Bihar Board Matric Sst Model Paper 2024 | बिहार बोर्ड मैट्रिक सामाजिक विज्ञान मॉडल सेट 2024 | Class 10th Social Science Model Paper 2024
इसे जरूर पढ़े
Class 10th Social Science Sample Paper 2024 : मेरे प्यारे साथियों आप भी बिहार बोर्ड से अपनी पढाई कर रहे है और आप 2024 के मुख्या परीक्षा को Target कर रहे है तो विगत पिछले वर्षों में बिहार बोर्ड के द्वारा जितने भी महत्वपूर्ण वाश्तुनिष्ट प्रश्न (Objective Question ) परीक्षा में बार-बार पूछे गए है मैं उन सभी महत्वपूर्ण प्रश्नो का संकलन कर सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर तैयार किया हूँ ताकि आप भी मेरे द्वारा तैयार किये गए Social Science Sample Paper का अध्यन कर State/District Toppers में अपना स्थान निश्चित कर सकें | सामाजिक विज्ञान Objective question | 10th social science objective Modal Paper | Social Science Sample Paper |
10th Social Science Sample Paper 2024 |
1. मेटरनिख का पतन किस वर्ष हुआ ?
(A) मार्च, 1848 ई० में
(B) अप्रैल, 1848 ई० में
(C) मई, 1848 ई० में
(D) जून, 1848 ई० में
उत्तर – (C) मई, 1848 ई० में
2. इटली एवं जर्मनी के एकीकरण के विरुद्ध निम्नलिखित में से कौन-सा देश था ?
(A) प्रशा
(B) ऑस्ट्रिया
(C) इंगलैण्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) ऑस्ट्रिया
3. मेजिनी का संबंध किस संगठन से था ?
(A) लाल सेना
(B) चेका
(C) लाल कुर्ती
(D) कार्बोनारी
उत्तर – (D) कार्बोनारी
4. ‘माँ’ उपन्यास के लेखक थे
(A) प्लेखनोव
(B) टॉल्सटाय
(C) गोकी
(D) तुर्गनेव
उत्तर – (C) गोकी
5. लौह-अयस्क का उपयोग किस उद्योग में किया जाता है ?
(A) स्टील
(B) इस्पात
(C) विद्युत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) इस्पात
6. भारतीय संविधान के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सही है ?
(A) यह धर्म के आधार पर भेदभाव करने की मनाही करता है ।
(B) यह एक धर्म को राजकीय धर्म बनाता है ।
(C) सभी लोगों को कोई भी धर्म मानने की आजादी देता है ।
(D) किसी धार्मिक समुदाय में सभी नागरिकों को बराबरी का अधिकार देता है।
उत्तर -(A) यह धर्म के आधार पर भेदभाव करने की मनाही करता है ।
7. जाति के आधार पर विभाजन निम्नलिखित देशों में से किस देश में है ?
(A) नार्वे
(B) डेनमार्क
(C) स्वीडेन
(D) भारत
उत्तर – (D) भारत
8. 1917 की रूसी क्रांति का तात्कालिक कारण क्या था ?
(A) जार का निरंकुश शासन
(B) किसानों का असंतोष
(C) रासपुतिन की भूमिका
(D) प्रथम विश्वयुद्ध में रूस की पराजय
उत्तर – (D) प्रथम विश्वयुद्ध में रूस की पराजय
9. वियतनामी कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक कौन थे ?
(A) हो-ची मिन्ह
(B) नगूयेन आन्ह
(C) राजा फूल्से
(D) हुईन्ह फू सो
उत्तर – (A) हो-ची मिन्ह
Class 10th Social Science Sample Paper 2024
10. ‘द हिस्टू ऑफ दी लॉस ऑफ वियतनाम’ नामक पुस्तक के लेखक कौन थे?
(A) जॉन वेन
(B) जॉन फोई कपोला
(C) फान बोई चाऊ
(D) फान चू त्रिन्ह
उत्तर – (C) फान बोई चाऊ
11. श्रम के लैंगिक विभाजन के परिणाम निम्नलिखित में से क्या हुए?
(A) स्त्रियाँ चहारदीवारी में सिमट कर रह गयीं
(B) स्त्रियाँ आर्थिक रूप से विपन्न रह गयीं
(C) स्त्रियाँ स्वतंत्र हो गयीं ।
(D) स्त्रियाँ श्रम करने जैसी बीमारी से बच गयीं
उत्तर – (A) स्त्रियाँ चहारदीवारी में सिमट कर रह गयीं
12. इनमें कौन-सा कथन सही है ?
(A) प्रमुख भाषाओं को समाहित करने की नीति ने भारत की एकता एवं अखण्डता को मजबूती प्रदान की है ।
(B) भाषा के आधार पर राज्यों के गठन से राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की भावना कमजोर होती है।
(C) भारत की भाषा नीति मात्र अंग्रेजी के प्रभुत्व को बढ़ाने में सहायक रही है।
(D) इनमें से कोई सही नहीं है।
उत्तर – (A) प्रमुख भाषाओं को समाहित करने की नीति ने भारत की एकता एवं अखण्डता को मजबूती प्रदान की है ।
13. निम्नांकित में कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) भारत में संघीय प्रणाली की स्थापना की गई है । अतः, केन्द्र एवं उसकी विभिन्न इकाइयों के मध्य सत्ता का स्पष्ट बँटवारा कर दिया गया है।
(B) पंचायती राज की स्थापना संघीय शासन प्रणाली में सहायक है।
(C) भारत की संघीय शासन प्रणाली में केन्द्र को राज्यों की तुलना में अधिक सशक्त बनाया गया है ।
(D) श्रीलंका संघात्मक शासन प्रणाली का नमूना है, लेकिन वहाँ सत्ता अभी केन्द्रीकृत है।
उत्तर – (D) श्रीलंका संघात्मक शासन प्रणाली का नमूना है, लेकिन वहाँ सत्ता अभी केन्द्रीकृत है।
14. 1919-47 तक का भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष किस नाम से विख्यात है?
(A) उदारवादी युग
(B) गरमपंथी युग
(C) गाँधी युग
(D) नेहरू युग
उत्तर – (C) गाँधी युग
15. रॉलेट कानून किस वर्ष पारित हुआ था ?
(A) 1909 ई० में
(B) 1919 ई० में
(C) 1935 ई० में
(D) 1947 ई० में
उत्तर – (B) 1919 ई० में
16. जलियाँवाला बाग हत्याकांड के विरोध में किसने ‘कैसर-ए-हिन्द’ की उपाधि त्याग दी थी?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) सुरेन्द्र नाथ बजर्नी
(C) गाँधीजी
(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर
उत्तर – (C) गाँधीजी
17. सेफ्टी लैम्प का आविष्कार किसने किया ?
(A) जेम्स हारग्रीब्ज
(B) जॉन के
(C) क्रॉम्पटन
(D) हम्फ्री डेवी
उत्तर – (D) हम्फ्री डेवी
18. यह संघीय सरकार की एक अनोखी विशेषता है कि
(A) निर्वाचित पदाधिकारी ही सत्ता के शीर्ष पर होते हैं ।
(B) केन्द्रीय सरकार अपने सभी अधिकार राज्यों को वितरित कर देती है।
(C) इसमें अधिकार विधायिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका के मध्य केन्द्रित हो जाते हैं
(D) सरकार की शक्ति शासन के विभिन्न स्तरों के मध्य केन्द्रित हो जाती है।
उत्तर – (A) निर्वाचित पदाधिकारी ही सत्ता के शीर्ष पर होते हैं ।
19. निम्नलिखित में कौन भारतीय किसान यूनियन के नेता थे ?
