Class 12th Chemistry Chapter 4 Objective Question 2026 रासायनिक बलगतिकी, या Chemical Kinetics, Class 12 Chemistry की सबसे महत्वपूर्ण इकाइयों में से एक है, जिसमें reaction rate, rate constant, order of reaction, और Arrhenius equation जैसे टॉपिक्स शामिल हैं। बिहार बोर्ड (Bihar Board) के छात्र यदि मंटू सर (Mantu Sir) द्वारा तैयार किए गए इन objective प्रश्नों का अच्छी तरह से अभ्यास करें तो इस अध्याय से जुड़े सभी प्रश्नों के सही उत्तर दे सकते हैं। यह इकाई numerical आधारित भी होती है, इसलिए concept के साथ formula याद रखना आवश्यक है।
इसे जरूर पढ़े
Class 12th Chemistry Chapter 4 Objective Question 2026
Class 12th Objective Question chemistry
1. किसी अभिक्रिया का वेग समीकरण dx/dt = k[H]1/2[B]1/2 है, तो अभिक्रिया की कोटि होगी [BSEB,2024 A]
A) 2 B) 1/2 C) 3/2 D) 1 उत्तर देखें2. रासायनिक अभिक्रिया 2A + B — C के दर को निम्नलिखित में से किसके द्वारा निरूपित किया जा सकता है ? [BSEB, 2023 A]
A) -1/2 d[A]/dt B) -d[B]/dt C) +- d[C]/dt D) इनमे से सभी उत्तर देखें3. किसी रासायनिक अभिक्रिया का वेग स्थिरांक निम्नलिखित में से किस पर निर्भर करता है ? [BSEB,2023 A]
A) ताप B) मात्रा C) भार D) समय उत्तर देखें4. प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए अर्द्ध आयु : [BSEB,2023 A]
A) वेग स्थिरांक पर निर्भर नहीं करता है B) प्रारंभिक सांद्रण पर निर्भर नहीं करता है C) प्रारंभिक सांद्रण पर निर्भर करता है D) इनमे से सभी उत्तर देखें5. हेबर की बिधि से अमोनिया के निर्माण में निम्नलिखित में से कौन उत्प्रेरक का प्रयोग होता है ? [BSEB,2023 A]
A) लोहे का महीन पाउडर B) मोलिब्डेन का महीन पाउडर C) निकेल का महीन पाउडर D) प्लैटिनम का महीन पाउडर उत्तर देखें6. एक रासायनिक अभिक्रिया के वेग समीकरण को निम्नलिखित रूप से निरूपित किया जाता है : वेग = K [A] [B]2. यदि A के सांद्रण को स्थिर रखकर B का सांद्रण तिगुना कर दिया जाये तो वेग : [BSEB,2023 A]
A) दुगुना हो जाता है B) तिगुना हो जाता है C) चौगुना हो जाता है D) नौगुना हो जाता है उत्तर देखें7. किसी भी पदार्थ के क्रिया करने की दर निर्भर करता है : [BSEB,2020 A,2024 A]
A) सक्रिय द्रव्यमान पर B) अणुभार पर C) परमाणु भार पर D) तुल्यांक भार पर उत्तर देखें8. किसी भी अभिक्रिया में उत्प्रेरक : [BSEB,2020 A]
A) अभिक्रिया वेग काम करता है B) अभिक्रिया वेग को बढ़ाता है C) अभिक्रिया वेग को बढ़ाता एव घटाता है D) इनमे से कोई नहीं उत्तर देखें9. यह प्रतिक्रिया A — B, -d[A]/dt=2d[B]/dt, प्रतिक्रिया का वेग नियम है : [BSEB,2020 A]
A) -d[A]/dt = k[A]2 B) d[B]/dt = k[A] C) d[A]/dt = k[A]2 D) -d[B]/dt = k[B]2 उत्तर देखें10. किसी प्रतिक्रिया के अग्रिम और पीछे के प्रतिक्रियाओं का उत्तेजन ऊर्जा सामान है, तो : [BSEB,2018 C]
A) del H = 0 B) del S = 0 C) शून्य कोटि प्रतिक्रिया D) इनमे से कोई नहीं उत्तर देखें11. H2(g) + Cl2(g) — 2 HCl(g) इस प्रतिक्रिया की कोटि है : [BSEB,2018 C,2011]
