Dummy Registration Card 2022 Download BSEB

0

Bihar Board Dummy Registration Card 2022 Download

WhatsApp Group में जुड़े

Daily Test के लिए Telegram Group में जुड़े

Bihar Board Dummy Registration Card 2022 :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा जो भी विद्यार्थी मैट्रिक और इंटर का परीक्षा 2022 में देने वाले हैं। उनके लिए बहुत ही अच्छी खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा, मैट्रिक और इंटर 2022 के लिए भरे गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म के आधार पर विद्यार्थियों का Dummy Registration Card जारी कर दिया गया है। और Bihar Board द्वारा बताया गया है। कि विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड खुद से भी Download कर सकते हैं। तथा वे अपने स्कूल से भी इसे प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बताया गया है।

              कि सभी विद्यार्थियों का Dummy Registration Card में पूरी Details दी गई है। जैसे:- नाम, फोटो, जन्मतिथि, लिंग, विषय, इसको आपको चेक करनी होगी। कि कहीं उसमें गलती तो नहीं हो गया है। अगर आपको कहीं गलती नजर आती है। तो इसकी जानकारी आप अपने स्कूल में बता सकते हैं। और वहां सुधार करा सकते हैं।

Dummy Registration Card कब तक upload रहेगा?

बिहार बोर्ड द्वारा बताया गया है। कि मैट्रिक और इंटर 2022 के लिए जारी रजिस्ट्रेशन कार्ड 28 जुलाई 2021 से लेकर के 5 अगस्त 2021 तक अपलोड रहेगा। बिहार बोर्ड द्वारा बताया गया है। कि Registration फॉर्म भरने की तिथि आगे बढ़ाई गई है। अर्थात जो विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन अभी भी नहीं करा पाए हैं। उनको 26 जुलाई से 1 अगस्त ऑनलाइन फॉर्म जमा होगा।

             उनका रजिस्ट्रेशन कार्ड दिनांक 6 अगस्त से जारी किया जाएगा। अर्थात वे अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड 6 अगस्त से डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही साथ बिहार बोर्ड के बच्चों को एक और खुशखबरी दी गई है। कि विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कार्ड के समय जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है। उन मोबाइल नंबर पर SMS के से भी सूचना दी जाएगी। की अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Dummy Registration Card

12th डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड  Download 

अगर आप इंटर के विद्यार्थी हैं। और अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं। तो आपको बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा करके, इसे डाउनलोड करना होगा। बिहार बोर्ड ने अपना Official वेबसाइट बता दिया है। आपकी सुविधा के लिए हम नीचे उस वेबसाइट का लिंक दे दिए हैं। आप उस लिंक को दबाकर अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar Board 12th inter Registration Card
Name Of Board Bihar school Examination Board, Patna
Name Of Exam  Inter 12th Exam 2022
Type Of Exam Annual Exam 2022
Download Dummy Registration 2022  Click Here
Official Website Click Here

10th डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड Card Download 

अगर आप बिहार बोर्ड के मैट्रिक के Dummy रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं। अर्थात आप मैट्रिक के विद्यार्थी हैं। और आप अपने डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं। तो आप बिहार बोर्ड की Official वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए हम नीचे लिंक आपको दे दिए हैं। उसे दबा करके आप अपना Dummy Registration Card डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar Board 10th inter Registration Card
Name Of Board Bihar school Examination Board, Patna
Name Of Exam  Matric 10th Exam 2022
Type Of Exam Annual Exam 2022
Download Dummy Registration 2022  Click Here
Official Website Click Here

क्या है? Dummy Registration Card 2022

बिहार के बहुत से बच्चे हैं। जिनको यह पता नहीं है। कि डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड आखिर में क्या होता है? तो हम आपको बताना चाहेंगे। कि बिहार बोर्ड द्वारा भरे गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म के आधार पर, रजिस्ट्रेशन कार्ड की जैसा ही एक रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी होता है। जिसमें बच्चे अपना नाम, फोटो, लिंग, जन्मतिथि, धर्म इत्यादि को चेक कर सकते हैं। कि उसमें किसी प्रकार की गलती तो नहीं है। नहीं तो आगे चलकर, उन्हें बहुत ही ज्यादा दिक्कत हो सकती है। तो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा, यह बहुत ही अच्छा कदम बिहार बोर्ड के बच्चों के लिए उठाया जाता है। तो आप सभी को इसको डाउनलोड करके, चेक जरूर करना चाहिए। कि इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि तो नहीं हुई है।

You might also like