(A) मोरारजी देसाई
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) महेन्द्र सिंह टिकैत
(D) चौधरी चरण सिंह
उत्तर – (C) महेन्द्र सिंह टिकैत
20. ‘चिपको आंदोलन’ निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(A) आर्थिक शोषण की मुक्ति से
(B) काँग्रेस पार्टी के विरोध से
(C) शराबखोरी के विरुद्ध आवाज से
(D) पेड़ काटने के विरोध से
उत्तर – (D) पेड़ काटने के विरोध से
21. औद्योगिकीकरण की प्रक्रिया सबसे पहले कहाँ शुरू हुई ?
(A) भारत में
(B) इंगलैण्ड में
(C) अमेरिका में
(D) जापान में
उत्तर – (B) इंगलैण्ड में
Social Science Sample Paper class 10th
22. बम्बई में सर्वप्रथम सूती कपड़ों के मिलों की स्थापना कब हुई ?
(A) 1851 ई०
(B) 1885 ई०
(C) 1907 ई०
(D) 1914 ई०
उत्तर – (A) 1851 ई०
23. आधुनिक व्यक्ति के लिए शहर किस प्रकार का क्षेत्र है ?
(A) सीमित क्षेत्र
(B) प्रभाव क्षेत्र
(C) विस्तृत क्षेत्र
(D) इनमें से सभी
उत्तर – (C) विस्तृत क्षेत्र
24. 1810 से 1880 तक लंदन की आबादी 10 लाख से बढ़कर कहाँ तक पहुँची?
(A) 20 लाख
(B) 30 लाख
(C) 40 लाख
(D) 50 लाख
उत्तर – (C) 40 लाख
25. ‘दलित पैंथर्स’ के कार्यक्रम निम्नलिखित में से कौन संबंधित नहीं है?
(A) जाति-प्रथा का उन्मूलन
(B) दलित सेना का गठन
(C) भूमिहीन गरीब किसान की उन्नति
(D) औद्योगिक मजदूरों का शोषण से मुक्ति
उत्तर – (A) जाति-प्रथा का उन्मूलन
26. इनमें से कौन-सी बात लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के अनुरूप नहीं है ?
(A) कानून के समक्ष समानता
(B) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव
(C) उत्तरदायी शासन व्यवस्था
(D) बहुसंख्यकों का शासन
उत्तर – (D) बहुसंख्यकों का शासन
27. पंद्रहवीं लोकसभा चुनाव कब हुआ था ?
(A) 2006 ई० में
(B) 2007 ई० में
(C) 2008 ई० में
(D) 2009 ई० में
उत्तर – (D) 2009 ई० में
28. द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद यूरोप में कौन-सी संस्था का उदय आर्थिक दुष्प्रभावों को समाप्त करने के लिए हुआ ?
(A) नाटो
(B) ओपेक
(C) सार्क
(D) यूरोपीय संघ
उत्तर – (D) यूरोपीय संघ
29. सुनामी प्रभावित क्षेत्र में मकानों का निर्माण कहाँ करना चाहिए?
(A) समुद्र तट के निकट
(B) समुद्र तट से दूर
(C) समुद्र तट से दूर ऊँचाई पर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) समुद्र तट से दूर ऊँचाई पर
30. जनसंख्या वृद्धि में आर्थिक विकास की गति-
(A) तीव्र हो जाती है
(B) मंद हो जाती है
(C) सामान्य रहती है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) मंद हो जाती है
Social Science Previous Paper 10th
31. मुद्रा का प्राथमिक कार्य कौन-सा है ?
(A) विनिमय का माध्यम
(B) मूल्य का संचय
(C) विलंबित भुगतान का मान
(D) मूल्य का हस्तांतरण
उत्तर – (A) विनिमय का माध्यम
32. लोकतंत्र के सामने सबसे बड़ी चुनौती क्या है ?
(A) उच्च शिक्षा की व्यवस्था
(B) खाद्यान्न की व्यवस्था
(C) लोकतंत्र को सशक्त बनाना
(D) जनसंख्या पर नियंत्रण
उत्तर – (C) लोकतंत्र को सशक्त बनाना
33. ताडी-विरोधी आन्दोलन का सम्बन्ध किस राज्य में है ?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर – (C) आन्ध्र प्रदेश
34. पहला विश्व बाजार के रूप में कौन-सा शहर उभरकर आया?
(A) मैनचेस्टर
(B) अलेक्जेंड्रिया
(C) बहरीन
(D) दिलमुन
उत्तर – (B) अलेक्जेंड्रिया
35. मुद्रा-कोष की स्थापना कब की गई ?
(A) 21 जुलाई, 1944 ई० को
(B) 14 जुलाई, 1945 ई० को
(C) 25 अगस्त, 1946 ई० को
(D) 23 सितम्बर, 1944 ई० को
उत्तर – (A) 21 जुलाई, 1944 ई० को
36. गुटेनबर्ग का जन्म किस देश में हुआ था ?
(A) अमेरिका
(B) जर्मनी
(C) जापान
(D) इंग्लैण्ड
उत्तर – (B) जर्मनी
37. लोकतंत्र संबंधी निम्नलिखित कथनों में कौन-सा कथन गलत है ?
(A) सामाजिक संघर्षों को संभालने का तरीका देता है।
(B) यह नागरिक असमानता को बढ़ावा देता है ।
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) यह नागरिक असमानता को बढ़ावा देता है ।
38. पन्द्रहवीं लोकसभा में महिलाओं की संख्या है-
(A) 15
(B) 59
(C) 50
(D) 10
उत्तर – (D) 10
39. जल संकट किस देश में लोकतांत्रिक चुनौतियों के रूप में उभरी ?
(A) म्यांमार
(B) अफगानिस्तान
(C) घाना
(D) बोलिविया
उत्तर – (D) बोलिविया
40. विश्व में सर्वप्रथम मुद्रण की शुरूआत कहाँ हुई ?
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) अमेरिका
उत्तर – (C) चीन
Matric Social Science Modal Paper
41. किस प्राकृतिक संसाधन का भंडार सीमित है ?
(A) खनिज तेल
(B) सौर ऊर्जा
(C) पवन ऊर्जा
(D) जलीय ऊर्जा
उत्तर – (A) खनिज तेल
42. जूट के उत्पादन में कौन राज्य आगे है ?
(A) बिहार
(B) असम
(C) पश्चिम बंगाल
(D) उडीसा
उत्तर – (C) पश्चिम बंगाल
43. खारे जल की सबसे बड़ी झील कौन है ?
(A) बैकाल
(B) लोनार
(C) कैस्पियन
(D) मृतसागर
उत्तर – (C) कैस्पियन
44. निम्नांकित में किस देश के समक्ष लोकतंत्र को माओवादियों की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है ?
(A) बांग्लादेश
(B) पोलैंड
(C) नेपाल
(D) मोरक्को
उत्तर – (C) नेपाल
45. निम्नांकित में किस क्षेत्र को प्राथमिक क्षेत्र कहा जाता है ?
(A) औद्योगिक क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) सेवा क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) कृषि क्षेत्र
46. आर्थिक संरचना का एक मुख्य अंग है
(A) शिक्षा
(B) स्वास्थ्य सेवाएँ
(C) यातायात एवं संचार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) यातायात एवं संचार
47. पशुपालन एवं मत्स्य पालन किस क्षेत्र का अंग है ?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) प्राथमिक क्षेत्र
48. प्लाइवुड का निर्माण किस देश से शुरू हुआ
(A) रूस
(B) फ्रांस
(C) जर्मनी
(D) ब्रिटेन
उत्तर – (C) जर्मनी
49. किस खनिज में भारत सुसम्पन्न है ?
