Daily Test के लिए Telegram Group में जुड़े
Class 10th Science Objective Question Answer 2023
Class 10th Science Objective Question Answer 2023 | jaiv prakram objective question answer class 10th Bihar board 2023, यहां पर दिया गया है। अगर आप [ कक्षा 10th ] की तैयारी कर रहे हैं। और विज्ञान के सभी विषयों की तैयारी बेहतर तरीके से करना चाहते हैं। तो यहां पर [ जैव प्रक्रम ] का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर दिया गया है। जिसे आप पढ़कर याद कर सकते हैं। 10th class science Subjective question answer in hindi pdf download | जैव प्रक्रम Objective Question Answer 2023 Class 10 science class 10th science objective question, Class 10th Science Objective Question Answer 2023,
[ जैव प्रक्रम ]
1. कूटपाद किसमें पाया जाता है ? (2016)
(A) पैरामिशियम
(B) यूग्लिना
(C) अमीबा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(C) अमीबा
2. प्रकाश-संश्लेषण होता है- (2015C)
(A) रात में
(B) दिन में
(C) रात-दिन
(D) सुबह शाम
उत्तर-(B) दिन में
3. क्लोरोफिल वर्णक का रंग है- (2015A,17C)
(A) हरा
(B) नीला
(C) लाल
(D) सफेद
उत्तर-(A) हरा
4. रक्त में आयरन की कमी से होने वाला एक रोग है- (2014C)
(A) टी०बी०
(B) मधुमेह
(C) एनीमिया
(D) उच्च रक्त चाप
उत्तर-(C) एनीमिया
5. कवक में पोषण की कौन-सी विधि है ?(2014A,2019
(A) स्वपोषी
(B) मृतजीवी
(C) समभोजी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B) मृतजीवी
Class 10th Science Objective Question Answer 2023
6. ऑक्जीन है- (2021A)
(A) वसा
(B) एन्जाइम
(C) हार्मोन
(D) कार्बोहाइड्रेट
उत्तर-(C) हार्मोन
7. मनुष्य में वृक्क सम्बन्धित है ? (2013C,2020 A)
(A) पोषण से
(B) श्वसन से
(C) उत्सर्जन से
(D) परिवहन से
उत्तर-(C) उत्सर्जन से
8. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है- (2013C,2019A,2021A)
(A) CO2
(B) क्लोरोफिल
(C) सूर्य का प्रकाश
(D) सभी
उत्तर-(D) सभी
9. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता है- (2013A)
(A) जल से
(B) CO, से
(D) डिक्टियो जोम से
(C) ग्लूकोज से
उत्तर-(A) जल से
10. मैग्नेशियम पाया जाता है-2021A)
(A) क्लोरोफिल में
(B) लाल रक्त कण में
(C) वर्णीलवक में
(D) श्वेत रक्त कण में
उत्तर-(A) क्लोरोफिल में
Class 10th Science Objective Question Answer 2023
11. मनुष्य में प्रमुख उत्सर्जी अंग है- (2016A, 2020 A)
(A)रक्त
(B) स्वेद ग्रंथि
(C)वृक्क
(D) अग्नाशय
उत्तर-(C)वृक्क
12. अमीबा अपना भोजन किसके द्वारा पकड़ता ह (2019 C, 2020 A)
(A) स्पर्शक
(B) कूटपाद
(C) प्रोटोजोआ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर –
13. निम्नांकित में से कौन मलेरिया परजीवी है ? (2019 A)
(A) प्लाज्मोडियम
(C) जीभ
(B) लीशमैनिया
(C) प्रोटोजोआ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A) प्लाज्मोडियम
14. कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन तथा वसा के पूर्ण पाचन का स्थल निम्नलिखित में से कौन-सा है ? (2018C)
(A) आमाशय
(B) यकृत
(C) छोटी आँत (क्षुद्रांत्र)
(D) बड़ी आंत (बृहद्रांत्र)
उत्तर(C) छोटी आँत (क्षुद्रांत्र)
15. खुला परिसंचरण तंत्र पाया जाता है (2015A)
(A) मनुष्यों (पुरुष) में
(B) घोड़े में
(C) कॉकरोच में
(D) स्त्री में
उत्तर-(C) कॉकरोच में
Class 10th Science Objective Question Answer 2023
16. हमारे शरीर में कौन-सा हॉर्मोन कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन तथा वसा के उपापचय का नियंत्रण करता है ? (2018C)
(A) इंसुलिन
(B) थायरॉक्सिन
(C) टेस्टोस्टेरोन
(D) एस्ट्रोजन
उत्तर –
17. इनमें से किसकी उपस्थिति के कारण रक्त लाल दिखाई देता है? (2019 C)
