Bihar Board Matric Live Test 2023Science Class 10th Science Question 2023 [रासायनिक अभिक्रिया और समीकरण ] By dlsofficial Last updated Sep 1, 2022 0 Share 0% 0 Created by dlsofficial रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण 1 / 20 प्रश्न. समीकरण के बायें एवं दायें, दोनों ओर, प्रत्येक प्रकार के परमाणुओं की संख्या समान है। यह समीकरण है (a) असंतुलित (b) संतुलित (c) द्रव्यमान संरक्षण के नियम के प्रतिकूल (d) इनमें से कोई नहीं 2 / 20 प्रश्न. एक जाँच परखनली में लिए गये विलयन में एक लोहे की कील को डुबाया गया। आधे घंटे केबाद यह देखा गया कि विलयन का रंग परिवर्तित हो चुका है। उस जाँच परखनली में विलयन था (a) ZnSO4 (b) CuSO4 (c) FeSO4 (d) Al2(SO4)3 3 / 20 प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा बुझा हुआ चूना है? (a) CaO (b) Ca(OH)2 (c) CaCO3 (d) Ca 4 / 20 प्रश्न. जब मैग्नीशियम फीता को जलाया जाता है, तो उत्पन्न आग की लौ होती है (a) पीली (b) नीली (c) चमकीला ऊजला (d) लाल 5 / 20 प्रश्न. Zn + CuSO4 → ZnSO4 + Cu ऊपर दी गयी रासायनिक अभिक्रिया किस प्रकार की है? (a) संयोजन अभिक्रिया (b) विस्थापन अभिक्रिया (c) द्विविस्थापन अभिक्रिया (d) वियोजन अभिक्रिया 6 / 20 प्रश्न. नीचे दी गयी अभिक्रिया में कौन-सा कथन सही है? 2Cu + O2 → 2CuO (a) कॉपर का ऑक्सीकरण (b) कॉपर का अवकरण (c) कॉपर का नाइट्रेशन (d) ‘A’ और ‘B’ दोनों 7 / 20 प्रश्न. CuO + H2 → Cu + H2O किस प्रकार की अभिक्रिया है? (a) उपचयन (b) अपचयन (c) उदासीनीकरण (d) रेडॉक्स 8 / 20 प्रश्न. जब सोडियम हाइड्रोक्साइड जिंक से अभिक्रिया करता है, तो कौन-सा उत्पाद बनता है? (a) Na2ZnO + H2 (b) NaZnO2 + H2 (c) NaOZn2 + H2 (d) Na2ZnO2 + H2 9 / 20 प्रश्न. उपचयन वह प्रक्रिया है जिसमें (a) ऑक्सीजन का योग (b) हाइड्रोजन का वियोग (c) इलेक्ट्रॉन का त्याग (d) सभी 10 / 20 प्रश्न. शाक-सब्जियों का विघटित होकर कपोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है? (a) ऊष्माशोषी (b) ऊष्माक्षेपी (c) उभयगामी (d) प्रतिस्थापन 11 / 20 प्रश्न. नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2) के धुंए का रंग होता है (a) भूरा (b) लाल (c) हरा (d) पीला 12 / 20 प्रश्न. फेरस सल्फेट क्रिस्टल का रंग होता है (a) श्वेत (b) हरा (c) लाल (d) भूरा 13 / 20 प्रश्न. सिल्वर क्लोराइड (AgCl) का रंग क्या है? (a) श्वेत (b) पीला (c) हरा (d) काला 14 / 20 प्रश्न. लाल तप्त आयरन पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर कौन-सा यौगिक प्राप्त होता है? (a) FeO (b) Fe2O3 (c) Fe3O4 (d) FeS 15 / 20 प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्पाद लेड नाइट्रेट को गर्म करने पर प्राप्त होता है? (a) O2 (b) NO2 (c) NO2 और N2 (d) NO2 और O2 16 / 20 प्रश्न. समीकरण के बायें एवं दायें, दोनों ओर, प्रत्येक प्रकार के परमाणुओं की संख्या समान है। यह समीकरण है (a) असंतुलित (b) संतुलित (c) द्रव्यमान संरक्षण के नियम के प्रतिकूल (d) इनमें से कोई नहीं 17 / 20 प्रश्न. रासायनिक अभिक्रियाओं को व्यक्त किया जाता है (a) संकेतो के रूप में (b) अणुसत्रों के रूप में (c) समीकरणों के द्वारा (d) सरल सूत्रों के द्वारा 18 / 20 प्रश्न. समीकरण CaCO3(s) → CaO(s) + CO2(g) किस प्रकार का समीकरण है? (a) वियोजन (b) संयोजन (c) उभयगामी (d) प्रतिस्थापन 19 / 20 प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सही है? (a) Na2CO3 . 5H2O (b) Na2CO3 . 10H2O (c) Na2CO3 . 7H2O (d) Na2CO3 . 2H2O 20 / 20 प्रश्न. श्वसन किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है? (a) उपचयन (b) संयोजन (c) ऊष्माक्षेपी (d) ऊष्माशोषी कृपया इंतजार करे आपका रिजल्ट तैयार हो रहा है।............ Your score is The average score is 0% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% फिर से Test शुरू करें Class 10th Science Question 2023 [रासायनिक अभिक्रिया और समीकरण ] 0 Share FacebookTwitterGoogle+ReddItWhatsAppPinterestEmail