(A) ताँबा
(B) लोहा
(C) सोना
(D) चाँदी
उत्तर – (B) लोहा
50. पायकारा जलविद्युत उत्पादन केन्द्र किस राज्य में है ?
(A) तमिलनाडु
(B) आंध्रप्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) केरल
उत्तर – (A) तमिलनाडु
Bihar board 10th social science objective Question
51. निम्नलिखित में से कौन-सा उस कृषि प्रणाली को दर्शाता है जिसमें एक ही फसल लम्बे-चौड़े क्षेत्र में उगायी जाती है ?
(A) गहन कृषि
(B) स्थानान्तरित कृषि
(C) रोपण कृषि
(D) बागवानी
उत्तर – (C) रोपण कृषि
52. वर्ष 2005-06 में निम्नांकित में किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय अपेक्षाकृत अधिक थी?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) उत्तर-प्रदेश
(D) उड़ीसा
उत्तर – (A) महाराष्ट्र
53. निम्नांकित में बिहार में किस जिले की प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है
(A) भागलपुर
(B) पटना
(C) गया
(D) सीतामढ़ी
उत्तर – (B) पटना
54. मुद्रा की वैधानिक परिभाषा किसने दी है ?
(A) प्रो० मार्शल ने
(B) प्रो० पीगू ने
(C) प्रो रॉबर्टसन ने
(D) प्रो० नैप ने
उत्तर – (D) प्रो० नैप ने
55. निम्नलिखित में से कौन-सी रबी फसल है?
(A) कपास
(B) चना
(C) चावल
(D) मोटे अनाज
उत्तर – (B) चना
56. कहाँ का रेलवे वर्कशॉप एशिया में सबसे पुराना है ?
(A) वाराणसी
(B) कपूरथला
(C) पेराम्बूर
(D) जमालपुर
उत्तर – (D) जमालपुर
57. भारत का कौन-सा नगर इलेक्ट्रॉनिक उद्योग की राजधानी है ?
(A) कोलकाता
(B) बेंगलुरू
(C) दिल्ली
(D) पुणे
उत्तर – (B) बेंगलुरू
58. आज भारत में रेलमार्ग की कुल लंबाई कितनी है ?
(A) लगभग 67 हजार किलोमीटर
(B) लगभग 63 हजार किलोमीटर
(C) लगभग 76 हजार किलोमीटर
(D) लगभग 57 हजार किलोमीटर
उत्तर – (B) लगभग 63 हजार किलोमीटर
59. मुद्रा के प्रमुख कार्य हैं
(A) विनिमय का माध्यम
(B) मूल्य का मापक
(C) मूल्य का संचय
(D) ये सभी
उत्तर – (D) ये सभी
Bihar Board 10th Social Science MCQ Test
60. मुद्रा बाजार की संस्थागत वित्तीय संस्थाओं में कौन सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण हैं ?
(A) व्यावसायिक बैंक
(B) सहकारी समितियाँ
(C) महाजन
(D) व्यापारी
उत्तर – (A) व्यावसायिक बैंक
61. भारत का केन्द्रीय बैंक है
(A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(B) बैंक ऑफ इंडिया
(C) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(D) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
उत्तर – (D) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
62. निम्नांकित में कौन संचार सेवाओं का अंग है ?
(A) समाचार-पत्र
(B) टेलीफोन
(C) टेलीविजन
(D) इनमें से सभी
उत्तर – (D) इनमें से सभी
63. पूर्वोत्तर रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) कटिहार
(B) मुजफ्फरपुर
(C) झांसी
(D) गोरखपुर
उत्तर – (D) गोरखपुर
64. कैमूर और रोहतास में सिंचाई के लिए किस नदी परियोजना से लाभ उठाया जा रहा है?
(A) गंडक
(B) दुर्गावती
(C) बलान
(D) चानन
उत्तर – (B) दुर्गावती
65. बिहार के मैदानी भाग में किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?
(A) लाल मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) लैटेराइट मिट्टी
उत्तर – (B) जलोढ़ मिट्टी
66. हमारे देश का कौन-सा शहर सूचना प्रौद्योगिकी तथा सॉफ्टवेयर शक्ति का प्रतीक बन गया है ?
(A) दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) बेंगलूरु
(D) चेन्नई
उत्तर – (C) बेंगलूरु
67. वैश्वीकरण से लाभान्वित होते हैं :
(A) उत्पादक
(B) उपभोक्ता
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) (A) और (B) दोनों
68. निम्नांकित में कौन बहुराष्ट्रीय कंपनी है ?
(A) फोर्ड मोटर्स
(B) कोका-कोला
(C) नोकिया
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (D) उपर्युक्त सभी
69. यदि समोच्च रेखाओं द्वारा किसी नदी को प्रदर्शित करने में दो या दो से अधिक रेखाएँ एक ही बिंदु पर मिलती दिखाई गई हों तो उस स्थान पर किस प्रकार की भू-आकृति का प्रदर्शन माना जाता है ?
(A) झील
(B) जलप्रपात
(C) पहाड़
(D) सीढ़ीनुमा ढाल
उत्तर – (B) जलप्रपात
70. जब समोच्च रेखाएँ संकेंद्रीय वृत्ताकार हों जिनके बीच की समोच्च रेखा अधिक ऊँचाई प्रदर्शित करती हो तब इससे किस प्रकार की भू-आकृति का अनुमान लगाया जाता है ?
(A) पहाड़
(B) पठार
(C) मैदान
(D) झील
उत्तर – (A) पहाड़
Class 10th सामाजिक विज्ञान VVI Question
71. संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग का प्रस्ताव किस वर्ष आया ?
(A) 1987
(B) 1991
(C) 1968
(D) 1975
उत्तर – (C) 1968
72. पुरानी जलोढ़ मिट्टी को क्या कहा जाता है ?
(A) बाँगर
(B) खादर
(C) भाँवर
(D) रेगड़
उत्तर – (A) बाँगर
73. उपभोक्ता आन्दोलन के प्रवर्तक माने जाते हैं
(A) राष्ट्रपति रूजवेल्ट
(B) प्रो० मोहम्मद युनूस
(C) रॉल्फ नादर
(D) डॉ० कलाम
उत्तर – (C) रॉल्फ नादर
74. उपभोक्ता शोषण के मुख्य कारण हैं :
(A) सूचना का अभाव
(B) वस्तुओं की सीमित आपूर्ति
(C) उपभोक्ताओं की अज्ञानता
(D) इनमें से सभी
उत्तर – (D) इनमें से सभी
75. इनमें से कौन प्राकृतिक आपदा नहीं है
(A) सुनामी
(B) बाढ़
(C) आतंकवाद
(D) भूकंप
उत्तर – (C) आतंकवाद
76. पृथ्वी का कितना प्रतिशत भाग जल से आच्छादित है?
(A) 70 प्रतिशत
(B) 71 प्रतिशत
(C) 69 प्रतिशत
(D) 65 प्रतिशत
उत्तर – (B) 71 प्रतिशत
77. वन स्थिति रिपोर्ट के अनुसार भारत में वन का विस्तार है :
(A) 20.60 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में
(B) 20.55 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में
(C) 20 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) 20.55 प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में
78. सुखाड़ (सूखा) किस प्रकार की आपदा है ?
