Diwali Dhamaka Oppo F19 Big Discount | ₹15,000 की तगड़ी छूट! सस्ता मिल रहा Oppo का ये सबसे हल्का स्मार्टफोन, रात 12 बजे तक आखिरी मौका
इसे जरूर पढ़े
Diwali Dhamaka Oppo F19 Big Discount | ₹15,000 की तगड़ी छूट! सस्ता मिल रहा Oppo का ये सबसे हल्का स्मार्टफोन, रात 12 बजे तक आखिरी मौका
Diwali Dhamaka Oppo F19 Big Discount : अगर आप खुद के लिए एक पावरफुल कैमरे वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं| और आप Oppo ब्रांड के ग्राहक हैं, तो आपके पास बहुत बढ़िया मौका है। क्योंकि फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर OPPO F19 स्मार्टफोन को 13 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है ।
पल पल Update रहने के लिए हमारे WhatsApp Group से जरूर जुड़े
WhatsApp Group |
OPPO F19 पर 7 हजार रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट
Diwali Dhamaka Oppo F19 Big Discount :- फ्लिपकार्ट के मुताबिक, स्मार्टफोन के 128 GB स्टोरेज और 6 GB RAM की कीमत ₹20,990 है, लेकिन फिलहाल इसे वेबसाइट पर ₹13,990 में लिस्ट किया गया है। इस तरह आप ₹7000 तक की बचत कर सकते हैं। आप इस फोन को और भी सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।
OPPO F19 पर बैंक ऑफर्स
Diwali Dhamaka Oppo F19 Big Discount :- यदि आप Kotak Bank और SBI बैंक के क्रेडिट से पेमेंट करते हैं, तो आपको 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जायेगा। जिसके बाद फोन की कीमत और भी अधिक कम हो जाएगी। आप चाहें तो इसे ₹2,332 नो कॉस्ट EMI ऑफर के तहत भी खरीद सकते हैं।
इसे भी पढ़े :- शाओमी ने लॉन्च किया ‘रेडमी A1+ : इसमें 6.52 इंच की HD+ स्क्रीन, 5000mAh बैटरी मिलेगी
OPPO F19 पर 13 हजार रुपये तक
Diwali Dhamaka Oppo F19 Big Discount :- एक्सचेंज ऑफर स्मार्टफोन पर 13,450 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, यदि आप अपना पुराना स्मार्टफोन बदलते हैं, तो इतने की छूट मिल सकती है। हालांकि, पूरा ऑफ पाने के लिए पुराने फोन का सही कंडीशन में बेहद ही जरुरी है।
OPPO F19 की खासियत
Diwali Dhamaka Oppo F19 Big Discount :- ओप्पो कंपनी का ये स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 16.33 सेमी (6.43 इंच) फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है।स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 48MP + 2MP + 2MP का कैमरा दिया गया है।
जबकि सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5000 एमएएच बैटरी दी गई है| स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिप का इस्तेमाल किया गया है।
इसे भी पढ़े :- अगर आपको पास भी है यह पुराने नोट तो मिलेंगे लाखों ,पर्स खंगाल लीजिए ।