New Low Price Motorola Phone Lunch |  मोटोरोला ने लॉन्च किया लो-बजट 4G स्मार्टफोन, 4GB RAM+64GB स्टोरेज के साथ 2 कलर ऑप्शन में मिलेगा

0

WhatsApp Group में जुड़े

Daily Test के लिए Telegram Group में जुड़े

New Motorola Phone Lunch |  मोटोरोला ने लॉन्च किया लो-बजट 4G स्मार्टफोन, 4GB RAM+64GB स्टोरेज के साथ 2 कलर ऑप्शन में मिलेगा यह धाकड़ Mobile Phone 

New Low Price Motorola Phone Lunch :- Motorola ने अपना नया लो-बजट 4G स्मार्टफोन मोटो e22s इंडिया में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 8,999 रुपए है। इस फोन में मीडियाटेक चिपसेट मिल रहा है। इसकी बिक्री बहुत ही तेजी से चल रहा है ,तो मेरे प्यारे साथियो अगर आप सभी भी इस समय मोबाइल फ़ोन लेने की सोच रहे है तो यह फ़ोन आप सभी काफी ही अच्छा है, इसे बारे में पूरा जानकारी के लिए पोस्ट को अंतिम तक जरूर पढ़े ……

मोटो e22s स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप और एक फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है। यह डिवाइस एंड्रॉइड – 12 पर चलेगा। मोटो e22s को हाल ही में लॉन्च हुए मोटो e32 और e32s के बाद लॉन्च किया गया है। मोटो e32 को 10,499 रुपए और e32s को 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।New Low Price Motorola Phone Lunch :-

पल पल Update रहने के लिए हमारे  WhatsApp Group से जरूर जुड़े

WhatsApp Group

कब से खरीद सकते है mobile

New Low Price Motorola Phone Lunch :- Motorola ने सोमवार (17 अक्टूबर) को अपना नया लो-बजट 4G स्मार्टफोन मोटो e22s इंडिया में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 8,999 रुपए है। इस फोन में मीडियाटेक चिपसेट मिल रहा है। डिवाइस को 22 अक्टूबर से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और अन्य रिटेल स्टोर्स के जरिए बेचा जाएगा। इस डिवाइस को सिंगल स्टोरेज वैरिएंट ( 4GB RAM + 64GB) में लॉन्च किया गया है। यह फोन 2 कलर ऑप्शन आर्कटिक ब्लू और इको ब्लैक में उपलब्ध होगा। 

मोटो e22s प्राइस एंड अवेलेबिलिटी

New Low Price Motorola Phone Lunch :- मोटो e22s को भारत में 8,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। डिवाइस को 22 अक्टूबर से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और अन्य रिटेल स्टोर्स के जरिए बेचा जाएगा। इस डिवाइस को सिंगल स्टोरेज वैरिएंट ( 4GB RAM + 64GB) में लॉन्च किया गया है। यह फोन 2 कलर ऑप्शन आर्कटिक ब्लू और इको ब्लैक में उपलब्ध होगा। मोटोरोला ने ट्विटर के जरिए मोटो e22s को लॉन्च करने की अनाउंसमेंट की।

इसे भी जरूर पढ़े :-  Diwali Dhamaka Oppo F19 Big Discount | ₹15,000 की तगड़ी छूट! सस्ता मिल रहा Oppo का ये सबसे हल्का स्मार्टफोन, रात 12 बजे तक आखिरी मौका

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘मोटो e22s  90Hz डिस्प्ले, एक स्टाइलिश प्रीमियम डिजाइन, 16MP AI कैमरा, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ रहा है। इसमें एंड्रॉइड-12 समेत कई स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स हैं। इसकी कीमत सिर्फ 8,999 रुपए रखी गई है। फोन की बिक्री 22 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट और कई प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।’New Low Price Motorola Phone Lunch :-

मोटो e22s फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशंस

New Motorola Phone Lunch:- e22s चिपसेट: यह डिवाइस मीडियाटेक हेलियो G37 ऑक्टा-कोर CPU पर चलता है, जिसमें चार A53 2.3GHz और चार A53 1.8GHz कोर हैं। डिवाइस के प्रोसेसर को 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है। इस फोन में 64GB इंटरनल स्टोरेज मिल रही है। साथ ही इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है,

जिसका यूज कर स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। e22s डिस्प्ले : डिस्प्ले के मामले में इस फोन में आपको 1600×720 रिजॉल्यूशन वाला 6.5 इंच का IPS LCD पैनल मिल रहा है। जिसकी ओवरऑल पिक्सल डेंसिटी 268 ppi तक लिमिटेड होगी। इसका डिस्प्ले पैनल 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। New Motorola Phone Lunch:-

कैसा है कैमरा

New Motorola Phone Lunch:- e22s कैमराऑप्टिक्स की बात करें तो आपको इस फोन में एक डुअल लेंस सेटअप मिलेगा, जिसमें प्राइमरी लेंस 16MP का है। वहीं दूसरा मॉड्यूल 2MP का डेप्थ सेंसर है। इसका फ्रंट कैमरा 8MP का है, जिसे डिस्प्ले के पंच-होल में रखा गया है। e22s बैटरी और अन्य फीचर्स: इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी मिल रही है। यह 10W चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिंगल चार्ज में 2 दिन यानी 48 घंटे चलेगा।

फोन के साथ साथ क्या-क्या मिलेगा

New Motorola Phone Lunch:- Moto e22s हैंडसेट फोन में आपको फोन के साथ साथ 36 वाट का सुपर फास्ट चार्जर, यूएसबी टाइप C डाटा केबल, सिम इजेक्टर टूल, मोबाइल कवर के साथ-साथ ग्लास  इस फोन में 3.5mm हैडफोन जैक के साथ सिंगल स्पीकर मिल रहा है। फोन कॉल के लिए इसमें सिंगल माइक्रोफोन भी है।New Low Price Motorola Phone Lunch New Low Price Motorola Phone Lunch New Low Price Motorola Phone Lunch

इसे भी पढ़े :- शाओमी ने लॉन्च किया ‘रेडमी A1+ : इसमें 6.52 इंच की HD+ स्क्रीन, 5000mAh बैटरी मिलेगी

You might also like