A) शून्य कोटि B) प्रथम कोटि C) द्वितीय कोटि D) इनमे से कोई नहीं उत्तर देखें12. CH3COOC2H5 + H2O – CH3COOH + C2H5OH की कोटि है : [BSEB,2017 C]
A) 0 B) 1 C) 2 D) 3 उत्तर देखें13. निम्नलिखित ग्राफ I,II और III में कौन सा ग्राफ प्रतिक्रिया के प्रथम कोटि को दिखलाता है ? [BSEB,2018 C]
A) I,II और III B) I और II C) II और III D) I और III उत्तर देखें14. एथिल-एसिटेट का जल अपघटन उदहारण है :
A) शून्य कोटि की अभिक्रिया B) प्रथम कोटि की अभिक्रिया C) द्वितीय कोटि की अभिक्रिया D) तृतीया कोटि की अभिक्रिया उत्तर देखें15. बेरियम सलफेट के संतृप्त घोल का समतुल्य संचालकता 400ohm-1 cm2 eqvt-1 विशिस्ट सुचालकता 8 x 10-5 ohm-1 cm-1 है | BaSO4 का Ksp है : [BSEB,2018 A]
A) 4 x 10-8M2 B) 10-8M2 C) 2 x 10-4M2 D) 10-4 M2 उत्तर देखें16. Eo = 1.30V, pH = 2 इलेक्ट्रोड विभव है : [BSEB,2018 A]
A) 1.36V B) 1.30V C) 1.42V D) 1.20V उत्तर देखें17. प्रथम कोटि के अभिक्रिया का अर्ध आयु निर्भर नहीं करता : [BSEB,2017 C]
A) प्रतिकारक के प्रारम्भि सांद्रण पर B) तापक्रम पर C) दाब पर D) इनमे से कोई नहीं उत्तर देखें18. यदि dx/dt = k[H+]n और जब pH2 से 1 करने पर प्रतिक्रिया का दर 100 गुणा हो जाती है तो प्रतिक्रिया की कोटि है [BSEB,2018 A]
A) 1 B) 2 C) 3 D) 0 उत्तर देखें19. प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक (K) की इकाई होती है : [BSEB,2009,2024 A]
A) समय-1 B) मोल लीटर-1 सेकंड-1 C) लीटर मोल-1 सेकंड-1 D) लीटर मोल-1 सेकंड उत्तर देखें20.किसी अभिक्रिया का वेग निम्नांकित प्रकार से व्यक्त होता है : वेग =k[A]2[B] तो इस अभिक्रिया की कोटि होगी [BSEB,2013;2015]
A) 2 B) 3 C) 1 D) 0 उत्तर देखें21. रासायनिक अभिक्रिया H2(g) + I2(g) — 2HI(g) का साम्य स्थिरांक Kp निर्भर करता है : [BSEB,2015,2016 C]
A) पूर्ण दाब पर B) उत्प्रेरक पर C) H2 तथा I2 की मात्रा पर D) तापक्रम पर उत्तर देखें22. किसी प्रथम कोटि अभिक्रिया का वेग स्थिरांक निर्भर नहीं करता :
A) ताप पर B) दाब पर C) अभिकारकों की सांद्रता पर D) सक्रियण ऊर्जा पर उत्तर देखें23. किसी रासायनिक अभिक्रिया में ढाल (Slope) का मान खींचा जाता है :
A) ताप व दाब के मध्य B) दाब एव सांद्रता C) log K तथा 1/T के मध्य D) ताप एव root P के मध्य उत्तर देखें24. किसी शून्य कोटि की अभिक्रिया की दर :
A) निश्चित होती है B) समय के साथ घटती है C) समय के साथ बढ़ती है D) कभी घटती है कभी बढ़ती है उत्तर देखें25. प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए t1/2 का मान होता है : [BSEB,2016 A,2020 A]
A) 0.6/k B) 0.693/k C) 0.10/k D) 0.93/k उत्तर देखें26. शून्य कोटि की अभिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक की इकाई है :
A) लीटर से B) लीटर मोल- C) मोल से- D) मोल लीटर- से- उत्तर देखें27. अभिक्रिया A — B के लिए वेग का निरूपण निम्नलिखित में किसके द्वारा होगा ?
