Class 10th Science Objective & Subjective Question Answer 2023 | कक्षा 10 विज्ञान विधुत धारा महत्वपूर्ण प्रश्न 2023 |
Daily Test के लिए Telegram Group में जुड़े
Class 10th Science Objective & Subjective Question Answer 2023
Class 10th Science Objective & Subjective Question Answer 2023 Class 10th [ विधुत ] Objective Question Answer 2023 [ कक्षा -10 ] [ भौतिक विज्ञान ] 2023 ka matric ka question answer [ विधुत पाठ- 3 ] Bihar board class 10th science Vidyut Dhara objective question answer , class 10th objective question 2023 ,science objective question 2023, 2023 का मॉडल पेपर,matric exam 2023 question paper,Bihar Board विधुत धारा Objective Question 2023 कक्षा 10 विज्ञान विधुतधारा महत्वपूर्ण प्रश्न 2023
विधुत धारा
1. कूलॉम विद्युत आवेश कितने इलेक्ट्रॉनों में समाये आवेश के तुल्य होता है ? (2018C)
(A) 6×1017
(B) 6.25×1018
(C) 1.6×1019
(D) 1.6×10-19
(D) 1.6×10-19
2. एक एमीटर का परिसार (Range) 0.3 एम्पीयर है और इस एमीटर के स्केल (Scale) पर डिविजनों (Divisions) की संख्या 30 है, तो उस ऐमीटर का अल्पमापांक (Least count) है : (2018C)
(A) 100A
(B) 10A
(C)0.1A
(D)0.01A
उत्तर-(D)
3. विद्युत आवेश का S.I. मात्रक है : (2019 A,2021A)
(A) वोल्ट
(B) ओम
(C) एम्पियर
(D) कूलॉम
उत्तर-(D)
4. अतिभारण के समय विद्युत परिपथ में विद्युत धारा का मान : (2019 A)
(A) बहुत कम हो जाता है
(B) परिवर्तित नहीं होता है
(C) बहुत अधिक बढ़ जाता है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C)
5. वोल्ट कहलाता है : (2021A)
(A) 1 जूल/सेकेण्ड
(B) 1 जूल/कुलॉम
(C)1 जूल/एम्पियर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(A) 1 जूल/सेकेण्ड
Class 10th Science Objective & Subjective Question Answer 2023
6. आमीटर को विद्युत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है ? (2016A)
(A) श्रेणीक्रम
(B) पार्श्वबद्ध
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
7. निम्नलिखित में से कौन-सा पद विद्युत शक्ति को निरूपित नहीं करता है? (2015)
(A) I2R
(B) IR2
(C) VI
(D) v2/ R
उत्तर-(A)
8. किसी बल्ब से 1 मिनट में 120 कूलम्ब आवेश प्रवाहित हो रहा है, तो विद्युत धारा का मान है : (2015A)
(A) 1 एम्पियर
(B)2 एम्पियर
(C) 3 एम्पियर
(D)4 एम्पियर
उत्तर-(B)
9. किस उपकरण में धन (+) और ऋण (-) का चिह्न नहीं होता है (2015A)
(A) आमीटर में
(B) वोल्टमीटर में
(C) कुंडली में
(D) विद्युत सेल में
उत्तर-(C)
10. लघुपथ के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान होगा: (2015A)
(A) बहुत अधिक
(B)3.एम्पियर
(C) बहुत कम
(D)4 एम्पियर
उत्तर-(A)
Class 10th Science Objective & Subjective Question Answer 2023
11. किसी बल्ब से 220 V पर 2A की धारा प्रवाहित होती है, तोफिलामेंट का प्रतिरोध होगा (2015A)
(A) 55 ओम
(B) 110ओम
(C) 220ओम
(D) 440ओम
उत्तर-(B)
12. r ओम प्रतिरोध वाले n प्रतिरोधों को सामान्तर क्रम में जोड़ने पर तुल्य प्रतिरोध होगा : (2014 C)
(A) nr
(B) n/r
(C) r/n
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A)
Class 10th Science Objective & Subjective Question Answer 2023
[ 13. ] शुष्क सेल में धन इलेक्ट्रोड किस धातु का होता
[ A ] कॉपर का
[ B ] जस्ता का
[ C ] कार्बन का
[ D ] लोहे का
Answer ⇒ C
[ 14. ] 1 वोल्ट कहलाता है