(A) प्राकृतिक आपदा
(B) मानवीय आपदा
(C) सामान्य आपदा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) प्राकृतिक आपदा
79. महासागर के तली पर होनेवाले कंपन को किस नाम से जाना जाता है
(A) भूकंप
(B) चक्रवात
(C) सुनामी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) सुनामी
80. वैकल्पिक संचार-साधन इनमें से कौन नहीं है ?
(A) रेडियो संचार
(B) हैम रेडियो
(C) उपग्रह संचार
(D) अंतरिक्ष
उत्तर – (D) अंतरिक्ष
S.N | Bihar Board 10th Social Science Model Paper 2024 |
1. | Social Science Model Paper – 1 ![]() |
2. | Social Science Model Paper – 2 ![]() |
3. | Social Science Model Paper – 3 ![]() |
4. | Social Science Model Paper – 4 ![]() |
5. | Social Science Model Paper – 5 ![]() |
6. | Official Model Paper 2022 ![]() |
7. | Official Model Paper 2021 ![]() |
8. | Official Model Paper 2020 ![]() |
9. | Official Model Paper 2019 ![]() |
10. | Official Model Paper 2018 ![]() |
Bihar Board Class 10th All Subject Class video 2024 | |
1. | Class 10th Math Video Click Here ![]() |
2. | Class 10th Social Science Video Click Here ![]() |
3. | Class 10th Science Video Click Here ![]() |
4. | Class 10th Hindi Video Click Here ![]() |
5. | Class 10th Sanskrit Video Click Here ![]() |
6. | Class 10th English Video Click Here ![]() |
Class 10th Social Science vvi Subjective Question 2023
इतिहास लघुउत्तरीय:-
प्रश्न 1. उन्नीसवीं शताब्दी के राष्ट्रवाद की भावना शताब्दी के प्रथम भाग की भावना से किस प्रकार भिन्न थी?
उत्तर- उन्नीसवीं शताब्दी की अंतिम चौथाई तक राष्ट्रवाद का वह उदारवादी जनतांत्रिक स्वभाव नहीं रह गया था जो शताब्दी के प्रथम भाग में था । यह अब सीमित लक्ष्यों वाला संकीर्ण सिद्धांत बन गया था ।
इस अवधि में राष्ट्रवादी समूह परस्पर अनुदार होते चले गए और सदैव लड़ाई लिए तैयार रहते थे । इसके साथ ही प्रमुख यूरोपीय शक्तियों ने भी अपने साम्राज्यवादी उद्देश्यों की पूर्ति के लिए अधीनस्थ लोगों की राष्ट्रवादी आकांक्षाओं का इस्तेमाल किया ।
प्रश्न 2. अक्टूबर क्रांति क्या है ?
उत्तर- लेनिन ने बल प्रयोग द्वारा केरेन्सकी सरकार को पलट देने का निश्चय किया। सेना और जनता दोनों ने साथ दिया। 7 नवम्बर 1917 ई० को बोल्शेविकों ने पेट्रोग्राड के रेलवे स्टेशन, बैंक, डाकघर, टेलीफोन केन्द्र, mकचहरी, अन्य सरकारी भवनों पर अधिकार कर लिया।
करेन्सकी रूस छोड़कर भाग गया। इस प्रकार रूस की महान नवंबर क्रांति (जिसे अक्टूबर क्रांति भी कहते हैं) सम्पन्न हुई। अब शासन की बागडोर लेनिन के हाथों में आ गई।
प्रश्न 3. फ्रांस की औपनिवेशिक योजना का वर्णन करें।
उत्तर- फ्रांस की औपनिवेशिक योजना
(i) फ्रांस के विशाल साम्राज्य को एक यूनियन में बदल दिया जाएगा जिसमें सभी अधीनस्थ उपनिवेश रहेंगे।
(ii) हिंद-चीन इस फ्रांसीसी महासंघ का एक स्वशासित अंग होगा।
(iii) हिंद-चीन के संरक्षित राज्यों एवं कोचीन-चीन को मिलाकर एकसंघ बनाया जाएगा।
(iv) हिंद-चीन संघ की विदेश नीति एवं सैन्य पर फ्रांस का नियंत्रण रहेगा।
प्रश्न 4. ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की स्थापना क्यों हुई ?
उत्तर- 20वीं शताब्दी के आरंभिक काल में भारत में साम्यवादी विचारधारा के अन्तर्गत बम्बई, कलकत्ता, कानपुर, लाहौर, मद्रास आदि जगहों पर साम्यवादी सभाएँ बननी शुरू हो गई थीं। इसके माध्यम से किसानों व मजदूरों के हितों को आगे बढ़ाया गया।
ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन काँग्रेस (AITUC) की स्थापना 1920 ई० में कांग्रेस पार्टी ने की थी जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय आंदोलन में किसानों और श्रमिकों का सक्रिय सहयोग प्राप्त करना था।
प्रश्न 5. बिहार के किसान आन्दोलन पर एक टिप्पणी लिखें।
उत्तर- बिहार के किसान आन्दोलनों में 1917 ई० के चंपारण आन्दोलन का प्रमुख स्थान है । यह आन्दोलन उस व्यवस्था के खिलाफ था जिसमें प्रत्येक किसान को अपने भूमि के 3/20 हिस्से पर नील की खेती करनी होती थी । इस उपज को अत्यन्त कम कीमत पर उनसे ले लिया जाता था । व्यापार के घाटे को किसानों से वसूल किया जाता रहा ।
लगान भी बढ़ा दी गई । चम्पारण के राजकुमार शुक्ल ने 1916 ई० के लखनऊ अधिवेशन में किसानों की परेशानियों से अवगत कराते हुए महात्मा गांधी को चम्पारण आने को कहा।\ गाँधीजी ने चम्पारण में सत्याग्रह चलाकर किसानों को राहत पहुँचाई ।
प्रश्न6. शहरों के उद्भव में मध्यम वर्ग की भूमिका किस प्रकार की रही?
