मा: हिंदी (Hindi Exam) विषय के दूसरे किताब वर्णिका के काव्य खंड के अंतर्गत आने वाले जितने भी चैप्टर से उन सभी के महत्वपूर्ण सब्जेक्टिव प्रश्नों (Important Subjective Questions) का सेट आप लोग को बिल्कुल मुफ्त में दिया जा रहा है मंटू सर Mantu Sir(Dls Education) के द्वारा इस सेट में कई सारे महत्वपूर्ण सब्जेक्टिव प्रश्न (Subjective Questions) उपलब्ध है और साथी ऐसे प्रश्नों को भी शामिल किया गया है इस सेट में जो कि कई बार परीक्षा के दौरान पूछे जा चुके हैं
पहले अगर आप भी अपने परीक्षा की तैयारी (Hindi Exam Prepration) कर रहे हैं तो इन इस सब्जेक्टिव सेट (Subjective Set) से तैयारी जरूर करें ताकि आप ज्यादा ज्यादा प्राप्त कर पाए आप लोगों को इस सेट में कई सारे महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Questions) मिलेंगे जो की परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण बनी का हिंदी (Hindi Exam) काव्य खंड के पहले चैप्टर के महत्वपूर्ण सब्जेक्टिव प्रश्नों(Important Subjective Questions) का सेट बिल्कुल मुफ्त में मिल रहा है
इसे जरूर पढ़े
Class 10 Subjective Hindi varnikaa poetry Chapter 1 दही वाली मंगम्मा
प्रश्न एवं उनके उत्तर
वर्णिका:(चंद्रिका) 1. दही वाली मंगम्मा
प्रश्न 1.मंगम्मा को अपनी बहू के साथ किस बात को लेकर विवाद था?
उत्तर – मंगम्मा को अपनी बहू के साथ स्वतंत्रता की होड़ के कारण विवाह था। वह चाहती थी की बहू उसकी अनुसार चले उसके पति को जन्म देने वाली तथा लालन-पालन करने वाली वही है, इसलिए बहू का उसे पर कोई हक नहीं है जबकि बहू का मानना था कि वह मेरा पति, रक्षक तथा मेरा सहारा है इसलिए पति पर मेरा पूरा हक है। साथ ही मंगम्मा पोता पर भी अपना ही हक मानती थी
इसलिए जब कभी बहु पुत्र की शैतानी पर मारपीट करती थी तो मंगम्मा उसका विरोध करती थी तात्पर्य यह है कि मंगम्मा बेटा और पोता पर से अपना अधिकार छोड़ना नहीं चाहती थी। उसका कहना था कि मेरा बेटा मेरा है और मेरा पति मेरा होना चाहिए अधिकार की लड़ाई थी।
प्रश्न 2. रंगप्पा कौन था और वह मंगवा से क्या चाहता था?
उत्तर – रंगप्पा मंगवा के गांव का ही एक शौकीन मिजाज का जुआरी था। वह मंगम्मा से कर्ज मांगता था साथ ही वह मैग्मा के साथ अवैध संबंध बनाना चाहता था।इसलिए वह मंगम्मा का पीछा करता था। उसने अमराई के कुएं के पास उसका हाथ, उसके घर वाले से भी ज्यादा हक के साथ पकड़ लिया था। जिस कारण मंगम्मा को कहना पड़ा “क्या बात है” रंगप्पा! आज बड़े रंग में हो। ऐसा अच्छापान देखने को तुम मेरे घर वाले हो क्या? मंगम्मा के पास कुछ पैसे थे जिसे रंगप्पा किसी तरह से प्राप्त करना चाहता था।
प्रश्न 3. बहू ने सास को मनाने के लिए कौन- सा तरीका अपनाया?
