Bihar Board matric Science VVI 200 Objective Question | परीक्षा से पहले जरूर पढ़ लें आएगा विज्ञानं का वायरल ऑब्जेक्टिव प्रश्न

0

WhatsApp Group में जुड़े

Daily Test के लिए Telegram Group में जुड़े

 

Bihar Board matric Science VVI 200 Objective Question | परीक्षा से पहले जरूर पढ़ लें आएगा विज्ञानं का वायरल ऑब्जेक्टिव प्रश्न

Bihar Board matric Science VVI 200 Objective Question

SECONDARY SCHOOL EXAMINATION
2023 – (ANNUAL)
200 VVI Objective 
विज्ञान 

Time : 02Hrs. 45 Minutes
समय : 02 घंटे 45 मिनट
Total No of Question :- 80+24+6= 110
कुल प्रश्नों की संख्या :- 80+24+6= 110

 

1.समतल दर्पण में
(A) आपतन कोण परावर्तन कोण के बराबर नहीं होता है।
(B) आपतन कोण परावर्तन कोण के बराबर होता है।
(C) आपतन कोण परावर्तन कोण से बड़ा होता है।
(D) आपतन कोण परावर्तन कोण से छोटा होता है

(B) आपतन कोण परावर्तन कोण के बराबर होता है।

2.जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाता है तब प्रकाश का अपवर्तन होता है
(A) प्रकाश की चाल में परिवर्तन होने के कारण
(B) प्रकाश की चाल में परिवर्तन नहीं होने के कारण
(C) प्रकाश के रंग में परिवर्तन होने के कारण
(D) उपर्युक्त सभी के कारण

Bihar Board matric Science VVI 2022 Objective Question

(A) प्रकाश की चाल में परिवर्तन होने के कारण

3. क्लोरोफिल वर्णक का रंग है-
(A) हरा
(B) नीला
(C) लाल
(D) सफेद

4. रक्त में आयरन की कमी से होने वाला एक रोग है-
(A) टी०बी०
(B) मधुमेह
(C) एनीमिया
(D) उच्च रक्तचाप

 

Bihar board Exam Big Update : सभी छात्रों के लिए बुरी खबर परीक्षा केंद्र पर रहेगा cctv कैमरा अब क्या होगा जल्दो से देखें

(C) एनीमिया

5. स्व-पोषी भोजन के लिए आवश्यक है-
(A) क्लोरोफिल
(B) सूर्य का प्रकाश
(C) H2O एवं CO2
(D) इनमें सभी

(D) इनमें सभी

6. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?
(A) जल
(B) काँच
(C) प्लास्टिक
(D) मिट्टी

उत्तर – (D) मिट्टी

7. एक उत्तल लेंस की क्षमता 1 डाइऑप्टर है, तो उस लेंस की फोकस दूरी है
(A) + 10 cm
(B) – 10 cm
(C) + 100 cm
(D) -100 cm

उत्तर – (C) + 100 cm

8. किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस दूरियाँ -15 Cm हैं । दर्पण का लेंस संभवतः है :
(A) दोनों अवतल हैं
(B) दोनों उत्तल हैं
(C) दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल
(D) दर्पण उत्तल तथा लेंस अवतल

उत्तर – (A) दोनों अवतल हैं

9.सामान्य नेत्र की दूर बिन्दु है :
(A) 25 मी०
(B) 25 सेमी०
(C) 25 मिमी०
(D) अनंत

उत्तर – (D) अनंत

10. जो नेत्र निकट की वस्तु को साफ नहीं देख सकता, उस नेत्र में होता है:
(A) दूर दृष्टि दोष
(B) निकट दृष्टि दोष
(C) जरा दृष्टि दोष
(D) वर्णांधता

उत्तर – (A) दूर दृष्टि दोष

11. प्रकाश-संश्लेषण के द्वारा किसकी उत्पत्ति होती है ?
(A) प्रकाश की
(B) प्रोटीन की
(C) ग्लूकोज की
(D) वसा की

उत्तर – (C) ग्लूकोज की

12. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है-
(A) लीवर
(B) अग्नाशय
(C) अण्डाशय
(D) एड्रीनल

उत्तर – (A) लीवर

13. ग्वाइटर अथवा घेघा पनपता है-
(A) चीनी की कमी से
(B) आयोडीन की कमी से
(C) रक्त की कमी से
(D) मोटापा से

उत्तर – (B) आयोडीन की कमी से

14. मानव नेत्र में :
(A) किसी प्रकार का लेंस नहीं होता
(B) अवतल लेंस होता है
(C) उत्तल लेंस होता है
(D) उत्तल दर्पण होता है

उत्तर – (C) उत्तल लेंस होता है

15. मानव नेत्र वस्तु का प्रतिबिंब निम्न में से किस भाग पर बनाता है ?
(A) कॉर्निया
(B) आइरिस
(C) रेटिना
(D) पुतली

उत्तर – (C) रेटिना

16. टिंडल प्रभाव प्रकाश की कौन-सी परिघटना को प्रदर्शित करता है?
(A) प्रकाश का परावर्तन
(B) प्रकाश का अपवर्तन
(C) प्रकाश का विक्षेपण
(D) प्रकाश का प्रकीर्णन

उत्तर – (D) प्रकाश का प्रकीर्णन

17. 1 कूलॉम विद्युत आवेश कितने इलेक्ट्रॉनों में समाए आवेश के तुल्य होता है ?
(A) 6×1017
(B) 6.25×1018
(C) 1.6×1019
(D) 1.6×10-19

उत्तर – (B) 6.25×1018

18. एक ऐमीटर का परिसार (Range) 0.3 ऐम्पीयर है और इस ऐमीटर के स्केल (Scale) पर डिविजनों (Divisions) की संख्या 30 है, तो उस ऐमीटर का अल्प मापांक (Least count) है :
(A) 100A
(B) 10A
(C)0.1A
(D) 0.01A

Bihar board Exam Big Update : सभी छात्रों के लिए बुरी खबर परीक्षा केंद्र पर रहेगा cctv कैमरा अब क्या होगा जल्दो से देखें

उत्तर – (D) 0.01A

19. ‘थॉयरॉक्सिन’ का स्रवण कहाँ होता है ?
(A) थॉयरॉइड
(B) यकृत
(C) वृक्क
(D) वृषण

उत्तर – (A) थॉयरॉइड

20. मानव में डायलिसिस थैली है-
(A) नेफ्रॉन
(B) न्यूरॉन
(C) माइटोकॉण्ड्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) नेफ्रॉन

21. भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(A) उपचयन
(B) ओम
(C) अपचयन
(D) विस्थापन

उत्तर – (A) उपचयन

22. विद्युत आवेश का S.I. मात्रक है :
(A) वोल्ट
(B) संयोजन
(C) एम्पियर
(D) कूलॉम

उत्तर – (D) कूलॉम

23. अतिभारण के समय विद्युत परिपथ में विद्युत धारा का मान :
(A) बहुत कम हो जाता है
(B) परिवर्तित नहीं होता है
(C) बहुत अधिक बढ़ जाता है
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C) बहुत अधिक बढ़ जाता है