[ A ] 1 जूल/सेकण्ड
[ B ] 1 जूल/कुलॉम
[ C ] 1 जूल/एम्पियर
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B
[ 15. ] विभवान्तर मापने वाले यंत्र को कहा जाता है—
[ A ] आमीटर
[ B ] वोल्टमीटर
[ C ] गैल्वेनोमीटर
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B
Class 10th Science Objective & Subjective Question Answer 2023
[ 16. ] किसी कुण्डली का प्रतिरोध ज्ञात करने का सूत्र
[ A ] R = Vxi
[ B ] R= v/i
[ C ] R= I /v
[ D ] R = V-i
Answer ⇒ B
[ 17. ] बिजली के फ्यूज (Fuse) का तार बना होता है
[ A ] टिन का
[ B ] ताँबे का
[ C ] ताँबे और टिन दोनों का
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C
[ 18. ] बल्ब के तंतुओं को बनाने में टंगस्टन का उपयोग क्यों किया जाता है?
[ A ] क्योंकि इसका गलनांक 3380° C है
[ B ] क्योंकि यह निम्न ताप पर पिघलता है
[ C ] क्योंकि इसका गलनांक 100°C – 200°C के बीच है
[ D ] क्योंकि इसका गलनांक 3000° C है।
Answer ⇒ A
[ 19. ] 1eV(Electron volt) बराबर होता है
[ A ] 1.6 x 10¯19J
[ B ] 1.6 x 10¯30J
[ C ] 1.6x 1027J
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A
Class 10th Science Objective & Subjective Question Answer 2023
[ 20. ] 1 m A = कितना होता है?
[ A ] 10¯3A
[ B ] 10¯2A
[ C ] 10¯1A
[ D ] 10¯11 A
Answer ⇒ A
[ 21. ] 1μ A = कितना है?
[ A ] 10¯5A
[ B ] 10¯4A
[ C ] 10¯3A
[ D ] 10¯6A
Answer ⇒ D
[ 22. ] चालक में इलेक्ट्रॉन तभी गमन कर सकता है जब चालक के अनुदिश—
[ A ] विद्युत दाब में कोई अंतर नहीं होता है
[ B ] विद्युत दाब में अंतर होता है
[ C ] विद्युत दाब सभी स्थानों पर समान होता है
[ D ] विद्युत दाब का कोई महत्त्व नहीं है
Answer ⇒ B
[ 23. ] अगर Q आवेश विभवांतर V से प्रवाहित हो तो किया गया कार्य होगा
[ A ] V/Q
[ B ] Q/V
[ C ] V.Q
[ D ] V-Q
Answer ⇒ C
[ 24.] सेल बाहरी परिपथ में जिस प्लेट से धारा भेजती है, उसे सेल को कहते हैं
[ A ] धन-ध्रुव
[ B ] ऋण-ध्रुव
[ C ] दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं ।
Answer ⇒ A
[ 25. ] किसी चालक का प्रतिरोध निर्भर करता है
[ A ] चालक की लम्बाई पर
[ B ] चालक के अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल पर
[ C ] चालक की प्रकृति पर
[ D ] उपर्युक्त सभी पर
Answer ⇒ D
Class 10th Science Objective & Subjective Question Answer 2023
[ 26. ] किसी स्थाई विद्युत धारा I द्वारा समय 1 में उत्पन्न ऊष्मा की मात्रा क्या है यदि ऊष्मा
[ A ] H = Vt
[ B ] H = VIt
[ C ] H = VI/t
[ D ] H = Vt/i
Answer ⇒ B
[ 27. ] जिन पदार्थों में विद्युत मुक्त रूप से प्रवाहित हो सकती है, उन्हें कहते हैं
[ A ] अर्द्धविद्युत चालक
[ B ] विद्युत रोधी
[ C ] विद्युत चालक
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C
[ 28. ] जिन पदार्थों से विद्युत प्रवाह आसानी से नहीं होता है, उसे कहते हैं
[ A ] विद्युतरोधी
[ B ] विद्युत चालक
[ C ] [ A ] और[ B ] दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A
[ 29.] विद्युत प्रवाह की दिशा मानी जाती है
[ A ] ऋण ननल से धन टर्मिनल की ओर
[ B ] धन टर्मिनल से ऋण टर्मिनल की ओर
[ C ] किसी भी दिशा में
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B
Class 10th Science Objective & Subjective Question Answer 2023
[ 30. एकांक समय में विद्युत आवेश के परिमाण के, प्रवाह को क्या कहा जाता है?