उत्तर- शहरों के उद्भव में मध्यम वर्ग की भूमिका महत्त्वपूर्ण रही । एक नए शिक्षित वर्ग का अभ्युदय हुआ, जो विभिन्न देशों में रहकर भी औसतन एक समान आय प्राप्त करने वाले वर्ग के रूप में उभरकर आए एवं बुद्धिजीवी वर्ग के रूप में स्वीकार किए गए। यह विभिन्न रूपों में कार्यरत रहे,
जैसे-शिक्षक, वकील, चिकित्सक, इंजीनियर, क्लर्क, एकाउण्टेंट्स परन्तु उनके जीवन मूल्य के आदर्श समान रहे और इनकी आर्थिक स्थिति भी एक वेतनभोगी वर्ग के रूप में उभर कर आयी।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 7 से 8 दीर्घउत्तरीय हैं। इनमें से किसी एक का उत्तर दें । प्रत्येक के लिए 4 अंक निर्धारित है।
प्रश्न 7. राष्ट्रवाद के उदय के कारणों एवं प्रभाव का वर्णन करें।
उत्तर- राष्ट्रवाद आधुनिक विश्व की राजनीतिक जागृति का प्रतिफल है। यह एक ऐसी भावना है जो किसी विशेष भौगोलिक, सांस्कृतिक या सामाजिक परिवेश में रहनेवाले लोगों में एकता की वाहक बनती है। राष्ट्रवाद की भावना का बीजारोपण यूरोप में पुनर्जागरण के काल में ही हो चुका था।
परन्तु 1789 ई० की फ्रांसीसी क्रांति से यह उन्नत रूप में प्रकट हुई। 19वीं शताब्दी में तो यह उन्नत एवं आक्रामक रूप में सामने आयी। यूरोप में राष्ट्रीयता की भावना के विकास में फ्रांस की राज्य क्रांति तत्पश्चात् नेपोलियन के आक्रमणों ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया । फ्रांसीसी क्रांति ने राजनीति को अभिजात्यवर्गीय परिवेश से बाहर कर उसे अखबारों, सड़कों और सर्वसाधारण की वस्तु बना दिया।
यूरोप के कई राज्यों में नेपोलियन के अभियानों द्वारा नवयुग का संदेश पहुँचा । नेपोलियन ने जर्मनी और इटली के राज्यों को भौगोलिक नाम की परिधि से बाहर कर उसे वास्तविक एवं राजनीतिक रूपरेखा प्रदान की, जिससे इटली और जर्मनी के एकीकरण का मार्ग प्रशस्त हुआ
दूसरी तरफ नेपोलियन की नीतियों के कारण फ्रांसीसी प्रभुता और आधिपत्य के विरुद्ध यूरोप में देशभक्तिपूर्ण विक्षोभ भी जगा । राष्ट्रवाद ने न सिर्फ दो बड़े राज्यों के उदय को ही सुनिश्चित नहीं किया बल्कि अन्य यूरोपीय राष्ट्रों में भी इसके कारण राजनीतिक उथल-पुथल शुरू हुए। हंगरी, बोहेमिया तथा यूनान में स्वतंत्रता आंदोलन इसी राष्ट्रवाद का परिणाम था। इसी के प्रभाव ने ओटोमन साम्राज्य के पतन की कहानी को अंतिम रूप दिया। बालकन क्षेत्र में राष्ट्रवाद के प्रसार ने स्लाव जाति को संगठित कर सर्बिया को जन्म दिया ।
इस प्रकार यूरोप में जन्मी राष्ट्रीयता की भावना ने प्रथमतः यूरोप को एवं अन्ततः पूरे विश्व को प्रभावित किया, जिसके फलस्वरूप यूरोप के राजनीतिक मानचित्र में बदलाव तो आया ही साथ-साथ कई उपनिवेश भी स्वतंत्र हुए। Bihar Board Matric Sst Model Paper
प्रश्न 8. 19वीं सदी में भारत में प्रेस के विकास को रेखांकित करें।
उत्तर- भारत में समाचार पत्रों का उदय 19वीं शताब्दी की एक महत्त्वपूर्ण विशेषता है। भारतीय द्वारा प्रकाशित प्रथम समाचार पत्र 1816 ई० में गंगाधर भट्टाचार्य का साप्ताहिक ‘बंगाल गजट’ था। 1818 ई० में ब्रिटिश व्यापारियों ने जेम्स सिल्क बकिंघम की सेवा प्राप्त की इसने बड़ी योग्यता से कलकत्ता जनरल का सम्पादन करके लॉर्ड हेस्टिंग्स तथा जॉन एडम्स को परेशानी तथा उलझन में डाल दिया ।
बकिंघम ने अपनी पत्रकारिता के माध्यम से प्रेस को जनता का प्रतिबिम्ब बनाया । इस प्रेस को आलोचनात्मक दृष्टिकोण अपनाने जाँच पड़ताल करके समाचार देने तथा नेतृत्व प्रदान करने की ओर प्रवृत्त किया। 1821 ई० में बंगाल में ‘संवाद कौमुदी’ तथा 1822 ई० में फारसी में प्रकाशित ‘मिरातुल’ अखबार के साथ प्रगतिशील राष्ट्रीय प्रवृत्ति के समाचार पत्रों का प्रकाशन आरंभ हुआ। इन समाचार पत्रों के संस्थापक राजा राममोहन राय थे जिन्होंने इन्हें सामाजिक धार्मिक सुधार आंदोलन का हथियार भी बनाया। अंग्रेजी में ‘ब्राह्मनिकल’ मैगजीन भी राममोहन राय ने निकाला।
1822 ई० में बंबई से गुजराती भाषा में ‘दैनिक बंबई’, समाचार निकलने लगा। द्वारिकानाथ टैगोर, प्रसन्न कुमार टैगोर तथा राममोहन राय के प्रयास से 1830 ई० में ‘बंगदत्त’ की स्थापना हुई। 1831 ई० में जामे जमशेद, 1851 ई० में गोफ्तार तथा अखबारे सौदागर का प्रकाशन आरंभ हुआ । अंग्रेजी प्रकाशकों ने भारतीय समाचार पत्रों द्वारा तत्कालीन सामाजिक, धार्मिक तथा राजनीतिक समस्याओं पर विचार विमर्श का स्वागत नहीं किया और प्रेस को प्रतिबंधित करने का कुत्सित प्रयास किया । उन्नीसवीं शताब्दी में अंग्रेजों द्वारा सम्पादित कई समाचार पत्र थे, जिसमें टाइम्स ऑफ इण्डिया 1861 ई०, स्टेटमैन 1875 ई०, इंग्लिशमैन कलकत्ता से, मद्रास मेल मद्रास से पायनियर 1865 ई० में इलाहाबाद से और 1876 ई० में सिविल और मिलिस्ट्री गजट लाहौर से प्रकाशित होने लगे थे।
1858 ई० में ईश्वरचन्द विद्यासागर ने सोमप्रकाश का प्रकाशन साप्ताहिक के रूप में बंगाली में आरंभ किया। कुछ वर्षों बाद हिंदू पैट्रियट को भी विद्यासागर ने ले लिया। 1874-75 ई० के बीच इस पत्र के लंदन में संवाददाता सुरेन्द्रनाथ टैगोर और मनमोहन घोष ने ‘इंडियन मिरर’ का प्रकाशन आरंभ किया । केशवचन्द्र सेन ने ‘सुलभ समाचार’ का बंगला में दैनिक प्रकाशन किया। मोती लाल घोष के संपादन में 1868 ई० से अंग्रेजी बांग्ला साप्ताहिक के रूप में अमृत बाजार पत्रिका का प्रेस के इतिहास में महत्त्वपूर्ण स्थान है।
कलकत्ता से हिंदी बंगवासी, आर्यावर्त, उचितवक्ता, भारत मित्र आदि का प्रकाशन हुआ। 1899 ई० में अंग्रेजी मासिक ‘हिंदुस्तान रिव्यू’ की स्थापना सच्चिदानन्द सिन्हा ने की जिसका दृष्टिकोण राजनीतिक था। तिलक ने मराठा और केसरी का संपादन किया।
राजनीति विज्ञान
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 9 से 12 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 2 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक के लिए 2 अंक निर्धारित है।
प्रश्न 9. सत्ता की साझेदारी के लिए युक्तिपरक तर्क का वर्णन करें।
उत्तर- सत्ता का बंटवारा ठीक है क्योंकि इससे विभिन्न सामाजिक समूहों के बीच टकराव का अंदेशा कम हो जाता है । चूँकि सामाजिक टकराव आगे बढ़कर अक्सर हिंसा और राजनीतिक अस्थिरता का रूप ले लेता है इसलिए सत्ता में हिस्सा दे देना राजनीतिक व्यवस्था के स्थायित्व के लिए अच्छा है ।
बहुसंख्यक समुदाय की इच्छा को बाकी सभी पर थोपना तात्कालिक तौर पर लाभकारी लग सकता है पर आगे चलकर यह देश की अखंडता के लिए घातक हो सकता है । बहुसंख्यकों का आतंक सिर्फ अल्पसंख्यकों के लिए ही परेशानी पैदा नहीं करता बल्कि अक्सर यह बहुसंख्यकों के लिए भी बर्बादी का कारण बन जाता है
प्रश्न 10. दलित पैंथर्स पर टिप्पणी लिखें।
उत्तर- दलित पैंथर्स महाराष्ट्र के दलितों की सामाजिक-आर्थिक बदलावों से संबंधित है। दलितों ने लम्बे अरसे तक भारतीय समाज में क्रूरतापूर्ण जातिगत अन्याय को भुगता है। इसी क्रम में महाराष्ट्र में दलित हितों की दावेदारी के लिए 1972 ई० में दलित युवाओं का एक संगठन बना जिसे दलित पैंथर्स के नाम से जाना जाता है।
प्रश्न 11. क्या शिक्षा का अभाव लोकतंत्र के लिए चुनौती है ?