24. 22, 32, 52 और 62 प्रतिरोध की चार कुंडलियों को श्रेणीबद्ध कर 64V की एक बैटरी से जोड़ा जाता है, पहली कुंडली के सिरों के बीच विभवान्तर है :
(A) 8 वोल्ट
(B) 20 वोल्ट
(C) 4 वोल्ट
(D) 10 वोल्ट

उत्तर – (A) 8 वोल्ट

25. एड्रीनलिन हॉर्मोन स्रावित होता है
(A) ऐब्सिसिस अम्ल से
(B) पीयूष ग्रंथि से
(C) हाइपोथैलेमस ग्रंथि से
(D) अधिवृक्क ग्रंथि से

उत्तर – (D) अधिवृक्क ग्रंथि से

 

26. पुष्पी पादपों में लैंगिक जनन होता है ?
(A) पत्तियों द्वारा
(B) फूलों द्वारा
(C) तना द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) फूलों द्वारा

27. निम्नलिखित में कौन लैंगिक जनन संचारित रोग है ?
(A) गोनोरिया
(B) सिफलिस
(C) एड्स
(D) इनमें सभी

उत्तर – (D) इनमें सभी

28. जनसंख्या-नियोजन के लिए पुरुषों द्वारा उपयोग में लाए जानेवाली एक सरल विधि क्या है?
(A) डायाफ्राम
(B) कॉपर-T
(C) लूप
(D) कंडोम

उत्तर – (D) कंडोम

29. जनसंख्या नियंत्रण के लिए स्त्रियों द्वारा अपनाई जानेवाली एक सर्जिकल विधि है
(A) कॉपर-T
(B) स्त्री नसबंदी
(C) लूप
(D)पुरुष नसबंदी

उत्तर – (B) स्त्री नसबंदी

30. किसी विद्युत धारावाही सीधी लंबी परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र :
(A) शून्य होता है
(B) इसके सिरे की ओर जाने पर घटता है
(C) इसके सिरे की ओर जाने पर बढ़ता
(D) सभी बिंदुओं पर समान होता है

उत्तर – (D) सभी बिंदुओं पर समान होता है

31. फ्लेमिंग के वामहस्त नियम में बाएँ हाथ की तर्जनी संकेत करती है :
(A) चालक पर आरोपित विद्युत बल की दिशा
(B) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा
(C) चालक में प्रवाहित विद्युत धारा की दिशा
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा

32. निम्नांकित में सबसे प्रबल लवण कौन है ?
(A) NaCl
(B) CaCla
(C) BaSO4
(D) LiCI

उत्तर – (A) NaCl

33. सरलतम हाइड्रोकार्बन है :
(A) मिथेन
(B) इथेन
(C) प्रोपेन
(D) ब्यूटेन

उत्तर – (A) मिथेन

34. कार्बन हाइड्रोजन से संयोग कर बनाता है ?
(A) आयनिक यौगिक
(B) हाइड्रोकार्बन
(C) हैलोजन
(D) अम्लराज

उत्तर – (B) हाइड्रोकार्बन

35. मेंडेलीफ की आवर्त सारणी में क्षैतिज कतारों को क्या कहा जाता है?
(A) समूह
(B) आवर्त
(C) समूह और आवर्त
(D) इनमें से सभी

उत्तर – (B) आवर्त

36. पश्चिम की ओर प्रक्षेपित कोई धनावेशित कण (अल्फा-कण) किसी चुंबकीय क्षेत्र द्वारा उत्तर की ओर विक्षेपित हो जाता है । चुंबकीय क्षेत्र की दिशा क्या है ?
(A) दक्षिण की ओर
(B) पूर्व की ओर
(C) अधोमुखी
(D) उपरिमुखी

उत्तर – (D) उपरिमुखी

37. विद्युत और चुम्बकत्व में घना सम्बन्ध है। इसका पता लगाया
(A) ओम ने
(B) न्यूटन ने
(C) ओर्टेड ने
(D) कूलम्ब ने

उत्तर – (C) ओर्टेड ने

38. जनसंख्या-नियंत्रण के लिए स्त्रियों द्वारा अपनायी जानेवाली एक सरल यांत्रिक विधि है
(A) कंडोम
(B) ट्यूबेकटोमी
(C) वेसेक्टोमी
(D) कॉपर-T

उत्तर – (D) कॉपर-T

39. लैंगिक जनन संचारित रोग हर्पिस है
(A) बैक्टीरिया-जनित रोग
(B) वाइरस-जनित रोग
(C) प्रोटोजोआ-जनित रोग
(D) यीस्ट-जनित रोग

उत्तर – (B) वाइरस-जनित रोग

40. मनुष्य में कितने जोड़े गुणसूत्र पाए जाते हैं ?
(A) 26
(B) 14
(C) 23
(D) 18

उत्तर – (C) 23

 

41. कीटों के पंख, चमगादड़ के पंख किस तरह के अंग हैं ?
(A) समजात अंग
(B) अवशेषी अंग
(C) समवृत्ति अंग
(D) कोई नहीं

उत्तर – (C) समवृत्ति अंग

42. परिनालिका में धारा प्रवाहित होती है तो यह प्रदर्शित करता है
(A) चुम्बकीय गुण
(B) आकर्षण गुण
(C) प्रतिकर्षण गुण
(D) विद्युत बल

उत्तर – (A) चुम्बकीय गुण

43. गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल तापक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते :
(A) धूप वाले दिन
(B) बादलों वाले दिन
(C) गरम दिन
(D) पवन (वायु) वाले दिन

उत्तर – (B) बादलों वाले दिन

44. कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती है । यह यौगिक जल में विलेय है । यह तत्त्व क्या हो सकता है ?
(A) कैल्सियम
(B) कार्बन
(C) सिलिकन
(D) लोहा

उत्तर – (A) कैल्सियम

45. खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक के बजाय टिन का लेप होता है क्योंकि
(A) टिन की अपेक्षा जिंक महँगा है
(B) टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है
(C) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है
(D) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है

उत्तर – (C) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है

46. कौन विद्युत का सर्वोत्तम सुचालक है ?
(A) Cu
(B) Ag
(C) Al
(D) Fe

उत्तर – (B) Ag

47. इथेन का आण्विक सूत्र C2H6 है । इसमें :
(A) 6 सहसंयोजक आबंध हैं
(B) 7 सहसंयोजक आबंध हैं
(C)8 सहसंयोजक आबंध हैं
(D) 9 सहसंयोजक आबंध हैं

उत्तर – (B) 7 सहसंयोजक आबंध हैं

48. निम्न में से कौन-सा यौगिक ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है ?
(A) इथेनॉल
(B) प्रोपेनॉल
(C) इथेनॉइक अम्ल
(D) इनमें से सभी

उत्तर – (A) इथेनॉल

49. जितनी ऊर्जा स्रोत हम उपयोग में लाते हैं उनमें से अधिकांश सौर ऊर्जा को निरूपित करते हैं निम्नलिखित में से कौन-सा स्रोत अंततः सौर ऊर्जा का व्युत्पन्न नहीं है ?
(A) भूतापीय ऊर्जा
(B) पवन ऊर्जा
(C) नाभिकीय ऊर्जा
(D) जैव मात्रा

उत्तर – (C) नाभिकीय ऊर्जा

50. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है ?
(A) हीलियम
(B) यूरेनियम
(C) एल्युमिनियम
(D) क्रोमियम