(A) थ्रोम्बिन
(B) फाइब्रिन
(C) हीमोग्लोबिन
(D) सीरम
उत्तर-(C) हीमोग्लोबिन-
18. पित्त रस कहाँ से स्रावित होता है : (2019 A)
(A) अग्नाशय से
(B) यकृत से
(C) छोटी आंत से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B) यकृत से
19. एक स्वच्छ मनुष्य में प्रकुंचन एवं अनुशिथिलन दाब होता है- (2019A)
(A) 120/80
(B) 80/120
(C) 80/100
(D) 72/80
उत्तर-(A) 120/80
20. तंत्रिका तंतु की उत्पत्ति किस प्राथमिक उत्तक द्वारा होता है ? (2011C)
(A) एक्टोडर्म
(B) मिसोडर्म
(C) इन्डोडर्म
(D) इनमें से कोई
उत्तर-(C) इन्डोडर्म
Class 10th Science Objective Question Answer 2023
21. मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो संबंधित है- (2012A)
(A) पोषण
(B) श्वसन
(C) उत्सर्जन
(D) परिवहन
उत्तर-(C) उत्सर्जन
22. पादप में जाइलम उत्तरदायी हैं-(2018)
(B) भोजन का वहन
(A) जल का वहन
(C) अमीनो अम्ल का वहन
(D) ऑक्सीजन का वहन
उत्तर-(B) भोजन का वहन
23. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है- (2015A, 2016A)
(A) कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल
(B) क्लोरोफिल
(C) सूर्य का प्रकाश
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(D) उपरोक्त सभी
24. पायरुवेट के विखंडन से यह कार्बन डाइऑक्साइड, जल तथा ऊर्जा देता है और यह क्रिया होती है- (2012A)
(A) कोशिका द्रव्य में
(B) माइटोकॉण्ड्रिया में
(C) हरितलवक में
(D) केन्द्रक में
उत्तर-(B) माइटोकॉण्ड्रिया में
25. स्वपोषण होता है- (2021A)
(A) कवकों में
(B) हरे पौधों में
(C) जन्तुओं में
(D) सभी जीवों में
उत्तर-(B) हरे पौधों में
Class 10th Science Objective Question Answer 2023
26. दही जमने में निम्नलिखित कौन-सी क्रिया होती है ? (2015)
(A) अपघटन
(B) प्रकाश-संश्लेषण
(C) किण्वन
(D) उत्सर्जन
उत्तर-((C) किण्वन
27. कौन अंतःस्रावी और बाह्य स्रावी गंथि जैसा कार्य नहीं करता है? (2019A)
(A) अग्नाशय
(B) पीयूष ग्रंथि
(C) अंडाशय
(D) वृषण
उत्तर-(B) पीयूष ग्रंथि
28. वैसे पौधे जो पोषण के लिए सड़ी-गली चीजों पर आश्रित रहते हैं, वे क्या कहलाते हैं ?
(A) परजीवी
(B) मृतजीवी
(C) स्वपोषी
(D) परपोषी
उत्तर-(B) मृतजीवी
29. पादपों में पाया जाने वाला वृद्धि हार्मोन निम्न में से कौन-सा है ? (2019 A)
(A) जिब्बरेलिन
(B) एड्रीनेलिन
(C) इंसुलिन
(D) थाइरॉक्सिन
उत्तर-(A) जिब्बरेलिन
30. प्रकाश संश्लेषण द्वारा किसकी प्राप्ति होती है ? (2011 C)
(A) वसा
(B) प्रोटीन
(C) ग्लूकोज
(D) प्रकाश
उत्तर-(C) ग्लूकोज
Class 10th Science Objective Question Answer 2023
31. मानव आहारनाल (अधरनालं) का सबसे लम्बा भाग है : (2017C,2021A)
(B) अमाशय
(C) छोटी आँत
(D) ग्रासनली
(A) ग्रसनी
उत्तर-(D) ग्रासनली
32. निम्नलिखित में किसे कोशिका का ‘उर्जा मुद्रा’ के रूप में जाना जाता है? (2021A)
(A) ADP
(B) ATP
(C) DTP
(D) PDP
उत्तर-(B) ATP
33. पत्तियों में गैसों का आदान-प्रदान कहाँ होता है ? (2018A.2020 A)
(A) शिरा
(B) रंध्र
(C) मध्यशिरा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B) रंध्र
34. हृदय से रक्त (रूधिर ) को सम्पूर्ण शरीर में पंप किया जाता (2018A)
(A) फेफड़ों द्वारा
(B) निलय द्वारा
(C) अलिंदों द्वारा
(D) इनमें से सभी
उत्तर-(B) निलय द्वारा
35. निम्नलिखित में कौन से यंत्र का उपयोग रक्तदाब मापने में किया जाता है? (2018A)
(A) बैरोमीटर
(B) मैनोमीटर
(C) स्फाईग्नो मीटर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C) स्फाईग्नो मीटर
Class 10th Science Objective Question Answer 2023
36. रक्त का कौन सा अवयव घायल स्थान से रक्त स्राव के मार्ग को रक्त का थक्का बनाकर अवरूद्ध करता है ? (2018A)
(A) लाल रक्त कोशिकाएँ (R.B.C.)
