इसे जरूर पढ़े
Daily Test के लिए Telegram Group में जुड़े
Jio 5G Comming in India | आ गया Jio 5G, इन शहरों में मिल रही रॉकेट जैसी इंटरनेट स्पीड|
Jio 5G सेवा अब भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी की सबसे पहले 5G सेवा मुंबई ,दिल्ली सहित दो अन्य शहरों में शुरू की जा रही है। हम आपको बता दें, कि ये सुविधा कुछ चुनिंदा लोगों को ही दिया जायेगा । Reliance jio ने 5G यूजर्स को 1Gbps तक की स्पीड देने की बात किया हैं। तो आइए जन लेते है की , किन किन को 5G Speed की सुविधा मिलेगी। इसलिए Post को अंतिम तक जरूर पढ़े।
Note :-अगर आप सभी इसी प्रकार के खबर को प्राप्त करना चाहते है तो हमारे WhatsApp group में जरूर जुड़ जाए
WhatsApp Group |
नई दिल्ली। Jio 5G Comming in India:-Jio 5G सर्विस अब भारत में उपलब्ध है। Reliance Jio शुरुआत में इसे चुनिंदा शहरों में अपना 5g सेवा शुरू कर रहा है। टेलीकॉम कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि Jio 5G को 5 अक्टूबर से चार शहरों में शुरू हो जाएगी।इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि भारत में Jio 5G कैसे और किन शहरों में उपलब्ध होगा। आइये इसके बारे में सारी जरूरी बातें जानते हैं। इस लिए पोस्ट को अंतिम तक जरूर पढ़ें।
क्या Jio 5g के लिए लेना होगा नया सिम
Jio 5G Comming in India:- दोस्तों Reliance Jio ने जानकारी दी है। कि कस्टमर्स को भारत में लेटेस्ट और सबसे तेज़ नेटवर्क का उपयोग करने के लिए अपने मौजूदा Jio सिम या 5G हैंडसेट को बदलने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन 5G speed की सुविधा लेने के लिए आपके पास 5G Phone होना काफी ही जरूरी
Uninor Company लॉन्च | दे रहा है सब कुछ free ऐसे करें सिम कार्ड बुक |
क्या है Jio 5G प्लान की कीमतें
Jio 5G Comming in India:- दोस्तो मैं आपको बता दूं की Reliance Jio ने अभी तक भारत में 5G Jio प्लान की कीमतों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। 5G के लॉन्च के समय अंबानी ने घोषणा की है कि Jio 5G प्लान यूजर्स को दुनिया के किसी भी टेलीकॉम की तुलना में सबसे कम कीमत पर उपलब्ध होगा। इसलिए, Jio यूजर्स को इसके बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। की plan की कीमत कितना होगा। क्योंकि भारत में एक टक्कर की कम्पनी आ रही हैं।
किन किन शहर में launch हो रहा है jio 5g
Jio 5G Comming in India:- दोस्तो जैसा कि हम पहले बता चुके हैं कि यह कोई कमर्शियल लॉन्च नहीं है। ब्लकिकेवल एक बीटा परीक्षण है। इसलिए रिलायंस जियो केवल कुछ चुनिंदा शहरों में 5G की पेश कर रहा है। जिसमें मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और वाराणसी शामिल है। कंपनी आने वाले महीनों में इसे और शहरों में लॉन्च करेगी। जिओ कंपनी द्वारा बीटा परीक्षण इसलिए कराया जा रहा है। ताकि नेटवर्क स्पीड सही से पता हो जाए, कि इसमें कोई गड़बड़ी तो नहीं इसके बाद पूरे देश में 5G सुविधा लांच कर दिया जाएगा।
Reliance Jio ने किया 5G वेलकम ऑफर की घोषणा
Jio कंपनी ने एक Jio 5G वेलकम ऑफर लॉन्च किया जो एक इनविटेशन है।अर्थार्त Reliance Jio कस्टमर्स को उनके नम्बर पर एक मैसेज भेजेगा , जो यह मैसेज केवल कुछ चुनिंदा लोगों को मिला है। कंपनी ऐसा इसलिए कर रही है, क्योंकि यह सिर्फ एक बीटा टेस्ट है। यही वजह है कि रिलायंस जियो ने 5G सर्विस देने के लिए इनविटेशन सिस्टम को चुना है। उम्मीद है कि सब कुछ सही ढ़ग से हो जायेगा तो , 5G नेटवर्क को सभी के लिए उपलब्ध कराया जाएगा ।
कैसे कर सकते हैं jio 5g की इस्तेमाल
Jio 5G Comming in India:- दोस्तो आप लोगों ने उपर पढ़ा ही होगा की Reliance Jio कस्टमर्स को उनके नम्बर पर एक मैसेज भेजेगा , जो यह मैसेज केवल कुछ चुनिंदा लोगों को मिला है। अर्थात जिसके नंबर पर jio द्वारा मैसेज किया जाएगा उनको 5g सेवा मिलेगी कंपनी उन लोगों को “Jio 5G वेलकम ऑफर”में मैसेज के साथ एक नोटिफिकेशन भेजेगी, जो इस ऑफर के उपयोग कर सकते हैं। इसके बाद वे 5G का उपयोग कर सकेंगे। Jio 5G Comming in India