Ulefone Armor 17 Pro Phone Lunch | आ गाय सबसे धाकड़ मोबाइल फोने | पानी मे गिरने और पटकने से भी कुछ नही होगा
इसे जरूर पढ़े
Daily Test के लिए Telegram Group में जुड़े
Ulefone Armor 17 Pro Phone Lunch | आ गाय सबसे धाकड़ मोबाइल फोने | पानी मे गिरने और पटकने से भी कुछ नही होगा
Ulefone Armor 17 Pro Phone Lunch :- मजबूत स्मार्टफोन बाजार में उभरते हुए ब्रांडों में से एक है| और इस सेगमेंट में कुछ सबसे विचित्र उपकरणों के निर्माण के लिए जाना जाता है| चाहे वह दुनिया का सबसे लाउड स्मार्टफोन हो या इन-बिल्ट TWS ईयरबड्स होल्डर वाला रफ एंड टफ स्मार्टफोन. ब्रांड ने अब Ulefone Armor 17 Pro लॉन्च किया है,
जिसके बारे में उसका दावा है कि यह एक लक्ज़री रग्ड स्मार्टफोन है. तो आइए जानते हैं क्या है इसमें खास इसके लिये पोस्ट को अन्तिम तक जरुर पढे ……..
पल पल Update रहने के लिए हमारे WhatsApp Group से जरूर जुड़े
WhatsApp Group |
Ulefone Armor 17 Pro Specifications
Ulefone Armor 17 Pro Phone Lunch :- आमतौर पर, रग्ड डिवाइस मुख्य रूप से विभिन्न पेशेवर- या सैन्य-ग्रेड प्रवेश-सुरक्षा रेटिंग वाले होते हैं\|उपकरणों को कठिन बनाना आमतौर पर उन सुविधाओं की कीमत पर आता है जिनकी आमतौर पर एक आधुनिक स्मार्टफोन से अपेक्षा की जाती है|
हालांकि, आर्मर 17 प्रो यह समझौता नहीं करता है क्योंकि इसमें अभी भी FHD + रिजॉल्यूशन (1080 x 2408) और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच का LCD डिस्प्ले है. डिस्प्ले में वाटर-ड्रॉप नॉच है जिसमें 16MP कैमरा सिस्टम है|Ulefone Armor 17 Pro Phone Lunch
Ulefone Armor 17 Pro Powerful Battery
Ulefone Armor 17 Pro Phone Lunch :- इस मोबाइल फोन की बात करें तो यह बहुत ही विचित्र मोबाइल है इस मोबाइल फोन में 10000amh ki power full बैटर दिया गया है जो की काम से काम तीन दिन तक एक बार चार्ज करने पर चलता रहेगा इसके साथ साथ उसको चार्ज करने के लिए 65W का फास्ट चार्जर भी दिया गया हैं |Ulefone Armor 17 Pro Phone Lunch
इसे भी जरूर पढ़े :- Oppo F19 Big Discount | ₹15,000 की तगड़ी छूट! सस्ता मिल रहा Oppo का ये सबसे हल्का स्मार्टफोन, रात 12 बजे तक आखिरी मौका
डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 द्वारा सुरक्षित है, जबकि डिवाइस की बॉडी पारंपरिक रग्ड IP68/69K/MIL-STD-810G सर्टिफिकेशन का दावा करती है. हुड के तहत, स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो जी 99 है, जो बेहतर ऊर्जा दक्षता के साथ 6 एनएम आधारित चिपसेट है|
डिवाइस में 5,380mAh की बैटरी है, जो कि किसी रग्ड डिवाइस पर मिलने वाली उच्चतम क्षमताओं में से नहीं है, हालांकि, इसमें 66W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग है जो इस सेगमेंट में काफी दुर्लभ विशेषताएं हैं|Ulefone Armor 17 Pro Phone Lunch
Ulefone Armor 17 Pro Camera & Price
Ulefone Armor 17 Pro Phone Lunch :- दोस्तो जैसा की हमने आपको अभी बताया कि यह मोबाइल बहुत ही विचित्र है तो इस बात में कोई शक नही हैं |की यह इस मोबाइल फोन में 100MP का कैमरा दिया गया है| इसके साथ साथ इसका शेल्फी कैमरा भी 32MP का है| जो की इसके परफॉर्मेंस को काफी ज्यादा बनाता है|Ulefone Armor 17 Pro Phone Lunch
कहा से खरीद सकते है
Ulefone Armor 17 Pro Phone Lunch :- दोस्तो अब आपके मन में यह सवाल खड़ा हो रहा होगा की इस जबरदस्त फोन को आखिर में हम कहा से खरीद सकते है और इसका प्राइस कितना होगा तो हम आपको बता दे की आप इस फोन को ऑनलाइन खरीद सकते है|
और इसके प्राइस की बात करें तो यह फोन आप सभी को डिवाइस में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है, और वर्चुअल रैम का विस्तार 5GB तक संभव है. Ulefone Armor 17 Pro के इस विन्यास की कीमत 499.98 अमेरिकी डॉलर (करीब 42 हजार रुपये) है और इसे अलीएक्सप्रेस के माध्यम से खरीदा जा सकता है| Ulefone Armor 17 Pro Phone Lunch
इसे भी पढ़े :- शाओमी ने लॉन्च किया ‘रेडमी A1+ : इसमें 6.52 इंच की HD+ स्क्रीन, 5000mAh बैटरी मिलेगी