उत्तर – (B) यूरेनियम

51. जीन शब्द किसने प्रस्तुत किया ?
(A) जोहान्सन
(B) लैमार्क
(C) मेंडल
(D) ग्रिफिथ

उत्तर – (A) जोहान्सन

52. मेंडल के एक प्रयोग में लंबे मटर के पौधे जिनके बैंगनी पुष्प थे, का संकरण बौने पौधों जिनके सफेद पुष्प थे, से कराया गया । इनकी संतति के सभी पौधों में पुष्प बैंगनी रंग के थे परन्तु आधे बौने थे । इससे कहा जा सकता है कि लंबे जनक पौधों की आनुवंशिक रचना निम्न थी।
(A) TTWW
(B) TTww
(C) TtWW
(D) TtWw

उत्तर – (C) TtWW

53. समजात अंगों का उदाहरण है-
(A) हमारा हाथ तथा कुत्ते के अग्रपाद
(B) हमारे दाँत तथा हाथी के दाँत
(C) आलू एवं घास की उपरिभूस्तारी
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर – उपर्युक्त

54. विकासीय दृष्टिकोण से हमारी किससे अधिक समानता है
(A) चीन के विद्यार्थी
(B) चिम्पैंजी
(C) मकड़ी
(D) जीवाणु

(A) चीन के विद्यार्थी

55. निम्न में कौन जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ है-
(A) डी० डी० टी०
(B) कागज
(C) वाहित मल
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) डी० डी० टी०

56. जीव-द्रव्यमान ऊर्जा-स्रोत का उदाहरण निम्नलिखित में कौन नहीं है ?
(A) पेट्रोलियम
(B) गोबर गैस
(C) नाभिकीय ऊर्जा
(D) कोयला

उत्तर – (C) नाभिकीय ऊर्जा

57. हमारे शरीर में pH कितने परास के बीच कार्य करता है ?
(A) 6.0-6.8
(B) 7.0-7.8
(C) 2.1-3.8
(D) 5.1-5.8

उत्तर – (B) 7.0-7.8

58. कौन सी गैस उत्सर्जित होगी, जब धातुएँ जल के साथ अभिक्रिया करेंगी?
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाई-ऑक्साइड
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन

उत्तर – (C) हाइड्रोजन

59. इलेक्ट्रॉन के स्थानान्तरण से बने यौगिक कहलाते हैं :
(A) सहसंयोजी
(B) वैद्युत संयोजी
(C) कार्बनिक
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) वैद्युत संयोजी

60. संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है ?
(A) CaCO3
(B) MgCO3
(C) Ca(HCO3)2
(D) Mg(HCO3)2

उत्तर – (A) CaCO3

61. कॉपर चूर्ण को वायु में गर्म करने पर उसके सतह पर कॉपर ऑक्साइड की एक परत जम जाती है । इस परत का रंग कैसा है ?
(A) श्वेत
(B) काला
(C) भूरा
(D) पीला

उत्तर – (B) काला

62. अभिक्रिया Cu0 + H2 → Cu + H2O में किसका अपचयन होता है ?
(A) H2 का
(B) CuO का
(C) Cu का
(D) O का

उत्तर – (B) CuO का

63. ओजोन परत पायी जाती है-
(A) स्ट्रेटोस्फियर में
(B) एक्सोस्फियर में
(C) आयनोस्फियर में
(D) ट्रोपोस्फियर में

उत्तर – (A) स्ट्रेटोस्फियर में

Bihar Board Matric Science Model Paper

64. निम्न में से कौन एक जलीय आहार श्रृंखला है ?
(A) घास → बकरी शेर
(B) शैवाल→ जलीय कीट – मछली
(C) घास→ जलीय कीट→ मछली→ मनुष्य
(D) घास → मछली → मनुष्य

उत्तर – (B) शैवाल जलीय कीट – मछली

65. कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, इसका pH संभवतः क्या होगा?
(A) 1
(B) 4
(C) 5
(D) 10

उत्तर -(D) 10

66. एसीटिक अम्ल का तनु विलयन के बारे में कौन सा अवलोकन सत्य है ?
(A) यह सिरका-सी गंध देता है
(B) यह प्याज-सी गंध देता है
(C) यह सड़े अंडे-सी गंध देता है
(D) यह सडे मांस-सी गंध देता है

उत्तर – (A) यह सिरका-सी गंध देता है

67. ऐल्कोहॉल में उबली पत्ती पर आयोडीन विलयन की कुछ बूंद डालने पर पत्ती का रंग हो जाता है :
(A) गुलाबी
(B) नीला
(C) नीला-काला
(D) काला

उत्तर – (C) नीला-काला

68. निम्न में से कौन-से समूह में केवल जैव निम्नीकरणीय पदार्थ हैं ?

(A) घास, पुष्प तथा चमड़ा
(B) घास, लकड़ी तथा प्लास्टिक
(C) फलों के छिलके, केक एवं नींबू का रस
(D) केक, लकड़ी एवं घास

(C) फलों के छिलके, केक एवं नींबू का रस

69. कोयला और पेट्रोलियम किस तरह की ऊर्जा के स्रोत हैं ?
(A) नवीकरणीय
(B) अनवीकरणीय
(C) अपारंपरिक
(D) प्रदूषण मुक्त

उत्तर – (B) अनवीकरणीय

70. ऊर्जा के गैर-परम्परागत स्रोत हैं-
(A) सौर ऊर्जा
(B) भू-तापीय ऊर्जा
(C) पवन ऊर्जा
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर – (D) उपर्युक्त सभी

 

71. किसी भी उदासीन विलयन का pH होता है :
(A)5
(B)7
(C) 14
(D)15

उत्तर – (B)7

72. निम्नांकित में से कौन लवण है :
(A) HCI
(B) NaOH
(C) K2SO4
(D) NH4OH

उत्तर – (C) K2SO4

73. निम्नलिखित में कौन अधातु है ?
(A) कार्बन
(B) सोडियम
(C) एल्युमिनियम
(D) कैल्सियम

उत्तर – (A) कार्बन

74. निम्न में से कौन-सा उपधातु है ?
(A) Zn
(B) Ca
(C) Ge
(D) C

उत्तर – (C) Ge

75. मेंडेलीफ के तत्त्व वर्गीकरण का आधार क्या है ?
(A) परमाणु द्रव्यमान
(B) परमाणु संख्या
(C) परमाणु त्रिज्या
(D) परमाणु घनत्व

उत्तर – (A) परमाणु द्रव्यमान

76. आबंध बनाते समय अधातुएँ इलेक्ट्रॉन ग्रहण करती हैं ? अतः ये विद्युत :
(A) धनात्मक हैं
(B) उदासीन हैं
(C) ऋणात्मक होते हैं
(D) सभी कथन सत्य हैं

उत्तर – (C) ऋणात्मक होते हैं

77. किसी समूह में इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृत्ति-
(A) एक समान है
(B) भिन्न प्रकार का है
(C) अस्थाई है
(D) सभी कथन सत्य हैं

उत्तर – (A) एक समान है

78. आधुनिक आवर्त सारणी में कौन-सा आवर्त अभी तक अधूरा है ?
(A) तीसरा आवर्त
(B) प्रथम आवर्त
(C) छठवाँ आवर्त
(D) सातवाँ आवर्त