[ A ] विद्युत विभव
[ B ] विद्युत प्रतिरोध
[ C ] विद्युत धारा
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C
[ 31. ] किसी तार से विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो तार के प्रत्येक बिन्दु से कितना इलेक्ट्रॉन अपवाहित होती है?
[ A ] 1.6 x 1019
[ B ] 4.32 x 1019
[ C ] 6×1018
[ D ] इनमें से कोई नहीं
उत्तर – c
[ 32. ] किसी विद्युत लैंप के तंतु से 0 .4A की धारा प्रवाहित हो रही है। अगर लैम्प तीन घंटे तक प्रकाश देता है तो प्रवाहित आवेश है
[ A ] 4320 कूलॉम
[ B ] 1.6 x 1019कूलॉम
[ C ] 1.6 x 1019 कूलॉम
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A
[ 33. ] किसी विद्युत परिपथ में परिपथ के प्रतिरोध को परिवर्तित करने के लिए किस युक्ति का उपयोग किया जाता है?
[ A ] धारा नियंत्रक
[ B ] परिवर्ती प्रतिरोध
[ C ] (A) एवं (B) दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A
[ 34. ] कोई विद्युत बल्ब 220V के जनित्र से संयोजित है। यदि बल्ब से 0 ]50A विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो बल्ब की शक्ति होगी
[ A ] 100W
[ B ] 120W
[ C ] 105W
[ D ] 110W
Answer ⇒ D
[ 35. ] किसी विद्युत बल्ब के तंतु में से 0.5A विद्युत धारा 10 मिनट तक प्रवाहित होती है। विद्युत परिपथ से प्रवाहित विद्युत आवेश का परिमाण है
[ A ] 300C
[ B ] 60C
[ C ] 120C
[ D ] 200C
Answer ⇒ A
Class 10th Science Objective & Subjective Question Answer 2023
[ 36. ] विद्युत प्रवाहित कर किसी धातु की वस्तु पर अन्य किसी वांछित धातु की परत निक्षेपित करने के प्रक्रम को कहते हैं
[ A ] विद्युत लेपन
[ B ] विद्युत अपघटन
[ C ] (A) तथा (B) दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A
[ 37. ] विद्युत बल्ब के भीतर निष्क्रिय गैसें भरी जाती है|
[ A ] रोशनी तेजी करने के लिए
[ B ] टंगस्टन के वाष्पन को रोकने के लिए
[ C ] बल्ब की सुरक्षा के लिए
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B
[ 38. ] विद्युत बल्ब का फिलामेंट होता है
[ A ] टंगस्टन का
[ B ] ताँबा का
[ C ] प्लेटिनम का
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A
[ 39. ] विद्युत चुम्बक बनाने के लिए उपयुक्त पदार्थ है
[ A ] नरम लोहा
[ B ] इस्पात
[ C ] निकेल
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A
[ 40. ] किसी विद्युत धारा के सतत तथा बंद पथ को क्या कहते हैं?
