Breaking News Bihar Board Matric Inter Exam 2022 | बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2022 बड़ा बदलाव | ऐसे मिलेगा परीक्षा में प्रवेश जल्दी देखें बाद में मत पछताना
इसे जरूर पढ़े
Daily Test के लिए Telegram Group में जुड़े
Breaking News Bihar Board Matric Inter Exam 2022, Bihar Board Matric Inter Exam 2022 Today News, Bihar Board, Class 10th 12th Exam final Exam 2022 Bihar Board Matric Inter Admit Card Download 2022, BSEB 10th 12th Final Exam Admit Card Download, DLS Education, Mantu Sir,
Bihar Board Matric Inter Exam 2022 | बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2022 बड़ा बदलाव | ऐसे मिलेगा परीक्षा में प्रवेश जल्दी देखें बाद में मत पछताना
मैट्रिक इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 में अगर किसी छात्र के प्रवेशपत्र पर फोटो में किसी तरह की त्रुटि होगी। तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन्हें इसके बाद भी केंद्र पर प्रवेश मिलेगा। बस ऐसे परीक्षार्थी अपने साथ आधार कार्ड, वोटर आईकार्ड, बैंक पासबुक, पैन कार्ड आदि लेकर जायें। इससे केंद्र पर परीक्षार्थी को प्रवेश मिल जायेगा।
बिहार बोर्ड द्वारा इसकी जानकारी सभी केंद्रों को दे दी गयी है। इंटर परीक्षा के दौरान केंद्र पर अगर ऐसा परीक्षार्थी पकड़ में आते हैं, जिनके प्रवेश पत्र में फोटो नहीं रहने, अस्पष्ट फोटो रहने या किसी और का फोटो प्रवेश पत्र में रहता है। तो ऐसे छात्र को उनके अन्य सरकारी कागजात से उनके चेहरे का मिलान किया जायेगा। मिलान होने के बाद छात्र को परीक्षा में शामिल होने दिया जायेगा। Breaking News Bihar Board Matric Inter Exam 2022
इंटर और मैट्रिक की परीक्षा में एप App से की जायेगी मॉनीटरिंग :-
इंटर परीक्षा एक से 14 फरवरी तक संचालित की जानी है। बोर्ड स्तर पर होगा सुधारः परीक्षार्थी को केंद्र पर प्रवेश की अनुमति देने के बाद केंद्राधीक्षक द्वारा एग्जामिनेशन एप पर जाकर एडमिट कार्ड करेक्शन लिंक के माध्यम से संबंधित छात्र का रौल कोड और रोलनंबर सेलेक्ट कर उनका फोटो सहित बोर्ड को भेजा जायेगा। इससे संबंधित छात्र के प्रवेश पत्र के फोटो में तुरंत सुधार हो पायेगा। इसके बाद छात्र को बोर्ड का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। Breaking News Bihar Board Matric Inter Exam 2022
परीक्षार्थी की उपस्थिति, निष्कासन का डेटा ऑनलाइनः-
कदाचार मुक्त इंटर परीक्षा संचालन के लिए बोर्ड द्वारा एग्जामिनेशन एप बनाया गया है। इसमें हर केंद्र से कंप्यूटर शिक्षक या कंप्यूटर जानकार कर्मी को रखा गया है। परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थी की उपस्थिति, अनुपस्थिति और निष्कासितछात्र का डेटा पालीवार भेजा जायेगा। इससे बोर्ड के पास हर दिन की जानकारी प्राप्त हो पायेगी। एग्जामिनेशन एप के सभी कर्मियों का प्रमंडलवार व्हाट्सअप ग्रुप बना कर बोर्ड द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। Breaking News Bihar Board Matric Inter Exam 2022
इंटर और मैट्रिक की परीक्षा में ऐसे मिलेगा परीक्षा में प्रवेश
Bihar Board :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 की मॉनीटरिंग एप से होगी. एप संचालन के लिए कंप्यूटर शिक्षक व कंप्यूटर के जानकारी कर्मियों को प्रशिक्षित किया जायेगा. इंटर सैद्धांतिक परीक्षा 2022 एक से 14 फरवरी तक संचालित होगी. कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन कराने के लिए व परीक्षा के दौरान उपस्थिति, अनुपस्थिति एवं निष्कासन संबंधी डाटा को एग्जामिनेशन एप के माध्यम से समिति को भेजा जाना है. Breaking News Bihar Board Matric Inter Exam 2022
इसके लिए कंप्यूटर के जानकारी शिक्षक वन कर्मी की प्रतिनियुक्ति केंद्र पर की जायेगी. इसके लिए प्रमंडलवार व्हाट्सएस ग्रुप बनाकर ऑनलाइन प्रशिक्षण बोर्ड द्वारा दिया जायेगा. बोर्ड ने कहा है वैसे मामले जिसमें किसी परीक्षार्थी के प्रवेश पत्र पर फोटो में त्रुटि या किसी दूसरे व्यक्ति का फोटो अथवा फोटो मुद्रित नहीं रहने अथवा अस्पष्ट फोटो मुद्रित रहने की स्थिति में Breaking News Bihar Board Matric Inter Exam 2022
1. आधार कार्ड,
2. वोटर कार्ड,
3. ड्राइविंग लाइसेंस,
4. पैन कार्ड,
5. पासपोर्ट अथवा
6., फोटोयुक्त बैंक पासबुक में से किसी एक दस्तावेज की छाया-प्रति तथा परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड को केंद्राधीक्षक द्वारा सत्यापित कर एग्जामिनेशन एप पर भेजना है. Breaking News Bihar Board Matric Inter Exam 2022
Matric Inter 10th – 12th Admit Card Download करने का आसान तरीका
1. सबसे पहले बिहार बोर्ड ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है उस लिंक पर क्लिक करें।
2. लिंग पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल में एक नया Page Open होगा।
3. उसके बाद आपके सामने एक नया पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि पूछा जाएगा।
4. रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालने के बाद नीचे सर्च पर क्लिक करें।
5. रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालने के बाद सर्च करते ही, आपका एडमिट कार्ड आपके मोबाइल में Open हो जाएगा। जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। या ए स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। Breaking News Bihar Board Matric Inter Exam 2022
Bihar Board 10th 12th Admit Card 2022 Download Link | |
Inter 12th Admit Card 2022 Download |
Link -1 ![]() |
Matric 10th Admit Card 2022 Download |
Link -1 ![]() |
Matric 10th vvi Objective Question 2022 | Click Here ![]() |
Matric 10th vvi Live Test 2022 | Click Here ![]() |
Matric 10th Model Paper 2022 | Click Here ![]() |
Inter 12th Model Paper 2022 | Click Here ![]() |
Bihar Board Today News! | Click Here![]() |
मैट्रिक इंटर एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होने पर इस नंबर पर कॉल करें।
Bihar Board द्वारा बताया गया। की Practical और सैद्धांतिक परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का Admit Card समिति की Website पर जारी कर दिया गया है जिससे Student अपने मोबाइल से डाउनलोड कर सकते हैं जिसका नया लिंक नीचे दिया गया है अगर किसी प्रकार की असुविधा होती है तो Bihar Board ने बताया कि समिति के हेल्पलाइन नंबर 0612 2232074, 2232257 या 223 2239 पर कॉल किया जा सकता है।Breaking News Bihar Board Matric Inter Exam 2022