उत्तर – (D) सातवाँ आवर्त

79. कूटपाद किसमें पाया जाता है ?
(A) पैरामिशियम
(B) यूग्लिना
(C) अमीबा
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C) अमीबा

80. प्रकाश-संश्लेषण होता है-
(A) रात में
(B) दिन में
(C)सुबह मे
(D)शाम में

उत्तर – (B) दिन में

Bihar Board Matric Science Model Paper

81.उत्तल लेंस द्वारा काल्पनिक (आभासी) प्रतिबिम्ब बनता है जब वस्तु :
(A) फोकस पर रहती है।
(B) फोकस दूरी से कम दूरी पर रहती है
(C) अनंत पर रहती है
(D) फोकस दूरी के दूनी तथा अनंत के बीच रहता है।

उत्तर – (B) फोकस दूरी से कम दूरी पर रहती है

82.किसी उत्तल लेंस के मुख्य अक्ष पर उसके फोकस तथा प्रकाश केन्द्र के बीच रखे बिम्ब के प्रतिबिम्ब की स्थिति क्या होगी?
(A) दूसरी ओर बहुत दूर
(B) बिम्ब की ओर
(C) दूसरी ओर f और 26 के बीच
(D) बिम्ब की ही ओर बहुत दूर

उत्तर – (B) बिम्ब की ओर

83.सक्रियता श्रेणी में सबसे ऊपर स्थित धातुओं का निष्कर्षण
(A) थर्मिट अभिक्रिया द्वारा
(B) अपचयनित द्वारा
(C) धातु के गलित क्लोराइड का विद्युत अपघटन द्वारा
(D) सभी कथन सत्य हैं

उत्तर – (C) धातु के गलित क्लोराइड का विद्युत अपघटन द्वारा

84.सिल्वर और गोल्ड धातु का परिष्करण किस विधि द्वारा किया जाता है ?
(A) विद्युत् अपघटन द्वारा
(B) चुनकर
(C) चुम्बक द्वारा
(D) अपचयन द्वारा

उत्तर – (A) विद्युत् अपघटन द्वारा

85.साधारण ताप पर फॉस्फोरस का अणु सूत्र है-
(A) P
(B) P
(C) B
(D) P4

उत्तर – (D) P4

86.किसी बिम्ब (वस्तु) तथा उत्तल लेंस द्वारा बने उसके वास्तविक प्रतिबिम्ब के बीच की दूरी लेंस की फोकस दूरी के :
(A) दूने से बड़ी नहीं हो सकती
(B) छः गुने से छोटी नहीं हो सकती
(C) चार गुने से छोटी नहीं हो सकती
(D) चार गुने से बड़ी नहीं हो सकती

उत्तर – (C) चार गुने से छोटी नहीं हो सकती

87. कौन सही है?
(A) उत्तल लेंस में हमेशा अभिवर्द्धित प्रतिबिम्ब बनता है
(B) उत्तल लेंस में आभासी प्रतिबिम्ब अभिवर्द्धित होता है।
(C) अवतल लेंस में वास्तविक प्रतिबिम्ब बनता है।
(D) (B) एवं (BC) सही हैं

Bihar Board 10th Science Model Set

उत्तर – (D) (B) एवं (BC) सही हैं

88. केंचुआ में वृक्क कहाँ पाए जाते हैं ?
(A) पटों (Septa) पर
(B) त्वचा (Skin) पर
(C) (A) एवं (B) सही हैं
(D) सभी गलत हैं

उत्तर – (C) (A) एवं (B) सही हैं

89. मनुष्य में कितनी जोड़ी लार ग्रंथियाँ पायी जाती हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

उत्तर – (D) चार

90. लोहे में जंग किन-किन वस्तुओं की उपस्थिति में लग सकता है ?
(A) वायु और जल की उपस्थिति में
(B) शुष्क वायु की उपस्थिति में
(C) केवल जल की उपस्थिति में
(D) तेल की उपस्थिति में

उत्तर – (A) वायु और जल की उपस्थिति में

91. लोहे को संक्षारित होने से बचाने के लिए उसकी सतह पर किसका
लेप चढ़ाना लाभकारी है ?
(A) क्रोमियम लेपन द्वारा
(B) एनोडीकरण द्वारा
(C) पेंट करके
(D) यशद लेपन द्वारा

उत्तर – (D) यशद लेपन द्वारा

92. नाइट्रोजन अणु में कितने सह-संयोजक बंधक होते हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

उत्तर – (C) 3

93. कौन सी धातु क्विक सिल्वर के नाम से जानी जाती है ?
(A) पारा
(B) सोना
(C) लोहा
(D) चाँदी

उत्तर – (A) पारा

94. मनुष्य में कितने प्रकार के दाँत पाये जाते हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

उत्तर – (D) चार

95. मनुष्य के लार में कौन-सा एंजाइम पाया जाता है ?
(A) टायलिन
(B) ट्रिप्सिन
(C) लाइपेज
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) टायलिन

96. आपतित किरण और अभिलंब के बीच के कोण को:
(A) परावर्तन कोण कहते हैं।
(B) आपतन कोण कहते हैं।
(C) क्रांतिक कोण कहते हैं।
(D) अपवर्तन कोण कहते हैं।

उत्तर – (B) आपतन कोण कहते हैं।

97. नेत्र-लेंस की फोकस-दूरी कम हो जाने से कौन-सा दृष्टि दोष होता है ?
(A) निकट-दृष्टि दोष
(B) दूर-दृष्टि दोष
(C) जरा-दूरदर्शिता
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) निकट-दृष्टि दोष

98. चीनी का रासायनिक सूत्र क्या है ?
(A) CH3COOH
(B) C6H1206
(C) C12H22O11
(D) CH3CHO

उत्तर – (C) C12H22O11

99. सोडियम कार्बोनेट का अणुसूत्र है :
(A) NaCO3
(B) NaHCO3
(C) Na2CO2
(D) NaCl

Bihar board Exam Big Update : सभी छात्रों के लिए बुरी खबर परीक्षा केंद्र पर रहेगा cctv कैमरा अब क्या होगा जल्दो से देखें

उत्तर – (A) NaCO3

100. प्रकाश के किस वर्ण के लिए तरंगदैर्ध्य अधिकतम होता है?
(A) लाल
(B) पीला
(C) बैंगनी
(D) हरा

Bihar Board matric Science VVI 2022 Objective Question

उत्तर – (A) लाल

 

S.N  Bihar Board Class 10th Model Paper 2023
1. Science Model Paper 2023
2. Social Science Model Paper 2023
3. Hindi Model Paper 2023
4. Sanskrit Model Paper 2023
5. English Model Paper 2023
6. Math Model Paper 2023

 

101. आपतन कोण i, अपवर्त्तन कोण r तथा पहले माध्यम के सापेक्ष दूसरे माध्यम का अपवर्त्तनांक n21 हो तो स्नेल के नियम से:
(A) n21=sinr/ sinri
(B) n12=sin/ sinr
(C) n21= sini/ sinr
(D) n21 = sinix sinr

102. जब प्रकाश की किरण विरल माध्यम से सघन माध्यम में जाती है तब आपतन कोण से अपवर्तन कोण होता है :
(A) बड़ा