उत्तर- बहु को जब पता चला कि उसकी सास मंगम्मा के गांव के ही रंगप्पा नाम के आदमी को पैसे देने वाली है। तो उसने अपने पुत्र को दादी के पास यह कह कर भेज दिया कि, मैं तुम्हारे साथ ही रहूंगा। मैं कभी भी अपने मां-बाप के पास नहीं जाऊंगा। बहु जानती थी कि पोता के प्रति मंगम्मा की कमजोरी है।वह उसे चुरा कर मिठाई देती थी।
इसलिए बहू ने यह सीख कर भेजो कि माता-पिता ने मुंह मोड़ लिया है ”मैं तो हूं। तुम चिंता मत करो।” कुछ दिन गुजारने के बाद बच्चे ने उसके साथ बेंगलुरु जाने की जिद पकड़ ली। उसी क्षण बहू एवं बेटे ने अपनी गलती स्वीकार कर ली। बहू ने कहा इतनी धूप में इस उम्र में तुम क्यों बाहर जाती हो? भला कितने दिन काम कर सकोगी। घर में ही खाना पीना बनाकर मालकिन की तरह रहो। दही बेचने का काम में देख लेती हूं। इसी प्रकार बहू ने अपने पुत्र को उसके पास भेज कर उसे मनाने का तरीका अपनाया।
प्रश्न 4. इस कहानी का कथावाचक कौन है? उसका परिचय दीजिए।
उत्तर- प्रस्तुत कहानी का कथावाचक श्रीनिवास जी हैं जिनका पूरा नाम मस्ती वेंकटेश अयंगर है।इनका जन्म कर्नाटक प्रांत के कोलार नामक स्थान में 6 जून 1891 ईस्वी में हुआ था। श्रीनिवास कन्नड़ साहित्य के प्रतिष्ठित रचनाकारों में अत्यंत अन्यतम माने जाते थे। इन्होंने साहित्य के विभिन्न विधाओं कविता, नाटक, आलोचना, जीवन- चरित्र आदि में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
साहित्य अकादमी ने उनके कहानी – संकलन को पुरस्कृत किया है। दही वाली मंगम्मा कहानी कन्नड़ कहानी (नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया) से सांभर ली गई है। इस कहानी के अनुवादक बी.आर. नारायण है।
प्रश्न 5.मंगम्मा का चरित्र चित्रण करें।
उत्तर-मंगम्मा इस कहानी की नायिका है जो पति द्वारा अपेक्षित रही। है वह विधवा है और दही बेचकर परिवार का भरण – पोषण करती है। वह खुले दिल की है। वह अपना हर अनुभव या सुख-दुख लेखक की पत्नी को सुनती रहती है। वह कर्मनिस्ट एवं व्यवहार कुशल नारी है।उसका पति दूसरी औरतों के पीछे लग रहा था। फिर भी उसकी परवाह किए बगैर पत्नी का दायित्व निभाती रही। वह स्वतंत्रता प्रिय थी।परिवार पर अपना वर्चस्व रखना चाहती थी जिस कारण बस बहु से विरोध का सामना करना पड़ता था।
Hindi varnikaa poetry Chapter 1 दही वाली मंगम्मा Subjective
दही वाली मंगम्मा के कोई भी प्रश्न अब आप बड़े आसानी से बना सकते है बस आप को इन प्रश्न को कई बार पढ़ लेना है और हमने QUIZ Format मे आप के परीक्षा के मध्यनाज़र इस पोस्ट को तैयार किया है class 10th दही वाली मंगम्मा इस पोस्ट मे दिए गए है तो अब आप को परीक्षा मे कोई भी दही वाली मंगम्मा के प्रश्न से डरने की जरूरत नहीं फट से उतर दे
सभी वीडियो (YouTube Videos) Click Here
हिन्दी Class 10 Subjective
हमारे DLS Education के द्वारा तैयार किये Model Set हल करने से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और अपने कमजोर बिंदुओं को सुधार सकते हैं।
Class 10th Hindi online Preparation ऑनलाइन तैयारी और अच्छे अंक प्राप्त करें
ऑनलाइन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण Hindi Subjective Set और Quiz प्रदान कर रहे है और करेंगे ताकि आप परीक्षा (Class 10th Exam 2025) मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। हमारे कई छात्र हमारे Quiz के माध्यम से अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं और आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। बिलकुल मुफ्त
S.N | CLASS 10TH HINDI वर्णिका (हिन्दी) काव्य खंड OBJECTIVE 2025 |
1 | दही वाली मंगम्मा Click Here |
2 | ढहते विश्वास Click Here |
3 | माँ Click Here |
4 | नगर Click Here |
5 | धरती कब तक घूमेगी Click Here |