New 5G Phone Lunch | इंडिया में अब नहीं बनेंगे 4G मोबाइल ! भारत सरकार का निर्देश- 3G और 4G स्मार्टफोन बनाना बंद करें कंपनियां;

0

WhatsApp Group में जुड़े

Daily Test के लिए Telegram Group में जुड़े

New 5G Phone Lunch | इंडिया में अब नहीं बनेंगे 4G मोबाइल ! भारत सरकार का निर्देश- 3G और 4G स्मार्टफोन बनाना बंद करें कंपनियां;

इंडिया में अब नहीं बनेंगे 4G मोबाइल ! भारत सरकार का निर्देश- 3G और 4G स्मार्टफोन बनाना बंद करें कंपनियां  10 हजार से ज्यादा के सभी फोन में होगी 5G कनेक्टिविटी speed

इंडिया के 9 शहरों में चल रही सर्विस

New 5G Phone Lunch:- भारत सरकार द्वारा मोबाइल फोन कर ले कर बहुत ही बड़ी खबर निकल कर आ रही है| 100 प्रतिशत सही है| इस खबर के अनुसार मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियां से भारत के टॉप ऑफिशल्स ने मीटिंग की और उन मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है| कि भारत में से 3G और 4G फोन बनाना कंपनियां बंद कर दे |

और ₹10000 से अधिक के फोन में 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी स्पीड प्रोवाइड कराए जिससे कि हमारा देश भारत पूर्ण रूप से डिजिटल बन जाए यह काफी बड़ा फैसला लिया गया है तो चलिए जान लेते हैं क्या है पूरी खबर इसके लिए पोस्ट को अंतिम तक जरूर पढ़ें |

किसी भी प्रकार के खबर के लिए हमारे WhatsApp Group से जरूर जुड़े

WhatsApp Group

भारत में है सबसे ज्यादा मोबाइल यूजर्स

New 5G Phone Lunch:- भारत में 75 कोड से ज्यादा लोग मोबाइल यूजर है जिसमें से 10 करोड़ लोग 5G स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और काफी दुख की बात है कि भारत में अभी भी 35 से 38 करोड़ लोग ₹10000 से ₹12000 के बीच का 3G और 4G फोन का उपयोग करते हैं |

इसी के लिए भारत सरकार ने यह बहुत बड़ा कदम उठाया है और मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियों से भारत ने यह कहा है कि अब भारत में 4G और 3G मोबाइल बनाने वाली कंपनियां 5G मोबाइल बनाएं 3G और 4G मोबाइल बनाना बंद कर दें क्योंकि भारत में 5G नेटवर्क स्पीड 1 अक्टूबर को ही लंच हो गया है|

इसे भी जरूर पढ़े :- T2o World Cup Free Live Watch | T2o World Cup लाइव इस प्रकार से देखें बिलकुल फ्री में

एक घंटे चली मीटिंग

New 5G Phone Lunch:- देश के टॉप स्मार्टफोन मेकर कंपनियों के साथ भारत के अफसरों द्वारा करीब 1 घंटे तक मीटिंग चली इस मीटिंग में एपल, सैमसंग जैसी बड़ी कंपनियां भी थी और इसके साथ साथ टेलीकॉम ऑपरेटर्स भी इस इस मीटिंग में पहुंचे हुए थे और उन्होंने भारत में सबसे सस्ती 5G नेटवर्क प्रोवाइड करने के बारे में जानकारी दी, है की यह कंपनी सभी कंपनियों से सस्ता इंटरनेट देगी तो आप जल्द ही टेलीकॉम ऑपरेटर्स कासिम जरूर बुक करा लें क्योंकि यह कंपनी भारत में एंट्री कर चुकी है और सबसे सस्ती प्लान देंगे|

भारत के इन शहरों में शुरू हो चुका है  5G

New 5G Phone Lunch:- भारत की दो बड़ी नेटवर्क कंपनियां एयरटेल और रिलायंस जियो ने 1 अक्टूबर को देश की कुछ प्रमुख शहरों में 5जी इंटरनेट सर्विस देना शुरू कर दिया है एयरटेल ने मुंबई ,दिल्ली हैदराबाद बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलिगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में सर्विस शुरू की हैं।, जियो ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में सर्विस शुरू है जिसमे 600MBPS की स्पीड मिल रही जिसका रियल टाइम नेटवर्क स्पीड 600 एमबी पर सेकंड से 3GB एमबी पर सेकंड मिल रहा है|

कब तक आएगा पूरे भारत में 5G

New 5G Phone Lunch:- सूत्रों और मीडिया के अनुसार मिली जानकारी से हम आपको बताना चाहेंगे कि संपूर्ण भारत में यानि की भारत के ग्रामीण इलाकों में भी 5G नेटवर्क स्पीड की सुविधा मिलेगी |लेकिन  पूरे भारत में 5G नेटवर्क स्पीड फैलाने में कम से कम 3 वर्ष का समय लग सकता है |इसका मतलब यह है की पुरे भारत में 2025 तक  5G नेटवर्क स्पीड मिलना शुरू हो जाएगी | जिससे भारत डिजिटल भारत बन जाएगा|

कितना रहेगा प्लान

New 5G Phone Lunch:- वैसे मैं देखा जाए तो 5G नेटवर्क स्पीड के लिए बहुत अधिक इंटरनेट की आवश्यकता होगी क्योंकि इसका और सेकंड स्पीड 500 से 600 के बीच रहेगा | जिसके कारण से किसी भी कंपनी को अनलिमिटेड डाटा यूज़ करने की सुविधा देनी होगी ताकि पूरे दिन तक इंटरनेट की सुविधा ली जा सके| इसके लिए कंपनी द्वारा अनेकों प्रकार के प्लान लांच किए जाएंगे| जिसका ऑफिशियल जानकारी अभी तक नहीं आया है |जैसे ही जानकारी दी जाती है ,हम आपको अपडेट कर देंगे |

भारत में आ रही नई कंपनी

New 5G Phone Lunch:- दोस्तों आप लोग तो जानते ही हैं कि भारत में दो बड़ी नेटवर्क कंपनियां एयरटेल और जिओ है उसी के बीच भारत में एक और कंपनी 5जी सर्विस के साथ आ रही है जो काफी सस्ते दामों में 5G नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध कराएगी इस कंपनी का नाम टेलीकॉम है जिसको यूनिनॉर के नाम से भी जाना जाता है इस कंपनी को भारत में कुछ वर्ष पहले दिवालिया घोषित कर दिया गया था लेकिन यह कंपनी फिर से भारत में आने वाली है|New 5G Phone Lunch

इसे भी पढ़े :-Pm Kisan 12th Installment kist |पीएम किसान का 12वीं क़िस्त हुआ जारी यहाँ से करें चेक | दिवाली से पहले बहुत बड़ी खुसखबरी

You might also like