उत्तर- हाँ, शिक्षा का अभाव लोकतंत्र के लिए चुनौती है। नागरिक जागरूकता के अभाव में लोकतंत्र सफल नहीं हो सकता है। शिक्षा ही उनके भीतर जागरूकता पैदा कर सकती है। Bihar Board Matric Sst Model Paper
प्रश्न 12. राजनीतिक दलों के किन्हीं चार दोषों का वर्णन करें।
उत्तर- राजनीतिक दलों के चार दोष इस प्रकार हैं-(i) दलों द्वारा चुनाव के समय झूठे वादे कर जनता को गुमराह किया जाता है । (ii) देश की एकता पर कुठाराघात होता है । (iii) दलों द्वारा जातीयता एवं सांप्रदायिकता को प्रोत्साहित किया जाता है । (iv) अनुशासन एवं ठोस सिद्धांतों का अभाव पाया जाता है।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 13 से 14 दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किसी एक का उत्तर दें। प्रत्येक के लिए 4 अंक निर्धारित है।
प्रश्न 13. राजनीतिक दल को लोकतंत्र का प्राण क्यों कहा जाता है ?
उत्तर- राजनीतिक दल लोकतांत्रिक शासन-व्यवस्था में काफी महत्त्वपूर्ण कार्य करते हैं। जनता की विभिन्न समस्याओं के समाधान में राजनीतिक दल महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। राजनीतिक दल को लोकतंत्र का प्राण कहा जाता है। किसी भी शासन-व्यवस्था में किसी भी समस्या पर हजारों लोग अपना विचार रखते हैं। किंतु इन विचारों और दृष्टिकोणों का कोई मतलब नहीं रह जाता है जब तक इन विचारों को किसी दल के विचारों से न जोड़ा जाए ।
राजनीतिक दल देश के लोगों की भावनाओं एवं विचारों को जोड़ने का कार्य करते हैं। इस दृष्टि से हमारे लिए राजनीतिक दलों की महती आवश्यकता इसके अलावा लोकतंत्र में राजनीतिक दल की आवश्यकता इसलिए भी है कि यदि दल नहीं होगा तो सभी उम्मीदवार निर्दलीय होंगे। उम्मीदवार अपनी नीतियाँ राष्ट्रहित में न बनाकर उस क्षेत्र विशेष के लिए बनाएंगे जिस क्षेत्र से वे चुनाव लड़ रहे हैं।
ऐसी स्थिति में देश की एकता और अखण्डता खतरे में पड़ जाएगी। इन समस्याओं से बचने के लिए राजनीतिक दल का होना अनिवार्य है। अतः राजनीतिक दल को लोकतंत्र का प्राण कहा जाता है
प्रश्न 14. बिहार की राजनीति में महिलाओं की भागीदारी लोकतंत्र के विकास में कहाँ तक सहायक हैं ?
उत्तर- बिहार की राजनीति में महिलाओं की भागीदारी लोकतंत्र के विकास में सहायक हैं। आज की महिलाएँ राष्ट्र की प्रगति के लिए पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है। खेतीबारी से लेकर वायुयान उड़ाने और अंतरिक्ष तक जा रही है। इसके बावजूद वे दोयम दर्जे की शिकार हैं।
ग्रामीण महिलाओं के लिए सरकार ने नई पंचायती राज व्यवस्था में 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का प्रावधान किया है। गाँव में आज जो महिलाएँ\पंच और सरपंच चुनी जा रही हैं, उनमें ज्यादातर अपने परिवार के पुरुषों के प्रभाव में काम कर रही हैं। ऐसा देखा जा रहा कि गाँव की पंचायतों, या नगर परिषदों में निर्वाचित महिला मुखिया के स्थान पर उसका पति या पुत्र अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर रहा है।
किंतु इसके बावजूद राजनीति और प्रशासन में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से लोकतंत्र के मार्ग में हम एक कदम आगे अवश्य बढ़े हैं
अर्थशास्त्र
लघु उत्तरीय प्रश्न
वश्न संख्या 15 से 18 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 2 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है।
प्रश्न 15. मानव विकास रिपोर्ट क्या है ?
उत्तर- संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा प्रकाशित मानव वकास रिपोर्ट (Human Development Report_HDR) विभिन्न देशों की तुलना लोगों के शैक्षिक स्तर, उनकी स्वास्थ्य स्थिति और प्रति व्यक्ति आय के आधार पर करती है। मानव विकास सूचकांक HDI के तीन सूचक हैं-
(i) जीवन प्रत्याशा,
(ii) शिक्षा प्राप्ति,
(iii) जीवन स्तर । HDI तीनों सूचकांक का औसत होता है। पैमाने पर सभी देशों की HDI दर शून्य से एक होती है।
प्रश्न 16. राष्ट्रीय आय की गणना में होने वाली कठिनाइयों का वर्णन करें।
उत्तर- राष्ट्रीय आय की गणना में होने वाली कठिनाइयाँ निम्नलिखित हैं
(i) आँकड़ों को एकत्र करने में कठिनाई
(ii) दोहरी गणना की संभावना
(iii) मूल्य के मापने में कठिनाई ।
प्रश्न 17. क्रडिट कार्ड (Credit Card) क्या है?
उत्तर- क्रेडिट कार्ड प्लास्टिक मुद्रा का एक रूप है। विश्व में प्रचलित क्रेडिट में टैप, मास्टर कार्ड, अमेरिकन एक्सप्रेस आदि प्रसिद्ध है। क्रेडिट कार्ड के अन्तर्गत ग्राहक की वित्तीय स्थिति को देखते हुए बैंक उसकी साख की एक राशि निर्धारित कर देती है जिसके अन्तर्गत वह अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से निर्धारित धनराशि के अन्दर वस्तुओं और सेवाओं को खरीद सकता है।
प्रश्न 18. बहुराष्ट्रीय कंपनी किसको कहते हैं ?
उत्तर- बहुराष्ट्रीय कंपनी वह है जो एक से अधिक देशों में उत्पादन पर नयंत्रण व स्वामित्व रखती है, जैसे–फोर्ड मोटर्स, सैमसंग, कोकाकोला, नोकिया आदि । बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ उत्पादन लागत में कमी करने एवं अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से उन जगहों या देशों में उत्पादन के लिए कारखाने स्थापित करती है जहाँ उन्हें सस्ता श्रम, सस्ता कच्चा माल एवं अन्य संसाधन मल सकते हैं।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
दीर्घ उत्तरीय 19 से 20 दीर्घउत्तरीय हैं। इनमें से किसी एक का उत्तर दें। प्रत्येक के लिए 4 अंक निर्धारित है।
प्रश्न 19. राष्ट्रीय आय की परिभाषा दें। इसकी गणना की प्रमुख विधि कौन-कौन सी है?