(B) छोटा
(C) बराबर
(D) बड़ा तथा छोटा दोनों

उत्तर – (B) छोटा


103.हवा में प्रकाश की चाल 3 x 10⁸ m/s तथा काँच में प्रकाश की चाल 2 x 10⁸m/s है । काँच का निरपेक्ष अपवर्तनांक ng का मान होगा l

(A)3/2
(B)4/2
(C)3/4
(D)7/3

उत्तर – (A)3/2

104.मनुष्य में वृक्क सम्बन्धित है?
(A) पोषण से
(B) श्वसन से
(C) उत्सर्जन से
(D) परिवहन से

(C) उत्सर्जन से

105.स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है-
(A) CO2
(B) क्लोरोफिल
(C) सूर्य का प्रकाश
(D) सभी

उत्तर – (D) सभी

106.प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में ऑक्सीजन बाहर निकलता है-
(A) जल से
(B) CO2 से
(C) ग्लूकोज से
(D) डिक्टियो जोम से

उत्तर – (A) जल से

107. जल तथा काँच का अपवर्तनांक 4/3तथा3/2 है। जल का काँच की अपेक्षा अपवर्तनांक होगा।
(A)2
(B)1/3
(C)9/8
(D)8/9

उत्तर – (D)8/9

108. जब आपतन कोण का मान क्रांतिक कोण के बराबर हो तब अपवर्तन कोण होता है।
(A)0°
(B)90°
(C)45°
(D) 180°

Bihar Board matric Science VVI 2022 Objective Question

उत्तर – (B)90°

109. दाँत का मसूढ़ा (इनैमल, दन्तबल्क) किस पदार्थ का बना होता है जो काफी कठोर रहता है ?
(A) कैल्सियम फॉस्फेट
(B) कॉपर क्लोराइड
(C) कैल्सियम कार्बोनेट
(D) कैल्सियम कार्बाइड

उत्तर – (A) कैल्सियम फॉस्फेट

110. सोडियम क्लोराइड के जलीय विलयन से विद्युत धारा प्रवाहित करने पर यह वियोजित होकर सोडियम हाइड्रॉक्साइड बनाता है। इस प्रक्रिया को कहते हैं :
(A) क्लोर-क्षार अभिक्रिया
(B) क्लोर अभिक्रिया
(C) वियोजन अभिक्रिया
(D) संयोजन अभिक्रिया

उत्तर – (A) क्लोर-क्षार अभिक्रिया

111. सामान्य आँख के लिए स्पष्ट दर्शन की न्यूनतम दूरी होती है :
(A) 10 सेमी०
(B) 15 सेमी०
(C) 20 सेमी०
(D) 25 सेमी०

उत्तर – (D) 25 सेमी०

112. निकट-दृष्टिदोष में किस लेंस का प्रयोग होता है ?
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) बेलनाकार लेंस
(D) उत्तल एवं अवतल दोनों

उत्तर – (B) अवतल लेंस

113. निम्न में से कौन-सा अंग संवेदीग्राही नहीं है ?
(A) कान
(B) आँख
(C) नाक
(D) दिमाग

उत्तर – (D) दिमाग

114. निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील है?
(A) Cu
(B)Hg
(C)Ag
(D)Au

BSEB Class 10th 12th Admit Card Download | एडमिट कार्ड डाउनलोड करने लिंक खुल गया है यहाँ से करें मात्रा दो सेकंड में डाउनलोड

उत्तर – (A) Cu

115. जिंक ऑक्साइड के साथ कार्बन को गर्म करने पर जिंक धातु की प्राप्ति होती है। कार्बन क्या है ?
(A) अपचायक
(B) उपचायक
(C) उपचायक तथा अपचायक
(D) सभी उत्तर सही हैं

Bihar Board matric Science VVI 2022 Objective Question

उत्तर – (A) अपचायक

116. नीचे दिए गए अभिक्रिया में कौन अपचायक है ? 3MnO2+4Al→3Mn+ 2A1203
(A) Mn
(B)O2
(C)AI
(D) MnO2

उत्तर – (A) Mn

117. मेरूरज्जु निकलता है :
(A) प्रमस्तिष्क से
(B) अनुमस्तिष्क से
(C) पॉन्स से
(D) मेडुला से

उत्तर – (D) मेडुला से

118. निम्न में से कौन गैसीय अवस्था में पाया जाता है-
(A) जिबरेलिन
(B) ऑक्सिन
(C) एथाइलीन
(D) ऐब्सिसिक अम्ल

उत्तर – (C) एथाइलीन

119. श्वेत प्रकाश की किरण जब किसी प्रिज्म से होकर गुजरती है, तब जो वर्ण सबसे अधिक विचलित होता है, वह है :
(A) लाल
(B) पीला
(C) बैंगनी
(D) हरा

उत्तर – (C) बैंगनी

120. सक्रियता श्रेणी के मध्य में स्थित धातुओं का निष्कर्षण किया जा सकता है
(A) धातु को ऑक्साइड में बदल कर
(B) धातु को ऑक्साइड में बदल कर कार्बन द्वारा अपचयन करने पर
(C) धातु के ऑक्साइड को ऐलुमिनियम द्वारा अपचयित करने पर
(D) विस्थापन द्वारा

उत्तर – (B) धातु को ऑक्साइड में बदल कर कार्बन द्वारा अपचयन करने पर

121. निम्नांकित में कौन उपधातु है ?
(A) Fe
(B) Cu
(C) Ni
(D) Sb

उत्तर – (D) Sb

122. वायुमंडल में C02, गैस की उपस्थिति है :
(A) 0.01%
(B) 0.05%
(C) 0.03%
(D) 0.02%

उत्तर – (C) 0.03%

123. श्वेत प्रकाश तब एक प्रिज्म से होकर गुजरता है, तो जो वर्ण सबसे कम विचलित होता है, वह है
(A) लाल
(B) पीला
(C) बैंगनी
(D) हरा

BSEB Class 10th 12th Admit Card Download | एडमिट कार्ड डाउनलोड करने लिंक खुल गया है यहाँ से करें मात्रा दो सेकंड में डाउनलोड

उत्तर – (A) लाल

124. किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब नेत्र के किस भाग पर बनता है ?
(A) कॉर्निया
(B) रेटिना
(C) पुतली
(D) आइरिस

Bihar Board matric Science VVI 2022 Objective Question

उत्तर – (B) रेटिना

125. निम्नलिखित में कौन-सा मात्रक वाट (W) के बराबर नहीं है ?
(A)J/s
(B) VA
(C) A²Ω
(D)V²Ω

उत्तर – D)V²Ω

 

126. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हॉर्मोन है ?
(A) इंसुलिन
(B) थायरॉक्सिन
(C) एस्ट्रोजन
(D) साइटोकानिन

उत्तर – (D) साइटोकानिन

127. ‘न्यूक्लियस’ शब्द किसके द्वारा दी गई थी ?
(A) राबर्ट ब्राउन
(B) रॉबर्ट हुक
(C) पालाड
(D) विर्चाऊ

उत्तर – (A) राबर्ट ब्राउन

128. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-
(A) द्रुमिका
(B) सिनेप्टिक दरार
(C) एक्सॉन
(D) आवेश