A) d[A]/dt B) -d[B]/dt C) -d[A]/dt D) d[AB]/dt उत्तर देखें28. t1/2 a 1/a2 संकेत देता है की यह रासायनिक क्रिया :
A) एक प्रथम कोटि की अभिक्रिया है B) एक द्वितीय कोटि की अभिक्रिया है C) एक तृतीया कोटि की अभिक्रिया है D) एक जटिल अभिक्रिया है उत्तर देखें29. दूसरे क्रम की अभिक्रिया में k की इकाई होती है :
A) mol L-1S-1 B) mol-1 litre C) sec-1 D) इनमे से कोई नहीं उत्तर देखें30. किसी वस्तु के प्रतिक्रिया करने के दर निर्भर करता है : [BSEB,2017 A]
A) परमाणु भार B) समतुल्य भार C) अणु भार D) सक्रिय भार उत्तर देखें31. शून्य कोटि अभिक्रिया के लिए : [BSEB, 2027 A]
A) t1/2αa B) t1/2α 1/a C) t1/2α a2 D) t1/2α 1/a2 उत्तर देखें32. एक शून्य कोटि की अभिक्रिया A + B — C के लिए दर है : [BSEB,2021 A]
A) दर = K[A]0[B]0 B) दर = K[A]1[B]0 C) दर = K[A]0[B]1 D) इनमे से कोई नहीं उत्तर देखें33. किसी कोटि की अभिक्रिया के लिए वेग तथा वेग स्थिरांक की इकाई समान होती है ? [BSEB,2021 A]
A) शून्य B) प्रथम C) द्वितीय D) तृतीया उत्तर देखें 34. अभिकारक अणुओ को उत्पाद में परिवर्तन होने के लिए आवश्यक न्यूनतम ऊर्जा होती है :
A) गतिज ऊर्जा
B) स्थितिज ऊर्जा
C) सक्रियण ऊर्जा
D) गतिज ऊर्जा + स्थितिज ऊर्जा
उत्तर देखें
उत्तर- (C) सक्रियण ऊर्जा
35. आरहेनियम समीकरण है :
A) k = Ae-EA/RT B) k = Ae-del H/RT C) k = -Ae-Ea/RT D) k= -AeEa/RT उत्तर देखें36. रासायनिक अभिक्रिया 2O3 — 3O2 निम्न प्रकार से होती है : O3 — O2 + O (तीव्र) O + O3 — 2O2 (मंद) तो इस अभिक्रिया का वेग समीकरण है : [BSEB,2022 A]
A) Rate = K[O3]2 B) Rate = K[O3]2[O2]-1 C) Rate = K[O3][O2] D) Rate = K[O3][O2]2 उत्तर देखें37. अधिकांश अभिक्रियाओं के लिए ताप-गुड़क का मान निम्नलिखित में किसके बिच में रहता है ? [BSEB,2022 A]
A) 2 और 3 B) 1 और 2 C) 2 और 4 D) 3 और 4 उत्तर देखें38. किसी रासायनिक अभिक्रिया की दर : [BSEB,2022 A]
A) समय के बढ़ती है B) समय के साथ घटती है C) समय के साथ घट या बढ़ सकती है D) समय के साथ स्थिर रहती है उत्तर देखें39. निम्नलिखित में कौन प्रथम कोटि की अभिक्रिया नहीं है ? [BSEB,2022 A,2024 A]
A) CH3COOC2H5 _H+___ CH3COOH + C2H5OH B) CH3COOC2H5 + NaOH ____ CH3COONa + C2H5OH C) 2H2O2 _____ 2H2O + O2 D) 2N2O5 _____ 4NO2 + O2 उत्तर देखें40. अभिक्रिया, RCOOAg + Br2 ____CCl4____ RBr + AgBr + CO2 को कहते है : [BSEB,2022 A]
A) HVZ अभिक्रिया B) हंसडिकार अभिक्रिया C) हॉफमैन अभिक्रिया D) कार्बिल एमिन अभिक्रिया उत्तर देखेंChemistry Chapter 4 Class 12th
रासायनिक बलगतिकी (Chemical Kinetics) के कोई भी प्रश्न अब आप बड़े आसानी से बना सकते है बस आप को इन प्रश्न को कई बार पढ़ लेना है और हमने QUIZ Format मे आप के परीक्षा के मध्यनाज़र इस पोस्ट को तैयार किया है class 12th Chemistry रासायनिक बलगतिकी (Chemical Kinetics) vvi objective question इस पोस्ट मे दिए गए है तो अब आप को परीक्षा मे कोई भी रासायनिक बलगतिकी (Chemical Kinetics) के प्रश्न से डरने की जरूरत नहीं फट से उतर दे
सभी वीडियो (YouTube Videos) Click Here
रासायनिक बलगतिकी (Chemical Kinetics) Class 12th Quiz
हमारे DLS Education के द्वारा तैयार किये MCQs और Quiz को हल करने से आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और अपने कमजोर बिंदुओं को सुधार सकते हैं।
Class 12th Chemistry online prepration ऑनलाइन तैयारी और अच्छे अंक प्राप्त करें
ऑनलाइन तैयारी के लिए महत्वपूर्ण MCQs और Quiz प्रदान कर रहे है और करेंगे ताकि आप परीक्षा (Class 12th Exam 2026) मे अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। हमारे कई छात्र हमारे Quiz के माध्यम से अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं और आप भी इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। बिलकुल मुफ्त