(B) Pda Tot stolfricht(W.B.C)
(C) प्लेटलेट्स
(D) लसीका
उत्तर(C) प्लेटलेट्स
37. मंड परीक्षण के लिए हरी पत्ती पर आयोडीन डालने से पहले पत्ती को एल्कोहॉल में उबाला जाता है : (2018A)
(A) मंड को घोलने के लिए
(B) क्लोरोफिल को घोलने के लिए
(C) पत्ती को मुलायम करने के लिए
(D) इनमें से सभी के लिए
उत्तर-(B) क्लोरोफिल को घोलने के लिए
38. स्लाइड को सर्वप्रथम कम्पाउंड माइक्रोस्कोप से देखा जाता है: (2018A)
(A) 5X पर
(B) 10X पर
(C) 25X पर
(D) 45X पर
उत्तर-(B) 10X पर
39. मछलियाँ किस अंग के द्वारा श्वसन करती है ? (2020 A)
(A) फेफड़ा से
(B) त्वचा से
(C) गिल्स से
(D) ट्रेकिया से
उत्तर-(B) त्वचा से
40. पौधे हरे क्यों होते हैं ? (2021A)
(A) रन्ध्र के कारण
(C) स्टोमोटा के कारण
(B) क्लोरोफिल के कारण
(D) लवण के कारण
उत्तर- (B) क्लोरोफिल के कारण
Class 10th Science Objective Question Answer 2023
41. रूधिर का कौन सा अवयव रक्त स्राव को रोकने में मदद करता है ? (2019A)
(A) लसिका
(B) प्लाज्मा
(C) प्लेटलेट्स
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(C) प्लेटलेट्स
42. वृक्क की रचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई किसे कहते है ? (2020 A)
(A) कोशिका को
(B) श्वसन अंग को
(C) नेफ्रॉन को
(D) रक्त चाप को
उत्तर-(C) नेफ्रॉन को
43. लार किस ग्रंथि से निकलता है ? (2020A)
(A) एड्रीनल
(B) पिट्यूटरी
(C) लाला
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C) लाला
44. श्वसन के अंतिम उत्पादन है (2018C,2021 A)
(A) CO और H2O
(B) CO2 और ऊर्जा
(C) H20 और ऊर्जा
(D) CO2 , H2O और ऊर्जा
उत्तर (B) CO2 और ऊर्जा
45. मानव हृदय में कोष्ठों की संख्या कितनी है ? (2019A,2021A)
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
उत्तर (C) 4
Class 10th Science Objective Question Answer 2023
46. स्टोमेटा के खुलने और बंद होने की क्रिया को नियंत्रित करता है (2019C)
(A) द्वार कोशिकाएँ
(B) सखी कोशिकाएँ
(C) चालनी नलिकाएँ
(D) मूल रोम
उत्तर-(A) द्वार कोशिकाएँ
47. कौन सा इन्जाइम वसा पर क्रिया करता है ? (2021A)
(A) पेप्सीन
(B) ट्रिप्सीन
(C) लाइपेज
(D) एमाइलेज
उत्तर-(C) लाइपेज
48. किस प्रकार के श्वसन से अधिक ऊर्जा मुक्त होती है? (2020A)
(A) वायवीय
(B) अवायवीय
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(A) वायवीय
49. हाइड्रा में क्या पाया जाता है ? (2020A)
(A) मस्तिष्क
(B) तंत्रिका
(C) मुख
(D) स्पर्शक
उत्तर –
प्रश्न 50. हरे पौधों में पोषण की विधि कहलाती है
(a) प्राणी समयोजी पोषण
(b) परपोषण
(c) स्वपोषण
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर: (c) स्वपोषण
Class 10th Science Objective Question Answer 2023
S.N | रसायन विज्ञान | Chemistry |
1 | रासायनिक अभिक्रियाएँ और समीकरण![]() |
2 | अम्ल , क्षार एवं लवण![]() |
3 | धातु एवं अधातु![]() |
4 | कार्बन एवं उसके यौगिक![]() |
5 | तत्वों का आवर्त वर्गीकरण![]() |
S.N | जीवविज्ञान | Biology |
6 | जैव प्रक्रम![]() |
7 | नियंत्रण एवं समन्वय![]() |
8 | जीव जनन कैसे करते है![]() |
9 | आनुवांशिकता एवं जैव विकास![]() |
S.N | भौतिकी | Physics |
10 | प्रकाश – परावर्तन तथा अपवर्तन![]() |
11 | मानव- नेत्र एवं रंगबिरंगा संसार![]() |
12 | विद्युत![]() |
13 | विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव![]() |
14 | उर्जा के स्रोत![]() |
S.N | पर्यावरण विज्ञान | Environment |
15 | हमारा पर्यावरण![]() |
16 | प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन![]() |
S.N | DLS Education Mantu Sir |
1 | Free PDF + Notes + Online Test ![]() |
2 | DLS Education Book PDF Download ![]() |
3 | vvi Question PDF + Notes + Live Test ![]() |
4 | Telegram Group ![]() |
5 | Facebook Page Link ![]() |
Bihar Board Class 10th objective question 2023, Bihar Board Class 10th objective question 2023 PDF, BSEB Class 10th Science vvi Question 2023, Bihar Board Matric Science vvi Questiojn 2023 PDF Download, Class 10th vvi Question 2023, DLS Education, Mantu Sir,