19 march English Question paper 2025 : यदि आप बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा कक्षा-11वीं के वार्षिक परीक्षा दे रहे है और आप सभी बोर्ड के द्वारा आयोजित हिंदी विषय के परीक्षा के प्रश्नपत्र को ढूंढ रहें है तो आप एक दम सही जगह आये हुए है। आप सभी को बता दें की बोर्ड के द्वारा क्लास 11th ले वार्षिक परीक्षा का आयोजन स्कूल स्तर पर दिनांक 17 मार्च से हो रहा है। जिसमे बोर्ड के द्वारा परीक्षा का आयोजन दो पालियो में हो रहा है। जिसका प्रथम पाली सुबह में 9 : 30 से वही दूसरी पाली के परीक्षा का आयोजन दोपहर में 02 : 00 से हो रहा है।
बोर्ड के द्वारा आज दिनक 19 मार्च को प्रथम पाली में हिंदी विषय के परीक्षा का आयोजन होना है। और दूसरी पाली में ENGLISH के परीक्षा का आयोजन किया जाना है। आज के इस लेख में हम आपके साथ कक्षा 11 के English विषय के परीक्षा का विल्कुल सही सही उत्तर साझा कर रहे है जो अपक्व परीक्षा के दृश्टिकोण से बहुत ही लाभदायक रहने वाला है। जिसेक माध्यम से आप सभी अपने परीक्षा में बेहतर अंक हाशिल कर सकते है Class 11th English Viral Question Paper
इसे जरूर पढ़े
19 March Class 11th English Answer Key
CLASS 11TH
Annual exam 2025
SESSION
2024-26
SUBJECT/CODE
English -121, 327
EXAM DATE
19/03/2025
SITTING
1st SHIFT
TIME
09:30 – 12:45 PM
Bihar Board 11th Final Exam 2025
बिहार बोर्ड द्वारा इस वर्ष 11वीं वार्षिक परीक्षा 17 मार्च से 25 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा आपके ही स्कूल या कॉलेज में होगी। इस बार बिहार बोर्ड के कक्षा –11वीं के वार्षिक परीक्षा में कुल 100 ओब्जेक्टिव प्रश्न और विषायनिष्ठ प्रहसन पूछा हुआ है जिसमे से आप सभी को केवल आधे प्रश्न का ही उत्तर देना है 19 march English Question paper 2025
आपको बता दें कि इस बार भी ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्न दोनों शामिल होंगे। वार्षिक परीक्षा में करीब 50% सब्जेक्टिव प्रश्न और 50% ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे। जो दोगुने विकल्प के साथ आया हुआ है यानि की आप सभी को मात्र आधे प्रश्न का ही उत्तर देना हैहमने आपके लिए ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के उत्तर नीचे उपलब्ध कराए हैं। इससे आपको अपने उत्तरों का मिलान करने, परीक्षा की तैयारी करने और यह जानने में आसानी होगी कि आपने कितने अंक प्राप्त किए हैं।
Class 11th English Answer Key
इसके अलावा, अगर आप परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी चाहते हैं या दूसरे विषयों की उत्तर कुंजी देखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Class 11th English Viral Question Paper (OBJ & SUB)
बिहार बोर्ड 11वीं वार्षिक परीक्षा के लिए आपको उत्तर पुस्तिका दी जाती है, साथ ही ओएमआर शीट भी प्रदान की जाती है। इसमें व्यक्तिगत जानकारी के साथ सही तरीके से उत्तर भरना आवश्यक होता है।उत्तर पुस्तिका में आपको ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के उत्तर भी भरने होते हैं, जिससे आपको परीक्षा में अंक प्रदान किए जाते हैं। इसलिए सभी प्रश्नों के उत्तर ध्यानपूर्वक और सही तरीके से दें। 19 MarchClass 11th English Answer KeyDownload Pdf