[ A ] विद्युत परिपथ
[ B ] विद्युत धारा पथ
[ C ] विद्युत विभव पथ
[ D ] विद्युतशक्ति पथ
Answer ⇒ A
Class 10th Science Objective & Subjective Question Answer 2023
[ 41. ] विद्युत धारा के तापीय प्रभाव का उपयोग किसमें नहीं होता है?
[ A ] विद्युत हीटर
[ B ] विद्युत इस्तरी
[ C ] विद्युत बल्ब
[ D ] विद्युत पंखा
Answer ⇒ D
[ 42. ] विद्युत धारा की चाल, प्रकाश की चाल में क्या सम्बन्ध है?
[ A ] दोनों की चाल समान है
[ B ] विद्युत धारा की चाल प्रकाश की चाल से अधिक है
[ C ] प्रकाश की चाल विद्युत धारा की चाल से अधिक है
[ D ] सभी कथन सत्य हैं
Answer ⇒ A
[ 43. ] किसी विद्युत परिपथ में इकाई धन-आवेश को एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक ले जाने में किये कार्य को मापा जाता है, उन बिंदुओं के बीच
[ A ] की धारा से
[ B ] के विभवांतर से
[ C ] के प्रतिरोध से
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B
[ 44.] जब सेल से कोई विद्युत धारा नहीं ली जाए तो उनके दोनों टर्मिनलों के बीच विभवांतर
[ A ] शून्य होता है
[ B ] शून्य नहीं होता है
[ C ] दोनों टर्मिनल पर पर्याप्त समान विभव होता है
[ D ] सभी कथन सत्य हैं
Answer ⇒ B
[ 45. ] विद्युत धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते है
[ A ] जनित्र
[ B ] गैल्वेनोमीटर
[ C ] ऐमीटर
[ D ] मीटर
Answer ⇒ A
Class 10th Science Objective & Subjective Question Answer 2023
[ 46.] वह विद्युत धारा जो तार की प्रति मीटर लंबाई के लिए 2×10¯7N बल उत्पन्न करती है वह धारा–
[ A ] 1 ऐम्पियर
[ B ] 2 ऐम्पियर
[ C ] 3 ऐम्पियर
[ D ] 10 ऐम्पियर
Answer ⇒ A
[ 47. ] एक विद्युत बल्ब पर rating है 220V – 100W। इसके फिलामेण्ट (तंतु) का प्रतिरोध होगा
[ A ] 220Ω
[ B ] 100Ω
[ C ] 484Ω
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C
[ 48. ] आमीटर को विद्युत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता
[ A ] श्रेणीक्रम
[ B ] पार्श्वबद्ध
[ C ] (A) और (B)दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A
[ 49. ] निम्नलिखित में से कौन सा पद विद्युत परिपथ – में विद्युत शक्ति को निरूपित नहीं करता है–
[ A ] I2R
[ B ] IR2
[ C ] VI
[ D ] V2/R
Answer ⇒ B
[ 50. ] अगर तीन चालक R1,R2 और R3 श्रेणीक्रम में संयोजित हैं तो उसका समतुल्य प्रतिरोध RS होगा
[ A ] R= R1+ R2 + R3
[ B ] RS = 1/ R1 +1/R2 +1/ R3
[ C ] 1/RS = R1 + R2 + R3
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A
Class 10th Science Objective & Subjective Question Answer 2023
[ 51. ] किसी प्रतिरोधक में क्षयित अथवा उपभुक्त ऊर्जा व्यक्त किया जाता है
[ A ] W = VI
[ B ] W = V×I×T
[ C ] W = VT
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C
[ 52. ] 12V विभवान्तर के दो बिन्दुओं के बीच 2C आवेश को ले जाने में कितना कार्य होगा?