उत्तर – (B) सिनेप्टिक दरार

130. कार्बोक्सिलिक एसिड समूह कौन हैं ?
(A) –CHO
(B) –COOH
(C) -CO
(D) – NH2

उत्तर – (B) –COOH

 

131. इथीलिन में कार्बन-कार्बन के बीच दो आबंध मौजूद हैं, जिसमें-
(A) एक सिग्मा (0) एक पाई (π) आबंध हैं
(B) दोनों सिग्मा (0) आबंध हैं
(C) दोनों पाई (π) आबंध हैं।
(D) दोनों इलेक्ट्रोवैलेन्ट आबंध हैं

उत्तर – (A) एक सिग्मा (0) एक पाई (π) आबंध हैं

132. इथेन में कितने सह-संयोजक आबंध हैं ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 7

उत्तर – (C) 6

133. स्त्रियों के मूत्रजनन नलिकाओं का रोग ट्राइकोमोनिएसिस है
(A) बैक्टीरिया-जनित रोग
(B) वाइरस-जनित रोग
(C) प्रोटोजोआ-जनित रोग
(D) फँजाई-जनित रोग

उत्तर – (B) वाइरस-जनित रोग

134. धारा मापने के यंत्र को कहते हैं
(A) ऐमीटर
(B) वोल्टमीटर
(C) वोल्टमीटर
(D) मोनोमीटर

Bihar Board matric Science VVI 2022 Objective Question

उत्तर – (A) ऐमीटर

135. 1 वोल्ट कहलाता है :
(A) 1 जूल/सेकेण्ड
(B) 1 जूल/कुलॉम
(C) 1 जूल/एम्पियर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) 1 जूल/कुलॉम

136. एमीटर को विद्युत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है ?
(A) श्रेणीक्रम
(B) पार्श्वबद्ध
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) श्रेणीक्रम

137. निम्नलिखित में से कौन-सा पद विद्युत शक्ति को निरूपित नहीं करता है ?
(A) I²R
(B) IR²
(C) VI
(D) V²/R

BSEB Class 10th 12th Admit Card Download | एडमिट कार्ड डाउनलोड करने लिंक खुल गया है यहाँ से करें मात्रा दो सेकंड में डाउनलोड

उत्तर – (A) I²R

138. विद्युत धारा उत्पन्न करता है :
(A) विद्युत क्षेत्र
(B) चुम्बकीय क्षेत्र
(C) गुरुत्वीय क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) चुम्बकीय क्षेत्र

139. आधुनिक आवर्त सारणी में बाईं से दाईं ओर जाने पर परमाणु का आकार:
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं

Bihar Board matric Science VVI 2022 Objective Question

उत्तर – (B) घटता है

140. आबंध बनने में धातु में इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृत्ति होती है। अतः ये विद्युत :
(A) ऋणात्मक होते हैं
(B) धनात्मक होते हैं
(C) उदासीन होते हैं
(D) सभी कथन सत्य हैं

उत्तर – (B) धनात्मक होते हैं

 

141. इनमें कौन स्त्रियों के बाह्य जननेंद्रिय (external genetilla) है ?
(A) वल्वा या भग
(B) हायसेन
(C) योनि
(D) ग्रीवा या सर्विक्स

उत्तर – (C) योनि

142. पुरुष के शिश्न का शिखर भाग कहलाता है
(A) प्रिप्यूस
(B) ग्लांस
(C) ग्रीवा या सर्विक्स
(D) हायमेन

उत्तर – (B) ग्लांस

143. पुरुष का मैथुन अंग कहलाता है
(A) प्रिव्यूस
(B) ग्लांस
(C) वल्वा
(D) शिश्न

उत्तर – (D) शिश्न

144. चुम्बक द्वारा धारावाही चालक पर लगाए गए बल की दिशा मिलती है:
(A) ऐम्पियर के नियम से
(B) मैक्सवेल के दक्षिण-हस्त नियम से
(C) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम से
(D) चार्ल्स के नियम से

उत्तर – (C) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम से

145. विद्युत मोटर की क्रिया आधारित है :
(A) विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव पर
(B) चुम्बक पर विद्युत धारा के प्रभाव पर
(C) आर्मेचर के घूर्णन पर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C) आर्मेचर के घूर्णन पर

146. विद्युत चुम्बक होता है :
(A) स्थानीय चुम्बक
(B) अस्थायी चुम्बक

(C) Both
(D) इनमें से कोई नहीं

Bihar Board matric Science VVI 2022 Objective Question

उत्तर – (B) अस्थायी चुम्बक

147. डायनेमो का सिद्धान्त आधारित है :
(A) धारा के प्रभाव पर
(B) प्रेरित विद्युत पर
(C) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर
(D) उपकरण के आर्मेचर में इलेक्ट्रॉन की गति पर

उत्तर – (C) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर

148. नर युग्मक कहलाते हैं
(A) अंडाणु
(B) पीतपिंड
(C) वृषण
(D)शुक्राणु

उत्तर – (D)शुक्राणु

149. मानव मादा के जनन तंत्र का भाग नहीं है :
(A) अण्डाशय
(B) गर्भाशय
(C) शुकवाहिका
(D) डिम्बवाहिनी

उत्तर – (C) शुकवाहिका

150. जीन की रासायनिक सरंचना क्या है ?
(A) डी. एन. ए.
(B) आर० एन० ए०
(C) प्रोटीन
(D) इनमें से सभी

उत्तर – (A) डी. एन. ए.

151. DNA में कौन-कौन नाइट्रोजन युक्त क्षार हैं ?
(A) एडीनिन, साइटोसिन, गुआनिन, थाइमिन
(B) एडीनिन, गुआनिन, साइटोसिन, यूरासिल
(C) एडीनिन, साइटोसिन, यूरासिल, थाइमिन
(D) एडीनिन, गुआनिन, यूरासिल, थाइमिन

उत्तर – (A) एडीनिन, साइटोसिन, गुआनिन, थाइमिन

152. निम्नलिखित में कौन ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है?
(A) कोयला
(B) सौर ऊर्जा
(C) पेट्रोलियम
(D) प्राकृतिक गैस

उत्तर – (B) सौर ऊर्जा

153. सौर पैनेल बनाया जाता है, अनेक :
(A) सौर कुकरों को संयोजित कर
(B) अनेक सौर सेलों को संयोजित कर
(C) सौर जल-ऊष्मकों को संयोजित कर
(D) सौर केंद्रकों को संयोजित कर

उत्तर – (B) अनेक सौर सेलों को संयोजित कर

154. नरौरा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में स्थित है ?
(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात

BSEB Class 10th 12th Admit Card Download | एडमिट कार्ड डाउनलोड करने लिंक खुल गया है यहाँ से करें मात्रा दो सेकंड में डाउनलोड

उत्तर – (C) उत्तर प्रदेश

155. 1MV के पवन ऊर्जा जनित्र के लिए पवन फार्म को लगभग कितनी हेक्टेयर भूमि चाहिए ?
(A)1
(B)2
(C)3
(D)4

Bihar Board matric Science VVI 2022 Objective Question

उत्तर – (B)2

156. मलेरिया उत्पन्न करने वाला मच्छर (मादा एनोफिलीज) किस तरह के जल में उत्पन्न होता है ?
(A) साफ जल
(B) गन्दा जल
(C) मीठा जल
(D) इनमें से सभी