उत्तर- राष्ट्रीय आय का मतलब किसी देश में एक वर्ष में उत्पादित वस्तुओं एवं सेवाओं के कुल मूल्य से लगाया जाता है। दूसरे शब्दों में वर्ष भर में किसी देश में अर्जित आय की कुल मात्रा को राष्ट्रीय आय कहा जाता है। प्रो० अल्फ्रेड मार्शल के अनुसार, “किसी देश की श्रम एवं पूँजी का उसके प्राकृतिक साधनों पर प्रयोग करने से प्रतिवर्ष भौतिक तथा अभौतिक वस्तुओं पर विभिन्न प्रकार की सेवाओं का जो शुद्ध समूह उत्पन्न होता है उसे राष्ट्रीय आय कहते हैं।
” प्रो० पीगू के अनुसार, “राष्ट्रीय लाभांश किसी समाज की वस्तुनिष्ठ अथवा भौतिक आय का वह भाग है जिसमें विदेशों से प्राप्त आय भी सम्मिलित होती है और जिसकी मुद्रा के रूप में माप हो सकती है।” प्रो० फिशर के अनुसार, “वास्तविक राष्ट्रीय “वास्तविक राष्ट्रीय आय वार्षिक शुद्ध उत्पादन का वह भाग है जिसका उस वर्ष के अन्तर्गत प्रत्यक्ष रूप से उपयोग किया जाता है।” प्रो० कीन्स के अनुसार, Y=C+I राष्ट्रीय आय = उपभोग व्यय + विनियोग राष्ट्रीय आय की गणना-राष्ट्रीय आय की गणना निम्नलिखित विधि से की जाती है
(i) उत्पादन विधि-राष्ट्र के व्यक्तियों की आय उत्पादन के माध्यम से\ अथवा मौद्रिक आय के माध्यम से प्राप्त होती है, इसलिए उसकी गणना उत्पादन के योग के द्वारा किया जाता है तो उसे उत्पादन गणना विधिm कहते हैं।
(ii) आय विधि-जब राष्ट्र के व्यक्तियों की आय के आधार पर राष्ट्रीय आय की गणना की जाती है तो उस गणना विधि को आय गणना विधि कहते हैं।
(iii) व्यय विधि-प्राप्त की गई आय व्यक्ति अपने उपभोग के लिए व्यय भी करता है। इसलिए राष्ट्रीय आय की गणना लोगों के व्यय के माप से किया जाता है। राष्ट्रीय आय को मापने की इस प्रक्रिया को व्यय गणना विधि कहते हैं Bihar Board Matric Sst Model Paper
प्रश्न 20. व्यावसायिक बैंक के प्रमुख कार्यों की विवेचना करें।
उत्तर- व्यावसायिक बैंक के प्रमुख कार्य निम्नलिखित हैं-
(i) जमा राशि को स्वीकार करना-व्यावसायिक बैंक का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण कार्य अपने ग्राहकों से जमा के रूप में मुद्रा प्राप्त करना है। बैंकजमा राशि के आधार पर कर्ज देकर लाभ कमाते हैं।
(ii) ऋण प्रदान करना-व्यावसायिक बैंक का दूसरा मुख्य कार्य लोगों को ऋण प्रदान करना है। बैंक के पास जो रुपया जमा के रूप उसमें से एक निश्चित राशि नकद कोष में रखकर बाकी रुपया बैंक द्वारा दूसरे व्यक्तियों को उधार दे दिया जाता है। ये बैंक प्रायः उत्पादक कार्यों के लिए ऋण देते हैं तथा उचित जमानत की माँग करते हैं। व्यावसायिक बैंक निम्न प्रकार से ऋण प्रदान करते हैं-अभियाचित एवं अल्पकालीन ऋण, नकद साख, अधिविकर्ष, विनिमय बिलों का भुगतान, ऋण एवं अग्रिम ।
(iii) सामान्य उपयोगिता संबंधी कार्य-इसके अतिरिक्त व्यावसायिक बैंक अन्य बहुत से कार्यों को भी सम्पन्न करते हैं जिन्हें सामान्य उपयोगिता संबंधी कार्य कहा जाता है। जैसे-यात्री चेक एवं साख प्रमाण पत्र जारी करना, लॉकर की सुविधा, ATM एवं क्रेडिट कार्ड, सुविधा, व्यापारिक सूचनाएँ एवं आँकड़े एकत्रीकरण आदि ।
(iv) एजेंसी संबंधी कार्य-वर्तमान समय में व्यावसायिक बैंक ग्राहकों की एजेंसी के रूप में सेवा करते हैं। इसके अन्तर्गत चेक, बिल व ड्राफ्ट का संकलन, ब्याज तथा लाभांश का संकलन तथा वितरण, ब्याज, ऋण की किस्त, बीमें की किस्त का भुगतान, प्रतिभूति का क्रय-विक्रय तथा ड्राफ्ट तथा डाक द्वारा कोष का हस्तांतरण आदि क्रियाएँ करते हैं।
भूगोल
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 21 से 26 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 3 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक के लिए 2 अंक निर्धारित है।
प्रश्न 21. पर्वतीय क्षेत्रों में मृदा अपरदन को नियंत्रित करने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं ?
उत्तर- सीढ़ीदार तथा समोच्च जुताई (Terracing and contour bunding)- पहाड़ी ढलानों पर सीढ़ीदार तथा समोच्च जुताई मृदा संरक्षण का प्रभावशाली तथा सबसे पुराना तरीका है । पहाड़ी ढलानों को काटकर कई चौड़ी सीढ़ियाँ बना दी जाती हैं । ढाल वाली भूमि पर समोच्च रेखाएँ बना दी जाती हैं।
(ख) वन लगाना (Forestation)-वनों के अधीन क्षेत्र को बढ़ाना मृदा संरक्षण का सबसे बेहतर तरीका है । पेड़ों की कटाई को रोककर नए क्षेत्रों में अधिक-से-अधिक पेड़ लगाने के प्रयत्न करने चाहिए ।
(ग) पशुओं की चराई को सीमित करना (Restricted grazing of animals)-मृदा के अपरदन को रोकने के लिए पशुओं को विभिन्न चारागाहों में ले जाना चाहिए ।
प्रश्न 22. वन्य-जीवों के ह्रास के चार प्रमुख कारकों का उल्लेख कीजिए।
उत्तर- वन्य-जीवों के ह्रास के चार प्रमुख कारक हैं :
(i) वन्य प्रदेश के कटने के कारण लगातार छोटे होते जाने से वन्य जीवों का आवास छोटा होना,
(ii) वन्य जीवों का लगातार शिकार
(iii) कृषि में अनेक रसायनों के प्रयोग ने भी कई वन्य प्राणियों के अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न कर दिया है।
(iv) प्रदूषण के कारण भी वन एवं वन्यप्राणी का ह्रास हुआ है
प्रश्न 23. मुम्बई हाई तेल उत्पादक क्षेत्र का परिचय दें।
उत्तर- मुम्बई हाई’ भारत का सबसे पहला तथा सबसे धनी अपतट वेधन तेल क्षेत्र है । यह अरब सागर में स्थित मुंबई से पश्चिम में 176 कि०मी० दूर स्थित है । यहाँ उथले सागर के पेंदे को बेधकर तेल के कुएँ विकसित किए गए हैं।
प्रश्न 24. कोंकण रेलमार्ग परियोजना का वर्णन करें।
उत्तर- यह देश के पश्चिमी तट के किनारे मुम्बई से मंगलौर तक एक रेलमार्ग बनाने की परियोजना है । इस परियोजना की व्यवस्था कोंकण रेलवे निगम द्वारा की गई है । यहाँ नियमित यात्री रेल सेवा प्रारम्भ की जा चुकी है। Bihar Board Matric Sst Model Paper
प्रश्न 25. नदी घाटी परियोजनाओं के मुख्य उद्देश्यों को लिखें। उत्तर-नदी घाटी योजनाओं को बहुउद्देश्यीय परियोजना कहा जाता है। इसके मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित हैं :
(i) बाढ़ पर नियंत्रण
(ii) सिंचाई एवं जल विद्युत के लिए नहरों का विकास
(iii) परिवहन के लिए जलमार्ग का विकास
(iv) जल-कृषि एवं मत्स्य पालन जैसे व्यावसायिक कृषि पक्ष को बढ़ावा देना
(v) पर्यटन के अवसर को विकसित करना
(vi) जल विद्युत विकसित करना
(vii) पेयजल उपलब्ध कराना इत्यादि ।
प्रश्न 26. अभ्रक कहाँ मिलता है ? इसका क्या उपयोग है ?
