BSEB  Class 11th Admission 2023 | इस  तारीख से किया जायेगा आवेदन | बिहार बोर्ड ने दिया ऑफिशल जानकारी

BSEB  Class 11th Admission 2023 | इस  तारीख से किया जायेगा आवेदन | बिहार बोर्ड ने दिया ऑफिशल जानकारी

WhatsApp Group में जुड़े

Daily Online Test(Mantu Sir)

मैट्रिक परीक्षा PDF Download

Bihar Board Class 11th Admission 2023-25  : बिहार बोर्ड से कक्षा दसवीं की परीक्षा में पास हुए सभी छात्र छात्राएं कक्षा 11वीं में एडमिशन को लेकर काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं |आपको बता दें कि बिहार बोर्ड के द्वारा वर्ष 2023 से 25 के लिए इंटर में नामांकन के लिए ऑफिशियल जानकारी दिया गया है | जिसको आप सभी OFSS के ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं | आवेदन करने की पूरी जानकारी इस पोस्ट में नीचे दिया गया है इसलिए इस पोस्ट को अंतिम तक जरूर पढ़ें….. जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके |

इस दिन से होगा आवेदन BSEB  Class 11th Admission 2023-25

बिहार बोर्ड के द्वारा मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल महीने में जारी कर दिया गया था | उसके बाद से बिहार बोर्ड इंटर में एडमिशन शुरू कर दिया गया |  सभी स्कूल और कॉलेजों के प्रधानाध्यापक के पास OFSS वेबसाइट का यूजर आईडी और पासवर्ड दे दिया गया है |  अब बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर एडमिशन का ऑनलाइन फॉर्म 17 May को जारी कर दिया जाएगा जिसके बाद सभी छात्र और छात्राएं अपना अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे | 

Bihar Board Class 11th Admission 2023-25

 

OFSS Bihar Inter Admission 2023-25 इस तरह से करें आवेदन

आपको बता दें कि बिहार बोर्ड के द्वारा पिछले 3 वर्षों से कक्षा 11वीं में एडमिशन के लिए कक्षा दसवीं में पास  हुए सभी छात्र छात्राओ OFSS के ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भराया जाता  है | उसके बाद बिहार बोर्ड के द्वारा तीन बार मेरिट लिस्ट जारी किया जाता है जिसके अनुसार से छात्र छात्राओं को उनका कॉलेज दिया जाता है | अगर किसी छात्र या छात्रा का 1st merit list में नाम नहीं आता है तो  उनका नाम 2nd नहीं तो 3rd मेरिट लिस्ट में आता है | आप सभी को आवेदन किस तरह करना है इसका पूरा जानकारी निचे दिया गया है तो पूरी पोस्ट को आवश्य पढ़े……

आवेदन करने के लिए आप सभी को बिहार बोर्ड के ऑफिशियल पोर्टल OFSS (Oracle Financial Services Software Ltd ) पर जाकर आवेदन करना होगा आवेदन करते समय आपको कम से कम 10 और अधिक से अधिक 20 कॉलेज अथवा हाई स्कूल का चयन करना होगा | जिसमें आप अपना नामांकन लेना चाहते हैं|  नामांकन लेने के लिए पूरी जानकारी नीचे दिया गया है जिसको आप अंतिम तक अवश्य पढ़ें ..

 

OFSS Bihar Inter Admission 2023-25 आवेदन शुल्क 

 बिहार बोर्ड से कक्षा 11वीं में एडमिशन के लिए सभी छात्र छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करते समय ₹350 का भुगतान करना होगा |  जिसके बाद आपका आवेदन मान्य होगा नहीं तो आपका आवेदन मान्य नहीं होगा

आवेदन करते समय आप सभी को बहुत सारी डाक्यूमेंट्स की भी आवश्यकता होगी जिसकी पूरी लिस्ट नीचे दी गई है | 

OFSS Bihar Inter Admission 2023 पिछले वर्षो का कट -ऑफ

अगर आप भी बिहार बोर्ड से 2023 से 25 के लिए इंटर में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप सभी को सबसे पहले यह जान लेना आवश्यक है कि इंटर एडमिशन के लिए पिछले वर्ष बिहार बोर्ड का कितना कटऑफ पर  छात्रों का चयन किया गया था | कटऑफ ( cut-off)  देखने के लिए नीचे लिंक दिया गया है जिस पर आप क्लिक करके जिस कॉलेज अथवा स्कूल में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं उस कॉलेज अथवा स्कूल का कटऑफ ( cut-off)  देख सकते हैं |  और अपना एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं

OFSS Bihar Inter Admission 2023-25 आवश्यक डॉक्यूमेंट 

  1. TC / SLC ( Original )
  2. Invitation Letter ( इन्विटेशन लेटर डाउनलोड )
  3. 10th Marksheet
  4. Provisional Certificate
  5. Charactor Certificate
  6. Cast Certificate
  7. Income Certificate
  8. Aadhar Card
  9. Pasport Size Colour Photo
  10. Other Documents (as per school rules
  11. Bank PassBook  

कब से होगा ऑनलाइन आवेदन 

बिहार बोर्ड के द्वारा मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल महीने में जारी कर दिया गया था | उसके बाद से बिहार बोर्ड इंटर में एडमिशन शुरू कर दिया गया |  सभी स्कूल और कॉलेजों के प्रधानाध्यापक के पास OFSS वेबसाइट का यूजर आईडी और पासवर्ड दे दिया गया है |  अब बिहार बोर्ड के द्वारा इंटर एडमिशन का ऑनलाइन फॉर्म 17 May को जारी कर दिया जाएगा जिसके बाद सभी छात्र और छात्राएं अपना अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे | 

यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन 

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे आपको बहुत सारी लिंक दिया गया है जिस पर आप क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Name of the Board Bihar School Examination Board (BSEB)
OFSS Bihar Board Inter (11th) Admission Notification Release Date 17 May 2023
Intermediate 2022 cut-off (First Selection) / इंटरमीडिएट 2022 कट-ऑफ (प्रथम चयन)  Click Here
Intermediate 2022 cut-off (Second Selection) / इंटरमीडिएट 2022 कट-ऑफ (द्वितीय चयन)  Click Here
Intermediate 2022 cut-off (Third Selection) / इंटरमीडिएट 2022 कट-ऑफ (तृतीय चयन)  Click Here
Last Date of to Apply Online Updated  Soon
Admission help line number 0612-2230009
Official Website  Click Here
Official  WebSite   CLICK HERE 
आर्टिकल का प्रकार Admission
कक्षा (Class ) 11वीं
शैक्षणिक सत्र 2023-2025
Required Educational Qualification? 10th Passed
Apply date  17 मई, 2023 से आवेदन प्रक्रिया को शुुर किया जायेगा।
Last Date  Updated Soon
आवेदन शुल्क 350 रुपये
Selection Process
Merit Wise
Detailed Information Please Read The Article Completely.

 

Bihar Board Matric Pass Scholarship 2023 | जल्दी करें आवेदन बिहार बोर्ड से 10वीं पास सभी लड़का,लड़की को 10,000 रुपयो की प्रोत्साहन राशि 

Leave a Comment