उत्तर – (B) गन्दा जल

157. डेंगू उत्पन्न करने वाले मच्छर किस तरह के जल में उत्पन्न होते हैं ?
(A) साफ जल
(B) गन्दा जल
(C) मीठा जल
(D) इनमें से सभी

उत्तर – (A) साफ जल

158. जीवन की उत्पत्ति के समय पृथ्वी का वातावरण कैसा था ?
(A) अपचायक
(B) उपचायक
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) सभी गलत हैं

उत्तर – (A) अपचायक

159. निम्न में से किसका अर्थ जल होता है ?
(A) पेट्रो
(B) टरबो
(C) नाइट्रो
(D) हाइड्रो

उत्तर – (D) हाइड्रो

160. जल (H2O) में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन की परमाणु संख्याओं का अनुपात है-
(A) 1:1
(B) 2:1
(C) 3:1
(D) 2:2

उत्तर – (B) 2:1

Bihar Board matric Science VVI 2022 Objective Question

161. चूना पत्थर को ऊष्मा देने पर Ca0 और CO2 प्राप्त होता है । इस अभिक्रिया को कहते हैं :
(A) द्विअपघटन अभिक्रिया
(B) संयोजन अभिक्रिया
(C) वियोजन अभिक्रिया
(D) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया

उत्तर – (C) वियोजन अभिक्रिया

162. DNA का निर्माण किनसे हुआ है ?
(A) राइबोज सुगर, फॉस्फेट एवं नाइट्रोजन क्षार
(B) डी-ऑक्सीराइबोज सुगर, फॉस्फेट एवं नाइट्रोजन क्षार
(C) डी-ऑक्सीराइबोज सुगर, फॉस्फेट एवं न्यूक्लियोटाइड्स
(D) डी-ऑक्सीराइबोज सुगर, फॉस्फेट एवं न्यूक्लियोटाइड्स

उत्तर – (B) डी-ऑक्सीराइबोज सुगर, फॉस्फेट एवं नाइट्रोजन क्षार

163. निम्न में कौन आहार-श्रृंखला का निर्माण करते हैं ?
(A) घास, गेहूँ तथा आम
(B) घास, बकरी तथा मानव
(C) बकरी, गाय तथा हाथी
(D) घास, मछली तथा बकरी

उत्तर – (B) घास, बकरी तथा मानव

164. निम्न में से कौन पर्यावरण-मित्र व्यवहार कहलाते हैं ?
(A) बाजार जाते समय सामान के लिए कपड़े का थैला ले जाना ।
(B) कार्य समाप्त हो जाने पर लाइट (बल्ब) तथा पंखे का स्विच बंद करना ।
(C) स्कूटर पर जाने के बजाए विद्यालय पैदल जाना ।
(D) उपर्युक्त सभी ।

उत्तर – (D) उपर्युक्त सभी ।

165. लेड नाइट्रेट चूर्ण को एक परखनली में लेकर गर्म करने पर भूरे रंग का धुआँ उत्सर्जित होता है । यह धुआँ
(A) ऑक्सीजन गैस का है
(B) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड का है
(C) नाइट्रोजन गैस का है
(D) लेड ऑक्साइड का है

उत्तर – (B) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड का है

166. श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) द्विअपघटन अभिक्रिया
(C) उपचयन
(D) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया

उत्तर – (C) उपचयन

167. जब एकल अभिकर्मक टूट कर छोटे-छोटे उत्पाद उत्पन्न करते हैं तो इसे कहते हैं :
(A) वियोजन अभिक्रिया
(B) संयोजन अभिक्रिया
(C) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
(D) ऊष्माशोषी अभिक्रिया

उत्तर – (A) वियोजन अभिक्रिया

Bihar Board matric Science VVI 2022 Objective Question

168. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्पाद लेड नाइट्रेट को गर्म करने पर प्राप्त होता है
(A) 02
(B) NO2
(C) NO2 और N2
(D) NO2 और 02

उत्तर – (D) NO2 और 02

169. सोडियम हाइड्रॉक्साइड के विलयन के साथ जिंक को मिलाकर गर्म करने पर कौन-सी गैस निकलती है ?
(A) हाइड्रोजन गैस
(B) नाइट्रोजन गैस
(C) ऑक्सीजन गैस
(D) ब्रोमीन गैस

उत्तर -(A) हाइड्रोजन गैस

170. निम्नांकित में से किसे आप ‘उपभोक्ता’ की श्रेणी में रखेंगे?
(A) हरे पौधे
(B) नील हरित शैवाल
(C) जंगली जानवर
(D) फूल और पत्ते

उत्तर – (C) जंगली जानवर

171. निम्न में कौन एक जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित होने वाला पदार्थ है-
(A) सूखे घास-पत्ते
(B) पॉलीथीन गैस
(C) रबड़
(D) प्लास्टिक की बोतलें

उत्तर – (A) सूखे घास-पत्ते

172. साल वृक्षों के वन का लगभग 1272 हेक्टेयर क्षेत्र ग्रामीणों द्वारा बहुत बुरी तरह से निम्नीकृत होने से बचाया गया-
(A) मिदनापुर में (बंगाल)
(B) गढ़वाल में
(C) टिहरी गाँव में
(D) इटारसी में

उत्तर – (A) मिदनापुर में (बंगाल)

173. वनों के संरक्षण के लिए निम्न में से किन प्रक्रियाओं को नियंत्रित करने की आवश्यकता है ?
(A) पेड़ों की अंधाधुंध कटाई
(B) अतिचारण
(C) खनन
(D) इनमें से सभी

उत्तर – (D) इनमें से सभी

174. दाँतों का क्षय कब प्रारंभ हो जाता है ?
(A) जब मुँह के pH का मान 11 से अधिक हो जाता है
(B) जब मुँह के pH का मान 14 से कम हो जाता है
(C) जब मुँह के pH का मान 5.5 से कम हो जाता है
(D) जब मुँह के pH का मान 8 से अधिक हो जाता है

उत्तर – (C) जब मुँह के pH का मान 5.5 से कम हो जाता है

175. Cl, Br और I के परमाणु द्रव्यमान क्रमशः 35.5, 79.9 और 126.9 है। यह कौन समूह कहलाएगा ?
(A) त्रिक नहीं हैं
(B) त्रिक हैं
(C) अष्टक सिद्धांत पर आधारित हैं
(D) सभी उत्तर सत्य हैं

उत्तर – (B) त्रिक हैं

176. तत्त्वों की आवर्त सारणी के प्रारंभिक विकास में किसका प्रमुख योगदान रहा है?
(A) डॉबेराइनर
(B) मोसले
(C) मेंडेलीफ
(D) न्यूलैंड्स

उत्तर – (C) मेंडेलीफ

177. मेंडेलीफ के आवर्त सारणी में उर्ध्व स्तम्भ को क्या कहा जाता है ?
(A) ग्रुप (समूह)
(B) आवर्त
(C) ग्रुप और आवर्त
(D) इनमें से सभी

उत्तर – (A) ग्रुप (समूह)