उत्तर- बिहार में अभ्रक झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों-नवादा, बाँका जिलों में पाया जाता हैं । यहाँ का अभ्रक सर्वोत्कृष्ट मस्कोह्वाइट किस्म का है। इसका अधिकांश उपयोग विद्युत कुचालक होने के कारण विद्युत उपकरण निर्माण में होता है। इसके अलावे वस्त्र निर्माण, रंग-रोगन, गुलाल-अबीर, तारपेंटिंग, में भी इसका उपयोग होता है
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 27 से 28 दीर्घ उत्तरीय हैं। इनमें से किसी एक का उत्तर दें। प्रत्येक के लिए 4 अंक निर्धारित है।
प्रश्न 27. धात्विक एवं अधात्विक खनिजों में क्या अंतर है ? तुलना कीजिए।
उत्तर- धात्विक खनिज एवं अधात्विक खनिजों में निम्नलिखित अंतर है
धात्विक खनिज
1. इन्हें गलाने पर धातु की प्राप्ति होती है।
2. ये कठोर एवं चमकवाले होते हैं।
3. इन्हें प्रायः आग्नेय चट्टानों से प्राप्त किया जाता है।
4. इसे पीट कर तन्तु निकाले जा सकते हैं।
अधात्विक खनिज
1. इनके प्रगलन से धातु नहीं प्राप्त किया जा सकता है
2. इसमें चमक नहीं होती।
3. ये प्रायः परतदार चट्टानों से प्राप्त किये जाते हैं।
4. इन्हें पीटकर तन्तु नहीं निकाला जा सकता है । ये आघातवर्द्धनीय होते हैं, फलतः चूर-चूर हो जाते हैं।
प्रश्न 28. जल विद्युत उत्पादन हेतु अनुकूल भौगोलिक एवं आर्थिक कारकों की विवेचना कीजिए।
उत्तर- जल विद्युत उत्पादन हेतु अनुकूल भौगोलिक कारक :
(i) प्रचुर जल राशि
(ii) नदी मार्ग में ढाल का होना
(iii) जल का तीव्रतम वेग
(iv) प्राकृतिक जल प्रपात इत्यादि ।
आर्थिक कारक:
(i) सघन औद्योगिक आबाद क्षेत्र
(ii) बाजार
(iii) पर्याप्त पूँजी निवेश
(iv) परिवहन के साधन
(v) प्राविधिक ज्ञान
(vi) अन्य ऊर्जा स्रोतों का अभाव ।
आपदा प्रबंधन
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न संख्या 29 से 32 तक लघु उत्तरीय हैं। इनमें से किन्हीं 3 प्रश्नों के उत्तर दें। प्रत्येक के लिए 2 अंक निर्धारित है।
प्रश्न 29. बाढ़ नियंत्रण के लिए उपाय बताएँ।
उत्तर- बाढ़ नियंत्रण हेतु निम्न उपायों को अपनाना चाहिए :
(a) नदी तटबंधों को मरम्मत करने का कार्य करना चाहिए ।
(b) नदी तटबंध के ऊपर वृक्षारोपण करना चाहिए ।
(c) सरकार के द्वारा विभिन्न नदियों को आपस में जोड़ने का कार्य किया जाना चाहिए।
(d) सुदूर संवेदन प्रणाली के द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का अध्ययन कर बाँधों का नियमित समय पर जाँच किया जाना चाहिए। Bihar Board Matric Sst Model Paper
प्रश्न 30. भूकंपीय तरंगों से आप क्या समझते हैं ? प्रमुख भूकंपीय तरंगों के नाम लिखिए।
उत्तर- भूकंप के दौरान उत्पन्न होने वाली विभिन्न प्रकार के कंपन को भूकंपीय तरंग कहते हैं। भूकंपीय तरंगों का वेग भिन्न-भिन्न होता है। भूकंप के दौरान उत्पन्न होने वाली तरंगें निम्नलिखित हैं :
(a) प्राथमिक तरंग (P)
(b) द्वितीयक तरंग (S)
(c) दीर्घ तरंग (L)
प्रश्न 31. ‘आपदा से पहले के कुछ घंटे तथा बाद के कुछ घंटे बहुत महत्त्वपूर्ण होते हैं क्यों ?
उत्तर- 1. यह समय लोगों की जान बचाने तथा भावी नुकसान को कम करने का होता है।
2. बाहरी सहायता का घटनास्थल तक पहुँचने में समय लग सकता है। ऐसे समय में समुदाय के पेशेवर लोग महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं
प्रश्न 32. प्राकृतिक आपदा एवं मानवजनित आपदा में अंतर सही उदाहरणों के साथ प्रस्तुत कीजिए।
उत्तर- प्राकृतिक आपदा एवं मानवनिर्मित आपदा में निम्नांकित अंतर हैं :
(a) प्राकृतिक आपदा- हमारे वातावरण में घटित होने वाली वैसी घटनाएँ जो प्राकृतिक कारणों से उत्पन्न होती हों, प्राकृतिक आपदा कहलाती हैं। जैसे-भूकंप, बाढ़, सूखा, सुनामी, भूस्खलन, चक्रवात ।
(b) मानवनिर्मित आपदा- वैसी घटनाएँ जिसकी उत्पत्ति में मानवीय कारकों का हाथ हो तथा जिसके घटित होने के फलस्वरूप अधिक संख्या में मानवों की मृत्यु एवं संसाधनों की हानि पहुँचती हो, मानवनिर्मित आपदा कहलाती हैं। जैसे-रेल एवं सड़क दुर्घटना, आग, युद्ध, आतंकवाद, महामारी, साम्प्रदायिक दंगे आदि । Bihar Board Matric Sst Model Paper
S.N | Bihar Board Class 10th Model Paper 2024 |
1. | Science Model Paper 2024![]() |
2. | Social Science Model Paper 2024![]() |
3. | Hindi Model Paper 2024![]() |
4. | Sanskrit Model Paper 2024![]() |
5. | English Model Paper 2024![]() |
6. | Math Model Paper 2024![]() |