[ A ] 24J
[ B ] 20J
[ C ] 36J
[ D ] 23J
Answer ⇒ A
[ 53. ] 6V बैटरी से गुजरने वाले हर एक कूलॉम आवेश को कितनी ऊर्जा दी जा सकती है?
[ A ] 12J
[ B ] 6J
[ C ] 1J
[ D ] 5J
Answer ⇒ B
[ 54. ] इलेक्ट्रॉन पर आवेश होता है ।
[ A ] 1.6 x 1020 कूलंब
[ B ] 1.6 x 1027 कूलंब
[ C ] 1.6 x 1019 कूलंब
[ D ] इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C
[ 55. ] अगर बैटरी से केवल प्रतिरोधकों के एक समूह ही संयोजित है तो स्रोत की ऊर्जा निरंतर पूर्ण रूप से किस ऊर्जा में परिवर्तित होगा?
[ A ] प्रकाश ऊर्जा में
[ B ] तापीय ऊर्जा में
[ C ] यांत्रिक ऊर्जा में
[ D ] गतिज ऊर्जा में
Answer ⇒ B
Class 10th Science Objective & Subjective Question Answer 2023
[ 56. ] धातुओं तथा मिश्रधातुओं की प्रतिरोधकता बहुत कम होती है जिसका परिसर है
[ A ] 10¯8 Ωm से 10¯6 Ωm
[ B ] 10¯2 Ωm से 10¯3 Ωm
[ C ] 108 Ωm से 106 Ωm
[ D ] 104 Ωm से 1010 Ωm
Answer ⇒ A
Class 10th Science Objective & Subjective Question Answer 2023
S.N | रसायन विज्ञान | Chemistry |
1 | रासायनिक अभिक्रियाएँ और समीकरण![]() |
2 | अम्ल , क्षार एवं लवण![]() |
3 | धातु एवं अधातु![]() |
4 | कार्बन एवं उसके यौगिक![]() |
5 | तत्वों का आवर्त वर्गीकरण![]() |
S.N | जीवविज्ञान | Biology |
6 | जैव प्रक्रम![]() |
7 | नियंत्रण एवं समन्वय![]() |
8 | जीव जनन कैसे करते है![]() |
9 | आनुवांशिकता एवं जैव विकास![]() |
S.N | भौतिकी | Physics |
10 | प्रकाश – परावर्तन तथा अपवर्तन![]() |
11 | मानव- नेत्र एवं रंगबिरंगा संसार![]() |
12 | विद्युत![]() |
13 | विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव![]() |
14 | उर्जा के स्रोत![]() |
S.N | पर्यावरण विज्ञान | Environment |
15 | हमारा पर्यावरण![]() |
16 | प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन![]() |
S.N | DLS Education Mantu Sir |
1 | Free PDF + Notes + Online Test ![]() |
2 | DLS Education Book PDF Download ![]() |
3 | vvi Question PDF + Notes + Live Test ![]() |
4 | Telegram Group ![]() |
5 | Facebook Page Link ![]() |
Bihar Board Class 10th objective question 2023, Bihar Board Class 10th objective question 2023 PDF, BSEB Class 10th Science vvi Question 2023, Bihar Board Matric Science vvi Questiojn 2023 PDF Download, Class 10th vvi Question 2023, DLS Education, Mantu Sir,
Class 10th Science Objective & Subjective Question Answer 2023, Bihar Board Class 10th Science Objective & Subjective Question Answer 2023, BSEB Class 10th Science Objective & Subjective Question Answer 2023, Class 10th Science Objective & Subjective Question Answer 2023 PDF, Class 10th Science Objective & Subjective Question Answer 2023 in Hindi, BSEB Class 10th Science Objective & Subjective Question Answer 2023 PDF, Class 10th Science Objective & Subjective Question Answer 2023, Class 10th Science Objective & Subjective Question Answer 2023, Class 10th Science Objective & Subjective Question Answer 2023, Class 10th Science Objective & Subjective Question Answer 2023