178. आमाशय में कौन-सा एंजाइम पाया जाता है ?
(A) एमाइलेज (टायलिन)
(B) लाइपेज
(C) ट्रिप्सिन
(D) पेप्सिन

Bihar Board matric Science VVI 2022 Objective Question

उत्तर – (D) पेप्सिन

179. कवक में पोषण की कौन-सी विधि है ?
(A) स्वपोषी
(B) मृतजीवी
(C) समभोजी
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) मृतजीवी

180. ऑक्जीन है-
(A) वसा
(B) एन्जाइम
(C) हॉर्मोन
(D) कार्बोहाइड्रेट

उत्तर -(C) हॉर्मोन

 

 

181.पानी में हवा का बुलबुला चमकीला दिखाई देता है। इसका कारण है :
(A) अपवर्तन
(B) परावर्तन
(C) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(D) वर्ण विक्षेपण

उत्तर – (C) पूर्ण आंतरिक परावर्तन

182.प्रकाश तरंग उदाहरण है :
(A) ध्वनि तरंग का
(B) विद्युत चुम्बकीय तरंग का
(C) पराबैंगनी तरंग का
(D) पराश्रव्य तरंग का

उत्तर – (B) विद्युत चुम्बकीय तरंग का

183.प्रकाश के परावर्तन का नियम सत्य है :
(A) केवल समतल दर्पण के लिए
(B) केवल अवतल दर्पण के लिए
(C) केवल उत्तल दर्पण के लिए
(D) सभी परावर्तक सतह के लिए

उत्तर – (D) सभी परावर्तक सतह के लिए

184. प्रकाश-संश्लेषण की अप्रकाशीय प्रतिक्रिया हरित लवक के किस हिस्से में होती है ?
(A) स्ट्रोमा
(B) ग्रैना
(C) बाह्य झिल्ली
(D)आन्तरिक झिल्ली

Bihar Board matric Science VVI 2022 Objective Question

उत्तर – (A) स्ट्रोमा

185.प्रकाश-संश्लेषण की अंध-क्रिया कब होती है ?
(A) सिर्फ दिन में
(B) सिर्फ रात में
(C) सिर्फ अंधेरे में

(D) रात और दिन दोनों में जब तक NADPH+2 उपलब्ध रहे ।

उत्तर – (D) रात और दिन दोनों में जब तक NADPH+2 उपलब्ध रहे ।

Bihar Board matric Science VVI 2022 Objective Question

186. मैग्नेशियम पाया जाता है-
(A) क्लोरोफिल में
(B) लाल रक्त कण में
(C) वर्णी लवक में
(D) श्वेत रक्त कण में

उत्तर – (A) क्लोरोफिल में

187.कोई प्रकाश की किरण काँच की एक स्लैब पर 30° के कोण पर आपतित होती है । स्लैब की दूसरी सतह से निर्गत किरण अभिलंब के साथ कोण बनाएगी:
(A)40°
(B)90°
(C)30°
(D)45

उत्तर – (C)30°

188.जल में स्थित किसी वस्तु को हवा में देखने पर वस्तु की आभासी गहराई वास्तविक गहराई से होती है-
(A) कम
(B) अधिक
(C) बराबर
(D) कम या बराबर होती है

उत्तर – (A) कम

189.नेत्र में किसी वस्तु का कैसा प्रतिबिंब बनता है ?
(A) काल्पनिक, सीधा तथा छोटा
(B) काल्पनिक, उल्टा तथा बड़ा
(C) वास्तविक, उल्टा तथा छोटा
(D) वास्तविक, उल्टा तथा बड़ा

उत्तर – (C) वास्तविक, उल्टा तथा छोटा

190. सामान्य दृष्टि वाले युवा के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है लगभग :
(A) 25m
(B) 2.5cm
(C) 25 cm
(D) 2.5m

उत्तर – (C) 25 cm

191. मनुष्य में प्रमुख उत्सर्जी अंग हैं-
(A) रक्त
(B) स्वेद ग्रंथि
(C) वृक्क
(D) अग्न्याशय

उत्तर – (C) वृक्क

192. मस्तिष्क उत्तरदायी है :
(A) सोचने के लिए
(B) हृदय के स्पंदन के लिए
(C) शरीर का संतुलन बनाने के लिए
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर – (D) उपर्युक्त सभी

193. इनमें से किसका प्रयोग खर-पतवारों (Weeds) के उन्मूलन में होता है ?
(A) इंडोल एसीटिक एसिड (IAA)
(B) एब्सिसिक एसिड (ABA)
(C) फेनॉक्सी एसीटिक एसिड (2, 4, D)
(D) इनमें से कोई नहीं

Bihar Board matric Science VVI 2022 Objective Question

उत्तर – (C) फेनॉक्सी एसीटिक एसिड (2, 4, D)

194. सामान्य नेत्र अधिकतम कितनी दूरी तक की वस्तुओं को साफ-साफ देख सकता है ?
(A)25 m
(B) 2.5cm
(C) 25 cm
(D) अनंत

उत्तर – (A)25 m

195. आँख अपने लेंस की फोकस-दूरी को बदलकर दूर या निकट की वस्तु को साफ-साफ देख सकता है । आँख के इस गुण को कहते हैं :
(A) दूरदृष्टिता
(B) समंजन क्षमता
(C) निकट दृष्टिता
(D) जरा दूरदर्शिता

उत्तर – (B) समंजन क्षमता

196. विभिन्न दूरियों पर की वस्तुओं के प्रतिबिंब को फोकस करने के लिए आँख के लेंस की फोकस-दूरी किसके द्वारा परिवर्तित होती है ?
(A) पुतली
(B) रेटिना
(C) सिलियरी या पक्ष्माभी पेशियाँ
(D) आइरिस या परितारिका

उत्तर – (C) सिलियरी या पक्ष्माभी पेशियाँ

197. इनमें से कौन कलिकाओं और बीजों का सुषुप्तीकरण करते हैं ?
(A) साइटोकाइनिन
(B) एब्सिसिक एसिड
(C) इथेन
(D) इनमें से सभी

उत्तर – (B) एब्सिसिक एसिड

198. इनमें से किसके छिड़काव से फल धीमी गति से पकता है ?
(A) ABA
(B) जिबरेलिन
(C) IAA
(D)साइटोकाइनिन

Bihar Board matric Science VVI 2022 Objective Question

उत्तर – (B) जिबरेलिन

199. पीयूष ग्रंथि मस्तिष्क के किस भाग से जुड़ी रहती है ?
(A) हाइपोथैलेमस
(B) एपीथैलेमस
(C) ऑप्टिक थैलेमाई
(D) सेरेब्रम

उत्तर – (A) हाइपोथैलेमस

200. विद्युत वाहक बल किस यंत्र से मापा जाता है ?
(A) ऐमीटर
(B) थर्मामीटर
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) वोल्टामीटर

उत्तर – (D) वोल्टामीटर

 

S.N  Bihar Board Class 10th Model Paper 2023
1. Science Model Paper 2023
2. Social Science Model Paper 2023
3. Hindi Model Paper 2023
4. Sanskrit Model Paper 2023
5. English Model Paper 2023
6. Math Model Paper 2023

Bihar Board matric Science VVI 2022 Objective Questionv Bihar Board matric Science VVI 2022 Objective Question Bihar Board matric Science VVI 2022 Objective Question

You might also like